Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Morbi363641
જલેબી-ભજીયાનો મેળો: વાંકાનેરમાં અનોખી ઉજવણી!
HBHimanshu Bhatt
Aug 18, 2025 00:00:23
Morbi, Gujarat
Slug 1708ZK_MRB_JALEBI_BHAJI Format PKG Reporter HIMANSHU BHATT Feed 1708ZK_MRB_JALEBI_BHAJI Date 17/08/2025 Location WANKANER APPROVAL: DAY PLAN એન્કર મેળા તો તમે ઘણા જોયા હશે પરંતુ જલેબી-ભજીયાનો મેળાઓ તમે જોયો નહિ જ હોય...જો કે આ મેળાઓ માણવો હોય તો મોરબી જીલ્લાના વાંકાનેર ખાતે જવું પડે છે કેમ કે ત્યાં વાંકાનેર રાજ્યના રાજ પરિવારના ગુરૂ એવા નાગાબાવાજીના મંદિરે શ્રાવણ વદ નોમથી ત્રણ દિવસનો  મેળો હોય છે જેમા વાંકાનેર અને તેની આસપાસના ગામોમાંથી માનવ મહેરામણ ઉમટે છે અને ખાસ કરીને મહાઆરતી પછી મંદિરે આવેલા દરેક ભગતોને પ્રસાદમાં ભજીયા જલેબી દેવામાં આવે છે જે પ્રસાદ લેવાથી લોકો વર્ષ દરમ્યાન બીમારી પડતા નથી તેવી માન્યતા છે જેથી હજારોની સખ્યામાં લોકો મેળાને માણવા માટે આવે છે   વીઓ   જલેબી ને ભજીયાનો મેળો આ સાંભળીને જ કોઇપણ વ્યક્તિને નવાઇ લાગે પરંતુ આ વાત સો ટકા સાચી છે મોરબી જીલ્લાના વાંકાનેરમાં આવેલ નાગાબાવાના મંદિર ખાતે દર શ્રાવણ મહિનામાં નોમની રાતથી ત્રણ દિવસીય લોકમેળાનું આયોજન કરવામાં આવે છે અને ત્યાં મહા આરતી પછી ભગતોને જલેબી અને ભજીયાનો પ્રસાદ દેવામાં આવે છે એવું કહેવાય છે કે, વાંકાનેરના ઇતિહાસ સાથે નાગાબાવા, શાહબાવા અને વનમાળીદાસ આ ત્રણ સંતોનો ઈતિહાસ જોડાયેલા છે અને નાગાબાવાને વાંકાનેરના રાજાએ ગુરુ બનાવ્યા હતા અને વાંકાનેર વસ્યું તેમાં નાગાબાવાના આશીર્વાદ છે     બાઈટ ૧: જયેશગીરી ગોસાઈ, પૂજારી, રાજગુરુ નાગાબાવા મંદિર, વાંકાનેર       વીઓ   એવું પણ કહેવામાં આવે છે કે વાંકાનેરમાં નાગાબાવા અને શાહબાવા ગઢીયા ડુંગરમાં પૂર્ણ કુટીર બનાવી રહેતા હતા. એક દિવસ ધાંગધ્રા સ્ટેટના ૧૫૧ ઘોડેસવારો સાથે રાજકુમાર આવેલ અને તેમની કુટિરમાં આશરો લીધેલ ત્યારે નાગાબાવાએ એક થાળીમાં રહેલ લાડવા અને ગાંઠીયા પર ખપ્પર ઢાંકી બધાં લોકોને ભરપેટ જમાડેલ અને પાણી પીવા માટે ચીપીયાનો ઘા કરેલ જ્યાં ચીપીયો પડ્યો ત્યાં અમૃત નામનો વિરડો બનેલ અને બધાએ ત્યાંથી પાણી પીધું આજે પણ આ વીરડો ગઢીયા ડુંગરમાં છે અને મીઠું પાણી આજે પણ મળી રહ્યું છે. અને પોરાણિક મેળો હોવાથી ન માત્ર મોરબી કે વાંકાનેરના જ લોકો પરંતુ સૌરાષ્ટ્ર અને ગુજરાતમાંથી ઘણા લોકો જલેબી ભજીયાનો મેળો માણવા માટે વાંકાનેર આવે છે   બાઈટ ૨: ગીરીશભાઇ સરૈયા, ચિફ ઓફિસર વાંકાનેર પાલિકા વીઓ   વષો પહેલા જે જગ્યાએ નાગાબાવાએ જીવતા સમાધિ લીધી હતી તે જગ્યાએ જ હાલમાં નાગાબાવાનું મંદિર આવેલ છે અને તે મંદિરના લાભાર્થે જ આ મેળાનું આયોજન કરવામાં આવે છે અને લોકો ત્યાં ભગવાનના દર્શન કરવાની સાથોસાથ મેળાની મજા પણ માણે છે લોકોના કહેવા મુજબ ગઢિયા ડુંગરમાં પૂર્ણ કુટીર પાસે એક મસાણીયો વડ હતો લોકો આ વડ ની બાજુમાં ચિત્તા જલાવતા હતા એક દિવસ કોઈ સ્ત્રી મરણ જતાં લોકો ત્યાં અગ્નિદાહ દેવા માટે આવેલ પરંતુ વરસાદ વધુ હોવાથી ચિતા પ્રગટે તેમ ન હોય લોકો તે સ્ત્રીની લાશ ને વરસાદ રહ્યા બાદ અગ્નિદાહ આપશે તેમ નક્કી કરી વડ પર લાસ બાંધી ઘેર જતા રહેલ. રાત્રે રસોઈ ચાર વ્યક્તિઓની બનેલ જોઈ શાહબાવા એ કહ્યું કે કુટિરમાં તો આપણે ત્રણ જ વ્યક્તિ છીએ અને રસોઈ ચાર વ્યક્તિની બનેલ છે માટે અહીં કોઈ વ્યક્તિ હોવું જોઈએ ત્યારે પોતાની દિવ્યશક્તિથી જોઈ તે સ્ત્રીની લાશને પોતાની કુટીર પર લાવે છે અને શાહબાવા, નાગાબાવા અને વનમાળીદાસે હાથમાં પાણીની અંજલિ ભરી પોતાની સિધ્ધશક્તિથી તે સ્ત્રીને જીવીત કરી બ્રહ્મભોજન કરાવી તેના ઘરે મૂકી આવ્યા.   બાઈટ ૩: જયશ્રીબેન, દર્શનાથી, રાજકોટ   વીઓ વાંકાનેરના ઇતિહાસ સાથે નાગાબાવાનો ઈતિહાસ જોડાયેલો હોવાથી નાગાબાવાએ નોમના દિવસે જીવતા સમાધિ લીધી હોવાથી તે દિવસે તે સમયથી દર વર્ષે વાંકાનેર ખાતે લોકમેળાનું આયોજન કરવામાં આવે છે અને નોમની રાત્રે બાર વાગ્યે મહાઆરતી બાદ હજારો લોકો મંદિરે ભજીયા અને જલેબીનો પ્રસાદ લેવા માટે આવે છે જેના પાછળનું મુખ્ય કારણએ છે કે, નાગાબાવાએ તે સમયે રાજાને કોલ આપ્યો હતો કે જે લોકો આ પ્રસાદ લેશે તે નિરોગી રહેશે માટે વાંકાનેર તેમજ આસપાસના વિસ્તારના લોકો આ મેળાનો લાભ લેતા જ હોય છે 
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 18, 2025 02:16:48
Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर गाड़ियों पर लगी गाटर, काली फ़िल्म व चाइनीज लाइटों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई। एंकर सीकर के नीमकाथाना सदर पुलिस ने गाड़ियों पर लगी गाटर, काली फ़िल्म व चाइनीज लाइटों पर थाना अधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने 30 से ज्यादा लोडिंग, बोलेरो वाहनों को जब्त किया है। काली पट्टी गाटर लगी गाड़ियों के चालान भी किए।
3
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 18, 2025 02:16:41
Sikar, Rajasthan:
यालसर सीकर खेल प्रतियोगिता शुरू एंकर सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड के यालसर गांव में तीन दिवसीय गोगापीर मेला एवं खेल प्रतियोगिता चल रही है। यालसर गांव में फुटबॉल की प्रतियोगिता का फुटबॉल की प्रदेशभर की कई टीम हिस्सा ले रही है। इसके अलावा गोगापीर मेले में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने शिरकत की। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा।
2
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 18, 2025 02:16:34
Sikar, Rajasthan:
लोसल सीकर बाबा बंशीदास अस्पताल का हुआ शिलान्यास। एंकर सीकर के सांगलिया में अखिल भारतीय सांगलिया धूणी द्वारा बनवाए जा रहे बाबा बंशीदास अस्पताल का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,गजेंद्र सिंह शेखावत व उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा व संतों की की मौजूदगी में धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओम दास महाराज के द्वारा किया गया। समारोह में पूर्व ‌सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सीकर विधायक राजेंद्र सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, भाजपा नेता गजांनंद कुमावत, राजेंद्र झुंझुनूं, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा , संघ प्रचारक निबांराम,भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़ भी मौजूद रहे।
1
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 18, 2025 02:16:25
Sikar, Rajasthan:
लोसल सीकर मूर्ति का अनावरण एंकर सीकर जिले के लोसल क्षेत्र के शाहपुरा गांव के शहीद आइटीबीपी जवान सुभाष चंद्र बेरवाल की मूर्ति का अनावरण किया गया। उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर तथा धोद विधायक गोवर्धन वर्मा पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने शहीद सुभाष चंद्र बेरवाल की मूर्ति का अनावरण किया। शहीद परिवार का सम्मान किया।
2
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 18, 2025 02:16:18
Sikar, Rajasthan:
लक्ष्मणगढ़ सीकर ग्रामीणों ने दिया धरना एंकर इन्ट्रो-सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के भुमा बड़ा गांव में बिजली की लाइन करते समय करंट लगने से झुलसे मजदूर को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ग्रामीण सहायक अभियंता कार्यालय पर मुआवजे की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि बिजली की लाइन ठीक करते समय करंट से झुलसे रामदेव के परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएं। ओर दोषियों पर कार्रवाई की जाएं।
1
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 18, 2025 02:16:12
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर जिले के नौरंगाबाद के पास हुए सड़क हादसे में एक सरकारी स्कूल के व्याख्याता की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान उमेश यादव निवासी पड़ीसल के रूप में हुई है. यहां अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के डॉक्टरों की संवेदनहीनता भी सामने आई. कि बिना आधार कार्ड के डॉक्टरों ने दुर्घटना में घायल व्याख्याता को देखने से मना कर दिया. जानकारी के अनुसार अलवर के राजकीय गांधी नेशनल उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता उमेश यादव रविवार को पटवारी भर्ती परीक्षा की ड्यूटी करने अलवर आए. शाम को दूसरी पारी की ड्यूटी पूरी करने के बाद अलवर से अपनी कार द्वारा अपने गांव पड़ीसल लौट रहा था. गांव से एक किलोमीटर पहले नौरंगाबाद के पास उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई .और गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में पहले एक निजी अस्पताल लेकर गए. जहां हालत गंभीर होने पर सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने अपनी संवेदनहीनता का परिचय देते हुए आधार कार्ड मांगा और बिना आधार कार्ड के उनका इलाज करने से मना कर दिया. परिजनों ने यहां पर काफी रिक्वेस्ट की. कि आप पहले पेशेंट को देख लो. उसके बाद आधार कार्ड भी मंगवा देंगे. लेकिन बिना आधार कार्ड के उन्होंने इलाज करने से मना कर दिया और अपने रूम में जाकर बैठ गए. मृतक के परिजन कंवर सिंह यादव ने आरोप लगाया कि डॉक्टर का रवैया बहुत खराब रहा.एक तरफ मेरे बेटे की जान जा रही थी . दूसरी तरफ आधार कार्ड मांगा जा रहा था .काफी रिक्वेस्ट की .लेकिन नहीं माने. बाद में उन्होंने बिना देखे ही मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट किस तरीके से हुआ ,अभी पता नहीं है.यह जांच का विषय है .लेकिन यह एक्सीडेंट घर से एक किलोमीटर पहले हुआ. चिकित्सकों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर से परिवार और गांव में गम का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बाइट__कवर सिंग यादव, मृतक के ताऊ
4
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 18, 2025 02:16:01
Udaipur, Rajasthan:
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर उदयपुर शहर के ऐतिहासिक जगदीश चौक प्रांगण में रविवार को भव्य दही हांडी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस रोमांचक प्रतियोगिता में शहर की 7 टीमों ने भाग लिया. जिनमें प्रत्येक टीम में 30-30 खिलाड़ी शामिल थे.आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि प्रारंभ में मटकी 28 फीट की ऊंचाई पर बांधी गई थी, जिसे पार करना सभी टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. दो राउंड तक किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली, जिसके बाद मटकी को दो फीट नीचे लाकर 24 फीट पर बांधा गया. इसके बाद श्री राम क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मटकी फोड़ दी और प्रतियोगिता का खिताब जीतकर ₹41,000 की इनामी राशि प्राप्त की.कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में शहरवासियों और पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. देशी ही नहीं विदेशी पर्यटकों ने भी इस अद्वितीय आयोजन का आनंद लिया. बाइट- पुजारी, जगदीश मंदिर
3
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 18, 2025 02:15:48
Sikar, Rajasthan:
फतेहपुर सीकर लूट का पर्दाफाश चार गिरफ़्तार एंकर सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके में हुई 7 लाख की लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में काम में ली गई गाड़ी भी बरामद कर ली है। इसके साथ-साथ पुलिस ने बदमाशों से लूट के 5 लाख 10000 रुपए भी बरामद कर लिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि 11 अगस्त को फतेहपुर सदर थाना इलाके के कारंगा गांव के पास बाइक सवार को कार में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले टक्कर मारी और उसके बाद 7 लाख लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस को लूट करने वाले का सुराग लगा। इसके बाद पुलिस ने स्माइल, शाहरुख, नंदलाल और सतवीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि सभी बदमाशों से पूछताछ की जा रही है इनसे लूट के पैसे बरामद कर लिएहैं।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Aug 18, 2025 02:15:13
Nawada, Bihar:
नवादा के हिसुआ में युवक का शव बरामद ,मामले की जांच में जुटी पुलिस   खबर नवादा से है ,जहां एक बंद मकान के कमरे से एक 45 वर्षीय युवक का शव को पुलिस ने बरामद किया है। घटना नवादा जिला के हिसुआ थानाक्षेत्र के नरहट रोड स्थित नर्सरी के पास की है ,जहां से पुलिस ने एक बंद मकान के कमरे से युवक का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान जहानाबाद जिले के अनंत पाण्डेय के रूप में किया गया है। युवक की मौत तीन -चार दिन पूर्व होने की आशंका जताया जा रहा है। शव से बदबू निकलने के बाद स्थानीय लोगों को भनक लगी ,तब सूचना हिसुआ थाना को दिया। सूचना पर पहुंचे हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने हर बिंदु पर जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई किया है , वहीं मृतक के परिजन को घटना की सूचना दिया है। घटना की   सूचना मिलते ही हिसुआ के विधायक नीतू देवी एवं समाजसेवी शेखर उर्फ पप्पू सिंह पहुंचे और पुलिस से विस्तृत जांच कर कार्रवाई करने की बात कहे।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 18, 2025 02:00:18
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा में थाना इकोटेक-3 पुलिस ने एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के ईदलपुर गांव निवासी सोनू (38) के रूप में हुई है। जलपुरा बिजली घर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया। आरोपी ने रुकने की बजाय भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर उसकी बाइक फिसल गई। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बाईट -- डॉ प्रवीण रंजन एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा आरोपी से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी मिली है। पूछताछ में उसने बताया कि यह बाइक अलीगढ़ से चुराई थी। आरोपी के मोबाइल फोन की जांच में महिलाओं की अश्लील तस्वीरें मिलीं। उसने स्वीकार किया कि वह इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं का शोषण करता था। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
2
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Aug 18, 2025 01:45:33
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - घर में घुसकर मोबाइल चोरी करना चोर के लिए महंगा पड़ गया। मोबाइल चोर को लोगों ने पकड़कर पेड़ में बांधकर उसकी जमकर पिटाई की है। मामला भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव का है। दरअसल एक चोर चोरी करने की नीयत से वह घर में घुसा था। लोगों का कहना है कि इलाके में मोबाइल और घर में रखे सामान की चोरी की घटनाएं होती रहती थीं। सुबह हो जाने के कारण लोग जग गए थे। जैसे ही आरोपी युवक घर में प्रवेश किया तो लोगों को पता चल गया। इसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। आरोपी लोगों के चंगुल से बचकर भागने लगा। करीब 1 किलोमीटर तक दौड़ा कर लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद पेड़ में बांधकर उसकी पिटाई कर दी। इधर, लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, अंगारी गांव के रहने वाले अभय कुमार के घर में वह चोरी के नीयत से घुसा था। घर की महिलाओं ने उसे देख लिया, इसके बाद शोरगुल शुरू हो गया। चोर भागने लगा। आरोपी युवक ने अपना घर पुरैनी बताया है।
6
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 18, 2025 01:45:18
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - कार की चपेट में आने सबैक सवार की मौत - 28 वर्षीय प्रियांशु के रूप में मृतक की शिनाख्त - हादसे के बाद गांव में पसरा मातम - परिजनों का रो-रोकर हुआ हाल बुरा - पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा - कार कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुटी पुलिस - कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रामकोला-कप्तानगंज मार्ग की घटना।
7
comment0
Report
HCHEMANT CHAPUDE
Aug 18, 2025 01:30:16
Shirur, Maharashtra:
Feed 2C Slug: Ranjangaon Balumama Palkhi File:01 Rep: Hemant Chapude(Ranjangaon) Anc: संत बाळूमामा यांच्या पालखी सोहळ्याचे अष्टविनायक महागणपती रांजणगाव नगरीत जल्लोषात स्वागत करण्यात आलं या वेळी बाळूमामांच्या पालखी सोहळ्यातील भाविकांसाठी उद्योजक मानसिंग पाचुंदकर यांनी बोलेरो गाडी भेट दिली,.. प्रतिनिधी हेमंत चापुडे झी मिडीया रांजणगाव पुणे...
12
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 18, 2025 01:30:07
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - इलाज में लापरवाही की वजह से नवजात की मौत - नवजात की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा - क्लीनिक छोड़ मौके से फरार हुए स्टाफ - मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी - नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार में स्थित अनन्या पाली क्लिक चाईल्ड केयर का मामला। -
8
comment0
Report
HCHEMANT CHAPUDE
Aug 18, 2025 01:16:42
Bhimashankar, Maharashtra:
Feed 2C Slug: Bhimashankar Four Monday File:03 Rep: Hemant Chapude(Bhimashankar) Anc: पवित्र श्रावण मासातील चौथ्या आणि शेवटच्या श्रावणी सोमवार निमित्त बारा ज्योतिर्लिंग पैकी सहाव्या नंबरचे ज्योतिर्लिंग असलेल्या पुणे जिल्ह्यातील भीमाशंकर येथे पहाटेची महापूजा आणि आरती झाल्यानंतर भाविकांना मंदिर दर्शनासाठी खुले करण्यात आले असून पहाटेपासूनच भाविकांची मोठ्या प्रमाणात गर्दी पाहायला मिळतीय, बम बम भोले च्या जय घोषाने मंदिर परिसर दुमदुमून गेला असून मंदिर गाभाराही आकर्षक अशा विविधरंगी फुलांनी सजविण्यात आलाय याचाच मंदिर गाभाऱ्यातून एक्सक्लिझीव आढावा घेतलाय आमचे प्रतिनिधी हेमंत चापुडे यांनी Wkt : हेमंत चापुडे (प्रतिनिधी) प्रतिनिधी हेमंत चापुडे झी मिडीया भिमाशंकर पुणे...
13
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top