Back
Kanpur audio bribery case: Clerk suspended after bribe-demand tapes go viral
PPPraveen Pandey
Dec 20, 2025 09:05:31
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर
कानपुर के सजेती में कानून गो ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाने और फाइल को पासकर भेजने के ऐवज में पंद्रह हजार रुपए की मांग की, महिला और कानून गो के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया। ऑडियो को संज्ञान में लेकर घाटमपुर SDM अविचल प्रताप सिंह ने जांच रिपोर्ट कानपुर DM जितेंद्र प्रताप सिंह को भेजी थी, DM ने कार्रवाई करते हुए कानून गो को निलंबित कर दिया है।
V/O- कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गांव गाँव के रहने वाले गजेंद्र सिंह की बीते दिनो सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। किसान कि मौत के बाद परिजनों को मिलने वाला किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेने के लिए परिवारजनों ने आवेदन किया था।मृतक की पत्नी अर्चना सिंह ने अधिकारियों को बताया कि आवेदन करने के कई महीने बीतने के बाद उन्हें कोई लाभ नहीं मिल सका। इसकी जानकारी करने अर्चना सिंह घाटमपुर तहसील पहुँचीं थी तो यहां पर तैनात राजस्व निरीक्षक विशंभर नाथ ने उनसे फाइल पास करने के ऐवज में पंद्रह हजार रुपए की मांग की। रिश्वत की इस मांग से परेशान होकर अर्चना सिंह तहसील से वापस घर लौट आई।उन्होंने इस बात की जानकारी ग्राम प्रधान रामकरण को दी। इसके बाद अर्चना सिंह और कानून गो
विशंभर नाथ के बीच पंद्रह हजार रुपए घूस मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया।ऑडियो को संज्ञान में लेकर घाटमपुर SDM अविचल प्रताप सिंह ने जांच रिपोर्ट कानपुर DM जितेंद्र प्रताप सिंह को भेजी थी
जांच रिपोर्ट के आधार पर कानपुर DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने कानून गो विशंभर नाथ को निलंबित कर दिया है।
पढ़े कानून गो विशंबर नाथ और पीड़ित महिला अर्चना सिंह के बीच हुई बातचीत के अंश.....
पहला ऑडियो,,,,,
कानून गो - गजेन्द्र सिंह के यहाँ से बोल रहे है। कल जो बात हुई थी, आपसे तो आज तहसील आ रहे है,
महिला - ह, ह जी सर, बोल रहे है। सर जाए पहले पैसे निकाले फिर तो आयेंगे,
कानून गो - ग्यारह बज गए है, फिर हमको भी रामपुर निकलना है।
महिला - यदि निकलना है, तो फिर कल दे देंगे, नहीं तो फिर क्या बताए। इतनी जल्दी को इंतजाम हो नहीं जाता है, कल शाम हो गई थी, आने में कल जा नहीं पाए, आज मम्मी को लेकर जाएंगे घाटमपुर बैंक तभी तो निकलेंगे।
कानून गो - हम 12 बजे साढ़े 12 बजे तक रहेंगे, अगर कर सको तो कर लो, क्यों कि हम सोच रहे की, तुम्हारी फाइल दोबारा वापस न आए।
महिला - सर अभी तो पूरे पैसे नहीं है, पाँच हजार थे घर पर बाकी अरेंज करेंगे तभी तो दे पाएंगे आपको न।
कानून गो - भाई कल आपसे बात हुई थी, तो आपने कहा था, इसलिए मैने आपको फोन किया है।
महिला - सर इतनी जल्दी नहीं सुबह से हो पता। बच्चे है, खाने बनाए और स्कूल गए, जब आएंगे तो बताएंगे।
कानून गो - तो कब तक हो पाएगा,
महिला - देख रहे है, साढ़े 12 बजे तक जैसा होगा बता देंगे।
कानून गो - एक बार हमको बता दीजिएगा जैसा स्थित हो।
दूसरा ऑडियो,,,,,
महिला - सर आप बहुत रुपए मांग रहे है, दस पंद्रह हजार बहुत होते है, सर फाइल का काम करा दीजिए। हमारे कोई है, भी तो नहीं, कि हम इतना रुपए कहा से ले आए।
कानून गो - हम तो कर ही रहे है, काम आप आकर देख लो फाइल में क्या किया है, हमने अपनी आंखों से आप भी देख लोगी। की आपका काम किया है, हमने या नहीं।
महिला - अभी बोल रहे थे, आप की एक बार आपकी वापस आ गई है। दोबारा फिर वापस न आए।
कानून गो - फाइल वापस आ गई है, आप भी आकर देखेंगे न क्या हमने लिखा है। आपकी फाइल में, आप आकर देख लीजिए,
महिला - वो तो हम सर कल परसो आए थे, उसी वक्त सारी चीजें बतानी चाहिए आपको,
कानून गो - उस वक्त मेरे पास फाइल नहीं थी, फाइल चली गई थी, तो हम कैसे बताते, फाइल आज मिली है, तो हम कह रहे है। फाइल वापस न आती तो हम कहते ही नहीं। आकर देख लीजिए हमने आपकी मदद की है, आपके पक्ष में इतना लिखा है, कि नहीं।
महिला - तो सर इतना रुपए मतलब दिक्कत होती है, हमारी फैमिली में कोई है, भी तो नहीं।
कानून गो - मत करिए कोई जबरजस्ती तो है नहीं, यही पड़ी रहेगी फाइल आपकी,
महিলা - जबरजस्ती तो नहीं है, यही पड़ी रहेगी फाइल तो क्या मतलब है।
कानून गो - जैसा हम समझ रहे है, वो बात आपको बताए है। अगर ऐसी बात न होती तो हम पहली बार तुमसे कहते।
महिला - अगर हमने पैसे दे दिए तो
कानून गो - हम आगे भिजवा देंगे फाइल आपकी और रुपए पास हो जाएंगे आपके।
तीसरा ऑडियो,,,,,,,,,,,
कानून गो - पंद्रह बताए थे,
महिला - जी सर कुछ कम कर लेते थोड़ा गरीब आदमी थे,
कानून गो - थोड़ा आकर देख लीजिए।
महिला - सर कुछ आइडिया बता देते।
कानून गो - आकर देख लीजिए पहले आइए तो अपनी व्यवस्था से।
महिला - सर मेरे पास बारह है, इसके बाद फोन कट जाता है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowDec 20, 2025 10:23:460
Report
0
Report
SPSanjay Prakash
FollowDec 20, 2025 10:21:420
Report
0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowDec 20, 2025 10:19:110
Report
VVvirendra vasinde
FollowDec 20, 2025 10:18:370
Report
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowDec 20, 2025 10:17:150
Report
SSSUNIL SINGH
FollowDec 20, 2025 10:16:440
Report
BBBindu Bhushan
FollowDec 20, 2025 10:16:290
Report
MGMohd Gufran
FollowDec 20, 2025 10:16:100
Report
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowDec 20, 2025 10:15:480
Report