Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273412

Gorakhpur: होली और रमजान को लेकर पुलिस का फ्लैगमार्च, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Mar 11, 2025 10:35:14
Gajahara, Uttar Pradesh

गोरखपुर में होली और रमजान के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने पाण्डेयहाता से तिवारीपुर तक भारी पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च किया। दोनों पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। होलिका दहन और होली के दिन निकलने वाली शोभायात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 मार्च को पाण्डेयहाता में होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे और 14 मार्च को घंटाघर से निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में भाग लेंगे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NANasim Ahmad
Sept 14, 2025 05:03:35
Delhi, Delhi:स्लग :- मजनू टीला कि तिब्बतियों मार्केट में बने नर्क के रास्ते । एंकर दिल्ली के बीचों-बीच बसे मजनू टीला इलाके का तिब्बती मार्केट अपने रंग-बिरंगे कपड़ों, स्वादिष्ट खानपान और तिब्बती संस्कृति के कारण देश–विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करता है। लेकिन इसी खूबसूरत और चर्चित मार्केट के पीछे एक ऐसी हकीकत भी छुपी है जो किसी नरक के द्वार से कम नहीं लगती।Zee मीडिया की ग्राउंड रिपोर्ट वीओ 1 तस्वीरे उस जगह की Zee मीडिया टीम दिखा रही है जिसे देखकर आप को चीन , नेपाल ,चाइना जैसे देशों की झलकियां देखने को मिलती है। यह मजनू टीला की तिब्बती मार्केट है। दिखने में जितना आकर्षक है, उसकी हालत उतनी ही बदहाल है। सड़कें टूटी हुई, जगह-जगह गंदगी के ढेर, और बारिश के बाद जलजमाव – यह नजारा किसी छोटे कस्बे का नहीं बल्कि दिल्ली के एक प्रमुख पर्यटक स्थल का है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि वे सालों से इस समस्या को झेल रहे हैं। वाकथरु / नसीम अहमद वीओ 2 ZEE MEDIA के कैमरे के माध्यम से आप साफ देख सकते है। अरुणा नगर तिब्बतीय मार्केट के अंदरूनी रास्तों की तस्वीर जहां पर पानी भरा हुआ है, कूड़े के ढेर से उठती बदबू और खुले नाले – यहाँ घूमने आए पर्यटक भी परेशान नज़र दिखाई दे रहे हैं। तो कुछ लोग गन्दगी की वजह चेहरे पर मास्क पहनकर चलते हैं तो कई दुकानदार खुद झाड़ू लगाते नजर आते हैं। हमने स्थानीय लोगो से बात की तो उनका कहना है कि कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। बारिश आते ही ये मार्केट तालाब बन जाती है। बाईट :- स्थानीय निवासी बाईट - स्थानीय निवासी वीओ 3 स्थानीय लोगों का आरोप है कि समस्या गंभीर होने के बावजूद कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी यहाँ हालात जानने नहीं आते। सफाई और जलनिकासी के ठोस इंतज़ाम नहीं होने से डेंगू–मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। एक राहगीर ने कहा कि इस मार्केट के बारे में बहुत सुना था लेकिन यहाँ की गंदगी देखकर निराशा हाशिल हुई। यह दिल्ली का चेहरा है, इसे साफ होना चाहिए। बाईट - राहगीर बाईट - स्थानीय निवासी वीओ 4 दिल्ली का यह तिब्बती मार्केट जहाँ हर दिन हजारों सैलानी आते हैं, उनकी नज़रों में भारत की छवि बनती है। लेकिन गंदगी और अव्यवस्था उस छवि को धूमिल कर रही है। सवाल उठता है कि जब यह इलाका पर्यटन का केंद्र है तो यहाँ की आधारभूत सुविधाओं पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा? वाकथरु :- से क्लोजिंग काटे... रिपोर्ट :- नसीम अहमद Zee मीडिया तिब्बतीय मार्किट ,मजनू टिल्ला ...
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 14, 2025 05:02:49
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी से बड़ी खबर लोकेशन बूंदी संवाददाता रामफूल मेहरा मोबाइल नंबर 94142 56725 @ramphool_mehra बून्दी टनल में गिरा पत्थरों का मलबा आवाजाही नहीं होने से बड़ा हादसा टला पूर्व में भी गिर चुका है मलवा NHAI के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कर हैं अनदेखी वाहन चालकों को सता रहा है दुर्घटना के डर का अंदेशा। मलबा गिरने के दौरान वाहनों की लगी लंबी कतारे। वाहन चालकों ने पुरानी बाईपास से निकलना किया शुरू बूंदी टनल की दीवारों से गिर रहे हैं पानी के झरने। 120 करोड़ की लागत से 1100 मीटर लंबाई की है बूंदी टनल। 10 साल पुरानी टनल को है मरमत की दरकार। टनल की सुरक्षा खामियों को लेकर पहले ही चेताया था जी मीडिया ने।। जी मीडिया ने प्रमुखता से की थी खबर प्रकाशित। NHAI के जिम्मेदार बता रहे हैं टनल की दीवारों से पानी रिसाव को सामान्य बात कोटा जयपुर मार्ग को जोड़ती है बूंदी टनल
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 14, 2025 05:01:40
Hajipur, Bihar:सोनपुर के सबलपुर में हजारो लोग गंगा नदी से कटाव का कहर झेल रहे है लेकिन ना तो कोई नेता उन्हें देखने आ रहा है और ना ही सरकार का कोई मुलाजिम। लिहाजा पूर्णिया सांसद कटाव पीड़ितों का हाल जानने के लिए सबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने सबलपुर पंचायत के चारो गांव का जायजा लिया और लोगो से बात की। इस दौरान पप्पू यादव ने कटाव पीड़ितों को 500 रुपये की आर्थिक मदद भी की और कहा कि अगर प्रशासन इन लोगो के लिए सामुदायिक किचन की व्यवस्था नहीं करता है तो अगले एक महीने तक वह खुद सामुदायिक किचन चलवाएंगे। वहीं कटावरोधी कार्य को लेकर जहाँ पप्पू यादव ने जल संसाधन विभाग पर सवाल खड़ा किया वहीं बिहार सरकार को संवेदनहीन सरकार बताते हुए कहा कि जिन लोगो ने माफियाओं को इतनी खुली छूट दे रखी है उनपर और जो लोग इसके लिए जिम्मेदार है उन सभी पर केस दर्ज होना चाहिए और उन्हें जेल भेजना चाहिए फिर चाहे वह कोई मंत्री हो या संतरी। बता दे कि अब तक ना तो स्थानीय राजद विधायक रामानुज यादव यहाँ पहुंचे और ना ही सांसद या फिर कोई मंत्री लिहाजा सबलपुर के कटाव पीड़ितों का हाल जानने के लिए पहुंचने वाले पप्पू यादव पहले नेता है। बाइट-पप्पू यादव, सांसद
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 04:53:25
Ram Nagar, Uttar Pradesh:महराजगंज: नौतनवां थाना क्षेत्र की अड्डा चौकी पुलिस ड्रोन चोरों की अफवाहों के बीच अलर्ट हो गई है। चौकी प्रभारी मनीष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने रामनगर,कजरी,चखनी,अड्डा बाजार, भैंसहीया चौराहा,बैजनाथपुर चरका,बैरवा जंगल,पैसिया उर्फ कोनघूसरी सहित कई इलाकों में रातभर गश्त की। ग्रामीणों का कहना है कि अफवाहों की आड़ में असली अपराधी चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन के सामने अफवाह और हकीकत के बीच संतुलन बनाने की चुनौती है। इधर,अफवाहों से सतर्क ग्रामीण भी जगह-जगह खुद पहरा देते दिखे। चौकी प्रभारी ने लोगों से अपील की हैं कि वे बिना पुष्टि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही यह भी कहा कि यदि कहीं ड्रोन या कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसका फोटो-वीडियो बनाकर तत्काल पुलिस को सूचना दें
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 04:48:51
1
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 14, 2025 04:47:19
Raipur, Chhattisgarh:नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने सरकार पर कसा तंज. हाफ बिजली बिल योजना के दायरे को सीमित किए जाने के बाद आये बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा- तीसरी बार बिजली के दामों में बढ़त देखने मिली. बिजली बिल हॉफ योजना को सरकार ने बंद कर दिया. हर उपभोक्ता को बिजली बिल में कमसे कम 1000 की बढ़त दिख रही. सरकार करना क्या चाहती है? क्यों बिजली की दर में इतनी उछाल है? बिजली हमारी, हम बनाते हैं, दूसरे राज्यों को बेचते है, पानी हमारा, कोयला हमारा फिर भी हमीं क्यों बिलजी के ज्यादा बिल दें? बढ़े बिजली बिल से छत्तीसगढ़ में लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है, छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश, सरकार को इसे शांत रहने देना चाहिए बाईट- चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़.....
3
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 14, 2025 04:47:00
Ratlam, Madhya Pradesh:ratalm रतलाम जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिलपांक थाना क्षेत्र के पास सड़क किनारे एक पेड़ पर फंदे से झूलता शव मिला है। पास में ही मृतक का स्कूटर खड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त नामली निवासी जीवनदास बैरागी के रूप में हुई है, जो पिछले 12 दिनों से अपनी पत्नी और बच्चों की तलाश में जुटा हुआ था। जानकारी के मुताबिक उसकी पत्नी और बच्चे अचानक घर छोड़कर चले गए थे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के बयान और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला आत्महत्या का है या किसी अन्य घटना से जुड़ा हुआ। अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। रतलाम
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 14, 2025 04:46:40
Patna, Bihar:पटना म्यूजियम व बिहार म्यूजियम को मिलाने वाले टनल के निर्माण का काम दिसंबर से शुरू होने की संभावना है टनल बोरिंग मशीन पिछले  वर्ष ही इसे चीन से मंगाया जाना था, लेकिन चीन के  साथ रिश्तों में तल्खी आने के बाद यह अनुबंध रुक गया और सिंगापुर से मनाया जा रहा है जो दिसंबर के अंत में आ जाएगा और दोनों म्यूजियम को जोड़ने के लिए टनल का निर्माण शुरू होगा बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को मिलाने वाले टनल की गोलाई मेट्रो से अधिक होगी, मेट्रो के टनल का व्यास 6.6 मीटर है, जबकि यह आठ मीटर व्यास की गोलाई की होगी. यही वजह है कि मेट्रो लाइन के निर्माण में चार टीबीएम के लगे होने के बावजूद दोनों म्यूजियम को मिलाने वाले टनल के निर्माण के लिए एक नयी टीबीएम की जरूरत पड़ेगी, जो 1.7 मीटर अधिक व्यास की गोलाई वाला सुरंग खोदने में सक्षम होगी बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को मिलाने वाले टनल के इंट्री और एग्जिट प्वाइंट का निर्माण पूरा हो गया है  दोनों म्यूजियम को मिलाने वाला टनल पूरी तरह एयर कंडीशंड होगा, जिसमें आकर्षक लाइटिंग एवम दीवारों को कलाकृतियों से सजाया जायेगा , बिहार की राजधानी पटना में बना रहे टनल यह पूरे दुनिया में दो म्यूजियम को मिलाने वाला पहला टनल होगा पटना म्यूजियम से जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने 
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Sept 14, 2025 04:46:21
Pendra, Chhattisgarh:दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग जाम / 14 9 25 / एंकर - पेंड्रा रतनपुर बिलासपुर मार्ग पर कोयले से भरी ट्रक फंसने की वजह से सड़क पर लगा लंबा जाम, जाम में फंसे सैकड़ो माल वाहक ट्रक, आवागमन में हो रही भारी परेशानी, सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता स्थानीय लोगों को पड़ रही भारी, हल्की बारिश में भी फंस रहे हैं वाहन, नेशनल हाईवे 45 बिलासपुर को रतनपुर , केंदा, पेंड्रा से होते हुए अमरकंटक डिंडोरी मार्ग को जोड़ने के लिए हो रहा है निर्माण, निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 45 लगातार परेशानी का सबक बना हुआ है, कभी बारिश में नेशनल हाईवे का अस्थाई पुल बह जाना तो कभी मुख्य मार्ग पर ही वाहनों के फंसने से लगातार यातायात बाधित रहा है अब हल्की बारिश में भी वाहन फंस रहे हैं ऐसा ही एक मामला आज फिर देखने को मिला जब कोयले से भरी ट्रक अपने मार्ग से जा रही थी कि अचानक सड़क में कोयले से भरा वाहन फंस गया जिसकी वजह से सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जाम में वह मुश्किल छोटी गाड़ियां ही निकल पा रही हैं जबकि बड़े वाहन जाम में घंटों से फंसे हुए हैं,
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top