Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208014

बिहार चुनाव पर प्रहलाद जोशी का राहुल गांधी पर तंज, विदेश यात्रा पर तीखे सवाल

PPPraveen Pandey
Oct 07, 2025 15:31:32
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर भारत सरकार के मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी के विदेश जाने पर बोले कि उनको देश की चिंता कहां है तभी वो विदेश में है । उनको देश के संविधान पर बोलने की तमीज नहीं है । - कांग्रेस का बिहार में अपना कोई अस्तित्व नहीं है - मंत्री प्रहलाद जोशी जोशी -सीजेआई की घटना पर केंद्रीय मंत्री ने बोला कि घटना निंदनीय है वो बहुत बड़े व्यक्ति है उनके साथ ऐसी घटना हुई जिसकी निंदा प्रधानमंत्री मोदी ने भी की एंकर-मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट का स्थापना दिवस के अवसर पर मैं इधर आया हूं। आज एक बहुत बड़ा हॉस्टल और एक मेस का शिलान्यास भी किया है। बीटेक और एमटेक कोर्स भी शुगर इंस्टिट्यूट के द्वारा कराए जाने का निर्णय लिया गया है करिकुलम के लिए आईआईटी के साथ आईआईटी गाइड कर रहे हैं चर्चा चल रहे हैं उसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर लैब इंफ्रास्ट्रक्चर बाकी जो क्लासरूम उसके लिए भी बहुत बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना है उसके लिए भारत सरकार जो भी जरूरत मदद करना है वह हम जरुर मदद करेंगे फंड भी ए लोट लौकता करेंगे और हम इंडस्ट्री से भी निवेदन किया है कभी पार्टिसिपेट करने के लिए क्योंकि जो भी इधर इंजीनियर तैयार होता है वह इंडस्ट्री के लिए बहुत लाभदायक होगा तो इसीलिए ओवरऑल थिस शुगर नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट को नेक्स्ट लेवल रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाने के लिए जो भी जरूरत है वह सब हम मदद हम भारत सरकार से करेंगे । बिहार में चुनाव ऐसे में राहुल गांधी विदेश में है इसको लेकर मंत्री जी ने कहा कि की राहुल गांधी चुनाव को लेकर कब सीरियस थे।चुनाव में किसी व्यवस्था में किसी विषय में वह सीरियस नहीं है। जो भी करना है वो लालू यादव और तेजस्वी यादव के पीछे-पीछे ही जाकर राहुल गांधी करेगे । लालू और तेजस्वी जो भी थोड़ी बहुत शीट देगें उसी में उनको चुनाव लड़ना है।कांग्रेस का अपना कोई अस्तित्व नहीं है।जब उनको कोई वोट नही देता है तो उनको लगता है कि डेमोक्रेसी खतरे में है भारत मे भी राहुल गांधी उलटे सीधे बयान देते है ।फिर उनको कुछ नही हो रहा है ये भी एक ज्वलंत उदाहरण की डेमोक्रेसी है। अगर डेमोक्रेसी नहीं है तो कोई भी ऐसे बयान करने से उनके ऊपर एक्शन होता था। उनको अंदर डाल दिया जाता था लेकिन राहुल गांधी इतना बोल रहे है इसका अर्थ यही है और हम तो यह कहना चाहते हैं की वे बोलने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन देश का बेज्जती करें यह बहुत निंदनीय है। लेकिन वो जो डेमोक्रेसी के ऊपर अटैक हो रहा है । वो ठीक नही है ।इमरजेंसी के समय डेमोक्रेसी नहीं था क्या होता था अगर सरकार के खिलाफ सरकार के मुखिया के खिलाफ कोई भी कुछ बोलता था तो उनको तुरंत जेल मेंडाल दिया जाता था।अब ऐसा नहीं होता है कोई भी किसी के सरकर के ऊपर किसी नेता के ऊपर टिप्पड़ी कर रहा तो कोई सीरियस नहीं लेता। है ।राहुल गांधी क्यों नहीं लगता है की बंगाल में।जो संसद पर बड़ा हमला हुआ है ।वहाँ राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कोई कुछ क्यों नही बोलते बोलेगे तो ममता बनर्जी नाराज हो जाएगी 。 बाइट -प्रल्हाद जोशी , केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Oct 07, 2025 19:15:28
Jamui, Bihar:जमुई: जमुई पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. टाउन थाना क्षेत्र के नीमा रंग मोहल्ले में छापेमारी कर पुलिस ने एक व्यक्ति को 6 किलो गांजा और ₹64,990 नगद के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कन्हैया साह के रूप में हुई है, जो इसी मोहल्ले का रहने वाला है. सदर अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नीमा रंग मोहल्ले के कन्हैया साह के घर में गांजा रखा गया है. सूचना के आधार पर टाउन थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी की, जहाँ से 6 किलो गांजा और ₹64,990 नकद बरामद किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि कन्हैया साह पहले भी कई बार गांजा तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है, लेकिन रिहाई के बाद भी उसने यह गैरकानूनी कारोबार नहीं छोड़ा. चौंकाने वाली बात यह है कि कन्हैया साह के एक पुत्र और दो पुत्रियाँ बिहार पुलिस में कार्यरत हैं. बावजूद इसके, पिता के इस अपराध को रोकने की न तो कोई कोशिश की गई, और न ही परिवार की ओर से किसी प्रकार की रोकथाम दिखी. यही कारण है कि अब सवाल उठने लगे हैं कि — “जब बिहार पुलिस के जवानों को अनुशासन, सत्यनिष्ठा और कानून पालन का पाठ सिखाया जाता है, तो क्या वही अनुशासन अपने परिवार के सदस्यों पर लागू नहीं होता?” पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुट गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कन्हैया साह के संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल थे.
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Oct 07, 2025 19:15:14
Ajmer, Rajasthan:आलमी मशहूर दरगाह अजमेर शरीफ़ में देर रात कांग्रेस लीडर व कौमी तर्जुमान पवन खेड़ा हाजिरी देने पहुंचे। जहाँ उन्होंने सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की मज़ार पर हाजिरी दी और मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी। पवन खेड़ा को दरगाह के खादिम ने ज़ियारत कराई और दस्तारबंदी कर तबर्रुक पेश किया। रात में ईशा की नमाज़ के बाद खेड़ा दरगाह शरीफ पहुंचे थे। जहां दरगाह ज़ियारत के बाद उन्होंने निज़ाम गेट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीकानेर से भीलवाड़ा जाते वक्त ख्वाजा गरीब नवाज का अचानक बुलावा हुआ और वो हाजिरी के लिए चले आये। खेड़ा ने बिहार इलेक्शन को लेकर कहा कि हम पूरी तरह से तैयार है और बिहार भी तैयार है। ऐसे में बिहार को बदलना है तो बिहार की हुकूमत को भी बदलना होगा। पवन खेडा ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में अपनी ज़िंदगी मे क़ामयाबी और ख़ानदान की सलामती के साथ मुल्क की आवाम के लिए अमनो अमान की खुसूसी दुआ भी मांगी। बाईट, पवन खेड़ा, कौमी तर्जुमान, कांग्रेस पार्टी
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top