Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की टक्कर के बाद भीषण आग, अधिकारी मौके पर
AMAsheesh Maheshwari
Oct 07, 2025 19:15:56
Noida, Uttar Pradesh
काशीराम जयपुर。 डिप्टी CM डॉ प्रेमचंद बैरवा हुए दूदू के लिए रवाना। सोशल मीडिया X पर पोस्ट में लिखा。 जयपुर-अजमेर हाईवे पर सावरदा पुलिया के समीप... गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में टक्कर के बाद लगी भीषण आग。 सूचना मिलते ही मैं तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ हूं。 पुलिस, प्रशासन व दमकल की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी。 आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास जारी。 क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि प्रशासन की सहायता करें。 घटना स्थल को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहें。
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma
Nov 11, 2025 13:31:32
Jaipur, Rajasthan:एक एजेंसी की ओर से कराए गए सर्वे में प्रदेश की बीजेपी सरकार को पिछली सरकार की तुलना में अच्छी बताने पर बीजेपी नेता फूले नहीं समा रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने सरकार के कार्याें का बखान किया। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा और आशीर्वाद के कारण ही भजनलाल सरकार समर्पण के साथ राजस्थान को समृद्ध बना रही है। एक सर्वे में प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बनी राज्य सरकार के कार्यों पर विश्वास जताते हुए इसे पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने वाली सरकार माना है। सर्वे में जनता ने पानी, बिजली, रोजगार, उद्योग, निवेश और कृषि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में राज्य सरकार के कार्यों को सराहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सर्वे भजनलाल सरकार की पारदर्शी, जनहितैषी और विकासोन्मुख नीतियों की पुष्टि है। यह जनता का भरोसा और आशीर्वाद ही है, जो हमें और अधिक समर्पण के साथ राजस्थान को समृद्ध बनाने के लिए प्रेरित करता है। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पानी, बिजली, उद्योग, निवेश और रोजगार के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए हैं, जिनका सकारात्मक प्रभाव अब जमीन पर दिख रहा है। सर्वे के अनुसार 58 प्रतिशत नागरिकों ने माना कि पानी की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हुआ है। 52 प्रतिशत ने कहा कि बिजली आपूर्ति और बिलिंग प्रणाली में सुधार हुआ है। 64 प्रतिशत लोगों ने औद्योगिक माहौल और रोजगार सृजन को बेहतर बताया। 63 फीसदी किसानों ने कृषि और किसान कल्याण योजनाओं को सराहा। राठौड़ ने कहा कि यह परिणाम भाजपा सरकार के जनकल्याण के संकल्प की सफलता का प्रमाण है। भाजपा और सरकार जनता के भरोसे को बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करती रहेगी। भाजपा सरकार का हर निर्णय जनहित के लिए है, और हर कदम राजस्थान को आत्मनिर्भर, विकसित और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में है। बीजेपी प्रदेश महामंत्री एवं विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि यह परिणाम जनता के विश्वास, भजनलाल सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और पारदर्शी सुशासन की जीत है। प्रदेश में बिजली, पानी, उद्योग, रोजगार, किसान और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में हुए सुधार यह सिद्ध करते हैं कि राजस्थान विकास के नए युग की ओर अग्रसर है। गोठवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए "भ्रष्टाचार मुक्त, सुशासित और विकसित राजस्थान" के संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 11, 2025 13:31:15
Ambala, Haryana:ईरानी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है यह लोग शातिर तरीके से सोना और हीरा चुरा कर फरार हो जाते थे। जिसके लिए पहले पूरी प्लानिंग की जाती थी चोरी में इस्तेमाल होने वाले वाहन भी ये लोग एक्सपोर्ट करवाते थे। फिलहाल इन्होंने पूछताछ में 105 से ज्यादा चोरी की वारदात देश मे करने की बात कबूल की है। अंबाला की CIA 1 ने ईरानी गैंग के 4 हाई प्रोफाइल सदस्यों को गिरफ्तार किया है यह लोग सोना या फिर डायमंड पर हाथ साफ करने में काफी तेज होते हैं अंबाला में भी इन लोगों ने सराफा बाजार से दुकानदार से लगभग 150 ग्राम सोना चुराया था। इस मामले पर CIA 1 ने कड़ी मशक्कत से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है काफी समय पहले महाराष्ट्र में इस गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया गया था और अब अंबाला में भी इनको गिरफ्तार किया गया है यह लोग पूरी प्लानिंग के साथ चोरी करते थे। खास बात तो उनकी यह थी कि चोरी में इस्तेमाल होने वाले वाहन भी यह लोग बाहर से लेकर आते थे उन्हें एक्सपोर्ट करवाते थे। फिलहाल इनको गिरफ्तार कर लिया गया है और अब इसे आगे की पूछताछ की जाएगी गिरफ्तारी के दौरान जो है वह इसे दो एक्टिवा भी बरामद किए गए हैं जिनमें से एक पंजाब तो दूसरा महाराष्ट्र नंबर की है। पुलिस की माने तो इन्होंने अभी तक पूरे देश मे 105 से ज्यादा चोरी की वारदात कबूल की हैं।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 11, 2025 13:30:50
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर सवाई माधोपुर के कृषि विभाग सवाई माधोपुर में पदस्थापित अनुपम गोयल, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) को 10,000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, एसीबी की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान सिंह चौधरी के नेतृत्व में आज कार्यवाही करते हुए अनुपम गोयल, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) को 10,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एसीबी चौकी सवाई माधोपुर को एक शिकायत टोल फ्री नम्बर 1064 से इस आशय की प्राप्त हुई परिवादी गंगापुर सिटी स्थित खाद बीज की दूकान को जारी किये गये निरीक्षण रिपोर्ट का निस्तारण करने व परेशान नही करने की एवज में 10,000 रूपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है और दौराने मांग सत्यापन आज परिवादी से 10,000 रूपये लेने पर सहमत हुआ। इस पर एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी चौकी सवाई माधोपुर के ज्ञान सिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे रिश्वतखोर अधिकारी को ट्रेप की कार्यवाही करते हुए आरोपी अनुपम गोयल, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) कृषि विभाग सवाई माधोपुर को 10,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए को रंगे हाथों पकडा गया है। बाइट- ज्ञानसिंह चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी सवाई माधोपुर
0
comment0
Report
Nov 11, 2025 13:26:34
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर आयोजित पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को यूनिटी मार्च नाम से पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस यूनिटी मार्च की शहर के प्रेम नगर क्षेत्र से शुरुआत हुई। इस इस यात्रा में सदर विधायक रवि शर्मा के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जन संगठनों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। यह यात्रा प्रेमनगर से गढ़िया फाटक, खाती बाबा, नंदनपुरा, हाइवे होटल, गुरुनानक चौक, टंडन रोड, सुभाष मार्केट से होते हुए कारगिल पार्क पर समाप्त हुई। सदर विधायक रवि शर्मा ने बताया कि अखंड भारत की स्थापना में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान से लोगो को अवगत कराने के मकसद से यह यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में तिरंगा झंडा के नीचे सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया।
0
comment0
Report
Nov 11, 2025 13:26:10
0
comment0
Report
Nov 11, 2025 13:25:33
Shahabad, Uttar Pradesh:कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वाजिद खेल में 8 नवंबर की शाम को दो पक्षों में हुए मामूली विवाद में फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने चार और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। पुलिस पहले ही मुख्य आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। प्रथम पक्ष से सरफराज पुत्र शकील निवासी मोहल्ला महमंद अपनी मोटरसाइकिल से भूरे पुत्र अजीजुल्ला से अपने रुपये लेने जाते समय रास्ते में खड़े अदनान उर्फ पुष्पराज की कोहनी मोटरसाइकिल से टकराने को लेकर दोनों पक्षों के गौहर पुत्र अब्दुल गयास निवासी वाजिद खेल, शावेज पुत्र सगीर, शानू पुत्र निसार और मुसीर पुत्र नसीर निवासी गण मोहल्ला महंमद द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की गयी।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 11, 2025 13:24:08
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलक्टर अरूण कुमार हसीजा ने की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये जरूरी है कि चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्रतिदिन इनको लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनीयों एवं डेटा एन्ट्री ऑपरेटर से संवाद करें तथा नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लेगशीप योजना लाडो प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय गैर संचारी रोगो की रोकथाम कार्यक्रम, राष्ट्रीय टी.बी उन्मुलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की ब्लॉकवार विस्तार से समीक्षा की तथा निर्देशित किया की चिकित्सा अधिकार प्रभारी अपने कार्य की प्राथमिकता में विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रबंधन को शामिल करें।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 11, 2025 13:23:52
Jaipur, Rajasthan:Jkk में ‘घूमर लोकनृत्य कार्यशाला’ का हुआ शुभारम्भ, प्रतिभागियों में दिखा उत्साह. पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित ‘घूमर महोत्सव’ जिसके अंतर्गत आयोजित कार्यशाला 16 तक जारी. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ‘घूमर महोत्सव’ के अंतर्गत जवाहर कला केंद्र, के संयुक्त तत्वावधान में ‘घूमर लोकनृत्य कार्यशाला’ की शुरुआत हुई. जयपुर कथक केंद्र के संयोजन में आयोजित इस कार्यशाला में पहले ही दिन प्रतिभागियों ने भरपूर उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया. वरिष्ठ नृत्य गुरु अनीता प्रधान के निर्देशन में कार्यशाला के पहले दिन राजस्थान के प्रसिद्ध लोकनृत्य ‘घूमर’ की बारीकियाँ, जैसे हाथों की सुंदर मुद्राएँ, ताल की लय पर कदमों की थिरकन और घूमर की पारंपरिक नजाकत सिखाई गईं. पारिजात दीर्घा-1 और 2 में शुरू हुई इस कार्यशाला में लगभग 80 से अधिक प्रतिभागी सक्रिय रूप से शामिल हुईं. कार्यशाला प्रतिदिन 16 नवम्बर तक दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसमें भाग लेने की न्यूनतम आयु 12 वर्ष निर्धारित की गई है. इच्छुक प्रतिभागी 12 नवम्बर, बुधवार तक जवाहर कला केंद्र की पारिजात दीर्घा-1 और 2 में आकर निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं. बाइट– अनीता प्रधान, वरिष्ठ नृत्य गुरु
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 11, 2025 13:23:27
Barmer, Rajasthan:रामसर में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त रुख रामसर। मुख्य बाजार स्थित राष्ट्रीय मार्ग-25 पर लंबे समय से बने अतिक्रमणों को लेकर प्रशासन अब सख्त हो गया है। सोमवार को रामसर उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने बाजार का निरीक्षण किया और दुकानदारों को शाम 4 बजे तक अतिक्रमण हटाने की अंतिम चेतावनी दी। उपखंड अधिकारी मीणा ने बताया कि पांच दिन पूर्व सभी दुकानदारों को नोटिस देकर दुकानों के आगे बने टिनशेड, ठेले और अन्य अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अधिकतर लोगों ने अब तक पालन नहीं किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि निर्धारित समय तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करते हुए बलपूर्वक अतिक्रमण हटाएगा। अभियान के दौरान जैसे ही प्रशासनिक टीम बाजार में पहुंची, दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई व्यापारियों ने तुरंत अपने टिनशेड और सामान हटाने शुरू कर दिए।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 11, 2025 13:23:14
Sri Ganganagar, Rajasthan:पदमपुर। हाल ही में छत्तीसगढ़ क्रांति सेवा के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा भगवान श्री झूलेलाल जी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में देशभर के सिंधी समाज में रोष व्याप्त है। इसी संबंध में पूज्य सिंधी पंचायत, भानुशाली सिंधी पंचायत एवं भारतीय सिंधु सभा पदमपुर ने देश के गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्यवाही की माँग की है। सिंधी समुदाय के लोगों ने कहा कि अमित बघेल की टिप्पणी से सिंधी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची है। ऐसी बयानबाजी न केवल सामाजिक सौंदर्य और देश में एकता को तोड़ती है पदमपुर के झूलेलाल मंदिर में आज बड़ी बैठक में सिंधी समुदाय के लोग एकत्रित हुए और सड़कों पर नारेबाजी करते हुए पदमपुर उपखंड अधिकारी को गृहमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 11, 2025 13:22:48
Jaipur, Rajasthan:नगर निगम जयपुर के गठन के बाद संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक पूनम ने पहली बार नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निगम के सभी अधिकारियों से परिचय लिया और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में संभागीय आयुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रवासी राजस्थान सम्मेलन और खेलो इंडिया कार्यक्रम जैसे बड़े आयोजन जयपुर में होने वाले हैं। ऐसे में नगर निगम की जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर की साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और आयोजन स्थलों के सौंदर्यीकरण के कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं। संभागीय आयुक्त ने कहा कि निगम के मर्जर के बाद शुरुआती दिनों में कुछ तकनीकी और प्रशासनिक समस्याएं सामने आई हैं, लेकिन इन्हें जल्द दूर किया जाएगा ताकि आमजन के कार्य प्रभावित न हों। उन्होंने सभी अधिकारियों से टीम वर्क के साथ काम करने और शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाए रखने का आह्वान किया। बैठक में नगर निगम कमिश्नर गौरव सैनी, दोनों अतिरिक्त आयुक्तों सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे。
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 11, 2025 13:22:36
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में दिखेगा शीतलहर का असर, न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना उत्तरी हवाओं ने राजस्थान में ठंड बढ़ा दी है... प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है... मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक शुष्क मौसम के साथ तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है... देखिए ये रिपोर्ट उत्तरी हवाओं के चलने से राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है... प्रदेश के 9 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ...सबसे ठंडी रात सीकर के पास फतेहपुर में रही, जहां पारा 6.9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया... खुद सीकर में तापमान 7.5 रिकॉर्ड हुआ.... वहीं नागौर में भी न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री दर्ज किया गया... दौसा में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री, करौली में 10.3, चूरू में 9.3, अलवर में 10 और पिलानी में करीब 9.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया...जयपुर में पारा 13.6 डिग्री तक पहुंचा, जबकि सीकर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री के बीच दर्ज हुआ... फतेहपुर में 6.9 डिग्री के साथ सबसे ठंडी रात वहीं सिरोही में दिन सबसे ठंडा रहा... यहां दिन का तापमान 5 डिग्री तक गिरकर 24.4 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ... मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा लेकिन सुबह-शाम गलन बनी रहेगी... मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया..... राजस्थान में उत्तरी हवाओं का प्रभाव बना हुआ है, आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा .... लेकिन न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है। उन्होने दो दिन टोंक जिले में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है... सीकर जिले में अगले 5 दिन तक शीतलहर चलने की संभावना जताई है.... पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.0 डिग्री दर्ज हुआ..... जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6.9 डिग्री दर्ज किया गया....
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top