Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208027

कानपुर के सजेती में युवक ने खुद पर चलाई गोली, मौके पर गई जान

Sept 14, 2024 10:42:09
Kanpur, Uttar Pradesh

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर में अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद पर गोली चलाकर जान ले ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में युवक के नशे में होने की बात सामने आई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 24, 2025 05:10:13
70
comment0
Report
Nov 24, 2025 05:06:01
66
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Nov 24, 2025 05:04:00
89
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 24, 2025 05:03:30
86
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 24, 2025 05:02:44
Barh, Bihar:बख्तियारपुर में ग्यासपुर पीपापुल के अभी तक नहीं बनने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग जान जोखिम में डालकर नाव पर सवारी करने को मजबूर हैं। आम लोगों का कहना है कि ग्यासपुर पीपापुल के ठेकेदार बराबर मनमानी करते हैं। यहां पीपापुल निर्माण के बाद भी हालत काफी जर्जर रहती है। ठेकेदार समय पर पीपा पुल का निर्माण नहीं करते, जिससे आम लोगों को दियारा जाने के लिए नाव का ही एकमात्र सहारा है। सभी लोग पिकअप वैन और ट्रैक्टर भी नाव पर लादकर ले जाने को मजबूर हैं, जिससे कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। यहां कई बार नाव से बाइक सवार गंगा नदी में गिर चुके हैं। ठेकेदार की शिकायत करने के बाद भी उनपर सरकारी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। ठेकेदार की मनमानी से आम जनता काफी परेशान है। पीपा पुल का निर्माण धीमी गति से होने से आम लोगों में काफी आक्रोश है।
17
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 24, 2025 05:02:16
Siwan, Bihar:सीवान में बरात से वापस आ रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मारी है। युवक के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक का बसंतपुर रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया। मोबाइल छीनने में असफल होने पर बदमाशों ने युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुरा गांव की है। घायल युवक की पहचान कोड़र निवासी देवलाल साह के 17 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक मुरा गांव में रामलखन महतो के घर बरात में शामिल होने के लिए गया था। जब युवक बरात में शामिल होकर घर लौटने लगा तब मुरा गांव में ही नकाबपोश बदमाश ने छिनाझपटी करने लगे; जब इसका युवक ने विरोध किया तो बदमाश युवक के पैर में गोली मारकर फरार हो गए। जब घटना की सूचना मिली तो परिजन घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर लाए, जहां युवक का इलाज कराया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
30
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Nov 24, 2025 05:02:03
24
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Nov 24, 2025 05:01:52
Jamtara, Jharkhand:"BLO आपका नाम काटे तो उसे घर में बंद कर ताला मार दीजिए… मैं आकर ताला खोलूंगा" — इरफान अंसारी आज सियासी तूफ़ान उस वक्त उठ गया, जब मंत्री इरफान अंसारी ने जामताड़ा में BLO को लेकर बेहद विवादित टिप्पणी की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा— "अगर BLO आपके यहां आता है और आपका वोटर लिस्ट से नाम काटता है, तो उसे घर में घुसाकर ताला मार दीजिए… मैं आकर उसे खोलूंगा." इसके तुरंत बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर भी सीधा और गंभीर आरोप लगाया। मंत्री ने कहा— "यह आपका वोट काट रहे हैं… आपका आधार कार्ड से नाम काट रहे हैं। अगर आधार से नाम कट गया, तो वोटर लिस्ट से भी नाम कट जाएगा और बैंक अकाउंट से भी नाम कटेगा। यह केंद्र सरकार की साज़िश है। यह साज़िश बंगाल में चल रहा है… लेकिन झारखंड में हम इसे लागू नहीं होने देंगे।"
78
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 24, 2025 05:01:26
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ में आज पुलिस व्यवस्था का वह रूप देखने को मिला, जब एसओजी के आईजी शरत कविराज ने जिले की सुरक्षा तैयारियों को जमीनी स्तर पर परखा। परेड ग्राउंड से लेकर क्राइम सीन रिक्रिएशन तक, और डोडा-चूरा तस्करी रोकथाम की नाकेबंदी अभ्यास से लेकर पुलिस लाइन के हर विभाग तक—आईजी ने कोई पहलू बिना जांचे नहीं छोड़ा। VO: प्रतापगढ़ में आज एसओजी आईजी शरत कविराज का वार्षिक निरीक्षण पूरी तरह से एक व्यावहारिक ट्रेनिंग-डे में तब्दील हो गया। सुबह रिज़र्व पुलिस लाइन में आयोजित सेरेमोनियल परेड की सलामी लेकर उन्होंने निरीक्षण की औपचारिक शुरुआत की। पुलिस लाइन पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद पुलिस और आरएसी के जवानों ने अनुशासन, तालमेल और परेड कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। एसपी बी. आदित्य ने बताया कि आईजी कविराज रविवार देर रात ही प्रतापगढ़ पहुंच गए थे, ताकि सुबह आरंभ होने वाले निरीक्षण को समय पर और गहन तरीके से पूरा किया जा सके। जिले में डोडा-चूरा तस्करी लंबे समय से चुनौती बनी हुई है। इसे देखते हुए आईजी ने पुलिसकर्मियों से विशेष रूप से नाकेबंदी अभ्यास करवाया। इस दौरान टीमों ने संदिग्ध वाहनों को रोकने, तलाशी प्रक्रिया, छुपे हुए compartments की पहचान और तस्करी चैन को तोड़ने की रणनीतियों का लाइव डेमो दिया。 निरीक्षण के दौरान मर्डर इन्वेस्टिगेशन और क्राइम सीन मैनेजमेंट का भी विशेष डेमो पेश किया गया। पुलिस कर्मियों ने मौके पर ही साक्ष्य संकलन, बायोलॉजिकल और फॉरेंसिक संकेतों की पहचान, टीम समन्वय और अपराध की टाइमलाइन बनाने की प्रक्रिया को विस्तार से दिखाया। आईजी ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि सटीक फील्ड इन्वेस्टिगेशन अपराध नियंत्रण की रीढ़ है। पुलिस लाइन में थाना अधिकारियों की अलग से परेड करवाई गई, जिसमें उनके कमांड, ड्रिल और नेतृत्व क्षमता को परखा गया। आईजी ने इस परेड को विशेष प्राथमिकता देते हुए कहा जिस अधिकारी की ड्रिल मजबूत होती, उसकी टीम भी मैदान में उतनी ही मजबूत होती है। आईजी ने शस्त्रागार, बैरक, मेस, प्रशिक्षण कक्ष, वाहन शाखा सहित पुलिस लाइन के सभी विभागों का विस्तार से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि जिले में डॉग स्क्वायड और एफएसएल शाखा की बेहद जरूरत है, क्योंकि इनके अभाव में जांच में देरी हो जाती है। आईजी ने इसे गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का संकेत दिया।
35
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 24, 2025 05:00:56
Sri Ganganagar, Rajasthan:गंगनहर की करणीजी वितरिका की लाइनिंग क्षतिग्रस्त होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वितरिका के पास बने सड़क मार्ग से निकलने वाले वाहन नहर की लाइनिंग टूटने से हर समय खतरे का सामना करते हैं। गंगनहर की करणी जी वितरिका के पास रिलाइनिंग का कार्य नहीं हो पाया है। सड़क मार्ग से निकलने वाले अनेक भारी वाहनों के कारण वितरिका की लाइनिंग टूट चुकी है। वाहन चालक जब 5 जीबी से 2 जीबी की तरफ जाने वाली सड़क से गुजरते हैं तो करनी जी वितरिका की अनेक स्थानों पर लाइनिंग के क्षतिग्रस्त होने के कारण उनके वितरिका में गिरने की संभावना बनी रहती है। जल संसाधन विभाग को अनेक बार सूचना देने के बाद भी अभी तक क्षतिग्रस्त करनी जी वितरिका की लाइनिंग को सही नहीं किया गया है। लाइनिंग का निर्माण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बन सकती है।
105
comment0
Report
Nov 24, 2025 05:00:43
178
comment0
Report
Advertisement
Back to top