
कानपुर में आग ने मचाई तबाही, घर की गृहस्थी जलकर राख
कानपुर के घाटमपुर कुष्मांडा देवी भीतरगांव रेलवे फाटक के पास एक मकान में आग लगने हड़कंप मच गया, आग से पूरे घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई. सूचना पर कई घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुँच कर आग को काबू में किया. आग लगने का कारण फिलहाल साफ नहीं हो सका है।
कानपुर में 45 महीने बाद अज्ञात कंकाल को मिली मुक्ति
कानपुर में 45 महीने से ताबूत में बंद अज्ञात कंकाल की रखवाली कर रही साढ़ पुलिस को आखिरकार छुटकारा मिल गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रविवार थानाध्यक्ष केपी सिंह तथा आनंद द्विवेदी ने अज्ञात कंकाल को रिंद नदी किनारे दफन करवाया। आप को बताते चलें कि 30 सितम्बर 2020 को बेहटा बुजुर्ग के पास एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी रखवाली थाना पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद से कर रही थी।
कानपुर में करंट लगने से ट्रैक्टर चालक की गई जान
कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर चालक की उच्च-शक्ति वाली बिजली लाइन की चपेट में आने से जान चली गई। मृतक के परिवार ने बिजली ठेकेदार पर जान लेने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कानपुर में TSI ने चलाया जागरूकता अभियान, नाबालिगों को दुपहिया वाहन देने से बचे
कानपुर DCP ट्रैफिक के दिशा निर्देशन में टाटमिल चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत TSI महेंद्र कुमार ने सड़क पर चल रहे राहगीरो को यातायात के नियमों के बारे में बताया कि दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठा कर न चले, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे, कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधे। यातायात नियमो की सही जानकारी होने पर जहां चालान जैसी विधिक कार्यवाही से बचा जा सकता है। अगर नियमों का पालन किया जाए तो दुर्घटनाओं में काफी कमी हो जाएगी।
कानपुर में पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, गिरे हुए पर्स को लौटाया
कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस और स्थानीय दुकानदारों ने मानवता की एक बड़ी मिसाल पेश की है। यशोदा नगर की निवासी अनुवंदना मिश्रा का रुपयों से भरा पर्स राज्यस्थान मेंहदीपुर बाला जी दर्शन के लिए जाते समय गिर गया। पर्स को एक युवक ने चुपके से अपनी जेब में रख लिया। होटल में चाय पी रहे पुलिस सिपाही अमरीश, पत्रकार वीरेंद्र सिंह, और फॉलोवर हुकुम सिंह ने युवक को रोककर पर्स वापस किया। पुलिस की इस मानवीय कार्रवाई की व्यापक सराहना की जा रही है।