कानपुर में TSI ने चलाया जागरूकता अभियान, नाबालिगों को दुपहिया वाहन देने से बचे
कानपुर DCP ट्रैफिक के दिशा निर्देशन में टाटमिल चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत TSI महेंद्र कुमार ने सड़क पर चल रहे राहगीरो को यातायात के नियमों के बारे में बताया कि दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठा कर न चले, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे, कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधे। यातायात नियमो की सही जानकारी होने पर जहां चालान जैसी विधिक कार्यवाही से बचा जा सकता है। अगर नियमों का पालन किया जाए तो दुर्घटनाओं में काफी कमी हो जाएगी।
कानपुर में पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, गिरे हुए पर्स को लौटाया
कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस और स्थानीय दुकानदारों ने मानवता की एक बड़ी मिसाल पेश की है। यशोदा नगर की निवासी अनुवंदना मिश्रा का रुपयों से भरा पर्स राज्यस्थान मेंहदीपुर बाला जी दर्शन के लिए जाते समय गिर गया। पर्स को एक युवक ने चुपके से अपनी जेब में रख लिया। होटल में चाय पी रहे पुलिस सिपाही अमरीश, पत्रकार वीरेंद्र सिंह, और फॉलोवर हुकुम सिंह ने युवक को रोककर पर्स वापस किया। पुलिस की इस मानवीय कार्रवाई की व्यापक सराहना की जा रही है।
कानपुर के सजेती में युवक ने खुद पर चलाई गोली, मौके पर गई जान
कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर में अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद पर गोली चलाकर जान ले ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में युवक के नशे में होने की बात सामने आई है।
कानपुर के घाटमपुर में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में टीवीएस शोरूम के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतक की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के इस मामले में आगे की जांच जारी है।
कानपुर के दरोगा पर दुष्कर्म का लगा आरोप, निलंबित
कानपुर के पनकी थाने में तैनात दरोगा अनुज तिवारी पर उनकी प्रेमिका ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि दरोगा ने शादी का झांसा देकर 4 साल तक युवती का शोषण किया और फोटो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने दरोगा को तत्काल निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
कानपुर में इंक फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप
कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के दादानगर फैक्ट्री एरिया में स्थित एक इंक फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।
कानपुर-सपा नेता पर गंभीर आरोप मकान कब्जाने को लेकर गुर्गो ने किया पथराव वीडियो वायरल।
कानपुर में सपा नेता और महराजपुर विधानसभा प्रत्याशी रह चुके मनोज शुक्ला उर्फ बबलू व उसके गुर्गो के खिलाफ सोमवार को मनोहर विहार निवासी महिला ने अपने परिजनों के साथ पुलिस आयुक्त से सपा नेता पर मकान कब्जाने के लिए गुर्गों द्वारा जमकर पथराव करवाया गया। इस दौरान पति के जान जाने के संगीन आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिसपर पुलिस आयुक्त कार्यालय से मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। पीड़िता के जेठ ने कहा कि उनके दिवगंत पिता ने सपा नेता मनोज शुक्ला व गोविंद शुक्ला से 10 वर्ष पहले कुछ जमीन खरीदी थी।
कानपुर में नशे में धुत पति ने ली पत्नी की जान
कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में एक पति ने नशे में धुत होकर अपनी पत्नी की जान ले ली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट ने मौके पर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले की खबर से इलाके में कोहराम मच गया।
कानपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई
कानपुर में 31 अगस्त 2024 को पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान, थाना किदवई नगर में प्रथम पाली में रमाकान्त के स्थान पर उसके चचेरे भाई सोनू सिंह ने परीक्षा देने की कोशिश की। सोनू सिंह ने रमाकान्त के नाम का कूटरचित आधार कार्ड पेश किया। कार्ड नंबर और बायोमेट्रिक जानकारी में मिसमैच होने के कारण वह पकड़ा गया। थाना किदवई नगर में इस मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कानपुर में सर्राफा व्यापारियों पर हो रही घटनाओं से व्यापारी भयभीत
उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामन्त्री पुष्पेंद्र जायसवाल, अध्यक्ष मुकुल वर्मा, चेयरमैन किशोर सक्सेना, कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने यू. पी. सहित पूरे देश भर में सर्राफा व्यापारियों के साथ लगातार हो रही घटनाओं को लेकर एक आपात बैठक बुलाई। विगत कुछ दिनों से सर्राफा व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं पर चिंता जताई। भिवाड़ी में व्यापारी की हत्या करके लूट, सुल्तानपुर के भरत ज्वैलर्स में दो करोड़ की डकैती पड़ी। दिल्ली सहगल ज्वैलर्स की दूकान पर फायरिंग करके एक करोड़ की फिरौती मांगी गई।
कानपुर में वैक्सीन प्रीवेंटेबल बीमारियों पर हुई चर्चा
कानपुर में वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज (वीपीडी) पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें पोलियो, खसरा-रुबेला, डिप्थीरिया, काली खांसी और नवजात टिटनेस जैसी बीमारियों के टीकों की उपलब्धता और वीपीडी निगरानी को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. यूबी सिंह और विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए।
कानपुर में पिकअप-बाइक दुर्घटना में युवक हुआ घायल
कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हड़हा गांव के पास एक पेट्रोल पंप के निकट दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार युवक गिर गया। फिर पीछे से आ रहे डंपर की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
कानपुर के बिधनू में बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत, चार लोग घायल
कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में सम्भुआ पुल के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बस चालक समेत चार सवारियां घायल हो गईं। राहगीरों की सूचना पर बिधनू पुलिस और पीएनसी की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से केबिन को खींचकर चालक को बाहर निकाला। सभी घायलों को बिधनू सीएचसी ले जाया गया जहां से गंभीर घायलों को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया गया।
कानपुर-शातिर चोरों ने वारदात को दिया अंजाम
कानपुर के विधनू थाना क्षेत्र में शातिर चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाकर लाखों की चोरी कर ली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
कानपुर में शिवाजी सेना ने बंगाल में महिला सुरक्षा को लेकर ममता बनर्जी सरकार का पुतला फूंका
कानपुर में शिवाजी सेना ने पश्चिम बंगाल के आरके जी मेडिकल कॉलेज में हुई घटना और बंगाल में महिला सुरक्षा को लेकर विरोध जताया। गुमटी में एकत्रित हुए संगठन के लोगों ने "उठो द्रौपदी, शस्त्र उठाओ" और "अब गोविंद नहीं आएंगे" के नारे लगाए और ममता बनर्जी सरकार का पुतला फूंका। शिवाजी सेना ने बंगाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार पर चिंता जताते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
कानपुर के संजीव नगर में ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कंप
कानपुर के थाना चकेरी के संजीव नगर 1 में ट्रांसफार्मर में आग लग गई। दमकल विभाग को सूचना मिलने पर फायर स्टेशन जाजमऊ से एक फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर भेजी गई। फायर यूनिट ने सूझबूझ से काम करते हुए आग को पूरी तरह बुझा दिया। आवश्यक कार्यवाही के बाद फायर यूनिट वापस जाजमऊ लौट आई।
कानपुर-संदिग्ध परिस्थितियों में मिला किसान का शव
कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान का शव झोपड़ी में मिला, जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं परिजनों ने जान लेकर शव को सही से रख जाने की आशंका जाहिर की है।
कानपुर में बेखौफ चोरों ने एक ही रात में चार घरों में की लाखों की चोरी
कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के कन्हरा गांव में चोरों ने देर रात छत के रास्ते घरों में घुसकर चार घरों को निशाना बनाया। चोर लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जो मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। साढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त के बावजूद चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
कानपुर में दबंगों के हौसलें बुलंद
कानपुर के थाना बर्रा के बर्रा 7 निवासी व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ मोहल्ले के दबंग गोलू ने नशे की हालत में बदतमीजी और मारपीट की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दबंग युवक ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और घर के बाहर उपद्रव मचाया। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन न तो उनका मेडिकल कराया गया और न ही कोई कार्रवाई की गई। वहीं व्यक्ति ने पुलिस प्रशासन और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
कानपुर-सड़क हादसे में दो लोगों की गई जान
कानपुर में हुए एक सड़क हादसे में दों लोगों की जान चली गई, दोनों ही मृतक किसान बताए जा रहे हैं, मामला सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र का हैं, जहां पर सड़क पार कर रहे दो लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, इस हादसे में दोनों की जाने चली गई, सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कानपुर के घाटमपुर पतारा में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजनः शिवर में कुल 215 मरीज आए
कानपुर-घाटमपुर के पतारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक शिविर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां पर पहुंचे 215 मरीजों को डॉक्टरों की टीम ने जांचकर उन्हें दवा वितरित की है। मानसिक रूप से बीमार मंदबुद्धि 3 बच्चों को बुद्धि परीक्षण केंद्र भेजा गया है। सीएचसी में आयोजित कैंप में क्षेत्र के मरीजों ने पहुंचकर जानकारी ली। इस दौरान मंदबुद्धि पांच लोगों का प्रमाण पत्र बनाया गया है।
कानपुर में गुजरात से पति का शव लेकर घाटमपुर पहुंची पत्नी
कानपुर में पत्नी के बीच कहासुनी के बाद पति ने अपनी जान दे दी। जहां पत्नी गुजरात से पति का शव लेकर घाटमपुर सीएचसी पहुंची। परिजनों के बीच पोस्टमार्टम न कराए जाने को कहकर अंतिम संस्कार के लिए शव की मांग करने लगे। लेकिन मायके वाले पोस्टमार्टम कराना चाहते थे। इस बात को लेकर दोनो पक्षों के कहासुनी के बाद विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कानपुर-आवारा कुत्तों की धमाचौकड़ी से लोग दहशत में, शिकायत के बाद भी नहीं सुनवाई
कानपुर के बाबूपुरवा इलाके में आवारा कुत्तों की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। ये कुत्ते अक्सर लोगों को काटकर घायल कर रहे हैं, जिससे बच्चों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। लोग दशहत में हैं और उन्होंने इस समस्या की शिकायत विभाग को की है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने में नाकाम रहे हैं।
कानपुर-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने ली अपनी जान
कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास में रहने वाले 35 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जान ले ली। रिपोर्ट के अनुसार, वह पिछले 1 साल से पत्नी के मायके में रहने के कारण मानसिक तनाव में था। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कानपुर-बाराबंकी के गांजा तस्कर कानपुर में गिरफ्तार
कानपुर में सीपी अखिल कुमार के निर्देशन पर साउथ जोन की गुजैनी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी विनय तिवारी और उनकी टीम ने गांजे की तस्करी करने वाले दो तस्करों, शिवकांत उर्फ शिवा और राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जनपद बाराबंकी के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से गांजा बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है। इस बारे में एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने जानकारी दी।
बिल्हौर के धार्मिक स्थल में चोरी करते हुए युवक रंगे हाथ पकड़ा गया, पब्लिक ने पुलिस को सौंपा
बिल्हौर थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित एक धार्मिक स्थल में देर रात चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया। सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी पहचान कर ली गई और उसे पब्लिक ने पुलिस के हवाले कर दिया।