भारत में चीनी वायरस HMPV के मामले सामने आने के बाद केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। यूपी के सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है।
कानपुर देहात के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि HMPV वायरस को लेकर जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध लक्षण पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।