Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209101

Kanpur Dehat: भारत में HMPV वायरस की दस्तक, यूपी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Jan 11, 2025 07:33:08
Akbarpur, Uttar Pradesh

भारत में चीनी वायरस HMPV के मामले सामने आने के बाद केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। यूपी के सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है।  

कानपुर देहात के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि HMPV वायरस को लेकर जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध लक्षण पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Oct 18, 2025 14:15:24
Ujjain, Madhya Pradesh:आज से पूरे देश में पांच दिवसीय दीप पर्व की शुरुआत हो चुकी है, और इस पावन अवसर पर मैं मौजूद हूँ उज्जैन के अति प्राचीन गज लक्ष्मी मंदिर में — एक ऐसा मंदिर जो करीब दो हजार वर्ष पुराना बताया जाता है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं माता गज लक्ष्मी की अद्भुत प्रतिमा, जो देश में अपने आप में अद्वितीय है, क्योंकि यहां माता लक्ष्मी गज यानी हाथी के ऊपर विराजमान हैं। आज इस प्राचीन मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया है — तकरीबन चालीस लाख रुपए की भारतीय मुद्रा से मंदिर को सजाया गया है। विद्युत सज्जा के साथ-साथ मंदिर के हर हिस्से को पारंपरिक रूप से अलंकृत किया गया है। मंदिर के पुजारी बताते हैं कि इस मंदिर की स्थापना राजा विक्रमादित्य के समय में हुई थी। स्कंद पुराण में वर्णित चौबीस महादेवी स्थलों में से एक यह गज लक्ष्मी मंदिर आज भी श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है। धनतेरस के इस प्रथम दिवस पर 201 लीटर दूध से माता का अभिषेक किया गया। इसके बाद 51 ब्राह्मणों द्वारा श्रीसूक्त पाठ के साथ आरती सम्पन्न हुई। अभिषेक के बाद भक्तों को पीली कौड़ी और पीले चावल बरकत के रूप में बांटे गए — ताकि सबके जीवन में धन, धान्य और समृद्धि बनी रहे। माना जाता है कि यहां दीपोत्सव का यह पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस दौरान मंदिर परिसर में हर दिन विशेष अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं, जिनमें उज्जैन ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश और देश-विदेश से भक्त पहुंचते हैं। यहां की एक और विशेष परंपरा है — दीपावली के दूसरे दिन अखंड सुहाग के प्रतीक के रूप में कुमकुम वितरण की। यह परंपरा सैकड़ों सालों से चली आ रही है और महिलाओं के लिए बेहद शुभ मानी जाती है। मंदिर का वास्तु और प्रतिमा दोनों ही बेहद अनोखे हैं। माता गज लक्ष्मी की प्रतिमा स्पटिक पत्थर से निर्मित है और श्रीसूक्तम के मंत्रों पर आधारित है। गज लक्ष्मी का अर्थ है — स्थिर शुभ और धन देने वाली देवी, जो अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। कहा जाता है कि जगद्गुरु शंकराचार्य भी यहां माता गज लक्ष्मी की आराधना कर चुके हैं, और समय-समय पर यहां पर अन्य संत भी विशेष पूजन के लिए पधारते रहे हैं। आज दीपोत्सव के इस आरंभिक दिन पर मंदिर का दृश्य भव्यता और आस्था से परिपूर्ण है। माता गज लक्ष्मी की दिव्य छटा से पूरा परिसर आलोकित है और भक्तों के चेहरों पर आनंद और विश्वास झलक रहा है。
0
comment0
Report
Oct 18, 2025 14:14:23
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Oct 18, 2025 14:07:02
Jind, Haryana:जींद शहर में धनतेरस के मौके पर खरीदारी तेज रही। सुबह से ही दुकानदारों ने त्योहार के मद्देनजर अपनी दुकानें खोल दीं और बाजार में भीड़ जुट गई। शहर के मुख्य बाजार में जगह कम पड़ने से shoppers ने ज्वैलरी, वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की खरीदारी की। महिलाओं ने स्टील बर्तनों, रसोई के सामान, कपड़े और अन्य सजावटी सामग्री भी खरीदीं। जींद सर्राफा बाजार में लगभग 225 दुकानें हैं और धनतेरस पर चांदी के सिक्के, चांदी के नोट, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों आदि की बिक्री बढ़ी। हरियाणा के अलावा पंजाब व हिमाचल प्रदेश से भी लोग सोने-आभूषणों के बजाय चांदी के आइटम्स की मांग कर रहे थे। शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर भी भीड़ थी, जहां टीवी, फ्रिज, एलईडी, वाशिंग मशीन, लैपटॉप आदि की खरीदारी देखी गई। दीपावली पर मिठाई की जगह ड्राई फ्रूट्स की मांग भी बढ़ी थी।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 18, 2025 14:06:48
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर कानपुर कचहरी की 6वीं मंजिल से कूदी महिला -आस्पताल जाते समय मौत कानपुर- कचहरी परिसर की छठी मंजिल से कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद खून से लथपथ महिला को जमीन पर पड़ा देख कचहरी में परिसर में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस कमिश्नर द्वारा जांच पड़ताल की गई है। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए हैं। मृतका की shिनाख्त नेहा के रूप में हुई है, जो सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन की मुख्य अदालत न्यायाधीश अमर प्रताप चौधरी की कोर्ट में स्टेनो है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है。 बाइट-परिजन बाइट -रघुवीर लाल पुलिस कमिश्नर
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 18, 2025 14:06:12
0
comment0
Report
RSRanajoy Singha
Oct 18, 2025 14:05:52
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 18, 2025 14:05:31
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा/वृन्दावन। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का पिछले 54 वर्षों से बंद पड़ा ऐतिहासिक खजाना कक्ष (तोष खाना) आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी के निर्देशन में खोला गया। कमेटी के सदस्यों और प्रशासन की मौजूदगी में यह कार्रवाई करीब 4 घंटे तक चली। दरवाजे काटकर अंदर पहुंचे कर्मचारी: सुरक्षा और मजबूती के कारण, तोषखाने तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों को दो दरवाजे तोड़कर अंदर दाखिल होना पड़ा। मुख्य दरवाजा कटर से काटकर खोला गया था। सुरक्षा व्यवस्था: इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पल के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मौके पर एनडीआरएफ, वन विभाग, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। तोषखाने के अंदर क्या मिला (दिनेश गोस्वामी के अनुसार): हाई पावर कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि तोषखाने के अंदर की गई शुरुआती खोजबीन में निम्नलिखित चीजें मिली हैं: 1971 का अखबार (News Paper): यह दर्शाता है कि यह कमरा आखिरी बार उसी वर्ष बंद किया गया था। कलश: कुछ कलश प्राप्त हुए हैं। पीतल का कुछ सामान। भारी मात्रा में मलबा: गोस्वामी जी ने बताया कि अंदर काफी मात्रा में मलबा ( debris) पड़ा है, जिससे आगे की खोजबीन में बाधा आ रही है। कार्यवाही रोकी गई, अगली सूचना का इंतजार: सीओ संदीप सिंह ने जानकारी दी कि आज की कार्यवाही रोक दी गई है। तोषखाने की आगे की खोज और सूचीकरण का काम अग्रिम आदेश मिलने पर ही किया जाएगा। मंदिर के तोषखाना खुलने की इस प्रक्रिया के दौरान, बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामियों में आपसी असहमति का माहौल भी देखने को मिला। अब सभी की निगाहें कमेटी के अगले आदेश पर टिकी हैं कि मलबा हटने के बाद इस सदियों पुराने खजाने में और क्या रहस्य सामने आता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top