Back
Kanpur Dehat - मड़ौली गांव के सामने ट्रेन से कटकर निजामदपुर निवासी युवक की हुई मौत
Rura, Uttar Pradesh
रुरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव के सामने ट्रेन से कटकर एक युवक मौत हो गई है। दरोगा रामवीर सिंह ने बताया कि मृतक युवक का अनिल गौतम पुत्र स्वर्गीय मुन्नु लाल उम्र करीब 38 वर्ष निजामदपुर गांव का रहने वाला है, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPravesh Kumar
FollowJul 30, 2025 11:18:43Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत अयोध्या बस्ती हाईवे पर एक नई आवासीय योजना विकसित किए जाने की तैयारी है। राम मंदिर से सिर्फ 5 किलोमीटर की दूरी पर 300 करोड रुपए की लागत से 107 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने सर्वे शुरू कर दिया है। भव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद विकास प्राधिकरण ने पहले अयोध्या लखनऊ हाईवे पर वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना लॉन्च की। इसके बाद अब यह दूसरी आवासीय योजना होगी इसे अयोध्या बस्ती हाईवे पर रिठौरा गांव के पास विकसित किया जाएगा। इसमें तीन से चार गांव के किसानों की जमीन को आपसी सहमति के खरीदने और अधिग्रहण करने के लिए पहले चरण में सर्वे करने के साथ-साथ सहमति प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद से अयोध्या में देश दुनिया के लोग अपना आशियाना बनाना चाहते हैं। ऐसे में यहां पर जमीन खरीदने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में शहर और इसके आसपास की जमीनो के दाम आसमान छू रहे हैं। हालात यह हो गई कि खरीदने के लिए जमीन अब ढूंढे नहीं मिल रही है इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा पर अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से एक और आवासीय योजना को लॉन्च किए जाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
Byte - अश्वनी पांडे, वीसी अयोध्या विकास प्राधिकरण
1
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 30, 2025 11:18:32Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। गोंडा जिले में कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा छठवें चरण के तहत रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय बालपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां प्रतिभा सम्मान समारोह में हलधरमऊ विकासखंड के हजारों मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी द्वारा संसद में दिए गए बयान पर राहुल गांधी द्वारा किए गए पलटवार को लेकर पूर्व सांसद बृजभूषण ने कहा कि प्रधानमंत्री का वचन एक वचन होता है वह देश के प्रधानमंत्री हैं अगर उन्होंने यह बात संसद में कही है तो देश इस बात को स्वीकार करता है कि किसी अन्य देश के नेता के कहने सीज फायर फायर नहीं हुआ है। राहुल गांधी ना पहले स्वीकार किए हैं ना अब स्वीकार करेंगे ना अब आगे से स्वीकार करेंगे। राहुल गांधी बीजेपी का विरोध करते-करते अपना स्वयं का विरोध कर रहे हैं राहुल गांधी बीजेपी का अपमान नहीं कर रहे हैं वह देश का अपमान कर रहे हैं। वह भूल गए है आप कि जब देश की सेना के नाम पर सवाल उठाते है देश के प्रधानमंत्री पर सवाल उठाते हैं सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाते है चुनाव आयोग पर सवाल उठाते है तो कहीं न कहीं अपने आप पर आप सवाल उठा रहे है। तो बीजेपी के विरोध में राहुल गांधी इतना व्याकुल हो गए हैं कि वह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि उनके गलत बयान से उनकी जमीन रोज खिसक जा रही है। राम मंदिर का ताला कांग्रेस के समय में भी ही खुला मूर्ति उन्हीं के समय में रखी गई शिलान्यास उन्हीं के समय मे हुआ है। लेकिन जब से राहुल और सोनिया युग आया है तब से मैंने कहा बीजेपी का विरोध करते-करते वह इतने निचले स्तर पर गिर गए हैं। कि जिस देश का अन्न पानी खा रहे हैं उसे देश के साथ भी खड़े रहने के लिए तैयार नहीं है।
वीओ- वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा का बयान जब हिंदुस्तान की सेना पाकिस्तान को सबक सिखा रही थी तो उसके हाथ क्यों बांध दिए गए पर पलटवार करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए प्रियंका गांधी अभी परिपक्व नेता नहीं है पढ़ लिख करके आती है जो समझा दिया जाता है वही पढ़ देती उनके बयान को अभी इतना गंभीरता से मत लीजिए। यही तो दुर्भाग्य है कि जिस परिवार ने आतंकवाद के दर्द को झेल हो आज वही आतंकवाद की भाषा बोल रहा है। आज उनकी भाषा पाकिस्तान को अच्छी लगती है यही तो इस देश का दुर्भाग्य है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने माना की टीआरएफ ने आतंकी हमला करवाया था इस पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस राहुल गांधी यह कभी नहीं मानेंगे लेकिन देश की जनता इनको नकार चुकी है। वहीं सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किसी मौलाना को यह देश के किसी व्यक्ति को यह अधिकार नहीं बनता है कि आप किसी महिला के बारे में कोई टिप्पणी करें। इसीलिए डिंपल यादव पर जो टिप्पणी हुई है उसको हम सभी लोग बुरा मानते हैं हम यह मानते हैं कि किसी महिला के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। देखिए यहां पर सपा और भाजपा का कोई सवाल नहीं है सवाल है कि किसी महिला के बारे में आप कैसी बात करते है। वही सीएम योगी से दोबारा मुलाकात करने को लेकर कहा कि जब चाहेंगे जब मुलाकात कर लेंगे इसमें आपको क्या दिक्कत है।
बाइट- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज।
Visual
0
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowJul 30, 2025 11:18:25Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने हेतु 118 पर्यवेक्षक और 472 सहायक तैनात किए गए हैं। प्रशिक्षण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
Byte 01-आशीष भटगाई,डीएम
Wqt..........
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 30, 2025 11:17:52Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम में जीआरपी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेन से बड़ी मात्रा में हथियार रतलाम लेकर आए थे। आरोपी जूते-चप्पल की फेरी लगाने की आड़ में हथियारों की तस्करी का काम कर रहे थे। तलाशी में उनके पास से कई देसी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये हथियार कहां से लाते थे और किन लोगों तक पहुंचाते थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
0
Report
NKNished Kumar
FollowJul 30, 2025 11:17:48Patna, Bihar:
लोकेशन पटना
रिपोर्ट निषेद
स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया , इस दौरान मंगल पांडेय ने कहा काफी महत्वपूर्ण निर्णय सीएम नीतीश कुमार ने आज लिया है , स्वास्थ्य विभाग के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है ….
स्वास्थ्य विभाग के एक ऐसे समूह जिसकी संख्या 1 लाख से अधिक है उनको तोहफा दिया है।
बिहार में काम कर रही आशा कार्यकर्ता की संख्या करीब 91 हज़ार 94 है ….
पहले एक हज़ार प्रति माह प्रोत्साहन राशि मिलती थी लेकिन अब इसको बढ़ा कर 3 हज़ार किया गया है ,
आशा कार्यकर्ताओं की तरफ़ से मंगल पांडे ने सीएम नीतीश को धन्यवाद किया। मंगल पांडेय ने कहा आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है , मुख्यमंत्री ने हमेशा महिलाओं को शासक्तं करने के लिए काम किया है …
आशा को और भी कई सुविधा दी जाती है मोबाइल के लिए पैसा , सारी के लिए पैसा दिया जाता है ….
2019 में पहली बार आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशि एक हज़ार देने का निर्णय लिया था और तब से पहली बार ये करना सुनिश्चित हुआ था ,
इस राशि को 6 साल में तीन गुना बढ़ाया गया , ममता की कार्यकर्ता का सहयोग प्रसव केआर दौरान समाज में लिया जाता है ….ऐसे ममता कार्यकर्ता को 300 रुपये भुगतान पहले किया जाता था लेकिन इसको भी बढ़ाया गया है 600 किया गया है ।
बाइट : मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री , बिहार
0
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 30, 2025 11:17:41Delhi, Delhi:
स्टोरी
दिल्ली के यमुना पार इलाके के प्रधान एन्क्लेव यमुना पुश्ते पर जहां फैला हुआ था कूड़ा और लगता था गंदगी का अंबार उस जगह पर आज करीब 2 बजे पहुंचे नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर और स्थानीय निगम पार्षद अनिल त्यागी ने कूड़े की साफ सफाई करवा कर वहां किया गया वृक्षारोपण। प्रधान एनक्लेव यमुना पुस्ते के किनारे पिछले कई महीनो से लगातार कूड़े का अंबार बन गया था और यह जगह कूड़ेदान में तब्दील होती जा रही थी । यहां से गुजरने वाले लोग भी परेशान थे।आसपास की कॉलोनी में रहने वालों को भी बदबू की वजह से परेशानी होती थे और बीमारी फैलने का खतरा भी मंडरा रहा था।आज कूड़े को पूरी तरीके से साफ करके इस जगह पर वृक्षारोपण किया गया और नगर निगम ने पौधरोपण की जिम्मेदारी ली। नगर निगम द्वारा अब यहां पर कूड़ा ना डाला जाए इसकी भी जिम्मेदारी तय करेंगे इसी के साथ-साथ स्थानीय निगम पार्षद अनिल त्यागी और डिप्टी कमिश्नर द्वारा लोगों से भी आग्रह किया गया की सिंगल उसे प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें क्योंकि सिंगल उसे प्लास्टिक की वजह से ही कूड़ा और गंदगी सबसे ज्यादा फैलती है.
बाईट /अनिल त्यागी , निगम पार्षद
बाईट /डिप्टी कमिश्नर नगर निगम उतरी दिल्ली
रिपोर्ट /नसीम अहमद
Zee मीडिया
प्रधान एन्क्लेव , उत्तरी दिल्ली
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowJul 30, 2025 11:17:14Delhi, Delhi:
राजा इकबाल मेयर दिल्ली TT
अचानक से बहुत ज्यादा कल बारिश हुई थी, दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम काम में जुटी हुई है, आम आदमी पार्टी की सरकार ने कुछ नहीं किया था उनके कामों का रिजल्ट दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है। पिछली सरकार के मुकाबले इस बार जल भर काम हुआ है। आने वाले समय में जल भराव दिल्ली में नहीं होगा।
आम आदमी पार्टी की सरकार को 10 साल दिल्ली में काम करने के लिए मिले निगम में ढाई साल मिले लेकिन कुछ नहीं किया, अगर यह काम करते तो यह जल भराव दिल्ली में नहीं होता। कुछ समय लगेगा दिल्ली की तस्वीर बदल जाएगी।
जल भराव की समय क्या-क्या जल्दी ही निदान किया जाएगा
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowJul 30, 2025 11:17:07Delhi, Delhi:
दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने मेयर राजा इकबाल के कार्यालय का घेराव किया है, आम आदमी पार्टी पार्षदों का कहना है कि दिल्ली में जल भराव से जनता परेशान है सरकार कोई काम नहीं कर रही है।
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की मेयर रही शैली ओबेरॉय ने कहा है कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं है कुछ देर की बारिश ने दिल्ली को पानी पानी कर दिया। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जल भराव दिखा। बीजेपी की चार इंजन की सरकार अब दिल्ली में है, जो वादे किए थे उनका पूरा करें। दिल्ली के लोग परेशान हैं।
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowJul 30, 2025 11:17:03Leh, :
Army vehicle hit by boulder in forward area Ladakh, sources said one Lt Col and one soldier martyred, official confirmation awaited.
An Army vehicle was hit by a big boulder in Ladakh area at around 1130hrs, today, accident took place at when moving from Durbuk to Chongtash was hit by a landslide vehicle was party of army convoy. Soon rescue operation launched Army said.
In a post on X, Army's Fire and Fury Corps, said a boulder from a cliff fell on one of the vehicles of a military convoy in Ladakh around 11:30 am today.”
Reports suggest that there are casualties also, Sources said Heard 1 Lt Col 1 soldier martyred and 2 Majors
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 30, 2025 11:16:59Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
बुलंदशहर: स्याना हिंसा के गुनहगारों के खिलाफ आज कोर्ट ने सुनाया फैसला
एडीजे-12 न्यायमूर्ति गोपाल की कोर्ट में आज सुनाया फैसला।
स्याना हिंसा के दौरान स्याना कोतवाली के प्रभारी सुबोध कुमार की गोली मारकर बलवाइयों ने की थी हत्या।
3 दिसम्बर 2018 को हुई थी स्याना हिंसा, हिंसा में 27 नामजद और 50-60 अज्ञात के ख़िलाफ़ दर्ज हुई थी एफआईआर।
स्याना हिंसा में पुलिस ने जांच के बाद 44 आरोपियों के खिलाफ लगाई थी चार्जशीट।
ट्रायल के दौरान 5 लोगों की हो चुकी है मौत।
आज 38 आरोपियों के ख़िलाफ़ सुनाया फैसला, 38 आरोपियों के ख़िलाफ़ इंस्पेक्टर सुबोध सिंह किं हत्या के मामले में सुनाया फैसला,
सभी आरोपियों की गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा,
कोर्ट ने सजा सुनाने के लिए 1 अगस्त की मुकर्रर।
0
Report
SKShubham Koli
FollowJul 30, 2025 11:16:30Thane, Maharashtra:
ठाणे दिवा ब्रेक
२९ दिवस बेमुदत धरणे आंदोलन केल्यानंतर रेल्वे प्रशासनाच्या आश्वासना नंतर आंदोलन मागे
रेल्वे अधिकाऱ्यांसोबत झालेल्या बैठकीत दिव्यावरून सकाळी ६ ते ११ लोकलच्या फेऱ्या वाढवणार
कल्याण डोंबिवली वरून सुटणाऱ्या जलद गती च्या सर्व लोकल दिव्याला थांबणार
मुंब्रा दिवा याठिकाणी २४ तास ॲम्ब्युलन्स सेवा देणार
अमोल केंद्रे आणि अश्विनी केंद्रेंचे बेमुदत धरणे आंदोलन मागे
Byte :- अमोल केंद्रे , आंदोलनकर्ते
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 30, 2025 11:15:06Jalore, Rajasthan:
चितलवाना-जालोर
चितलवाना उपखंड क्षेत्र के बोरली गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन इन दिनों पूरी तरह जर्जर बना हुआ है। बारिश के दिनों में 6 कमरों की छत से पानी टपकता है। ओर कमरों में पानी भर जाता है। मजबूरन विद्यार्थियों की स्कूल से छुट्टी करनी पड़ती है। हालात ऐसे बने हुए हैं कि आए दिन हादसे का डर बना रहता है। गांव में 30 साल पहले भामाशाह ने यह भवन बनवाया था। जिसमें पांच कमरे थे। उसके बाद सरकार की ओर से विभिन्न मद्दों से चार कमरे बने थे लेकिन, अब सभी कमरें पूरी तरह जर्जर हालत में हो गए हैं। दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है एवं छत से प्लास्टर गिर रहा है। प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने बताया कि भवन की मरम्मत के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को लिखित में अवगत करवाया एवं ग्रामीणों को भी जन सहयोग से भवन मरमत की अपील की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है है। भवन की मरम्मत नहीं होने से आए दिन हादसे का डर बना हुआ है। समय रहते भवन का मरम्मत कार्य नहीं किया गया तो एक दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 30, 2025 11:05:51Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
बुलंदशहर: स्याना हिंसा के सभी आरोपी दोषी करार, 5 आरोपी इंस्पेक्टर की हत्या के दोषी।
अन्य 33 आरोपी बलवा व 307 जैसे गंभीर आरोप में माने गए दोषी।
अन्य 5 आरोपियों को 302 धारा के तहत मुलजिम बनाया,
बुलंदशहर एडीजे-12 न्यायमूर्ति गोपाल जी ने दोषियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।
सुरक्षित रखा गया फैसला, 1 अगस्त को सभी दोषियों के ख़िलाफ़ एडीजे 12 की कोर्ट सुनाएगी फैसला।
3 दिसम्बर 2018 को हुई थी स्याना हिंसा, तत्कालीन थाना प्रभारी सुबोध सिंह की कर दी गई थी हत्या।
प्रशांत नट,डेविड, जोनी, राहुल, लोकेंद्र मामा को सुबोध सिंह की हत्या का दोषी माना।
स्याना हिंसा मामले में पुलिस ने जांच के बाद 44 आरोपियों के खिलाफ लगाई थी चार्जशीट।
5 लोगों की मुक़दमे के दौरान हो चुकी है मौत, बाल अपचारी के अलावा सभी आरोपियों को कोर्ट ने माना दोषी।
3
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 30, 2025 11:05:45Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल नवगठित कार्यकारिणी से मिलने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, कहा, यह संगठन का पर्व, सभी बूथों पर मन की बात सुनने वाला हरियाणा पहला प्रदेश
करनाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा का नया संगठन बना है और कार्यकारिणी गठित हुई है। यह संगठन का पर्व है और नए कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी जा रही है। इस विषय को लेकर आज यहां बैठक में आये है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' सुनने वाला हरियाणा पहला प्रदेश है जहां सभी बूथों पर मन की बात सुनी गई है और कार्यकर्ताओं ने इसे सरल ऐप पर अपलोड भी किया है। यह बहुत बड़ा काम है।उन्होंने कहा कि संगठन की दृष्टि से भाजपा मजबूती के साथ आगे बढ़ी है। जिस प्रकार प्रदेश में जोश के साथ तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है उसी जोश उत्साह के साथ कार्यकर्ता संगठन का काम कर रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में मोहनलाल बडोली ने कहा कि आज जो पीओके है वह कांग्रेस की ही देन है, उनके शासन में ही पीओके भारत से अलग हुआ। जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से देश मजबूत हुआ है और सीमाएं सुरक्षित हुई है। जनता का विश्वास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर काम पर है। उन्होंने कहा कि जो भाषा पाकिस्तान बोलता है वही भाषा कांग्रेस भी बोलती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ना तो कांग्रेस का संगठन बना है ना ही बनेगा क्योंकि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। जिन कांग्रेस नेताओं का जमीर जागा है वह उसको छोड़ने का काम कर रहे हैं।
बाइट , मोहनलाल बडोली, प्रदेश अध्यक्ष
3
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 30, 2025 11:05:37Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - सोहना में बिल्डर से लोग परेशान
ब्रिज ग्लोबल हाइट्स में फ्लैट में रहने में खतरा
बिल्डर ने एसटीपी और पीने के पानी कि नहीं कि व्यवस्था, लोगों को बाहर से मंगाना पड़ रहा है पानी
सोसाइटी में 1652 फ्लैट, बिल्डर नहीं RWA को नहीं कि हैंडओवर
एंकर
गुरुग्राम के सोहना इलाके में ब्रिज ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बिल्डर की मनमानी और लापरवाही के चलते लोगों को यहां रहना दुर्लभ हो रहा है.. 5 साल पहले लोगों को पजेशन मिल गया जिसके बाद RWA बनने के बाद भी अभी तक बिल्डर ने उन्हें हैण्डऑवर नहीं कि गईं है...
यही नहीं सोसाइटी में बिल्डर की तरफ से एसटीपी की भी व्यवस्था नहीं की गई और जिसके चलते लोगों को अपने रुपए खर्च कर यहां से गंदे पानी को निकाला जाता है इसके अलावा सोसाइटी में जो पीने के पानी की व्यवस्था बिल्डर को करनी थी वह भी अभी तक नहीं की है जिसके चलते लोगों को बाहर से टैंकर से पानी मंगा कर गुजारा करना पड़ रहा है...
Breez Globale Hights सोसाइटी में 1652 फ्लैट है जिसमे कंस्ट्रक्शन सामग्री ऐसी लगाई है जिससे अभी से ही फ्लैट की दीवारों से प्लास्टर झड़ने लगा है जिससे कई दफा यह प्लास्टर गाड़ियों पर भी पड़ा इसकी भी शिकायत विभाग को की गई लेकिन बिल्डर की तरफ से कोई भी कम नहीं उठाया गया जिसके चलते इस समिति के अधिकांश फ्लैट जर्जर हालत में होते जा रहे हैं....
बाइट, स्थानीय निवासी
बाइट, स्थानीय निवासी
बाइट, स्थानीय निवासी
बाइट, स्थानीय निवासी
4
Report