Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508
बिहार में आशा कार्यकर्ताओं का प्रोत्साहन राशि तीन गुना बढ़ा!
NKNished Kumar
Jul 30, 2025 11:17:48
Patna, Bihar
लोकेशन पटना रिपोर्ट निषेद स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया , इस दौरान मंगल पांडेय ने कहा काफी महत्वपूर्ण निर्णय सीएम नीतीश कुमार ने आज लिया है , स्वास्थ्य विभाग के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है …. स्वास्थ्य विभाग के एक ऐसे समूह जिसकी संख्या 1 लाख से अधिक है उनको तोहफा दिया है। बिहार में काम कर रही आशा कार्यकर्ता की संख्या करीब 91 हज़ार 94 है …. पहले एक हज़ार प्रति माह प्रोत्साहन राशि मिलती थी लेकिन अब इसको बढ़ा कर 3 हज़ार किया गया है , आशा कार्यकर्ताओं की तरफ़ से मंगल पांडे ने सीएम नीतीश को धन्यवाद किया। मंगल पांडेय ने कहा आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है , मुख्यमंत्री ने हमेशा महिलाओं को शासक्तं करने के लिए काम किया है … आशा को और भी कई सुविधा दी जाती है मोबाइल के लिए पैसा , सारी के लिए पैसा दिया जाता है …. 2019 में पहली बार आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशि एक हज़ार देने का निर्णय लिया था और तब से पहली बार ये करना सुनिश्चित हुआ था , इस राशि को 6 साल में तीन गुना बढ़ाया गया , ममता की कार्यकर्ता का सहयोग प्रसव केआर दौरान समाज में लिया जाता है ….ऐसे ममता कार्यकर्ता को 300 रुपये भुगतान पहले किया जाता था लेकिन इसको भी बढ़ाया गया है 600 किया गया है । बाइट : मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री , बिहार
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 31, 2025 08:26:00
Dabhara, Chhattisgarh:
नशाखोरी वर्तमान समय एक बड़ी समस्या है,ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ शराब एवं गांजा मिलने से युवा लोग इसके चपेट में आने लगे हैं। ग्राम में ही सरलता से नशा का सामान मिलने से अब किशोरावस्था वाले बच्चे भी इसके चपेट में आने लगे हैं,जिससे उनके स्वास्थ्य,सामाजिक स्थिति एवं अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। इस समस्या को देखते हुए सक्ती जिले के जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा (ड) गांव के सरपंच,पंच एवं महिला समूह के सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस संबंध में पंचायत भवन में बैठक का आयोजन किया गया जहां अवैध गांजा ,दारु बेचने वालों को बेचने से मना कर गांव को नशा मुक्त करने की बात कही गई है।नशे के सामान खुलेआम बिक्री करने से सभी वर्ग प्रभावित हो रहें हैं।
0
Report
DRDamodar Raigar
Jul 31, 2025 08:18:54
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद आमेर/जयपुर एंकर— छोटी काशी आस्था और श्रद्धा से सरोबर हुई, ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में पदयात्री डिग्गी कल्याणजी की पदयात्रा के लिए रवाना,,,,, भजनों की स्वर लहरियां, हाथों में थामे ध्वज, आंखों में कल्याण धणी के दर्शनों की ललक के साथ पदयात्री आगे बढ़ते जा रहे हैं,,,,, पदयात्रियों की आस्था को बारिश भी नहीं रोक सकी तो वहीं पदयात्रियों के लिए लोग सेवाकार्य के लिए आगे आए,,,,, मानबाग में पदयात्रियों को नाश्ता करवाकर सेवा कार्य किया,,,,, सेवाकार्य कर रहे लोगों का कहना है कि यह सनातनियों का स्वभाव है जो सेवा का कार्य करते हैं,,,,,, जयपुर छोटी काशी है यहां भक्तों का भाव प्रबल होता है तेज बारिश के बाद भी भक्तों में डिग्गी कल्याणजी के प्रति आस्था है,,,,,
1
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 31, 2025 08:18:45
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- रतनगढ़ लोकेशन--रतनगढ़ संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 एसडीएम की अनूठी बिदाई, शहर के व्यापारी एवं सर्व समाज ने गाजे बाजे के साथ दी विदाई, मुख्य बाजारों में हुआ भव्य स्वागत, चूरू। तबादला एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है जहाँ अक्सर तबादला सूची जारी होने पर अधिकारी एक स्थान से दूसरे स्थान जाता है, लेकिन कई बार कुछ ऐसे भी सरकारी मुलाजिम होते हैं जो अपने निष्पक्ष और निर्विवाद कार्य संपादन के दम पर आमजन के बीच अल्प समय में इतने लोकप्रिय हो जाते हैं कि लोग तबादले के बाद भी उनसे जुड़े रहते हैं रतनगढ़ एसडीएम रामकुमार वर्मा जिनका हॉल ही में जारी हुई तबादला सूची में झालावाड़ जिले में तबादला होने पर रतनगढ़ से ऐसी ऐतिहासक विदाई दी गयी जो अक्सर कम ही देखने क़ो मिलती है। जहां व्यापारियों एवं सर्व समाज ने पलक पांवड़े बिछा दिए, ओर भव्य स्वागत किया गया। : फूलो से सजी,धजी गाड़ी में सवार हुए SDM झालावाड़ जाने से पहले एसडीएम रामकुमार वर्मा को रतनगढ़ के सर्व समाज ने फूलो से सजी,धजी खुली जीप में बैठाया और बैंड बाजे और आतिशबाजी के साथ लोगो की उमड़ी भीड़ के बीच पूरे बाजार घुमाया, जहां फूलों से सजी खुली जीप में सवार एसडीएम लोगो का अभिवादन करते नजर आए और व्यापारियों ने जगह - जगह पुष्प वर्षा कर माला पहना एसडीएम का स्वागत किया। : आमजन के बीच लोकप्रिय रतनगढ़ एसडीएम रामकुमार वर्मा की मात्र 10माह के कार्यकाल में लोकप्रियता की एक वजह यह भी की वर्मा ने आमजन से सीधा संवाद रखा और एसडीएम दफ़्तर आए परिवादियों की परिवाद सुन उनका तत्काल निस्तारण किया. अपने विनम्र और सौम्य स्वभाव के चलते वर्मा देखते ही देखते आमजन से जुड़ते गए. तबादला होने पर वर्मा उपखंड कार्यालय से शुरू हुआ वर्मा का विदाई जुलुस गाजे, बाजे के साथ घंटाघर, अशोक स्तम्भ, टाउन हॉल पहुंचा जहां सर्व समाज की और से शॉल, माला और दुपट्टा पहना वर्मा का स्वागत अभिनंदन किया गया. बाइट _राजेंद्र बबेरवाल, पार्षद । (सिर पर चश्मा) बाइट _रामवीर राईका, कांग्रेस नेता। बाइट _किशन लाल, अध्यापक। (चश्मा लगाए हुए) नवरतन प्रजापत  जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
2
Report
MJManoj Joshi
Jul 31, 2025 08:18:21
DMC, Chandigarh:
चण्डीगढ़ सुखना लेक का जल स्तर पाँच से छह फुट तक बढ़ गया हैं ये ख़तरे के निशान से दो फुट नीचे 1161 फीट पर है अगर ये खतरे के 1163 फीट के निशान को पानी पार कर लेगा तो रेगुलेटरी एंड के गेट्स खोलने पड़ेंगे। -पानी का स्तर बढ़ने से जहाँ कश्तियाँ चलाना आसान हुआ है और पानी कम होने के कारण झील के नीचे के हिस्से की ज़मीन देख रहे थे वह भी बंद हो गई है और पानी कम होने के कारण आने वाली परेशानी भी ख़त्म हो गई है। -लोगों ने बताया कि अब झील भरी हुई दिखाई देती है और बरसात के दिनों में बहुत मनमोहक दृश्य बनता हैं ।
1
Report
NZNaveen Zee
Jul 31, 2025 08:18:15
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी में महिला की सिर फोड़कर हत्या, गांव में हुई पंचायत....... सीएम से मिलेगी 21 सदस्यीय कमेटी, फिर नहीं पकड़े हत्यारे तो होगी सड़क जाम....... एंकर - रेवाड़ी में 18 जुलाई को महिला का सिर फोड़कर हत्या हुई। हत्या की गुत्थी पुलिस 12 दिन बाद भी सुलझा नहीं पाई तो गांव में आक्रोश का माहौल है। आक्रोशित लोगों ने वीरवार को गांव में पंचायत बुलाई। जिसमें फैसला लिया गया है कि सीएम नायब सैनी से मिलकर हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग होगी। विओ- रेवाड़ी के मसीत गांव में हुआ हत्याकांड पर 31 जुलाई को गांव में पंचायत हुई। पंचायत में फैसला लिया गया कि 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाए। जो हत्याकांड का खुलासा करवाने के लिए आंदोलन का नेतृत्व करेगी। पहले चरण में रेवाड़ी डीसी और एसपी से मिला जाएगा। पुलिस अगर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो फिर सीएम से मुलाकात की जाएगी। फिर भी गिरफ्तारी नहीं होती है तो सड़क जाम करने और दूसरे विकल्पों पर विचार किया जाएगा। पंचायत के दौरान मसीत गांव सरपंच अशोक, कृष्ण सोनी पूर्व सरपंच सहित करीब 500 लोग मौजूद रहे। रेवाड़ी के मसीत गांव द्वारा बनाई गई कमेटी के प्रधान रवि मसीत ने कहा कि जघन्य हत्याकांड उनके गांव में हुआ है। 12 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, अब पुलिस से लोगों का विश्वास खत्म हो गया है। पहले एसपी और डीसी से मिला जाएगा, उसके बाद एम से मुलाकात होगी। अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महापंचायत भी बुलाई जाएगी। बाइट - प्रधान रवि मसीत
2
Report
AYAMARJEET YADAV
Jul 31, 2025 08:17:23
Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला से है। जहां संझौली थाना क्षेत्र के फुटहा में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम सिंधु कुमारी था। जो फुटहा गांव के रहने वाले गुलशन कुमार यादव का की पत्नी थी। वही मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। बता दे की सिंधु की शादी 2 साल पहले वर्ष 2023 में गुलशन से हुई थी। चुकी फांसी लगाने की सूचना मृतक महिला के पति ने खुद थाने जाकर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घर पर पहुंच कर महिला के शव को फंदे से उतारा तथा छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के साथ अस्पताल लाया गया है। महिला का मायका सूर्यपूरा थाना क्षेत्र के नारायणा में था। मृतक के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी। एक लाख रुपए की भी मांग की गई थी। मौत के पीछे प्रताड़ना भी एक कारण है। बाइट-- अंजनी सिंह यादव (मृतक के पिता) बाइट -- राज कुमार (पुलिसकर्मी) संझौली थाना।
2
Report
PGPiyush Gaur
Jul 31, 2025 08:17:09
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
एंकर - गाजियाबाद के क्रॉसिंग थाना क्षेत्र के अंसल बिल्डर की निर्माणधीन बिल्डिंग के पास की सड़क बीती देर रात हुई तेज बारिश के चलते हुए कटाव से धंस गई और बड़ा गड्ढा यहां बन गया । कई मीटर बड़ा ,और लम्बा गड्ढा यहां बन गया और यहां जमीन गहरे तक धंस गई जिससे यहां लोग भी दहशत में आ गए। यहां सर्विस रोड किनारे पार्क की गई दो कारे भी गड्ढे में गिर गई। जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया है । मौके की तस्वीरे आपके सामने है । मिली जानकारी के अनुसार अंसल api बिल्डर के प्रोजेक्ट Aqua polish टाउनशिप में यहां एक बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था जिसके बेसमेंट का काम चल रहा था लेकिन बीते लंबे समय यहां काम रुका हुआ है। वही देर रात हुई भारी बारिश के चलते , बेसमेंट के करीब और पास की सर्विस रोड पर मिट्टी के कटाव हो गया और एक बड़ा गड्ढा यहां बन गया। मिट्टी के कटाव से यह हादसा हुआ है पास खड़ी दो कारे भी अचानक हुए गड्ढे में गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय गड्ढे में गिरी कार में कोई मौजूद नहीं था नहीं तो एक बड़ा हादसा यहां हो सकता था। मौके की तस्वीरे आपके सामने है। शॉट्स - मौके के वही सोसाइटी के रहने वाले लोगों ने बताया देर रात से बारिश होने के कारण यहां पानी भरने लगा इसके बाद सीवर लाइन ओवर फ्लो करने लगी वहीं नाले का पानी भी आने लगा जिसके कारण यहां कटान हुआ और गाड़ी गिर गई गाड़ी गिरने के बाद लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सूचित किया पर कोई मदद न मिलने के कारण खुद ही गाड़ी निकालने का प्रयास करते रहे पर गाड़ी नहीं निकल पाई सुबह क्रेन को बुलाकर गाड़ी को निकाला गया। वही अंसल सुशांत एक्वापोलिस सोसाइटी का मामला एनसीएलटी में विचारअधीन है, ऐसे में मेंटेनेंस का कार्य आईआरपी द्वारा किया जा रहा है, मेंटेनेंस के नाम पर यहां कुछ नहीं किया जा रहा है सभी संस्थाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए यहां चार गाड़ी गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वॉक्पॉप समिति के निवासी वहीं प्राधिकरण के तरफ से पहुंचे सहायक अभियंता पीयूष कुमार सिंह ने बताया देर रात से तेज बारिश के कारण सीवर ओवरफ्लो और नाले के पानी के बैक के आने के कारण यहां काटन हुआ है जिसको जल्दी से जल्दी रुकवाने के प्रयास किया जा रहे हैं ऐसे में गलती किसकी है यह भी जांच की जा रही है जरूरत पड़ी तो आसपास के जगह को खाली कराया जाएगा। बाइट पीयूष सिंह सहायक अभियंता गाजियाबाद विकासप्राधिकरण
1
Report
VKVijay1 Kumar
Jul 31, 2025 08:17:01
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा-- नोएडा में दिखा तेज रफ्तार का कहर तेज रफ्तार XUV 500 कार ने मंदिर को मारा टक्कर दो से तीन वाहन को भी चालक ने मारी टक्कर घटना में तीन से चार लोग घायल हुए सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस पलटी हुई क्षतिग्रस्त गाड़ी को पुलिस क्रेन से हटवाने में जुटी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 120 किली मीटर प्रति घण्टे के रफ्तार से थी कार मंदिर में टक्कर के कारण हुआ काफी नुकसान मूर्तिया भी हुई खंडित थाना सेक्टर 20 इलाके के 28 डीपीएस स्कूल के पास की घटना।
2
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 31, 2025 08:16:55
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। शाहाबाद क्षेत्र के डूब तलैया गांव में       ग्रामीण इलाके में घर पर खाना बना रही एक बुजुर्ग महिला पर जरख ने हमला कर दिया हमले में महिला बुरी तरह लहुलूहान हो गई। बुजुर्ग महिला फूलों बाई के हाथ और पैर हुए बुरी तरह जख्मी हो गए। महिला की चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने महिला को जरख से छुड़ाया। घायल हालात में ग्रामीणों ने महिला को शाहबाद चिकित्सालय में महिला को इलाज के लिए कराया भर्ती सूचना पर कस्बाथाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
2
Report
AKAMAN KAPOOR
Jul 31, 2025 08:16:27
Ambala, Haryana:
एंकर : सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ किया जा रहे ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव रखने पर विपक्ष ने मोदी सरकार पर सेना के भगवाकरण का आरोप लगाया तो हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने विपक्ष को खरी खरी सुनाई और कहा कि क्या अब हम अपनी सेना द्वारा किए जा रहे ऑपरेशन का नाम पाकिस्तान की मिसाइल के नाम पर रखें, विज ने कहा कि विपक्ष को पता होना चाहिए कि हमारी सेना के हर यूनिट में मंदिर और गुरुद्वारे होते हैं और सेना हमला करने से पहले बजरंगबली की जय का उद्घोष करती है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में हारे हुए भाजपा विधायकों के हल्के में भाजपा नेता जाकर उनकी हर का आकलन करेंगे, पार्टी द्वारा जिन नेताओं को आकलन करने की जिम्मेदारी दी गई है उनमें हरियाणा के सबसे वरिष्ठ पार्टी नेता अनिल बीच का नाम नदारद है, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भेजना कहा कि मेरे पर पूरे हरियाणा की जिम्मेवारी है मैं जल्द ही पूरे हरियाणा का दौरा करूंगा पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता से मिलेगा और साथ-साथ उन सरकारी अधिकारियों से भी मिलेगा जो सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू नहीं कर रहे। वीओ : सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ किए जा रहे ऑपरेशन में कभी ऑपरेशन सिंदूर और कभी ऑपरेशन महादेव के नाम पर विपक्ष ने आपत्ति जताते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया है की सेना का भगवाकरण किया जा रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहां की कि विपक्ष हमारे सभी मान्यताओं के खिलाफ है विपक्ष को यह मालूम होना चाहिए कि हमारे सभी सैनिक यूनिट में मंदिर या गुरुद्वारे बनाए जाते हैं। विपक्ष को यह भी मालूम होना चाहिए कि जब हमारे सिपाही दुश्मनों पर टूटते हैं तो बजरंगबली की जय बोलते हुए अटैक करते हैं। विज ने विपक्ष को खरी खरी सुनाते हुए कहा कि विपक्ष को शर्म आनी चाहिए की क्या हम अपने देश के ऑपरेशनों का नाम पाकिस्तान की मिसाइल के नाम पर रखें । विज ने कहा कि विपक्ष तो अब प्रधानमंत्री मोदी का राजनीतिक विरोध करते-करते देश का विरोध करने लग गया है। बाइट 01 : अनिल विज : केबिनेट मंत्री वीओ : बीते दिनों विधायक दिल की बैठक में यह फैसला लिया गया था की जहाँ जहाँ भाजपा के विधायक विधानसभा चुनाव हार गए हैं वहां पर भाजपा के नेता जाएंगे और उनकी हार का आकलन करेंगे। जिन विधायकों को इसका कार्यभार सोपा गया उसमें सात बार के विधायक रहे हरियाणा के कैबिनेट मंत्री का नाम गायब है इस पर जब अनिल विज से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं सात बार का विधायक हूं और पार्टी का सबसे वरिष्ठ नेता हूँ, मुझे पूरा हरियाणा देखना है और जल्दी में पूरे हरियाणा का दौरा करने लगा हूं जिसमें मैं पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता से मिलेगा और उनका हाल-चाल जानूगा, विज ने सख्त लहजे में यह भी कहा कि मैं उन अधिकारियों का भी हाल-चाल जानूगा जो सरकार की योजनाओं को लागू नहीं कर रहे। बाइट 02 : अनिल विज : केबिनेट मंत्री
3
Report
GLGautam Lenin
Jul 31, 2025 08:16:13
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा के ग्यारह 108 एम्बुलेंस सेवा में कार्यरत टेक्निशियन और कर्मियों की हड़ताल खत्म हो गई। जिसके बाद पुनः सेवा लोहरदगा जिला में बहाल हो गई है। इस संबंध में बताया गया की ससमय मानदेय नहीं देने की वजह से यह हड़ताल पूरे राज्य में की गई थी। साथ ही मिलने वाले मानदेय में कटौती करने की भी शिकायत लगातार मिल रही थी। चूंकि इस सेवा में एजेंसी निजी तौर पर टेक्निशियन और ड्राइवर बहाल करते हैं इस वज़ह से कोई भी अपनी नौकरी खेने के डर से आगे बढ़कर अपनी बातें नहीं रख पाता है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप ने बताया की सरकार स्तर पर वार्ता करने के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई है। अब जरूरतमंद लोगों को रांची आने जाने में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बाइट - राजू कच्छप, सिविल सर्जन लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
4
Report
MDMahendra Dubey
Jul 31, 2025 08:16:00
Damoh, Madhya Pradesh:
कुत्तों ने मार डाला काला हिरण.. एंकर/ दमोह में रिहायशी इलाके से लगे एक खेत मे कुत्तों ने काले हिरण को मार डाला और वन विभाग ने इस ब्लेक बक को खेत से रेस्क्यू किया है। मामला दमोह।छतरपुर स्टेट हाइवे पर नरसिंहगढ़ का है यहां के पेट्रोल पम्प के पास लोगो ने कुत्तों को एक हिरण को दबोचे हुए देखा तो लोगो ने कुत्तों को भगाया और हिरण एक खेत मे चला गया, स्थानीय लोगो ने पुलिस और फारेस्ट टीम को सूचना दी जिसके बाद फारेस्ट टीम मौके पर पहुंची , तो देखा एक काला हिरण गम्भीर हलात में खेत मे था और जब टीम नजदीक पहुंची तो काला हिरण दम तोड़ चुका था। वन अमले ने हिरण को कब्जे में लिया है और उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बाईट- जुबेर आलम ( स्थानीय निवासी नरसिंहगढ़ दमोह) बाईट- किशोर कोरी डिप्टी रेंजर वन मंडल पथरिया दमोह)
3
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 31, 2025 08:15:51
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट राजगढ़-माचाड़ी सड़क मार्ग स्थित छाहरीन धाम स्थित हनुमान मंदिर पर भरने वाले मेले की तैयारी को लेकर पंडित रामावतार शर्मा की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया गया. पंडित रामावतार शर्मा ने बताया कि 26 अगस्त को कस्बे के छाहरीन धाम पर भरने वाले हनुमान जी के मेले की तैयारी को लेकर मंदिर से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई. उन्होंने बताया कि हनुमान महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम रहेगा. जिसमें 24 अगस्त को सुबह 7:00 बजे मोटा गणेश जी से भव्य ध्वज व कलश यात्रा निकाली जाएगी. जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए छाहरीन धाम हनुमान जी के मंदिर पर पहुंचकर संपन्न होगी. उसके बाद रामचरितमानस का पाठ शुरू होगा. 25 अगस्त को सुबह हवन यज्ञ व दोपहर में प्रसाद का वितरण किया जाएगा. वही शाम आठ बजे संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जावेगा. 26 अगस्त को सैनी धर्मशाला से तीन बजे आकर्षक झांकियां बैंड बाजा के साथ निकाली जाएगी. शाम सात बजे महा आरती की जाएगी. वही सुबह से ही मेला भरना शुरू होगा. बाइट__पंडित रामावतार शर्मा
0
Report
ANAnil Nagar1
Jul 31, 2025 08:15:44
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल बड़ी खबर *भाजपा विधायक उषा ठाकुर की पीएम मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग यासीन मछली का प्राइवेट पार्ट काटा जाए* ड्रग्स तस्कर यासीन मछली को लेकर भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने कहा जब तक दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी तब तक उनके हौंसले बुलंद रहेंगे बेटियों को भ्रमित करके उनका शोषण करने वाले यासीन मछली जैसे लोगों के हाथ पैर और प्राइवेट पार्ट काटा जाए मैं पीएम मोदी और मुख्यमंत्री से मांग करती हूं ऐसे आरोपियों के हाथ पैर और प्राइवेट पार्ट काटे जाएं कल शरीक मछली की विराट साम्राज्य को ढाया गया इनके ऊपर जिनके भी हाथ है उन पर भी कार्रवाई होगी पुलिस जांच में जुटी है। *प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बारी होने पर कहा सत्य की जीत है* किसी भी निर्दोष व्यक्ति को षड्यंत्र करके फसाया नहीं जा सकता बहुत बहुत बधाई बाइट भाजपा विधायक उषा ठाकुर
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 31, 2025 08:15:33
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में आज शहर जिला कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री मोहन लाल सुखाड़िया की मूर्ति को पुनः स्थापित को लेकर जिला कलक्टरी के बाहर प्रदर्शन किया। आज सुखाड़िया की 109 वी जयंती है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह सुखाड़िया सर्कल स्थित प्रतिमा स्थल पहुचे। जहा उनकी प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर सीधे कलक्टरी पहुँचे। आक्रोशित कांग्रेस के कार्यकताओं ने कलक्टर कार्यालय के बाहर सुखाड़िया की फ़ोटो के साथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जल्द से जल्द नई मूर्ति स्थापित करने की मांग की है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने कहा कि पूर्व सीएम सुखाड़िया की मूर्ति गिरे तीन माह से अधिक समय बीत गया लेकिन अभी तक कोई काम नही हुआ। ऐसे में कांग्रेस के साथ आमजन में भी आक्रोश है। राठौड़ ने साफ कहा है कि समय रहते जल्द से जल्द नई मूर्ति पुनः स्थापित नही की गई तो पूरे राजस्थान में उग्र आंदोलन करेंगे। बाईट- फतह सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष, शहर जिला कांग्रेस
0
Report
Advertisement
Back to top