औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में देर रात बड़ा हादसा हो गया। दिबियापुर मार्ग पर नुनारी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने चार बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार समेत सभी बाइक खाई में गिर गईं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया। कार के अंदर शराब की बोतलें भी मिलीं। ग्रामीणों के अनुसार, कार में सवार लोग नशे में थे। हादसे में चारों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।