Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kannauj209727

कन्नौज में पुलिस के खौफ से डरकर नदी में कूदने वाले किशोर का नहीं मिला शव, मौके पर पहुंचे मंत्री

Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Oct 13, 2025 12:27:42
Kannauj, Uttar Pradesh
कन्नौज में पुलिस के खौफ से डरकर नदी में कूदने वाले किशोर का अभी तक शव नहीं मिला है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे मंत्री असीम अरुण के साथ डीआईजी कानपुर हरीश चंदर ने भी किशोर के परिजनों से मुलाकात की और परिजनों को दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान मंत्री असीम अरुण ने परिवार को सरकारी लाभ के तहत तत्काल पीड़ित परिवार को 5 बीघा कृषि पट्टा, सरकारी आवास, वृद्धावस्था पेंशन और बाल्य सेवा योजना का लाभ देने की बात कही। इसके साथ ही सीएम राहत कोष से भी आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KAKapil Agarwal
Oct 13, 2025 14:48:47
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग आगरा के सर्किट हाउस में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने की जन सुनवाई बड़ी संख्या में पहुंचे पारिवारिक मामले,मामलों की गंभीरता को देखते हुए फोन पर अधिकारियों को दिए कार्यवाही के आदेश हाल में वैष्णो देवी में आई त्रासदी में आगरा के एक परिवार के 4 लोगों की हुई थी मौत,कई हुए थे घायल जन सुनवाई में पीड़ित परिवार से हादसे में एक पैर गंवा चुकी पीड़िता को नहीं मिला मुआवजा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामले को लिए गंभीरता से पीड़िता को मुआवजा दिलाने के साथ सरकारी योजना से कृतिम पैर लगाए जाने के भी दिए आदेश पीड़िता की बच्ची के लिए मुख्यमंत्री की सुकन्या योजना के तहत बच्ची को लाभ दिलाए जाने के भी दिए आदेश बाइट बबिता चौहान/अध्यक्ष राज्य महिला आयोग कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Oct 13, 2025 14:48:18
Nagaur, Rajasthan:नागौर नागौर एसपी मृदुल कच्छावा के जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन नीलकंठ के तहत कोतवाली थाना पुलिस व डीएसटी की टीम ने कारवाई करते हुए 55 लाख रुपए की अवैध मादक पदार्थ 274 ग्राम एमडी जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । वहीं उनके कब्जे से एक कार भी पुलिस ने जब्त की है। नागौर कोतवाली इंचार्ज शिवरान वेदपाल ने बताया कि नागौर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन नीलकंठ के तहत कार्रवाई करते हुए शहर के इंदास चौराहे पर 274 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ आरोपी सुनीל विश्नोई, मनीराम विश्नोई और रामधन विश्नोई को गिरफ्तार किया । वहीं उनके कब्जे से एक कार भी जब्त की है। वहीं पकड़ी गई 2740 ग्राम एमडी की बाजार में कीमत करीब 55 लाख रुपए बताई जा रही । फिल्हाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Oct 13, 2025 14:48:03
Bagaha, Bihar:राहत भरी बड़ी खबर बिहार के बगहा से आ रही है जहाँ करीब दो हफ्ते की मशक्कत के बाद किसानों को मारने वाले बाघ का सफल रेस्क्यू किया गया है। इसके बाद वन विभाग समेत इलाके के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। दरअसल बाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र से बाहर निकल कर बगहा में आतंक मचाने वाले बाघ को आखिरकार वन विभाग की टीम ने दो हफ्ते की कड़ी मेहनत के बाद पकड़ लिया है। यह वही बाघ है जिसने हाल के दिनों में कई किसानों की जान ली थी और दर्जनों गांवों के लोगों के लिए दहशत का कारण बना हुआ था। सितंबर-अक्टूबर में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे गाँवों में दो किसानों की मौत के बाद टाइगर ट्रैकर्स व वन विभाग के कर्मी बाघ की तलाश में जुटे थे। मंगुराहा वन क्षेत्र के खेखरिया गाँव में 61 वर्षीय किसुन महतो को, और बनहवा मटियरिया गाँव के 41 वर्षीय भजन मांझी को बाघ ने मार डाला था। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से बाहर निकला यह 12 वर्षीय नर बाघ लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, लिहाजा पकड़ना एक बड़ी चुनौती था। वन विभाग की टीम ने ड्रोन, कैमरा ट्रैप और ट्रैकिंग डॉग्स की मदद से उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखी। अंत में सोमवार को मंगूराहा वन क्षेत्र के सिसई गाँव के पास वनकर्मियों ने इस नरभक्षक बाघ को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन संरक्षक सह निदेशक डॉ. नेशामणि के ने बताया कि बाघ पूरी तरह स्वस्थ है। उसे सुरक्षित पिंजरे में रखा गया है और पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान भेजने की तैयारी है। जंगल से भटके बाघ के कारण ग्रामीण दहशत में थे। रेस्क्यू के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ वन विभाग ने राहत की सांस ली है। अभियान में वन विभाग की विशेष टीम, tranquilizer विशेषज्ञ, और स्थानीय प्रशासन का अहम योगदान रहा। बघरे अब आसपास के इलाकों में सामान्य स्थिति बहाल हो चुकी है, वन विभाग ने भविष्य में ऐसे मामलों से निपटने के लिए निगराणी बढ़ाने की बात कही है। बाघ के हमले में मृतकों के आश्रितों को मुआवजे की कवायद जारी है।
0
comment0
Report
Oct 13, 2025 14:44:53
0
comment0
Report
Oct 13, 2025 14:41:42
Bugrasi, Uttar Pradesh:बुगरासी के गांव रवानी कटीरी में चौथी बार श्रीमहाकाली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम आयोजक विश्व सनातन हिन्दू फाउंडेशन अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान के नेतृत्व में हजारों भक्त मां काली की शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा का शुभारंभ शिव मन्दिर से हुआ। शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई पौराणिक मां काली मठ पर पूर्ण हुई। इस मौके पर अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान, महिला अध्यक्ष अमृता चौहान, सुनील चौहान, गंगाराम चौहान, सुखवीर चौहान, राजीव चौहान, मम्मू लोधी, कन्हैया लोधी, अहमद डीलर, मुकेश राजपूत, उत्तम कुमार, जितेंद्र चौहान, मलखान लोधी, चंद्रपाल लोधी, हिमानी चौहान, रजनी चौहान, यशवन्त कुमार, महेश चौहान मौजूद रहे।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 13, 2025 14:41:13
Muzaffarpur, Bihar:विधानसभा चुनाव से पूर्व मुजफ्फरपुर के उत्पाद विभाग द्वारा जप्त विदेशी शराब की बड़ी खेप का विनष्टीकरण किया गया, 50 लाख की शराब पर बुलडोजर चलाई गई. मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 57 कांडों में बरामद लगभग 5000 लीटर देसी और विदेशी शराब के साथ स्पिरिट का विनष्टीकरण मध्य निषेध थाना परिसर में किया गया. विनष्टीकरण के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई और मौके पर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार मौजूद रहे. दीपक कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान 57 अलग-अलग कांडों में जप्त किए गए लगभग 5000 लीटर शराब के साथ स्पिरिट का विनष्टीकरण किया गया है; कुछ मामलों में जप्त शराब की खेप विधानसभा चुनाव से पूर्व आदेश मिलते ही विनष्टीकरण की जाएगी.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 13, 2025 14:41:03
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता मिली है एसएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए कुख्यात अपराधी गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में 4 शूटर, 1 साज़िशकर्ता, 3 वित्तीय प्रबंधक और 4 साइबर संचालक शामिल हैं। प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी धनबाद ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रिंस खान गिरोह के सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने राजगंज थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर हाल में हुई फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार और घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कराए। गिरफ्तार अपराधियों का संबंध जमशेदपुर के भानु मांझी गिरोह से भी बताया जा रहा है। पुलिस अब भानु मांझी और गिरोह के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया साथ ही गिरोह के फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए विशेष चला रही है। वही पुलिस ने अपराधियों के निशानदेही पर बैंकमोड़ थाना क्षेत्र से छुपाकर रखे गए हथियार, बम और अन्य विस्फोटक सामग्री भी बरामद کیے हैं। वहीं गिरोह के आर्थिक नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस ने कतरास थाना क्षेत्र से विक्रम साव और पवन कुमार सिंह समेत सात वित्तीय सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। इनसे गिरोह के धन शोधन और रंगदारी के पैसों के लेन-देन से जुड़े ठोस सबूत मिले हैं। एसएसपी ने कहा कि धनबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने जिले के व्यापारियों से अपील की कि किसी भी सूरत में डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस उन्हें हर संभव सुरक्षा देगी। अगर कोई भी व्यापारी इन अपराधियों को किसी भी तरह की आर्थिक मदद करता है, तो उसके खिलाफ भी देशद्रोह की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 13, 2025 14:40:41
Bokaro Steel City, Jharkhand:भोला कोड़ा की निशानदेही पर पुलिस दल ने जंगल में अभियान चलाते हुए दो एसएलआर रायफल, एक एलएमजी खाली मैगजीन, पांच एसएलआर खाली मैगजीन, 233 जिंदा कारतूस, तीन फुल ध्रु, दो चतकबरा मैगजीन पाउच और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद कीं। बरामद हथियारों को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया तथा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बोकारो पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी देते हुए कहा की 17.07.2025 को माओवादी नक्सली दस्ता सदस्य बीरसेन उर्फ चंचल एंव उसके टीम का विरहोरडेरा जंगल में भ्रमणशील होने के सूचना प्राप्त होने पर सीआपपीएफ कोवरा 209 एंव बोकारो जिला बल अभियान के तहत बिरहोरडेरा जंगल में नक्सलीयो के विरुद्ध छاپामारी करने के दौरान दो नक्सली के मुढंभेढ़ में मारा गया जिसमें प्रवेज दा, चंचल दा, विशन दा, राजु एव भोला कोंडा एंव अन्य लोग बच कर भाग गये थे। भागने के क्रम में फुलचंद माँझी उर्फ राजु एंव भोला कोड़ा उर्फ रोहित कोड़ा विकाश दा ने अपना एँव रांजु उर्फ फुलचंद का SLR हथियार एँव मैगजीन साथ में गोली को ग्राम मुरपा के समीप एक वांस की टेकरी के पास मिट्टी में गाड़ कर छुपा कर रख दिया था। उसके बाद भोला कोड़ा गिरीडीह गये वँहा से ट्रेन पकड़कर अभयपुर गये वँहा से भोला कोड़ा मुंगेर अपने घर गया। उसके बाद भोला कोड़ा के द्वारा मुंगेर पुलिस बिहार के सामने आत्मसमर्पण किया गया था। तदुपश्चात भोला कोडां उर्फ रोहित कोड़ा उर्फ विकाश दा को अनुसंधान के क्रम में हजारीबाग पुलिस के द्वारा पुछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लाया गया था। पुछताछ के दौरान भोला कोड़ा के द्वारा बताया गया कि राजु उर्फ फुलचंद मांझी एंव अपना हथियार 02 SLR को मुरपा के समीप जंगल में छुपा के रखा है वँहा जाने पर बरामद करा सकता हूँ। तद्‌पश्चात पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कोयला प्रक्षेत्र अंतर्गत बोकारो जिला चतरोचट्टी थाना अंगर्गत मुरपा जंगल में पुलिस महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र बोकारो पुलिस महोदय के निर्देशानुसार OPS PLAN के bawah हजारीबाग पुलिस, बोकारो पुलिस, झारखंड जगुआर एंव सीरपीएफ 154 के टीम के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया जिसमे भोला कोड़ा के बताये अनुसार उसके निशानदेही पर 02 SLR, गोली, मैगजीन इत्यादी बरामद किया गया जिसे विधिवत्त जप्त कर थाना लाया एंव अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस रिमांड में अपराधकर्मी का नाम बंडकागाँव थाना कांड सं0- 166/25 में पुलिस रिमाड पर भोला कोड़ा उर्फ रोहित कोड़ा उर्फ विकाश दा उम्र 21 वर्ष करीब पे०- मनोज कोड़ा उर्फ बुद्द कोड़ा पता- पैसरा थाना-लडैयाटांड जिला मुंगेर, बिहार । बरामद एवं जप्त सामान 1. SLR हथियार - 02 2. SLR एल०एम०जी० खाली मैगजिन-01 3. SLR खाली मैगजिन-05 4. SLR की गोली- 233 5. चतकबरा मैगजीन पोच-02 खंड पुलिस 6. फुल ध्रु-03 एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री अपराधिक इतिहास :- 1. लडेयाटांड थाना कांड सं- 74/21 दिनांक 20.09.2021 धारा 147/148/149/120 (बी0)/121/353/307 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट एवं 10/13/16/20 यू०ए०पी०ए० एक्ट 2. कजरा थाना कांड सं- 88/22 दिनांक 13.07.2022 धारा 3/4 वि०पदा० अधि० एव 16/17/18/19/20/21/22 यू०ए०पी०ए० एक्ट 3. कजरा थाना कांड सं- 98/20 दिनांक 28.09.2020 धारा 120 (बी0)/34 भा०द०वि० एवं 25(1) (एए)/25 (1-बी0)/26(प) (पप)/35 आर्म्स एक्ट 3/4 वि०पदा० अधि० तथा 16/17/18/20/23 यू०ए०पी०ए० एक्ट 4. कजरा थाना कांड सं- 79/21 दिनांक 26.08.2021 147/148/149/341/323/307/427/436/385/387/120 (बी०) भा०द०वि०/16/17/18/20 यू०ए०पी०ए० एक्ट 5. पीरी बाजार थाना कांड सं0-133/2021, दिनांक-01/09/2021, धारा 147/148/149/307/353/121/124 भा०द०वि० एवं 25(1-बी)/26/27/35 आर्म्स एक्ट तथा 16/17/18/19/20/21/22 यू०ए०पी० एक्ट 6. हवेली खड़कपुर थाना कांड सं0-366/2022, दिनांक- 27/072022, धारा 147/148/149/307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 16/18/20/21 यू०ए०पी० एक्ट 7. महुआटांड थाना कांड सं0- 15/25, दिनांक- 21/04/2025, धारा-191(2)/191(3)/190/32109/111/61(2) बी०एन०एस० 25(1-बी0) (ए0)/25 (5)/26/27/35 आर्म्स एक्ट 17 सी०एल०ए० एक्ट तथा 10/13/16/18/20 यू०ए०पी० एक्ट छاپामारी दल में शामिल पुलिसपदाधिकारी / कमी :- 01. पवन कुमार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बड़कागाँव 02. पु०नि० जितेन्द्र कुमार, गोमिया अंचल तेनुघाट बोकारो 03. अभिनव आन्नद द्वितीय कमान अधिकारी 154 बा0 04. पु०अ०नि० दीपक कुमार राणा, थाना प्रभारी चतरोचट्टी थाना 05. पु०अ०नि० जानु कुमार, थाना प्रभारी आंगो थाना हा 06. पु०अ०नि० कृष्ण कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी बड़कागाँव 07. सी०आर०पी०एफ० 154 बटालियन के सशसात्र बल 08. झारखण्ड जगुआर 16 ए०जी० के सशस्त्र बल
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top