UP News- हासमथर में ईद-उल-अजहा: सुरक्षा के बीच परंपरागत नमाज़ का आयोजन
हासमथर कस्बे में ईद-उल-अजहा की नमाज़ नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच परंपरागत तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। नगर के अकीदतमंद लोग सुबह पण्डोखर रोड स्थित ईदगाह पहुंचे और देश में अमन-चैन के लिए अल्लाह के सामने सिर झुका कर दुआ मांगी। नगर की ईदगाह पर मौलाना इकबाल, ग्राम साकिन में मौलाना नौशाद और लोहागढ़ में मौलाना अमजद ने नमाज़ अदा करवाई। लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मस्जिदों में भी नमाज़ अदा की गई। नमाज़ से लौटने के बाद कुर्बानी की रस्म अदा करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपजिलाधिकारी मोंठ, अवनीश कुमार तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ देवेंद्रनाथ मिश्र और थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल मौजूद थे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|