Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284304

UP News- हासमथर में ईद-उल-अजहा: सुरक्षा के बीच परंपरागत नमाज़ का आयोजन

Jun 07, 2025 13:10:18
Lohagarh, Uttar Pradesh

हासमथर कस्बे में ईद-उल-अजहा की नमाज़ नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच परंपरागत तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। नगर के अकीदतमंद लोग सुबह पण्डोखर रोड स्थित ईदगाह पहुंचे और देश में अमन-चैन के लिए अल्लाह के सामने सिर झुका कर दुआ मांगी। नगर की ईदगाह पर मौलाना इकबाल, ग्राम साकिन में मौलाना नौशाद और लोहागढ़ में मौलाना अमजद ने नमाज़ अदा करवाई। लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मस्जिदों में भी नमाज़ अदा की गई। नमाज़ से लौटने के बाद कुर्बानी की रस्म अदा करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपजिलाधिकारी मोंठ, अवनीश कुमार तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ देवेंद्रनाथ मिश्र और थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल मौजूद थे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 03:04:34
Noida, Uttar Pradesh:बरेली एनकाउंटर - जिला पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख का इनामिया डकैत शैतान उर्फ इफ्तेखार उर्फ सोल्जर हुआ ढेर बरेली कप्तान अनुराग आर्य का अपराधियों पर प्रहार नॉन-स्टॉप जारी SOG टीम और 3 थानों की टीम के साथ पुलिस मुठभेड़ में 01 लाख का इनामिया वांछित अपराधी इफ्तेखार उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान हुआ ढेर। थाना बिथरी चैनपुर से डकैती में था वांछित। 07 जिलों में 19 मुकदमे हैं पूर्व से दर्ज हत्या सहित डकैती के 04 मुकदमे 2012 में बाराबंकी से पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार। 8 साल बाद पकड़ा गया था। पूर्व में रहा है 50 हजार का इनामिया। 2006 में थाना फरीदपुर के पचौमी मन्दिर के पुजारी की हत्या सहित डकैती में था शामिल। SOG का हेड कॉन्स्टेबल राहुल गोली लगने से घायल नैनीताल रोड बिलवा पुल के पास तड़के तड़क मुठभेड़ एक पिस्टल 32 बोर, 2 मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस 32 बोर, 28 हजार रुपये, मोबाइल , मोटरसाइकल बिना नम्बर प्लेट HF डीलक्स बरामद। साथी अपराधी हुआ फरार।
1
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 03:04:08
Noida, Uttar Pradesh:बरेली एनकाउंटर - जिला पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख का इनामिया डकैत शैतान उर्फ इफ्तेखार उर्फ सोल्जर हुआ ढेर बरेली कप्तान अनुराग आर्य का अपराधियों पर प्रहार नॉन-स्टॉप जारी SOG टीम और 3 थानों की टीम के साथ पुलिस मुठभेड़ में 01 लाख का इनामिया वांछित अपराधी इफ्तेखार उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान हुआ ढेर। थाना बिथरी चैनपुर से डकैती में था वांछित। 07 जिलों में 19 मुकदमे हैं पूर्व से दर्ज हत्या सहित डकैती के 04 मुकदमे 2012 में बाराबंकी से पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार। 8 साल बाद पकड़ा गया था। पूर्व में रहा है 50 हजार का इनामिया। 2006 में थाना फरीदपुर के पचौमी मन्दिर के पुजारी की हत्या सहित डकैती में था शामिल। SOG का हेड कॉन्स्टेबल राहुल गोली लगने से घायल नैनीताल रोड बिलवा पुल के पास तड़के तड़क मुठभेड़ एक प Pistal 32 बोर, 2 मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस 32 बोर, 28 हजार रुपये, मोबाइल , मोटरसाइकल बिना नम्बर प्लेट HF डीलक्स बरामद। साथी अपराधी हुआ फरार। दर्जनों नाम व पते रखकर पुलिस को करता था गुमराह नाम पता - इफ्तेखार उर्फ धूम उर्फ लडडे उर्फ सोल्जर उर्फ लोधा उर्फ शैतान उर्फ शाकिर उर्फ रोहित पुत्र सादिक उर्फ साबिक निवासी बरी चौक कादरगंज रोड कासगंज हाल पता जगत बट्टा ग्राम भूपखेड़ी थाना टीला मोड़ जनपद गाज़ियाबाद कप्तान मौके पर। दूसरे बदमाश की तलाश में काबिंग जारी।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 09, 2025 03:03:19
Alwar, Rajasthan:एंकर, विजुअल अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 40 लाख कीमत के मोबाइल बरामद किए हैं. इन आरोपियों को तीन राज्य की पुलिस को तलाश थी. पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के अलावा दिल्ली, पंजाब ,हरियाणा ,उड़ीसा में भी मामले दर्ज है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से एप्पल कंपनी के 27 मोबाइल बरामद किए हैं. जिनकी बाजार में कीमत 40 लाख रुपए है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ट्रक ड्राइवर हैं. कार्रवाई के दौरान साइबर सेल के कांस्टेबल संदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही. अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि अफजल पुत्र अकबर मेव निवासी गोठडी गुरु थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर , असलम पुत्र नसरु मेव निवासी गोठडी गुरु थाना लक्ष्मणणढ़ जिला अलवर एवं सुधीर यादव पुत्र अशोक यादव निवासी असलीम पुर की ढाणी तिजारा थाना तिजारा जिला खैरथल तिजारा को गिरफ्तार कर 27 एप्पल कम्पनी के मोबाइल फोन बरामद किए गए है. उन्होंने बताया कि परिवादी लखनपाल सिंह पुत्र राजपाल सिंह जाट निवासी भोराकला थाना बिलासपुर जिला गुडगांव हरियाणा ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मेरी ट्रान्सपोर्ट कम्पनी अमृत सिंह मोटर के वाहन को फर्जी दस्तावेज पेश कर प्राप्त कर भिवण्डी महाराष्ट्र में फिल्फ कार्ट वेयर हाउस से माल भरकर लाया गया और उक्त वाहन में से कुल 234 आईटम गायब हुए है. इस तरह दोनों ड्राईवर नासिर खान व चाहत खान ने लोड वाहन ट्रक में से मुम्बई दिल्ली के बीच पड़ने वाले रास्ते में कही उक्त 234 आईटम चुरा लिये. हमारे द्वारा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि नासिर खान व चाहत खान नाम के चालकों ने अपने फर्जी व कूटरहित दस्तावेज पेश किए थे और नासिर खान व चाहत खान नाम के दोनों व्यक्ति इस नाम के ना होकर क्रमश अफजल व असलम निवासी गोठडी गुरु के है. सभी आरोपी ट्रक ड्राईवरी का काम करते है. और ट्रान्सपोर्ट कम्पनी फिल्फकार्ट का माल लाने ले जाने का काम करते है. फिल्फ कार्ट कम्पनी में लोकेश नाम का व्यक्ति नोकरी करता है. लोकेश को इस बात की मालूम रहता है कि कौनसी ट्रान्सपोर्ट कम्पनी की गाडी फिल्फ कार्ट के गोदाम में माल लेकर जायेगी. जब फिल्फकार्ट के एक गोदाम से दूसरे गोदाम में या कही से फिल्प कार्ट में कीमती सामान आता है. तो आरोपियो को लोकेश के माध्यम से सूचना मिल जाती है. और आरोपी उस ट्रान्सपोर्ट कम्पनी में नौकरी के लिये (ड्राईवरी) चले जाते है. ट्रान्सपोर्ट कम्पनी में किसी अन्य व्यक्ति के दस्तावेजों के साथ ड्राईवरी का काम करते है। ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के मालिक को इस बात का पता नहीं रहता है.गाडी को फिल्प कार्ट के वेयर हाउस से प्राप्त कर रास्ते में गाडी का लोक तोडकर कीमती सामान (एप्पल कम्पनी व अन्य कंपनियों के मोबाईल फोन) को चुरा लेते है. और सस्ते दामों मे बेच देते है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली फ्लिपकार्ट कंपनी के कंटेनर से मोबाइल को चोरी करते थे.आरोपी फ्लिपकार्ट कंपनी के कंटेनर जब एक गोदाम से दूसरे गोदाम पर मोबाइलों को शिफ्ट करने के लिए लेकर जाते थे. उस समय रास्ते में यह आरोपी कंटेनरो काटकर उसमें से लगभग 200 से 500 मोबाइल निकाल लेते थे. किसी को शक ना हो इसलिए जिस स्थान से गाड़ी को काटकर मोबाइल निकलते थे. वहां पर वेल्डिंग करवा देते थे और फ्लिपकार्ट गोदाम में कहते कि पीछे से ही माल कम आया है .या फिर हम जब खाना खा रहे थे तो होटल से किसी ने निकाल लिया होगा. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एप्पल जैसी विश्वसनीय कंपनी के ई एम आई नंबर को बदलकर नेपाल भेजते थे नेपाल में वह फोन आसानी से चलते और उनका ना तो ई एम आई नंबर ट्रैक होता ना ही एप्पल कंपनी फोन चोरी होने की कंप्लेंट होने पर मोबाइल को ब्लॉक कर सकती थी. पुलिस को गैंग के अन्य साथियों की तलाश है.
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 09, 2025 03:02:12
Alwar, Rajasthan:अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 40 लाख कीमत के मोबाइल बरामद किए हैं. इन आरोपियों को तीन राज्य की पुलिस को तलाश थी. पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के अलावा दिल्ली, पंजाब ,हरियाणा ,उड़ीसा में भी मामले दर्ज है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से एपल कंपनी के 27 मोबाइल बरामद किए हैं. जिनकी बाजार में कीमत 40 लाख रुपए है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ट्रक ड्राइवर हैं. कार्रवाई के दौरान साइबर सेल के कांस्टेबल संदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही. अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि अफजल पुत्र अकबर मेव निवासी गोठडी गुरु थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर , असलम पुत्र नसरु मेव निवासी गोठडी गुरु थाना लक्ष्मणणढ़ जिला अलवर एवं सुधीर यादव पुत्र अशोक यादव निवासी असलीम पुर की ढाणी तिजारा थाना तिजारा जिला खैरथल तिजारा को गिरफ्तार कर 27 एप्पल कम्पनी के मोबाइल फोन बरामद किए गए है. उन्होंने बताया कि परिवादी लखनपाल सिंह पुत्र राजपाल सिंह जाट निवासी भोराकला थाना बिलासपुर जिला गुडगांव हरयानّا ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि मेरी ट्रान्सपोर्ट कम्पनी अमृत सिंह मोटर के वाहन को फर्जी दस्तावेज पेश कर प्राप्त कर भिवण्डी महाराष्ट्र में फिल्फ कार्ट वेयर हाउस से माल भरकर लाया गया और उक्त वाहन में से कुल 234 आइटम गायब हुए है. इस तरह दोनों ड्राईवर नासिर खान व चाहत खान ने लोड वाहन ट्रक में से मौद्धम (sic) और 234 आईटम चुरा लिये. हमारे द्वारा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि नासिर खान व चाहत खान नाम के चालकों ने अपने फर्जी व कूटरहित दस्तावेज पेश किए थे और नासिर खान व चाहत खान नाम के दोनों व्यक्ति इस नाम के ना होकर क्रमश अफजल व असलम निवासी गोठडी गुरु के है. सभी आरोपी ट्रक ड्राईवरी का काम करते है. और ट्रान्सपोर्ट कम्पनी फिल्फकार्ट का माल लाने ले जाने का काम करते है. फिल्फ कार्ट कम्पनी में लोकेश नाम का व्यक्ति नोकरी करता है. लोकेश को इस बात की मालूम रहता है कि कौनसी ट्रां ट्रान्सपोर्ट कम्पनी की गाडी फिल्फ कार्ट के गोदाम में माल लेकर जायेगी. जब फिल्फकार्ट के एक गोदाम से दूसरे गोदाम में या कही से फिल्प कार्ट में कीमती सामान आता है. तो आरोपियो को लोकेश के माध्यम से सूचना मिल जाती है. और आरोपी उस ट्रान्सपोर्ट कम्पनी में नौकरी के लिये ड्राईवरी चले जाते है. ट्रान्सपोर्ट कम्पनी में किसी अन्य व्यक्ति के दस्तावेजों के साथ ड्राईवरी का काम करते है। ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के मालिक को इस बात का पता नहीं रहता है. गाडी को फिल्प कार्ट के वेयर हाउस से प्राप्त कर रास्ते में गाड़ी का लोक तोड़कर कीमती सामान (एप्पल कम्पनी व अन्य कंपनियों के मोबाईल फोन) को चुरा लेते है. और सस्ते दामों मे बेच देते है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली फ्लिपकार्ट कंपनी के कंटेनर से मोबाइल को चोरी करते थे. आरोपी फ्लिपकार्ट कंपनी के कंटेनर जब एक गोदाम से दूसरे गोदाम पर मोबाइलों को शिफ्ट करने के लिए लेकर जाते थे. उस समय रास्ते में यह आरोपी कंटेनरो काटकर उसमें से लगभग 200 से 500 मोबाइल निकाल लेते थे. किसी को शक ना हो इसलिए जिस स्थान से गाड़ी को काटकर मोबाइल निकलते थे. वहां पर वेल्डिंग करवा देते थे और फ्लिपकार्ट गोदाम में कहते कि पीछे से ही माल कम आया है या फिर हम जब खाना खा रहे थे तो होटल से किसी ने निकाल लिया होगा. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एप्‍पल जैसी विश्वसनीय कंपनी के ईएमआई नंबर को बदलकर नेपाल भेजते थे नेपाल में वह फोन आसानी से चलते और उनका ना तो ईएमआई नंबर ट्रैक होता ना ही एप्‍पल कंपनी फोन चोरी होने की कंप्लेंट होने पर मोबाइल को ब्लॉक कर सकती थी. पुलिस को गैंग के अन्य साथियों की तलाश है.
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Oct 09, 2025 03:01:50
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले के राजपुर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बेड़मा के ग्रामीण जिला कलेक्टर से गांव के पहुंच मार्ग में पड़ने वाले नाला में पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन देने जिला मुख्यालय पहुंचे । बारिश के दौरान नाला पार करते हुए दो वर्ष पूर्व चार ग्रामीण नाले में बह गए थे जिससे ग्रामीणों की मृत्यु हो गई थी वहीं इस वर्ष भी दो ग्रामीण बहते हुए किसी तरह अपनी जान बचाकर नाले से वापस निकले थे जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर से नाला में पुलिया का निर्माण की गुहार लगाने ग्रामीण पहुंचे । ग्रामीणों ओर उप सरपंच ने कहा कि ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बेड़मा बारिश के दिनों में टापू बन जाता है नाला में पानी होने के कारण राशन लेकर जाना , बीमार व्यक्ति को नाला पार कराना और स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाना ये सभी दिक्कतें सालों से चली आ रही है कई बार पुलिया की मांग की गई लेकिन मांग पूरी नहीं हुई जिसका नतीजा से रहा कि चार ग्रामीणों की नाला पार करते हुए बह जाने से मौत हो गई इसलिए उक्त नाले में पुलिया निर्माण की मांग करने फिर जिला कलेक्टर के पास पहुंचे है और जिला कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का जल्द निदान किया जाएगा ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top