Back
अलवर: अंतर्राष्ट्रीय गैंग के 3 ड्राइवर गिरफ्तार, 40 लाख के मोबाइल बरामद
SKSwadesh Kapil
Oct 09, 2025 03:03:19
Alwar, Rajasthan
एंकर, विजुअल
अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 40 लाख कीमत के मोबाइल बरामद किए हैं. इन आरोपियों को तीन राज्य की पुलिस को तलाश थी. पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के अलावा दिल्ली, पंजाब ,हरियाणा ,उड़ीसा में भी मामले दर्ज है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से एप्पल कंपनी के 27 मोबाइल बरामद किए हैं. जिनकी बाजार में कीमत 40 लाख रुपए है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ट्रक ड्राइवर हैं. कार्रवाई के दौरान साइबर सेल के कांस्टेबल संदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि अफजल पुत्र अकबर मेव निवासी गोठडी गुरु थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर , असलम पुत्र नसरु मेव निवासी गोठडी गुरु थाना लक्ष्मणणढ़ जिला अलवर एवं सुधीर यादव पुत्र अशोक यादव निवासी असलीम पुर की ढाणी तिजारा थाना तिजारा जिला खैरथल तिजारा को गिरफ्तार कर 27 एप्पल कम्पनी के मोबाइल फोन बरामद किए गए है. उन्होंने बताया कि परिवादी लखनपाल सिंह पुत्र राजपाल सिंह जाट निवासी भोराकला थाना बिलासपुर जिला गुडगांव हरियाणा ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मेरी ट्रान्सपोर्ट कम्पनी अमृत सिंह मोटर के वाहन को फर्जी दस्तावेज पेश कर प्राप्त कर भिवण्डी महाराष्ट्र में फिल्फ कार्ट वेयर हाउस से माल भरकर लाया गया और उक्त वाहन में से कुल 234 आईटम गायब हुए है. इस तरह दोनों ड्राईवर नासिर खान व चाहत खान ने लोड वाहन ट्रक में से मुम्बई दिल्ली के बीच पड़ने वाले रास्ते में कही उक्त 234 आईटम चुरा लिये. हमारे द्वारा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि नासिर खान व चाहत खान नाम के चालकों ने अपने फर्जी व कूटरहित दस्तावेज पेश किए थे और नासिर खान व चाहत खान नाम के दोनों व्यक्ति इस नाम के ना होकर क्रमश अफजल व असलम निवासी गोठडी गुरु के है.
सभी आरोपी ट्रक ड्राईवरी का काम करते है. और ट्रान्सपोर्ट कम्पनी फिल्फकार्ट का माल लाने ले जाने का काम करते है. फिल्फ कार्ट कम्पनी में लोकेश नाम का व्यक्ति नोकरी करता है. लोकेश को इस बात की मालूम रहता है कि कौनसी ट्रान्सपोर्ट कम्पनी की गाडी फिल्फ कार्ट के गोदाम में माल लेकर जायेगी. जब फिल्फकार्ट के एक गोदाम से दूसरे गोदाम में या कही से फिल्प कार्ट में कीमती सामान आता है. तो आरोपियो को लोकेश के माध्यम से सूचना मिल जाती है. और आरोपी उस ट्रान्सपोर्ट कम्पनी में नौकरी के लिये (ड्राईवरी) चले जाते है. ट्रान्सपोर्ट कम्पनी में किसी अन्य व्यक्ति के दस्तावेजों के साथ ड्राईवरी का काम करते है। ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के मालिक को इस बात का पता नहीं रहता है.गाडी को फिल्प कार्ट के वेयर हाउस से प्राप्त कर रास्ते में गाडी का लोक तोडकर कीमती सामान (एप्पल कम्पनी व अन्य कंपनियों के मोबाईल फोन) को चुरा लेते है. और सस्ते दामों मे बेच देते है.
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली फ्लिपकार्ट कंपनी के कंटेनर से मोबाइल को चोरी करते थे.आरोपी फ्लिपकार्ट कंपनी के कंटेनर जब एक गोदाम से दूसरे गोदाम पर मोबाइलों को शिफ्ट करने के लिए लेकर जाते थे. उस समय रास्ते में यह आरोपी कंटेनरो काटकर उसमें से लगभग 200 से 500 मोबाइल निकाल लेते थे. किसी को शक ना हो इसलिए जिस स्थान से गाड़ी को काटकर मोबाइल निकलते थे. वहां पर वेल्डिंग करवा देते थे और फ्लिपकार्ट गोदाम में कहते कि पीछे से ही माल कम आया है .या फिर हम जब खाना खा रहे थे तो होटल से किसी ने निकाल लिया होगा.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एप्पल जैसी विश्वसनीय कंपनी के ई एम आई नंबर को बदलकर नेपाल भेजते थे नेपाल में वह फोन आसानी से चलते और उनका ना तो ई एम आई नंबर ट्रैक होता ना ही एप्पल कंपनी फोन चोरी होने की कंप्लेंट होने पर मोबाइल को ब्लॉक कर सकती थी. पुलिस को गैंग के अन्य साथियों की तलाश है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TSTushar Srivastava
FollowOct 09, 2025 05:45:430
Report
DSDevendra Singh
FollowOct 09, 2025 05:45:350
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowOct 09, 2025 05:45:240
Report
0
Report
SKSundram Kumar
FollowOct 09, 2025 05:40:390
Report
ATAnuj Tomar
FollowOct 09, 2025 05:39:55Noida, Uttar Pradesh:PRAMOD TIWARI (CONGRESS) ON PM NARENDRA MODI’S STATEMENT/ BJP/ WEST BENGAL CM MAMATA BANERJEE’S STATEMENT
4
Report
PSPramod Sharma
FollowOct 09, 2025 05:38:400
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowOct 09, 2025 05:38:290
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowOct 09, 2025 05:38:160
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowOct 09, 2025 05:38:030
Report
YMYadvendra Munnu
FollowOct 09, 2025 05:37:280
Report
ATAnuj Tomar
FollowOct 09, 2025 05:37:17Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली के रोहिणी इलाके में मुठभेड़ में घायल मेरठ का बदमाश हमजा
0
Report
SKSunny Kumar
FollowOct 09, 2025 05:37:060
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowOct 09, 2025 05:36:560
Report