Back
झांसी के दो स्टेशन होंगे आधुनिक, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
Jhansi, Uttar Pradesh
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झांसी रेल मंडल के दो स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इन दो स्टेशन का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण कल 22 मई को किया जाएगा। यह दोनों स्टेशन सांस्कृतिक आध्यात्मिक और आधुनिकता का अनूठा संगम है। यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशन का विकास किया गया है।
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMAbhishek Mathur
FollowAug 11, 2025 04:01:20Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हाफिजपुर थाने में तैनात एक सिपाही की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिपाही रक्षाबंधन का त्यौहार कर मुजफ्फरनगर जिले से वापस ड्यूटी पर आ रहा था, तभी रास्ते में मेरठ आगरा हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉला से उसकी वैगनआर कार भिड़ गई और हादसे में सिपाही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि मौके पर पहुंची पुलिस को कार को कटर से काटकर सिपाही के शव को बाहर निकलना पड़ा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार सोनू कुमार पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी गांव सदरूद्दीन नगर थाना भकरौला जिला मुजफ्फरनगर, हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाने में बतौर सिपाही कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था. सोनू कुमार रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने घर मुजफ्फरनगर गया था और रविवार को देर रात वैगनआर कार से ड्यूटी के लिए हाफिजपुर थाने वापस आ रहा था. बताया जा रहा है कि जैसे ही सोनू कुमार की कार मेरठ-आगरा हाईवे पर गांव पटना के पास पहुंची, तभी हाईवे पर ही अंधेरे में एक अवैध तरीके से ट्रैक्टर ट्राला बीच सड़क पर खड़ा हुआ था. जिसमें तेज रफ्तार वैगनआर कार जा घुसी. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सिपाही सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आनन- फानन में इलाका पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब सोनू कुमार के शव को निकालने की कोशिश की, तो वह कार में पूरी तरह से फंसा हुआ था. बाद में पुलिस ने कटर मंगा कर कार को काटकर सिपाही के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉला के चालक की तलाश में जुट गई है.
बाइट - विनीत भटनागर, एएसपी हापुड़
0
Report
SMSHARAD MAURYA
FollowAug 11, 2025 04:00:55Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर - खबर भदोही जिले से है जहां एक सड़क हादसे में एंबुलेंस सवार दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एंबुलेंस में सवार चार अन्य लोग घायल हुए हैं वहीं जिस कंटेनर से एंबुलेंस की टक्कर हुई है उस कंटेनर का चालक और खलासी भी घायल हुआ है।
वीओ 1 - घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 की है तेज रफ्तार एंबुलेंस हाईवे के किनारे खड़े एक कंटेनर से टकराई जिसमें यह हादसा हुआ यह हादसा इतना भीषण था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए हैं । बताया जाता है कि वरुण नाम के एक शख्स की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हुई थी वरुण के शव को लेकर उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोग दिल्ली से एंबुलेंस के जरिए बिहार गया अपने घर जा रहे थे जैसे ही एंबुलेंस गोपीगंज के पास गोपपुर में पहुंची है तभी तेज रफ्तार एंबुलेंस ने खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी हादसे में वरुण की पत्नी ममता और उनकी एक रिश्तेदार बेबी नाम की दोनों महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि एंबुलेंस में सवार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको इलाज के लिए गोपीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जबकि जिस कंटेनर में एंबुलेंस ने टक्कर मारी है उस कंटेनर का ड्राइवर और खलासी भी घायल हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
बाइट - अमित कुमार - मृतकों का परिजन
0
Report
RSRahul shukla
FollowAug 11, 2025 04:00:41Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - मामूली बात को लेकर जीजा-साले में हुआ विवाद,
विवाद के दौरान जीजा ने साले पर धारदार हथियार से किया व हमला,
हमले के दौरान शोरगुल सुन दौड़े- ग्रामीणों ने घायल युवक को इलाज के लिए लाए ट्रामा सेंटर लाए्,
जहां से घायल युवक को जिला अस्पताल किया रेफर,
जगदीशपुर कोतवाली निहालपुर गांव का बताया जा रहा है,
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 11, 2025 04:00:33Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तीन-चार दिन में सुचारू होने की संभावना वैली ब्रिज पर यातायात शुरू
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी धारली आपदा में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी है वहीं मातली हेलीपैड से लगातार हेलीकॉप्टरों के द्वारा राहत सामग्री धराली में भेजी जा रही है गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी के पास पर बनाए गए वैली ब्रिज पर यातायात शुरू हो गया है वही गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सोनगाड़ के पास मार्ग का ढाई सौ मीटर हिस्सा वास आउट हुआ है जिसको बनाने का कार्य आज से शुरू किया जाएगा जिलाधिकारी का कहना है कि तीन चार दिन में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू होने की पूरी संभावना है।।
हेमकांत नौटियाल वॉकथ्रू ग्राउंड जीरो मातली हेलीपैड से
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowAug 11, 2025 04:00:24Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1108ZUP_FZB_SCROLL_R)
Date--11/08/2025
न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद
फिरोजाबाद - जिले के उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक चूड़ी श्रमिक की संदीप परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने एक घंटे तक हाइवे पर शव रखकर लगाया जाम।
फिरोजाबाद -- जिले की शिकोहाबाद थाना पुलिस ने 200 से अधिक गायब हुए ट्रैक्टरों की तलाश में बुलंदशहर और बाराबंकी में डाला डेरा, जल्द करेगी खुलासा।
फिरोजाबाद -- जिले के टूंडला में भारी बारिश से फिर बढ़ने लगा यमुना का जलस्तर फसले डूबने की कगार पर।
फिरोजाबाद -- जिले के टूंडला थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्षाबंधन के त्योहार पर फुफेरे भाई को राखी बांधने आई बहन की करंट लगने से मौत।
फिरोजाबाद -- फिरोजाबाद जिले के उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। इलाज के दौरान महिला की मृत्यु होने के बाद, परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर काटा हंगामा।
फिरोजाबाद -- जिले की मटसेना पुलिस की रोहतक में दबिश, लोगों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, भागते समय पुलिस की गाड़ी की टक्कर लगने से सेवानिवृत एसआई की मृत्यु।
फिरोजाबाद-- पड़ोसी युवक ने जेवर बनाते हुए नाबालिक लड़की का वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर प्रसारित, वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों पक्षों में विवाद और मारपीट।
फिरोजाबाद-जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन ने दंपति को रौंदा, पत्नी की मौत।
फिरोजाबाद - जिले के हिमायूपुर में सफाई व्यवस्था चौपट, जल भरने से बीमार हो रहे लोग। प्लाटों में भर रहा वर्षा का पानी।
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 11, 2025 04:00:19DMC, Chandigarh:
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग विंडो को सोमवार, 11 अगस्त, 2025, रात 11:59 बजे तक बढ़ा दिया है, जिससे उम्मीदवारों को अपनी प्राथमिकताएँ लॉक करने के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा। एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम अपडेट में लिखा है, राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग की सुविधा सोमवार (11.08.2025) रात 11:59 बजे तक बढ़ा दी गई है। हालाँकि, अभी तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं है कि एमसीसी राउंड 1 सीट आवंटन परिणामों की घोषणा की तारीख में संशोधन करेगा या नहीं। समिति 11 अगस्त, 2025 को आवंटन परिणाम जारी करने वाली थी।
एक बार जारी होने के बाद, काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से आवंटन परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
इससे पहले भी एमसीसी ने च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा को 9 अगस्त, 2025 तक बढ़ा दिया था। इसी तरह, सीट आवंटन परिणाम पहले 9 अगस्त, 2025 को जारी होने वाले थे।
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 11, 2025 04:00:14Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
बरसात के बाद नहीं सुधरा सड़कों का हाल
जोधपुर के रुड़कली गांव से आया वीडियो
सड़क से नीचे उतरती बस बाल बाल बची बस
सड़क के ठीक पास था बड़ा गड्ढा
बस में सवार थे बच्चे
सूचना के बाद ग्रामीण पहुंचे मौके पर
युवाओं और ग्रामीणों ने मिलकर बस को निकाला
ग्रामीणों के अनुसार कई अधिकारियों को दे चुके शिकायत
लेकिन अब तक नहीं सुधरा सड़क की हालत
0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
FollowAug 11, 2025 04:00:09Dhule, Maharashtra:
ANCHOR - धुळे शहरातील शिवाजीनगर परिसरातील मौलवी गंज क्रॉसिंग येथे एका कपड्याच्या पॉवरलूममध्ये एका इसमास लोखंडी रॉड व दांडक्यांनी जबर मारहाण केल्याची धक्कादायक घटना उघडकीस आली आहे. ही संपूर्ण धक्कादायक घटना सीसीटीव्ही कॅमेरा मध्ये कैद झालेले आहे. या मारहाणीत संबंधित इसम जबर जखमी झाला असून, त्यावर रुग्णालयात उपचार सुरू आहेत, या संदर्भात आझाद नगर पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला असून, ही मारहाणीची संपूर्ण घटना सीसीटीव्ही कॅमेरात कैद झाली आहे. या घटनेमुळे यंत्रमाग उद्योगात काम करणाऱ्या कामगारांमध्ये भीतीचा वातावरण आहे. तसेच यंत्रमाग उद्योगांमध्ये सुरक्षेचा प्रश्नही या निमित्ताने ऐरनिवर आला आहे.
प्रशांत परदेशी, धुळे.
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 11, 2025 03:47:39Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज स्थित दुर्गाकुंड के पास एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 90 वर्षीय महिला की संदिग्ध स्थिति में हत्या की वारदात सामने आई है। हत्या का आरोप मृतक राजपातो कुंवर के पुत्र सुदामा यादव पर लगा है। बताया जाता है कि आरोपी पुत्र सुदामा यादव मानसिक रूप से विछिप्त है। मृतक के राजपातो कुंवर के सिर पर गंभीर चोट के निशान है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आरोपी सुदामा यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के समय घर में अन्य सदस्य नहीं थे। बाद में पता चला कि राजपातो कुमार फर्श पर गिरी पड़ी है। वह मोतीलाल यादव की पत्नी थी। सूचना पर पहुंचे सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। उसके बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
बाइट -- दिलीप कुमार (एसडीपीओ-1) सासाराम।
5
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 11, 2025 03:47:31Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद नगर निगम की कचरा परिवहन व्यवस्था ठप हो गई। पिक्षले दो दिनों से टिपर वाहन के अनुबंधित चालकों समेत सभी हेल्पर ने हड़ताल कर दिया है. यह हड़ताल जिस कारण से धनबाद,कतरास छाताटांड समेत सभी अंचलो में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गया वही टिपर चालक मो. सिकंदर ने बताया कि वेतन में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. वेतन में कटौती की जा रही है.कर्मियों के साथ संबंधित एजेंसी लगातार शोषण कर रही है. प्रतिदिन की मजदूरी क्या है इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं दी जाती है. पीएफ क्या कट रहा है यह भी नहीं मालूम है. उन्होंने बताया कि कंपनी से सवाल जवाब करने पर काम से हटाने की बात कही जाती है. उन्होंने बताया जबतक मांगे पूरी नहीं हो जाती है डोर टू डोर कचरा उठाव शहर में पूरी तरह ठप ही रहेगी.इस हड़ताल के बाद से डोर-टु-डोर कचरा कलेक्शन के लिए लगाए गए टिपर चालक हेल्पर सभी वार्डो में जाना बंद कर चुके हैं. कचरा कॉलेक्शन नहीं होने से गंदगी का अम्बार लगना तय है.
बाइट--- पुरुष हाड़ी कर्मी
बाइट--- मो. नाजिर ,चालक
5
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 11, 2025 03:47:12Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला से है। जहां नासरीगंज के प्रखंड में ऑनलाइन आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब बिल्ली के नाम से आवेदन आने से हड़कंप मच गया। बता दे कि पहले भी बिहार के अलग-अलग जिलों में पहले ही कुत्ता तथा ट्रैक्टर के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र को लेकर चर्चा था। अब रोहतास में बिल्ली के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसके बाद रोहतास के डीएम उदिता सिंह के निर्देश पर नासरीगंज के राजस्व कर्मी कौशल पटेल ने नासरीगंज थाना में केस दर्ज कराया है। निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन प्राप्त आवेदन में आवेदक का नाम कैट कुमार,पिता का नाम- कैटी बॉस तथा माता का नाम- कैटिया देवी बताया गया है। भी पंचायत का नाम अतमीगंज बताया गया है। जिला प्रशासन इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है तथा इसे सरकारी काम में बाधा सहित अन्य आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है। सवाल यह है कि निवास प्रमाण पत्र को लेकर कुछ लोग इस तरह के आवेदन कर आखिर साबित क्या करना चाहते हैं? फिलहाल यह मामला पुलिस के अधीन चल गया है।
7
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowAug 11, 2025 03:47:05Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक
नगर पालिका उपचुनाव मिश्रिख और महमूदाबाद में मतदान शुरू भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू मिश्रिख नगर पालिका उपचुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर भाजपा विधायक रामकृष्ण और सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता की प्रतिष्ठादांव पर। भारी सुरक्षा व्यवस्था मौजूद।
5
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 11, 2025 03:46:59Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
डे-केयर में 15 महीने की बच्ची से मारपीट और दांत काटने का आरोप
बच्ची की जांघों पर गोलाई में काटने के निशान पाए गए
डॉक्टर ने चोट को ‘बाइट’ बताया
आरोप डे-केयर की मेड ने थप्पड़ मारा, पटक दिया, प्लास्टिक बेल्ट से मारा और काटा
सीसीटीवी में मारपीट और जमीन पर पटकने की घटना कैद
बच्ची जोर-जोर से रोती हुई दिखी
आरोप है कि डे-केयर प्रमुख ने घटना के दौरान कोई हस्तक्षेप नहीं किया
शिकायत में मेड और डे-केयर प्रमुख पर अभद्र भाषा व धमकी देने का भी आरोप
शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-142 में एफआईआर दर्ज कर की
आरोपी मेड को पुलिस ने गिरफ्तार किया
थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी में स्थित डे केयर का मामला
7
Report
ADAshish Dwivedi
FollowAug 11, 2025 03:46:20Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई जिले में थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के बेहटा गांव में पति रीत कुमार ने पत्नी रीता (44) की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी।रीता और रीत कुमार के बीच अक्सर विवाद होता था,देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद गुस्से में रीत कुमार ने चारपाई पर लेटी रीता की गर्दन पर बांके से कई प्रहार किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई,पति रीत कुमार मौके से फरार हो गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है।
5
Report
AKAlok Kumar
FollowAug 11, 2025 03:46:16Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात*
न कानून का भय न पुलिस का डर बीच सड़क पर युवक की जमकर ठंडे से पिटाई का वीडियो वायरल
बीच सड़क पर दबंग ने युवक को जमीन पर गिराकर डंडे से जमकर पीटा।
गालियां देते हुए दबंग बता रहा है अपनी जाति।
पास खड़े तमाम लोग बने तमाशीन कुछ लोग बनाते रहे वीडीओ दबंग बरसाता रहा डंडे
मारपीट में युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल।
शराब के लिए रुपये न देने पर अक्सर दबंग वहां से निकलने वाले लोगों के साथ करते हैं मारपीट।
रूरा थाना क्षेत्र के तिगाई देशी शराब ठेका के पास का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
2
Report