Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

जयपुर पुलिस ने विदेश नौकरी घोटाले का पर्दाफाश; 150 से 30 लाख ठगी

PCPranay Chakraborty
Sept 23, 2025 02:34:24
Noida, Uttar Pradesh
@PantVinay जयपुर शास्त्री नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेरोजगार युवाओं की विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार सऊदी अरब और इजरायल में नौकरी लगाने के नाम पर 150 लोगों से की तकरीबन 30 लाख की ठगी पुलिस ने अशोक कुमार शर्मा को किया गिरफ्तार आरोपी ने पानीपेच में श्री श्याम ट्यूर एंड ट्रेवल्स के नाम से खोल रखा था ऑफिस लोगों से वीजा, पासपोर्ट, मेडिकल टेस्ट आदि के नाम पर प्रति व्यक्ति लिए जाते 20 हजार रुपए फिलहाल आरोपी से की जा रही पूछताछ गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Sept 23, 2025 04:34:02
Dhanbad, Jharkhand:एंकर --- रेलवे द्वारा चलाए जा रहे ऑरेशन सर्तक और मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर चलाए गए चेकिंग अभियान में आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली।धनबाद स्टेशन के साउथ साइड लगेज स्कैनर के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के पिट्ठू बैग से 41,22,400 नकद बरामद हुआ। वही आरपीएफ और CIB की टीम ने कार्रवाई कर दोनों को हिरासत में लिया और बरामद रुपयों को आयकर विभाग को सुपुर्द किया। दोनों हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान हरेंद्र प्रसाद (50) और संतोष कुमार खरवार (45), निवासी- सूर्यपुरा, जिला रोहतास, बिहार के रूप में हुई है।दोनों ने रुपयों को अखबार व गमछे में छुपाकर स्कैनर से बचने की कोशिश की थी। फिलहाल रकम को सुरक्षित सीलबंद कर शस्त्रागार में रखा गया है और आगे की जांच आयकर विभाग कर रही है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 23, 2025 04:33:51
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2309ZRJ_PRTP_MOUT_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : पीपलखूंट तहसीलदार योगेश जायसवाल का आकस्मिक निधन, अस्पताल पर लापरवाही के आरोप से मचा हड़कंप एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट क्षेत्र में सोमवार को घटित एक दुखद घटना ने पूरे प्रशासनिक तंत्र और समाज को झकझोर दिया। हाल ही में नियुक्त तहसीलदार योगेश जायसवाल का आकस्मिक निधन हो गया। महज़ एक माह पहले ही पीपलखूंट तहसीलदार पद की जिम्मेदारी संभालने वाले 38 वर्षीय अधिकारी का यूं असमय जाना परिवार और जिले की प्रशासनिक व्यवस्था दोनों के लिए गहरा आघात है। परिजनों के अनुसार, सोमवार सुबह अचानक तहसीलदार जायसवाल को सीने में घबराहट और बेचैनी की शिकायत हुई। तुरंत उन्हें परिजन और सहकर्मी पीपलखूंट अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोप है कि अस्पताल में उन्हें समय पर न तो ऑक्सीजन दी गई और न ही बीपी व शुगर जैसी जरूरी जांचें की गईं। करीब एक घंटे तक इलाज का इंतजार ही होता रहा। उनकी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृतक की पत्नी उषा जायसवाल, जो हाल ही में बच्चों सहित पीपलखूंट शिफ्ट हुई थीं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि उनके पति लंबे समय से कार्यभार और तनाव में थे। अस्पताल में समय पर उपचार मिला होता तो शायद आज वे उनके साथ होते। परिजन एक घंटे तक केवल इंतजार ही करते रहे। उषा जायसवाल ने बताया कि पति अकसर घर पर स्टाफ की कमी और बढ़ते दबाव की चर्चा करते थे। उनकी असामयिक मृत्यु ने एक खुशहाल परिवार की उम्मीदें बिखेर दीं। परिवार में पत्नी के अलावा बेटा रौनक, बेटी तनुश्री और वृद्ध पिता हैं। बाइट – उषा जायसवाल, पत्नी मृतक तहसीलदार VO. घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया और एसपी बी. आदित्य सहित कई प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने कहा कि यदि अस्पताल में लापरवाही पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टरों से रिपोर्ट ली जा चुकी है और जांच की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी तहसीलदार जायसवाल की मौत पर गहरा शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बाइट – डॉ. अंजलि राजोरिया, जिला कलेक्टर
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Sept 23, 2025 04:33:39
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा की बेटी दीक्षा कुमारी का सामाजिक कार्यों में बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित हुआ। दीक्षा की इस उपलब्धि ने जिले के साथ साथ राज्य का मान बढ़ाया है। दीक्षा कुमारी को 29 सितंबर को देश की राष्ट्रपति के हाथों बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। जिले की सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के उगरा गांव की रहने वाली दीक्षा कुमारी का राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई से जुड़ी दीक्षा कुमारी के लगातार समाजसेवा और स्वच्छता को लेकर किए गए बेहतर कार्य के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है। इस बार पूरे देश से एनएसएस के 30 स्वयंसेवक को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा जिसमें लोहरदगा की दीक्षा कुमारी भी शामिल है। दीक्षा की इस उपलब्धि से जिले वासी काफी गर्व महसूस कर रहे है। हर कोई दीक्षा के कार्यों की तारीफ कर रहा है। दीक्षा कुमारी लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत उगरा गांव निवासी समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह और गृहिणी किरण सिंह की पुत्री है। दीक्षा कुमारी ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय से 12वीं तक की पढ़ाई के बाद रांची विमेंस कॉलेज में दाखिला ली तब से ही एनएसएस से जुड़कर सामाजिक कार्य में भाग लेने लगी। वर्तमान में दीक्षा रांची विमेंस कॉलेज में एम ए फाइनल ईयर की छात्रा है। पिताजी से सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिली। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छ भारत अभियान, साक्षरता अभियान, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति अभियान, सड़क सुरक्षा अभियान में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं में हिस्सा लेकर लोगो को जागरूक करने का कार्य लगातार करती आ रही है। उन्होंने स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गांवों में और शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाया गया जिसमें उन्होंने हिस्सा लिया। उनके द्वारा किए गए शानदार कार्यों को देखते हुए रांची यूनिवर्सिटी द्वारा बेस्ट वालंटियर का खिताब भी 2024 में मिल चुका है और 2023 में दिल्ली कर्तव्य पथ के परेड में भी शामिल हो चुकी है बेहतर परेड के लिए झारखंड के तत्कालीन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। दीक्षा को सामाजिक कार्य के लिए कई सारे अवार्डों से नवाजा गया है। दीक्षा की इस शानदार उपलब्धि से घर और गांव के लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। बाइट- प्रदीप कुमार सिंह, पिता बाइट- किरण सिंह, मां बाइट- दीक्षा कुमारी, सम्मानित छात्रा लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Sept 23, 2025 04:33:09
Deoghar, Jharkhand:देवघर एंकर देवघर कलश स्थापन के साथ दस दिनों तक चलने वाली दुर्गा पूजा शुरू हो गयी है माँ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ पूजा मंडप में जुटने लगी है। वैसे तो कलश स्थापन के साथ ही शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो जाता है । और सप्तमी पूजा से माँ की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा कर पूजा की जाती है, लेकिन देवघर के श्री बालानन्द ब्रहमचारी आश्रम में माँ की पूजा की एक अनोखी परंपरा सदियों से चली आ रही है,दरअसल यहाँ पहली पूजा से ही माँ की मूर्ति सामने रख कर पुरे वैदिक रीती-रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा एक साथ दुर्गा शप्तसती का पाठ किया जाता है।यहाँ नवरात्र की पूजा शुरु होने से पहले विशेष धार्मिक अनुष्ठान कर पुरोहितों को संविदानंद ब्रह्मचारी-आचार्य वस्त्र दान किया गया इसके बाद कुमारी कन्या की धर्मशास्त्रों के अनुसार पूजा की जाती है एक पूजा को एक कन्या की पूजा से शुरु कर महानवमी तक 51 कुमारी कन्या की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा की जाती है.पहली पूजा को कुमारी कन्या के द्वारा ही गाजे-बाजे के साथ हाथ में कलश ले कर माँ की बेदी की प्रदक्षीना की जाती है और तब कलश स्थापित की जाती है।नवरात्र में पहली पूजा से ही माँ की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करने की यह अनूठी परंपरा सदियों से चली आ रही है। बाइट श्री सुरेश चंद्र पांडे पुरोहित
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Sept 23, 2025 04:32:54
Danapur, Bihar:दानापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में ट्रेन में सक्रिय चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाखों रुपये के गहने, नकदी और मोबाइल बरामद किए गए हैं।पहली घटना में आरा से गिरफ्तारी हुई है जिसमें भोजपुर के आरा में मोहम्मद कामरान ने अपनी माता खुर्शीद बानो के साथ सफर के दौरान हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी राजन और चोरी का सामान बेचने वाले आशीष गुप्ता को गिरफ्तार किया और 2 लाख रुपये नकद, दो मोबाइल, 43 ग्राम सोना और 110 ग्राम चांदीबाजार मूल्य: लगभग 7.20 लाख रुपये बरामांड किया गया है. रेल पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रेन में चढ़कर मौका पाते ही यात्रियों का सामान चुरा लेते थे और फिर चोरी का सामान स्थानीय स्तर पर गला कर बेच दिया जाता था। दूसरी घटना कुदरा रेलवे स्टेशन के पास चोरी कुदरा रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी संख्या 63296 में हुई चोरी के मामले में भी पुलिस ने सफलता हासिल की। इस मामले में पटना पुलिस और RPF की कार्रवाई में छह आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनमें चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।गिरफ्तार महिलाएं नेहा, लंका, राजमा और कुच्छी खरवा जबकि गिरफ्तार पुरुष में सारी खरवा और संजीव शामिल है. लगभग 12 लाख रुपये मूल्य के गहने और नकदी बरामद किया गया है. दानापुर जीआरपी के एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। हाल की गिरफ्तारियों से यह साफ है कि चोरी करने वाले संगठित गिरोह ट्रेनों में सक्रिय हैं, जिन्हें कानून के शिकंजे में लाया जा रहा है। बाइट अमरितेंदू शेखर ठाकुर रेल एसपी
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 23, 2025 04:32:41
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा नया मोड़ आ गया मृतक छात्र की माता ने लगाए गंभीर आरोप मृतक बेटी को चाहिए इंसाफ संदिग्ध हालातो में छठी कक्षा की छात्रा की स्कूल में मौत बच्ची की माँ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल । बच्ची की मौत का सच जानने की माग कर रही है माँ शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में स्कूल स्कूल के अंदर 6th क्लास की छात्रा की संदिग्ध परिस्थियों में हुई थी मौत परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप स्कूल प्रबंधन ने छात्रा का गाला चोक होने पर अस्पताल में कराया था भर्ती पुलिस ने छात्रा का कराया पोस्टमार्टम,पोस्टमार्टम में भी मौत के कारण स्पष्ट नहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शुरू करी अपनी जांच । शिक्षा विभाग को छात्रा की मौत की पुलिस ने जानकारी दी सेक्टर 31 स्थित प्रेसिडियम स्कूल में हुई छात्रा की मौत सेक्टर 20 पुलिस बिसरा सुरक्षित रख सभी पहलू पर कर रही है जांच बाईट । तृप्ति शर्मा छात्रा की माँ
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 23, 2025 04:32:29
Delhi, Delhi:स्लग:- सत्य विहार पार्ट-2 की नारकीय जिंदगी.. एंकर राजधानी दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा का सत्य विहार पार्ट-2 कॉलोनी इस वक्त नारकीय हालात से जूझ रही है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद भी यहां की गलियों और घरों के बाहर अब तक गंदा, बदबूदार पानी जमा है। हालात ये हैं कि बच्चे स्कूल जाने के लिए इसी गंदे पानी से होकर गुजरते हैं और महिलाएं रोजमर्रा का सामान भी इसी पानी में उतरकर लाती हैं। इस जन समस्या पर संज्ञान लेने के लिए कोई तैयार नहीं। वीओ / 1 सत्य विहार की खड्डा कॉलोनी में रहने वाले लोगों का जीवन नरकीय हो चुका है जन टूटी हुई गली और जल जमाव की वजह से लोग इतने ज्यादा परेशान है कि अब अपने ही घरों से पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं और नारीबाजी कर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट कर रहे हैं । वाकथरु/ नसीम अहमद वीओ 2 Zee मीडिया की टीम ग्राउंड जीरो समस्या से जूझ रहे लोगों से बात करने पहुंची तो महिलाए भावुक हो गयी होने लगा कि कोई उच्च अधिकारी उनकी समस्या पर संज्ञान लेने आए हैं और अब इस समस्या का समाधान होगा । परेशान जनता ने रो-रो कर अपने यहां के मौजूदा स्थिति बयान की ।स्थानीय जनता का कहना है कि यह सिर्फ बरसात के दिनों की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे साल गलियों में गंदा पानी भरा रहता है। बाईट / भावुक महिलाएं बाईट / भावुक महिलाएं वीओ / 3 सत्य विहार पार्ट-2 के लोग आरोप लगा रहे हैं कि निगम पार्षद रूबी रावत और स्थानीय प्रशासन ने कई बार शिकायतों के बावजूद जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की। लोगों का कहना है कि शिकायतें करने के बाद भी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। इसी वजह से आज उनका गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है। लोग कह रहे हैं कि अगर पार्षद वोट मांगने के लिए आए तो उनका स्वागत इसी गंदे पानी में बैठाकर किया जाएगा। बाईट / स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वीओ / 4 इलाके में फिलहाल दो से तीन फीट तक गंदा पानी भरा है। बदबूदार माहौल और मच्छरों के प्रकोप से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। कॉलोनी के बच्चों के लिए स्कूल जाना और महिलाओं के लिए बाजार तक पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं। छोटे-छोटे बच्चे आधे कपड़े पहनकर घर से निकलते हैं, गंदे पानी का हिस्सा पार करने के बाद ही कपड़े पहनकर स्कूल जाते हैं। वहीं महिलाएं नवरात्र के व्रत का सामान भी इसी पानी में उतरकर लाने को मजबूर हैं, जिससे उनका धार्मिक पालन भी प्रभावित हो रहा है। वाकथरु / नसीम अहमद वीओ / 5 सत्य विहार पार्ट-2 की ये तस्वीरें राजधानी दिल्ली के सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं। गंदे पानी में रह रहे लोग अब सिर्फ नाराज नहीं, बल्कि आक्रोशित हैं। ये हालात न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं बल्कि प्रशासनिक उदासीनता का भी बड़ा उदाहरण। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया सत्य विहार , बुराड़ी उत्तरी दिल्ली
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 23, 2025 04:32:18
Gaya, Bihar:नवरात्र में शक्तिपीठ माँ मंगला गौरी मंदिर में लगा श्रद्धालुयों की भीड़ , भक्तों ने माता से सुख-समृद्धि की कामना गया जी के पावन भूमि पर नवरात्र के मौके पर शक्तिपीठ माँ मंगला गौरी मंदिर में माँ पालनपीठ के दर्शन के लिए श्रद्धालुयों की भीड़ उमड़ रही है। मंदिर के प्रांगण में सुबह से ही माँ के दर्शन के लिए श्रद्धालु लंबी कतार में खड़े दिख रहे है तथा पूरा मंदिर प्रांगण माता के जयकारों से गूंज रहा है। वंही माता के भक्त नवरात्र में माँ मंगला गौरी के दर्शन एवं पूजा - अर्चना कर अपने परिवार के सुख-समृद्धि और मंगलकामना की है तथा मंदिर प्रसाशन के द्वारा श्रद्धालुयों के सुरक्षा के लिए पूरा इंतज़ाम किया गया है। ज्ञात हो कि सनातन धर्म मे नवरात्र का विशेष महत्व है मान्यता है कि इन 9 दिनों में माता का आराधना करने से भक्तों को माता का विशेष आशीर्वाद मिलता है और भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है तथा नवरात्रि के 9 दिन माता के अलग -अलग स्वरूपो की पूजा अर्चना होती है वंही नवरात्र में माँ मंगला के दर्शन के लिए गया जिले के दूर दराज से लोग अपनी अपनी मनोकामना लेकर माता के दरबार मे आते है बाइट - पुजारी माँ मंगला गौरी मंदिर
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Sept 23, 2025 04:32:09
Saiki, Bihar:स्लग - शिक्षक सम्मान समारोह। एंकर - बिलाईगढ़ मुख्यालय में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जहाँ जिला शिक्षाधिकारी जे आर डहरिया बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. साथ ही संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री ओंकार सिंह ठाकुर कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त 31 शिक्षकों का सम्मान किया गया। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षकों ने शिक्षा के गुण व उनके महत्वों को बारीकी से साँझा किया साथ ही शिक्षा के महत्वों को भी समझाया। अतिथियों ने कहाकि राष्ट्रहित..शिक्षाहीत... छात्र हित और शिक्षक हित को ध्यान में रखकर सभी कार्य करें। राष्ट्र निर्माण में हम जैसे शिक्षकों का विशेष भूमिका रहता है। वहीं दूसरी ओर जिलाशिक्षाधिकारी जे आर डहरिया ने शिक्षकों को अपनी उद्बोधन में अनूठी पहल का जिक्र किया और कहाकि सेवानिवृत्त शिक्षक चाहे तो शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा दे सकते हैं। ऐसा करने से स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर किया जा सकता हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक यदि सहमति दे तो कलेक्टर के समक्ष इस पहल का रूप रेखा तैयार कर अनूठी पहल का शुरआत किया जायेगा। कार्यक्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू सहित क्षेत्र भर के सैंकड़ो शिक्षक और कर्मचारी शामिल रहे। बाईट- ओंकार सिंह ठाकुर (प्रांतीय संगठन मंत्री)
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 23, 2025 04:32:01
Noida, Uttar Pradesh:*नोएडा * नोएडा प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल के अधिकारियों का एक कारनामा आया सामने ई साईकल स्टैंड के साथ अब सरफेस पार्किंग विवाद की भी होगी जाँच तीन क्लस्टर की 54 सरफेस पार्किंग का संचालन करने वाले तीन डिफॉल्टर ठेकेदारों पर 23 करोड़ 17 लाख से ज्यादा का बकाया है तीनों डिफाल्टर पार्किंग ठेकेदार नोएडा ट्रैफिक सेल से पत्र लेकर कोर्ट चले गए कोरोना काल के दौरान 1 दिसंबर 2020 को एक तीन और पांच क्लस्टर पार्किंग का आवंटन किया गया कोरोना कल के दौरान सभी स्कूल, कॉलेज, इंडस्ट्रीज बंद थे पार्किंग का आवंटन लेने वालों ने कोरोना काल के दौरान नुकसान होने पर ट्रैफिक सेल से चार्ज कम करने के लिए कहा गया था लेकिन अधिकारी और कर्मचारियों ने मामले को गंभीरता से नही लिया पार्किंग संचालकों की तरफ से हाई कोर्ट में मामले को ले जाया गया जिसकी वजह से प्राधिकरण के 23 करोड़ से बकाया रुक गया है
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 23, 2025 04:31:47
Noida, Uttar Pradesh:1. ये सुप्रीम कोर्ट के 28 अक्टूबर 2005 के फैसले की कॉपी है,इसमे SC ने राज्य सरकार को क़ानून में मिली इस छूट को बरकरार रखा था हालांकि SC का कहना था कि यह छूट साइलेंस जोन में लागू नहीं होगी। छूट के दिनों की संख्या 15 दिन से ज़्यादा नहीं बढ़ाई जा सकती। साथ ही छूट की समयसीमा भी 2 घण्टो से ज़्यादा नहीं बढ़ा सकती। 2.अब अगर उपरोक्त मेरे ओर से दिए गए फ्लैश( 1 और 2) को समग्र रूप में देखा जाए तो दिल्ली सरकार ने नवरात्र के दौरान 12 बजे तक लाउडस्पीकर की जो इजाज़त दी है वो नियमों और SC के फैसले में दी गई व्यवस्था के खिलाफ नहीं कहा जा सकता हालांकि यह नहीं कहा जा सकता कि इसे कोर्ट में चुनौती दी ही नहीं जा सकती। अगर तय शर्तो का पालन नहीं हुआ तो कोई भी कोर्ट आ सकता है।पर दिल्ली सरकार की छूट क़ानूनन ग़लत नहीं है। Rep- Arvind Singh
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Sept 23, 2025 04:31:22
Saiki, Bihar:स्लग - स्वच्छता पखवाड़ा। एंकर - बिलाईगढ़ विधानसभा के देवसागर मंदिर में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा के तहत स्वछता को जोर देते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर देवसागर मंदिर में स्थित हिंगलाज माता और उनके आसपास के परिसर की साफ-सफाई की । बताते चलेंकि इस पखवाड़ा आयोजन को सफल बनाने नगर पंचायत के अध्यक्ष विक्रम कुर्रे और पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष जलान ने इनकी अगुवाई की, साथ ही बिलाईगढ़ के अधिकारी,कर्मचारी सहित बीजेपी मंडल भटगांव के तमाम पदाधिकारीयों ने स्वच्छता का संदेश दिया और झाडू-फावड़ा टोकनी लेकर साफ-सफाई किया गया। इस दौरान देवसागर के ग्रामीणजन भी भारी संख्या में मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top