Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

दीपावली पर झांसी में पटाखों की बिक्री को लेकर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

Oct 30, 2024 05:13:28
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने दीपावली पर पटाखों की बिक्री को लेकर व्यापारी मंडल और आतिशबाजी विक्रेताओं से अपील की है कि वे शासन की गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों में कोई भी फुटकर या बड़ी दुकान वाला विक्रेता पटाखे नहीं बेचेगा। यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अस्थाई लाइसेंस धारकों को केवल चिन्हित स्थानों पर ही दुकानें लगाने की अनुमति होगी और दुकानें केवल टीन या पक्के निर्माण से ही बनी होनी चाहिए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RJRakesh Jaiswal
Dec 01, 2025 17:02:53
Khargone, Madhya Pradesh:एंकर - ब्रह्मलीन संत सियाराम बाबा की पहली पुण्यतिथि आज सोमवार को मोक्षदा एकादशी पर संतश्री की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा की गई। ओंकारेश्वर व महेश्वर के तीर्थ स्थल के 11 आचार्य व पंडितों ने विधान कराया। महोत्सव में दूरदराज से नर्मदा परिक्रमा वासी, संत सहित 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए आश्रम क्षेत्र में दशहरा मैदान सरकारी स्कूल के पास पंडित कमल किशोर नागरजी की श्रीमद् भागवत कथा का सोमवार को समापन हुआ। वे भी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए। भागवत कथा के समापन के अवसर पर मंगलवार को भंडारा होगा। अनुयायियों ने बताया आश्रम में राजस्थान के लाल पत्थरों की निर्मित सियाराम बाबा की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके अलावा नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए सभा मंडप भी तैयार किया गया है。
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Dec 01, 2025 17:02:36
Muju, Jeonbuk State:मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला। मनेंद्रगढ़ ब्रेक。 मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मनेंद्रगढ़ में भरे मंच से अपने नाचने वाले वीडियो को लेकर दिया बड़ा बयान... श्याम बिहारी जायसवाल विश्व एड्स दिवस पर पहुचे थे मनेंद्रगढ़ ... उन्होंने कहा मानव स्वभाव है मंत्री रहूं या कुछ भी अपना स्वभाव नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलना चाहिए... चाहे कोई कितना भी लिखें मैं अपना स्वभाव नहीं बदल सकता जहां खुशी होगी वहां नाचूंगा और गाऊंगा भी... यह मेरा पर्सनल लाइफ है किसी ब्लॉगर के कहने पर अपना नाचना और गाना बंद नहीं करूँगा यह मीडिया की साथियों को बताना चाहता हु... श्याम बिहारी ने कहा हम तो एक पंछी की तरह है हम किसी के दबाव में काम नहीं करते और ना ही मैं सोशल मीडिया या किसी प्रकार के लिखने से मे घबराता क्योंकि जब आपकी आलोचना होने लगे तब आप समझ लेना की आप बड़े हो चुके हो... स्पीच - श्याम बिहारी जायसवाल
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 01, 2025 17:02:20
Chittorgarh, Rajasthan:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें सोमवार शाम विशेष विमान से रायपुर पहुंची. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही खिलाड़ियों हाथ हिलाकर क्रिकेट प्रेमियों का अभिवादन किया.. दोनो टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को देखने लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.. हजारों की संख्या में फैंस के पहुंचने का अनुमान है.पुलिस ने स्टेडियम पहुंचने से लेकर पार्किंग तक के लिए प्लान तैयार किया है.. इन रास्तों का करें इस्तेमाल - रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने हेतु मार्ग रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे क्र-53 होकर सेरीखेड़ी ओव्हरब्रीज से नया रायपुर मार्ग होकर चीचा स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे.. - बिलासपुर की ओर से स्टेडियम आने वाले दर्शको के लिए मार्ग व्यवस्था बिलासपुर की ओर से होकर क्रिकेट स्टेडियम आने वाले दर्शकगण बिलासपुर-रायपुर मार्ग से होकर धनेली नाला से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नम्बर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे.. बलौदाबाजार-खरोरा की ओर से स्टेडियम आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था बलौदा बाजार-खरोरा मार्ग से होकर स्टेडियम आने वाले दर्शक बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग में विधानसभा ओव्हरब्रीज चौक से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड نمبر-03 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे. जगदलपुर-धमतरी मार्ग से होकर आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था:- धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर से केन्द्री, उपरवारा, मंत्रालय (डीडीयू) चौक, कोटराभाठा चौक, सेंध तालाब होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेग.. - दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था:- दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड 01 होकर पचपेढ़ीनाका, तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे क्र-53 होकर सेरीखेड़ी ओव्हरब्रीज से नया रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड होकर सत्यसांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे.. - महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था:- महासमुंद सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे.. - पासधारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग- पासधारी वाहन जिन्हे पार्किंग पास A,B,C,D, E,F,G जारी हुआ है वे सेरीखेड़ी ओव्हर ब्रीज होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21) कोटराभांठा चौक (सेक्टर-17/20) से ग्राम सेंध सेक्टर-04/10 होकर स्टेडियम पार्किंग A,B,C,D,E F G में अपना वाहन PARK कर सकेंगे.. मध्यम/भारी माल वाहनों کا आवागमन प्रतिबंध:- क्रिकेट मैच आयोजन के दौरान 3 दिसम्बर को सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो पर मध्यम/भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश 12 बजे से रात्रि 01:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.. असुविधा से बचने हेतु इस मार्ग स्थान पर वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कर सकते है. स्टेडियम में प्रवेश पर जो वस्तुये प्रतिबंधित की गयी है:- - शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटका तंबाखु, माचिस-लाईटर्स व अन्य ज्वलनशील पदार्थ । - बॉटल, डिब्बे, टिफिन, वाद्य यंत्र - कुर्सी-स्टूल, छाता, रूल, ब्लैड्स, स्कैट्स, बोर्ड, डंडा, हॉकी स्टीक, झण्डा - आग्नेयअस्त्र, फटाका, चाकु, कटार, तलवार ,कैची, काटने वाले तेज धारदार व अन्य खतरनाक वस्तु - खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर), काँच का कंटेनर - हैण्ड बैग, सुटकेश, लेडिज बैग, कागज का पैकेट - लैपटॉप, हैण्डीकेम केमरा, लेजर लाईट, सूचनात्मक लाईट, फ्लैस लाईट - फरफ्युम, स्प्रे (सांस का स्प्रे छोड़कर) सिरिंज, पेन, पेसिंल, फुग्गे, खेलने वाले गेद - लाउड हैलर, सिटी, हार्न रेडियो, भड़काउ व संकट पैदा करने वाले संकेत, जानवर - प्रचार उत्पाद सामग्री, सभी प्रकार का सिक्का
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 01, 2025 17:01:20
0
comment0
Report
Dec 01, 2025 16:56:37
82
comment0
Report
RSR.B. Singh
Dec 01, 2025 16:49:02
Tikamgarh, Madhya Pradesh:एंकर- टीकमगढ़ जिले में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का गंभीर मामला सामने आया है, जहां कुछ युवकों ने कबीर पंथ के भंडारे का पोस्टर फाड़ते हुए सोशल मीड़िया पर अभद्र टिप्पणी करते हुए पंथ के अनुयायियों को जान से मारने की धमकी थी, दरअसल टीकमगढ़ शहर के अस्पताल चौराहे पर यथार्थ कबीर पंथ द्वारा आगामी राष्ट्रीय समागम भंडारे का पोस्टर लगाया गया था, 27 नवंबर 2025 को पोस्टर को नीलेश उटमालिया और उसके सहयोगियों द्वारा कथित रूप से फाड़कर लातों से कुचल कर घटना का वीडियो अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किया, वायरल वीडियो में न केवल पोस्टर फाड़ने की हरकत दिख दे रही है, बल्कि कबीर पंथ और उसके अनुयायियों के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया था, शिकायतकर्ताओं का कहना है की वीडियो में पंथ गुरुदेव के प्रति भी अपमानजनक टिप्पणी करते हुए अनुयायियों ने आरोप लगाया है की वीडियो में उन्हें घर में घुसकर जान से मारने की धमकी तक दी गई थी, वही पं. सुरेश श्रोति नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कमेंट कर अनुयायियों से अपने दस्तावेजों में स्वयं को ईसाई, मुसलमान या रामपाली लिखवाने और हिंदू धर्म छोड़ने की बात तक कही थी, वही पंथ के हजारों अनुयायियों ने आज जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन को शिकायती आवेदन देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए फआईआर दर्ज करने की मांग की है, पंथ अनुयायियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की अगर पुलिस प्रशासन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं करता है तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा, फिलहाल पुलिस और जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है, वही जिला प्रशासन ने पंश के अनुयायियों को आश्वासन दिया है की जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाही की जाएगी। वाईट-1- लोकेश दास (पंथ के अनुयायी) वाईट-2- शिवप्रसाद मंडराह (अपर कलेक्टर टीकमगढ़) वाईट-3- विक्रम सिंह कुशवाह (एडिशनल एसपी टीकमगढ़)
99
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 01, 2025 16:48:23
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर में मानसिक रोगी बेटे ने पैसे के लिए मां की हत्या कर दी सौराब सिंह निवासी राधा नगरी थाना कामां ने बताया कि वह हरियाणा के उटावड़ा में मजदूरी करता है। घर पर उसकी पत्नी रुक्सीना (40), दो बेटे दिलशान (16), इकराम (14) बेटी इकराना (10) घर पर रहती है। बेटा दिलशान दिमागी रूप से बीमार है। उसने करीब 1 महीने पहले किसी होटल पर काम किया था। वहां से उसे 7 हजार रुपये मिले थे। जो रुक्सीना के पास रखे हुए थे। कल दिलशान अपनी मां रुक्सीना से अपने 7 हजार रुपये मांग रहा था। रुक्सीना ने पैसे देने से मना कर दिया। रुक्सीना ने बड़े बेटे दिलशान से कहा कि वह पैसे कहीं गिरा देगा। इतना में दिलशान ने घर में रखा सरिया उठाया और अपनी मां के सिर पर वार कर दिया। मां के चिल्लाने की आवाज सुन इकराम और इकराना तुरंत अपनी मां के पास पहुंचे। वहां पर उन्होंने अपनी मां को लहूलुहान देखा तो, वह चिल्लाने लगे। जबकि पड़ौसी बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन तुरंत रुक्सीना के घर पहुंचे। जहां वह लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी। पड़ौसियों ने तुरंत कामां पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद रुक्सीना को कामां अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान रुक्सीना ने दम तोड़ दिया। आज सुबह पुलिस ने रुक्सीना के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद सौराब सिंह ने अपने बेटे के खिलाफ अपनी पत्नी के मर्डर की FIR कामां थाने में दी। फिलहाल पुलिस ने दिलशान को हिरासत में ले लिया है।
47
comment0
Report
Advertisement
Back to top