झांसी में महिला कांग्रेस कमेटी की शहर अध्यक्ष आशिया सिद्दीकी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुए हिंसक मामले में रोष जताया गया। जहां आशिया व अन्य महिला नेताओं ने मृतका को महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि CM ममता बनर्जी ने भी न्याय के समर्थन में सड़कों पर आकर सार्थक बयान दिया है। सिद्दीकी ने अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की। इस मौके पर शमीमा बानो, फरीदा मंसूरी, कविता और कई अन्य महिलाएं भी उपस्थित थीं।
कलकत्ता में हुई घटना को लेकर शहर महिला कांग्रेस कमेटी की शहर अध्यक्ष ने जताया रोष
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
इंदौर में कर्बला मैदान की जमीन को लेकर जिला कोर्ट ने नगर निगम के पक्ष में फैसला सुनाया। जमीन का रजिस्ट्रेशन वक्फ बोर्ड के नाम था, लेकिन कोर्ट ने इसे नगर निगम की संपत्ति माना है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव जमीन का कब्जा लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस मैदान का उपयोग प्रगति मैदान की तरह किया जाएगा। 7 एकड़ जमीन निगम को कोर्ट के माध्यम से मिली है। महापौर ने कहा कि उच्च न्यायालय में मामले पर केविएट दायर करेंगे ताकि भविष्य में कोई चुनौती न आ सके। नगर निगम ने इस संबंध में अपना बोर्ड भी लगाया है।
ग्राम पंचायत आरोदा के सरपंच पूरन कुशवाह ने श्योपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड से रोजगार सहायक भूप सिंह धाकड़ और पंचायत सचिव बद्री प्रसाद जाटव की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दोनों अधिकारी गांव में नियमित रूप से नहीं आते हैं, जिसके कारण कई जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावित हो रही हैं, जिसमें सीसी सड़क समेत अन्य मांगें शामिल हैं। सरपंच ने कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है।
श्योपुर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर बताया कि जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में लूट और मवेशी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 10,000 रुपये के ईनामी शातिर बदमाश को श्योपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। श्योपुर निवासी फरियादी ने पुलिस को सूचना दी कि 05 सितंबर 2024 को उसके घर से 11 बकरों की चोरी हो गई, जिनकी कीमत करीब 70,000 रुपये थी। फरियादी की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।
कांग्रेस ने श्योपुर कोतवाली पर प्रदर्शन किया, जिसमें केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और यूपी के मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। दोनों मंत्रियों ने 15-16 सितंबर को राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, उन्हें आतंकवादी कहकर इनाम घोषित करने की बात की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की और मंत्रियों पर मामला दर्ज करने की मांग की।
ग्राम पंचायत लुहाड़ में सचिव गोपाल बैरवा और रोजगार सहायक नवल मीणा पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन दोनों अधिकारियों में ग्राम विकास कार्यों के प्रति कोई रुचि नहीं है, और हितग्राहियों को कोई शासकीय लाभ नहीं दिया जा रहा है। जब ग्रामीण नवल मीणा से सहायता मांगने जाते हैं, तो उन्हें गाली-गलौच कर भगा दिया जाता है। सरपंच की भी इन अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से इस संबंध में शिकायत की है।
महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर स्थित मृगनयनी एंपोरियम पहुंचीं, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के हस्तशिल्प और जनजाति कलाकारों से संवाद किया। गोंडी भित्ति चित्रकार दुर्गा व्याम ने राष्ट्रपति को अपनी बनाई पेंटिंग भेंट की। झाबुआ के परमार दंपति ने झाबुआ की प्रसिद्ध गुड़िया और जनजाति प्रतीक चिन्ह भी राष्ट्रपति को प्रस्तुत किए।
बुरहानपुर में भगवान गणेश की विदाई के दौरान नंदी बैल ने घुटनों के बल नमन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। गाजे-बाजे के साथ बप्पा की सवारी निकली, जब नंदी बैल ने बप्पा का अभिवादन किया, तो मौजूद भक्तों ने "गणपति बप्पा मोरिया" के जयकारे लगाए। नंदी बैल का यह नमन, जो भगवान गणेश के पिता शिव जी का वाहन है, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भक्तजन इस अद्भुत दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।
महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर पहुंची, जहां उनका स्वागत मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। राष्ट्रपति का दो दिवसीय प्रवास इंदौर में है। एयरपोर्ट पर सांसद शंकर लालवानी, मेयर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस कमिश्नर विवेक गुप्ता समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बुरहानपुर के द्वारकापुरी स्थित टॉडलर्स निजी स्कूल में बुधवार को सफाई के दौरान दो महिला कर्मचारियों को 11 केवी हाई टेंशन बिजली के तार से करंट लग गया। दोनों महिलाओं को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर तहसीलदार रामलाल पगारे और लालबाग टीआई अमित सिंह जादौन मौके पर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद महिलाओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है।
सर्व हिंदू समाज ने दलोदा थाना क्षेत्र के गांव रिछा में पाटीदार समाज ने व्यक्ति के साथ कट्टरपंथी मानसिकता वाले लोगों द्वारा गर्दन पर धारदार हथियार मारने की घटना के खिलाफ मंदसौर पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की। इस सिलसिले में दलोदा थाना पर एफआईआर कराने के लिए समाज के लोग एकत्रित हुए।