Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी मंडल में मोबाइल वीडियो वैन द्वारा संरक्षा जागरूकता अभियान किया गया

Jul 10, 2024 16:38:15
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी मंडल में मोबाइल वीडियो वैन द्वारा संरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया था। सूचना के अनुसार मऊरानीपुर-टीकमगढ़-ललितपुर मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर LED वैन के माध्यम से संरक्षा संबंधित जानकारियां प्रदर्शित की गई थी। आपको बता दें कि अलीपुर, भानपुरा, मऊरानीपुर और टीकमगढ़ में स्कूलों, बाजारों और स्टेशनों पर लोगों को रेल यात्रा की सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Dec 09, 2025 08:16:59
Patna, Bihar:पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वंदे मातरम का टुकड़ा किया है जिसे लेकर के भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह का विवाद वंदे मातरम को लेकर के कांग्रेस के दौर में शुरू किया गया टुकड़े-टुकड़े में बांटा गया यह पूरी तरह न्याय पूर्ण था. वंदे मातरम में किसी को ऐतराज़ क्यों है यह मिट्टी को सलाम है मादरे वतन भारत माता को सलाम है. यह लोग भ्रष्ट नेताओं की जय कहेंगे लेकिन भारत माता की जय और वंदे मातरम कहने में ऐतराज हो जाएगा. इससे किसी का धर्म खतरे में पड़ जाएगा यह कैसे हो सकता है. वंदे मातरम पर कांग्रेस ने किस तरह की राजनीति की यह सभी जानते हैं. कल पार्लियमेंट में पूरी तरीके से कांग्रेस दिवस हो गई और कांग्रेस की जो चल थी वंदे मातरम पर विवाद पैदा किया जाए जब डेढ़ सौ साल इसके हो रहा है तो उस पर बहुत अच्छी चर्चा रही प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषण के जरिए कांग्रेस को पूरी तरीके से एक्सपोज कर दिया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा केवल चुनाव के लिए है हम लोग देश के लिए खड़े हैं इसको लेकर के शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जो कहा कि हम चुनाव के लिए बने हैं चुनाव लोकतंत्र के लिए इमरजेंसी लगाने वाले देश के लिए बने हैं. जिन्होंने इमरजेंसी लगाई जिन्होंने लोकतंत्र की हत्या की वह देश के लिए कहां खड़े हैं. चुनाव जीजीते थे तो चुनाव अच्छा है और अब कहते हैं कि चुनाव खराब है. हमें गर्व है कि हम चुनाव में भी काम करते हैं क्योंकि हम लोग लोकप्रिय होते हैं तभी जनता हमें वोट देता है. कांग्रेस को आने वाले अगले 50 साल तक किस राज्य में भी जश्न बनाने का मौके नहीं मिलने वाला है मातामे ही मनाने को मिलेगा. बीजेपी ध्यान भटकने के लिए इस तरह की चर्चा लाती है जिससे के शाहनवाज ने कहा कि हमारे पास काम नहीं है हमारे पास जीविका दीदी के लिए काम है महिलाओं के लिए काम है युवाओं के लिए काम है. हम लोग बिहार में विकास का काम कर रहे हैं. बिहार में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लोगों को रोजगार मिले पलायन न हो इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है. Sir को लेकर के लोकसभा में चर्चा होगी जिससे शाहनवाज ने कहा कि यह लोग चर्चा करते रहेंगे SIR को लेकर के भ्रम पैदा किया था बिहार में यात्रा की थी राहुल गांधी ने थक गए थे तो मलेशिया कलाम्बिया चले गए थे. एक आदमी भी ऐसा नहीं मिला जिसने कहा कि उसका वोट वोटर लिस्ट में नहीं है. आज ASR को लेकर के अगर चर्चा करना विचार रहे हैं तो क्या चर्चा करेंगे. ऐसे वाटर जो स्वर्ग में चलेगा वह वाटर वोट नहीं डालेंगे. कांग्रेस से ज्यादा टीएमसी चिंतित है क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोट लेकर के वह जीतना चाहती है. मांझी का बयान शराब माफियाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए छोटे गरीब मजदूर पर नहीं जिससे के लेकर के शाहनवाज ने कहा कि बिहार में जो बुलडोजर के कार्रवाई हो रही है बिहार को विकसित बनाना है सुंदर बनाना है. गरीबों की चिंता करने वाली हमारी सरकार है लेकिन यह डेवलपमेंट होगा या लोग आएंगे जब सुंदर बिहार लगेगा. बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है वह अमीर और गरीब देखकर के नहीं हो रही है वह सब के लिए है.
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 09, 2025 08:15:59
Baran, Rajasthan:शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बारां गृह जिलों में जब शिक्षा विभाग का जिला शिक्षा अधिकारी भगवान भरोसे चल रहा है तो ऐसे में जिले की शिक्षा की व्यवस्था कैसी होगी, बारां के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक बजे तक लगभग सभी प्रकोष्ठों के कर्मचारी और अधिकारी नदारद नजर आये है सभी कमरों के गेट खुले हुए हैं साथ ही एक दो कमरों में तो पंख तक चलते हुऐ नजर आए लेकिन मौके पर अधिकारी कर्मचारी कोई नजर नहीं है इस दौरान समग्र शिक्षा अधिकारी संतोष वर्मा मौके पर मिली उनका कहना है कि अधिकारी सब बीसी में गए और कर्मचारी खेल प्रतियोगिता में गए ऐसे में सोचने वाली बात है कि बारां जिले का सबसे बड़ा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के यह हाल है तो शिक्षा मंत्री के गृह जिले की स्कूलों की क्या हालत होगी
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 09, 2025 08:15:41
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - राज्य सरकार के 2 साल - परिवहन और रोडवेज से जुड़ी उपलब्धियां - परिवहन विभाग में सड़क दुर्घटनाएं कम करने पर जोर - आईटी के उपयोग से भ्रष्टाचार में कमी आएगी - 10 साल की सड़क सुरक्षा रणनीति पर काम जारी - रोडवेज में 810 नई बसों की खरीद - धार्मिक महत्व के स्थानों के लिए नई बस सेवा - राखी पर 16 लाख बहनों को कराई नि:शुल्क यात्रा - 10 नए बस अड्डों का शुरू हुआ निर्माण वीओ- 1 परिवहन विभाग का प्रमुख रूप से फोकस आईटी नवाचार और विभाग में पारदर्शिता लाने को लेकर रहा है। विभाग ने वाहन पोर्टल से जुड़ी 24 सेवाओं और सारथी पोर्टल से जुड़ी 18 सेवाओं को ऑनलाइन किया है। इससे परिवहन विभाग से जुड़े काफी कार्य घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकते हैं। दिल्ली-वडोदरा-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर अगस्त 2024 से एनआईसी द्वारा आईटीएमएम को इंटिग्रेट किया गया है। यानी यहां इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया जा चुका है। इससे ओवरस्पीडिंग करने पर वाहन चालकों को नोटिस दिए जा रहे हैं। इसी तरह बगैर वाहन फिटनेस, बीमा, आरसी, परमिट, पीयूीसीसी नहीं होने वाणिज्यिक वाहनों के टोल डेटा के आधार पर चालान किए जा रहे हैं। परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर भी कवायद शुरू की है। इसके तहत बेसिक लाइफ सपोर्ट के ट्रेनिंग सेंटर्स में आमजन को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। वर्ष 2024-25 के दौरान विभाग ने स्टेज कैरिज वाहनों के संचालन में टैक्स कटौती की थी। वहीं स्पेयर टैक्स में छूट की अवधि बढ़ाकर 1 माह करने, प्राइवेट सर्विस व्हीकल, टूरिस्ट व्हीकल, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज वाहनों के टैक्स में भी 10 फीसदी कटौती की जा चुकी है। Gfx In परिवहन विभाग में यह रही प्रमुख उपलब्धियां - ई-डिटेक्शन सिस्टम को लागू किया गया, इससे टोल डेटा के आधार पर चालान - 47 डिजिटल कार इंटरसेप्टर और 42 बाइक इंटरसेप्टर को ITMS से इंटिग्रेट किया - इससे ओवरस्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाने, नो पार्किंग आदि चालान हो रहे - मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना में घायलों की मदद पर राशि 5 से 10 हजार की गई - घायल व्यक्ति को 72 घंटे तक सभी राजकीय-निजी अस्पताल में नि:शुल्क उपचार - सड़क सुरक्षा के लिए योजनाबद्ध रूप से 10 साल की सड़क सुरक्षा रणनीति बनाई जा रही - बाहर ले जाए गए वाहनों के ओटीटी रिफंड के लिए अवधि 6 माह से बढ़ाकर 2 वर्ष की गई - ई-रवन्ना के ओवरलोडिंग प्रकरणों में कम्पाउंडिंग राशि 95 प्रतिशत कम की गई - अन्य राज्यों से लाए वाहनों के ओटीटी की गणना पोर्टल से करने की व्यवस्था हुई लागू - ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन्स की पॉलिसी 2 जुलाई से लागू, 21 ATS के लिए पीआरसी जारी - वाहन ट्रांसफर के समय वाहन को RTO-DTO कार्यालय लाने की अनिवार्यता खत्म - प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड़ का ई-व्हीकल प्रमोशन फंड - खैरथल-तिजारा, डीग, अनूपगढ़ में जिला परिवहन कार्यालय खोले गए - बाड़मेर के धोरीमन्ना, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में उप जिला परिवहन कार्यालय खोले गए - विभिन्न श्रेणियों में 95 नए मार्ग खोले, यातायात के लिए 2001 परमिट जारी किए गए Gfx Out वीओ- 2 वहीं दूसरी तरफ रोडवेज में बसों में किराए में रियायत देने के लिए अलग-अलग श्रेणियों में राहत दी गई है। 60 से 80 वर्ष आयु के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सीमा में यात्रा करने पर 30 प्रतिशत छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जा चुका है। 31 अक्टूबर 2025 तक 81.42 लाख यात्री इस सेवा का लाभ ले चुके हैं। मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से ग्रसित रोगी के एक सहयोगी को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। इसमें भी 5168 यात्रियों ने सुविधा का लाभ उठाया है। लोकतंत्र सेनानियों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी गई, जिसमें 31 अक्टूबर तक 10064 लोग इसका लाभ प्राप्त कर चुके हैं। Gfx In घोटे से उबरने लगी राजस्थान रोडवेज - धार्मिक स्थानों के लिए बसें बढ़ाने पर जोर, गोवर्धनजी, सालासर बालाजीधाम, - रामदेवरा, श्रीनाथजी, श्री करणमी माता, कैलादेवी माता के लिए एसी बसें चलाई गई - ग्रामीण क्षेत्राों यात्रियों की सुविधा के लिए 'आपणी बस-राजस्थान रोडवेज' की शुरुआत - वर्ष 2024-25 में रोडवेज बसों में सर्वकालिक उच्चतम यात्रीभार 99.3 प्रतिशत अर्जित - महाकुंभ 2025 में 11 लाख किमी बस संचालन से 78 हजार यात्रियों को सुविधा दी गई - 2 वर्ष में 798 एक्सप्रेस, 12 सुपरलग्जरी, कुल 810 बसें खरीदकर शामिल की गई - रोडवेज के बेड़े में विभिन्न श्रेणी की 352 बसें अनुबंध पर ली गई - महिलाओं, बुजर्गों, दिव्यांगों की मदद हेतु व्हीकल ट्रैकिंग व पैनिक बटन सुविधा शुरू की - रोडवेज बसों में परीक्षार्थियों को परीक्षा से 2 दिन पहले, 2 दिन बाद नि:शुल्क यात्रा - रोडवेज बसों में पिछले 2 वर्ष में 164.98 लाख अभ्यर्थियों ने नि:शुल्क यात्रा की - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 2 वर्ष में 12.78 लाख महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा - इस वर्ष रक्षाबंधन पर 2 दिन नि:शुल्क यात्रा, 16.04 लाख महिलाओं ने की नि:शुल्क यात्रा Gfx Out क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 08:14:22
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 08:05:47
72
comment0
Report
MSManish Singh
Dec 09, 2025 08:04:10
Mumbai, Maharashtra:भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मलौर गांव सोमवार की रात्रि एक 35 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोगों में भय एवं आक्रोश का माहौल है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक को नुकीले तथा धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा गया है। मृतक की पहचान मलोर गांव निवासी डिग्री पासवान के पुत्र काशी पासवान के रूप में हुई है। रात्रि के गहन अंधकार में अज्ञात अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिससे पुलिस के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण मामला बन गया है। सूचना मिलते ही चरपोखरी थाने की पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा भेज दिया है, जहां विस्तृत जांच के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों और वार की प्रकृति पर अधिक स्पष्टता मिल पाएगी। इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक काशी पासवान के घर में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं और अपने प्रियजन को खोने का दुख झेल रहे हैं। उनके चीत्कार से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग इस वारदात से स्तब्ध हैं। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। हालांकि इस मामले पर पुलिस ने तत्काल कुछ भी कहने से इन्कार किया है।
56
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 09, 2025 08:03:47
Ajmer, Rajasthan:आजमेर दरगाह में गैर कानूनी कब्ज़ा मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का अहम ऑर्डर आया है। हाईकार्ट ने खादिम सैय्यद मेहराज चिश्ती की दरख्वास्त पर दरगाह नाज़िम के उन फैसलों और नोटिस पर रोक लगा दी है जिसमे उन्होंने बैगर दरगाह कमेटी की तश्कील के हुक्म जारी किये हुए थे। जिसकी वजह से दरगाह कमेटी नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान और ख़ुद्दामें ख्वाजा के बीच तनाज़ा फैल गया था, मामला हाई कोर्ट पहुंचा और जज सचिन दत्ता की अदालत ने दरगाह में अलमारी पेटी, गद्दियों समेत कब्ज़ों को लेकर सूरते हाल पर नोटिस जारी कर दिया।दरख्वास्त देने वाले दरगाह खादिम सैय्यद मेहराज चिश्ती के मुताबिक आगामी 23 फरवरी 2026 का वक़्त समाअत के लिए मुकर्रर कर دیا है। अदालती नोटिस में कहा गया है कि 1... दरगाह कमेटी 1955 एक्ट 4 व 5 के तहत मरकज़ी हुकुमत कमेटी की तश्कील करें। 2 ... बिना सुनवाई दरगाह में कब्जे हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की जा सकती 3 .... पहले वजूहात वाजे करने को नोटिस दिया जाए, फिर सुनवाई होगी और फिर अदालती हुक्म जारी होगा 4... नाज़िम सीधे कोई हुक्म जारी नहीं कर सकते, जब तक दरगाह कमेटी तश्कील नहीं की जाती
93
comment0
Report
SNShashi Nair
Dec 09, 2025 08:03:33
Hisar, Haryana:प्रदेश मैं इस साल दिसंबर की शुरुआत पिछले साल के मुकाबले काफी ठंडी रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ रही है। पिछले साल दिसंबर के पहले हफ्ते में औसत न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, जबकि इस बार पहले हफ्ते में ही न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया है। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. डागर ने ज़ी मीडिया को विशेष बातचीत मैं बताया कि अगले 10 दिनों तक किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है, जिससे पूरे राज्य में मौसम सूखा रहने की उम्मीद है। हालांकि 11 दिसंबर को तापमान में गिरावट आएगी, जिसका सीधा असर ठंड बढ़ने पर पड़ेगा।
80
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 09, 2025 08:03:02
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।रतनपुर के भैसाझार जंगल में सूरजप्रकाश बघेल की संदिग्ध मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया था। गुमशुदगी की रिपोर्ट से शुरू हुई यह कहानी धीरे-धीरे हत्या के खौफनाक सच में बदल गई। कई स्तरों पर हुई जांच, जंगल में मिले सुराग और लगातार हुई पूछताछ ने आखिरकार उस राज़ को उजागर कर दिया, जिसे दो आरोपी बड़ी चालाकी से छुपाने की कोशिश कर रहे थे।चार दिसंबर को जब सूरजप्रकाश बघेल अचानक लापता हुआ, तो किसी ने नहीं सोचा था कि अगले ही दिन उसकी मोटरसाइकिल और शव जंगल की झाड़ियों में संदिग्ध हालत में मिलेगा। घटनास्थल पर बिखरे निशान, खून के धब्बे और बाइक की स्थिति साफ बता रही थी कि यह कोई साधारण हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित वारदात है। तकनीकी जांच से मिले संकेतों ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया और जांच टीम सीधा उस दिशा में बढ़ने लगी, जहाँ जवाब छिपे थे।संदेह जब रंजीत खाण्डे और उसके भाई सुधीर खाण्डे पर गया, तो पूछताछ में दोनों टूट गए और स्वीकार किया कि पूर्व रंजिश के चलते उन्होंने सूरजप्रकाश की हत्या की योजना बनाई थी। जंगल में उसे रोककर पहले लोहे के पाइप से वार किए और फिर लकड़ी के बेंत से हमला कर उसकी जान ले ली। सबूत छुपाने के लिए शव और मोटरसाइकिल को झाड़ियों में फेंक दिया। अब दोनों आरोपी गिरफ्तार हैं, उनसे घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की पड़ताल जारी है।
83
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Dec 09, 2025 08:02:41
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 9/12/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी- चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली जिले के नीति गाँव के पास 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित टिम्मरसैंण महादेव गुफा एक पवित्र और अद्भुत स्थान है। हिमालय की ऊँची पर्वतमालाओं के बीच बसी इस गुफा में हर साल कड़कड़ाती ठंड में प्राकृतिक रूप से बर्फ का शिवलिंग बनता है。 यह दृश्य जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध अमरनाथ गुफा की याद दिलाता है, इसलिए इसे उत्तराखंड का अमरनाथ भी कहा जाता है। भक्तों में इस स्थान को लेकर गहरी आस्था है, और हर साल लोग कठिन रास्तों को पार कर इस दिव्य शिवलिंग के दर्शन करने पहुँचते हैं। हिमालय की ऊँची-ऊँची पर्वतमालाओं के बीच बसी यह गुफा, नीति गाँव के पास स्थित है। अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और रहस्यमयी आस्था के कारण यह जगह लगातार चर्चाओं में बनी रहती है。 सबसे खास बात—यहाँ हर साल कड़कड़ाती ठंड में प्राकृतिक रूप से बर्फ का शिवलिंग बनता है। बिना किसी मानव प्रयास के, प्रकृति स्वयं इस गुफा में शिवलिंग का आकार देती है। यही कारण है कि इसे लोग ‘उत्तराखंड का अमरनाथ’ भी कहते हैं। इसका दृश्य जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध अमरनाथ गुफा की याद दिलाता है। भक्तों में इस स्थान को लेकर गहरी आस्था है, और हर साल लोग कठिन रास्तों को पार कर इस दिव्य शिवलिंग के दर्शन करने पहुँचते हैं। बर्फ का यह प्राकृतिक शिवलिंग भक्तों में बहुत श्रद्धा पैदा करता है, इसलिए लोग दूर-दूर से यहाँ दर्शन करने आते हैं。
16
comment0
Report
Advertisement
Back to top