Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी में पंचकुंड श्री राम महायज्ञ और कन्या विवाह का आयोजन

Jul 22, 2024 13:09:25
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी में पंचकुंड श्री राम महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा और कन्या विवाह कार्यक्रम 13 जुलाई को कलश यात्रा से शुरू हुआ और 21 जुलाई को विशाल भंडारा और विवाह के साथ समाप्त हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी का स्वागत कथा व्यास विवेक मिश्र शास्त्री द्वारा माल्यार्पण और श्रीफल भेंट करके किया गया। डॉ. संदीप ने शॉल पहनाकर कथा व्यास से आशीर्वाद लिया और भंडारे के लिए सहयोग राशि भेंट की। विवाह कार्यक्रम में डॉ. संदीप ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKARAN KHURANA
Sept 19, 2025 07:00:18
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार की मनसा देवी पहाड़ियों पर लगातार भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है, शिवालिक पर्वत का एक बड़ा हिस्सा कभी भी टूटकर नीचे गिर सकता है। पिछले एक महीने में काली माता मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक पर कई बार मलबा गिर चुका है। स्थानीय लोग और पर्यटक दहशत में हैं और प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल विशेषज्ञों और प्रशासन की टीम निगरानी में जुटी है, ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके। वीओ – हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि कुछ फ़ोटो और वीडियो के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया कि मनसा देवी के पास एक पहाड़ का हिस्सा स्लाइडिंग जोन बन चुका है। इसको लेकर राज्य आपदा प्रबंधन विभाग, रेलवे और राजाजी नेशनल पार्क प्रशासन को अनुरोध भेजा गया था। संबंधित विभागों ने अपनी टीमें मौके पर भेज दी हैं। साथ ही वहाँ के आसपास के क्षेत्र में लगातार मुनादी कर लोगों को सतर्क और जागरूक किया जा रहा है। बाइट - मयूर दीक्षित जिलाधिकारी हरिद्वार
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 19, 2025 07:00:08
Noida, Uttar Pradesh:लॉरेंस गैंग में पड़ी फूट... रोहित गोदारा पर लारेंस गैंग का पलटवार लारेंस गैंग ने बताया रोहित गोदारा को नकली सनातनी दिशा पाटनी के मामले में लारेंस गैंग के गैंगस्टर हरी बॉक्सर का है सोशल मीडिया पोस्ट है.. रोहित गोदारा ने अपने 2 शूटरों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा था कि जिन लोगों ने उनके शूटरों को मरवाया वो असली सनातनी नहीं है रोहित गोदारा के उस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लॉरेंस के खास हरी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि... जय श्री राम समाज के कुछ जयचंद आज एक महान योगी जिन्होंने पूरे भारतवर्ष के युवाओं के मन एवं आत्मा में हिन्दुत्व की ज्वाला उत्पन्न की उनको सनातन धर्म का ज्ञान देने की कोशिश कर रहे हैं और हमारे ग्रुप का नाम लेकर युवाओं को बरगलाकर हमारे समाज की बहन बेटियों को अपमानित और डराने की कोशिश कर रहे हैं। अगर कोई सनातन धर्म पर ऊँगली उठाता है तो उसका जवाब हर हिन्दू देना जानता है, किसी गद्दार के ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। सभी भाइयों को सूचित किया जाता है कि गद्दारों के बहकावे में आकर अपना नुक़सान न करवाएँ। इन लोगों का सिर्फ़ अपना जेब खर्च चलाना है और इन्हीं हरकतों के कारण इनको ग्रुप से लात मारकर निकाला गया है।।
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 19, 2025 06:57:12
Noida, Uttar Pradesh:लॉरेंस गैंग में पड़ी फूट... रोहित गोदारा पर लारेंस गैंग का पलटवार लारेंस गैंग ने बताया रोहित गोदारा को नकली सनातनी दिशा पाटनी के मामले में लारेंस गैंग के गैंगस्टर हरी बॉक्सर का है सोशल मीडिया पोस्ट है.. रोहित गोदारा ने अपने 2 शूटरों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा था कि जिन लोगों ने उनके शूटरों को मरवाया वो असली सनातनी नहीं है रोहित गोदारा के उस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लॉरेंस के खास हरी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि... जय श्री राम समाज के कुछ जयचंद आज एक महान योगी जिन्होंने पूरे भारतवर्ष के युवाओं के मन एवं आत्मा में हिन्दुत्व की ज्वाला उत्पन्न की उनको सनातन धर्म का ज्ञान देने की कोशिश कर रहे हैं और हमारे ग्रुप का नाम लेकर युवाओं को बरगलाकर हमारे समाज की बहन बेटियों को अपमानित और डराने की कोशिश कर रहे हैं। अगर कोई सनातन धर्म पर ऊँगली उठाता है तो उसका जवाब हर हिन्दू देना जानता है, किसी गद्दार के ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। सभी भाइयों को सूचित किया जाता है कि गद्दारों के बहकावे में आकर अपना नुक़सान न करवाएँ। इन लोगों का सिर्फ़ अपना जेब खर्च चलाना है और इन्हीं हरकतों के कारण इनको ग्रुप से लात मारकर निकाला गया है।।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 19, 2025 06:56:41
Kushinagar, Uttar Pradesh:Breaking - कुशीनगर / बिहार, बगहा - बिहार में पशु तस्कर के घर छापामारी करने गई यूपी की पुलिस टीम पर हमला - पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला - पशु तस्करी की सूचना पर छापेमारी कर रही थी यूपी - बिहार की संयुक्त पुलिस टीम - कप्तानगंज थाने की टीम धनहा थाने की पुलिस के गई थी छापामारी करने - धनहा थाना के एएसआई प्रमोद कुमार घायल - सर्विस रिवाल्वर और मोबाइल भी छीनने की खबर - धनहा थाने के दहवा गांव में छापामारी करने गई थी टीम - कुख्यात पशु तस्कर रुस्तम अंसारी के घर छापेमारी करने गई थी टीम - पशु तस्करों ने पुलिस के जवानों को लाठी डंडे से जमकर पिटाई की - पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में लिया - यूपी से सटे बिहार के बगहा जिले के धनहा थाना के दहवा गांव की बीते देर रात की घटना।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 19, 2025 06:56:31
Bareilly, Uttar Pradesh:ANCHOR...योगी आदित्यनाथ की जीवनी पर बनी फिल्म अजय जल्दी सिनेमा हॉल में नजर आएगी इस फिल्म को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस्लाम में फिल्म देखना पूरी तरह से हराम है न सिर्फ योगी आदित्यनाथ के ऊपर बनी फिल्म बल्कि कोई भी बनी हुई फिल्म को देखना शरीयत के मुताबिक पूरी तरह से हराम करार दी गई है मौलाना शहाबुद्दीन ने सभी मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों से अपील की साथ ही नसीहत भी दी की वह सिनेमा हॉल में कोई भी अजेय फिल्म देखना ना जाए न ही कोई और फ़िल्म को सिनेमाघरों में देखे क्योंकि शरण हमें फिल्म देखने की इजाजत कतई नहीं देती है बाइट ....मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
comment0
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
Sept 19, 2025 06:56:17
Allauddianpur, Uttar Pradesh:कन्नौज में बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है, सुब्रत पाठक ने नेपाल जेसी स्थिति भारत में होने पर कांग्रेस नेता राहुल और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के घरों को फूंके जाने का विवादित बयान दिया है। एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने सुब्रत पाठक पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया के बीच प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। कन्नौज में भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि नेपाल में आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ । हिंदुस्तान में भी आंदोलन हुआ सबने देखा था जिसने अन्ना हजारे बैठे थे । उस आंदोलन का परिणाम था कि नरेंद्र मोदी देश के पधानमंत्री बने । भ्रष्टाचार केखिलफ नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बने इस परिवार के खिलाफ प्रधान मंत्री मोदी बने । नेपाल जैसी जब त्रासदी आएगी राहुल गांधी का घर फूंक दिया जाएगा । अखिलेश यादव का घर फूंक दिया जाएगा । इन सब पर भ्रष्टाचार पर मुकदमे हैं राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार के मुकदमे हैं अखिलेश यादव पर भ्रष्टाचार के मुकदमे हैं । लालू प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार के मुकदमे हैं । देश में ऐसा कोई विपक्ष का नेता भी जिस पर भ्रष्टाचार का मुकदमा नहीं है । यह लोग देश में आग लगाना चाहते हैं एक के बाद एक चुनाव हार रहे हैं । देश की जनता का जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी पर भरोसा अटल है । वह कुल मिलाकर इनसे बर्दाश्त ही नहीं हो रहा है । वह समझते है कि जनता उन्हें गद्दी सौंपने वाली नहीं तो देश में आग लगा दो । मैं आन कैमरा इस बात को कहना चाहता हूं । नेपाल में बांग्लादेश में और श्री लंका में जो हुआ । वहां जनता निकली भ्रष्टाचार और बेइमानी के खिलाफ लड़ी लेकिन यहां के ऊपर कौन निकलेगा यहां भ्रष्टाचार और बेइमानी के लिए जनता नहीं निकलेगी यहां के ऊपर यदि कोई निकलेगा तो देश द्रोही निकलेंगे । और याद रखो यदि देश द्रोही यहां पर सड़कों पर निकलेंगे तो राष्ट्रवादी सड़कों पर दौड़ा दौड़ा कर मारेंगे यदि किसी प्रकार की यहां हिम्मत की। बाइट - सुब्रत पाठक, पूर्व सांसद
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 19, 2025 06:55:44
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आमेट की मिठू देवी के परिजन को 2 लाख का चेक किया गया प्रदान,,,,इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की उपयोगिता और इसके लाभों के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूक,,,,, राजसमंद। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आमेट के सेलागुड़ा निवासी दिवंगत मिठू देवी भील के पति सुरेश भील को 2 लाख रुपये की बीमा राशि का चेक सौंपा गया। बता दें कि यह चेक मरुधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक विवेक, उपप्रधान सज्जन सिंह सोलंकी, सेलागुड़ा के प्रशासक गंगासिंह, प्रताप सिंह तथा बैंक के अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में सौंपा गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की उपयोगिता और इसके लाभों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया और सभी पात्र नागरिकों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।दिवंगत मिठू देवी भील का नाम इस योजना में पंजीकृत था, जिससे उनके परिजनों को यह आर्थिक सहायता मिल सकी। बाइट,,,गंगासिंह चुंडावत,प्रशासक,सेलागुडा जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 19, 2025 06:55:32
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा शहर के डायलाब तालाब में एक व्यक्ति की डुबने की आंशका पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी,मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया,जिसके बाद टीम तालाब में व्यक्ति की तलाश कर रही है। परिजनों से बताया की सुबह 8 बजे घर से निकला था जो शाम को घर पर नहीं आया तो आज किसी रिश्तेदार ने बताया की वो तालाब में डूब गया है, जिस पर से पुलिस को सूचना दी गई। आज सुबह 10 बजे पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति की तलाश कर रही है । व्यक्ति राजेंग पुत्र धीरजी निवासी पिपलोद बताया जा रहा है। वीओ - तलाश बाइट - व्यक्ति की पत्नी
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 19, 2025 06:55:07
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां डकैतों ने एक चौकीदार को बंधक बनाकर सोना-चांदी की दुकान में भीषण डकैती को अंजाम दिया है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। यह पूरा मामला बचपाडा थाना क्षेत्र के रानी गांव की है। बताया जा रहा है कि बीती रात डकैतों ने सोना-चांदी की दुकान का शटर तोड़ दिया और लाखों की डकैती की वारदात को अंजाम दिया।डकैतों ने पहले चौकीदार पर हमला किया… उसके साथ जमकर मारपीट की और बाद में हाथ-पैर बांधकर बंधक बना दिया। इसके बाद चौकीदार के सामने ही दुकान में सेंध लगाकर डकैतों ने भीषण लूट मचाई।इस घटना के संबंध में दुकान के मालिक शंभू शाह ने बताया कि वह तेघड़ा के निवासी हैं और बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी चौक पर उनकी सोने चांदी की दुकान है । रोजाना की भांति बीती रात भी दुकान बंद करने के बाद अपने घर चले गए थे । रात्रि तकरीबन 2:00 बजे दुकान मकान मालिक ने मोबाइल के माध्यम से उन्हें सूचना दी की दुकान का शटर तोड़कर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। तत्पश्चात वह जब दुकान पर पहुंचे तो सटर टूटा हुआ पाया एवं दुकान के अंदर रखे लोहे का लॉकर भी टूटा हुआ पाया।लगभग डेढ़ किलो सोने के जेवरात 15000 नगद समेत चांदी एवं अन्य रतन के आभूषणों की चोरी कर ली गई थी । फिलहाल शंभू शाह के द्वारा बछवाड़ा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित रूप से आवेदन दी गई है । बेगूसराय के एसपी मनीष ने बताया कि बीती रात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । फिलहाल सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान जारी है। डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बाइट - मनीष एसपी बेगूसराय
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Sept 19, 2025 06:54:31
Bagaha, Bihar:BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVB VISUAL VIDEO PIC BYTE 1908ZBJ_BAGA_POLICE_R1 ANCHOR- बड़ी ख़बर बिहार के बगहा से आ रही है जहाँ तस्करों नें दुस्साहस करते हुए पुलिस पर जानलेवा हमला किया है । हमलावरों नें ASI प्रमोद कुमार की पिस्टल समेत मोबाइल छीनकर फ़रार हों गए हैं। दरअसल धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव में पशु तस्करी के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ है,घटना में ASI प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमलावरों ने एसआईं की सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल भी छीन लिया है। लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। ख़ुद घटना की सुचना पर SP सुशांत सरोज़ और SDPO बगहा कुमार देवेंद्र मौके पर पहुँचे हैं और उन्होंने दोषियों पर सख़्त कार्रवाई करते हुए जल्द हीं गिरफ़्तारी करने का भी दावा किया है। बताया जा रहा है की यूपी सीमा पर स्थित धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे पशु तस्करी के खिलाफ छापेमारी के दौरान बिहार-उतर प्रदेश के कप्तानगंज की संयुक्त पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ । हमले में धनहा थाना के PTC ASI प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल भी छीन कर तस्कर फ़रार हों गए हैं । वहीं इस हमले में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा और सिपाही भी घायल हुए हैं । जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कप्तानगंज की पुलिस वारंट लेकर दहवा पहुंची थी जहाँ गांव से बड़े पैमाने पर पशु बिहार से यूपी ले जाए जा रहे थे। इसी सूचना के आधार पर यूपी पुलिस ने धनहा थाना पुलिस से सहयोग मांगकर संयुक्त रूप से पेशेवर तस्कर रुस्तम अंसारी के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। जैसे ही पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू किया, तस्कर रुस्तम अंसारी और उसके गुर्गे समेत परिवार वाले अचानक हमलावर हो गए। लोगों नें पुलिस अधिकारियों और जवानों पर बेरहमी से लाठी-डंडों से हमला कर दिया । तस्करो के इस हमले की घटना में धनहा थाना के ASI प्रमोद कुमार को सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं है। तस्करों के हमले के दौरान उनका हथियार और मोबाइल लूट लिया गया । जख़्मी हालत में किसी तरह से उन्हें दहवा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया । चिकित्सा पदाधिकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार के कान से तेज ब्लीडिंग हो रही थी और सिर में गहरी चोट थी। लिहाजा हालत नाजुक देखते हुए उन्हें GMCH बेतिया रेफर कर दिया गया । उन्होंने बताया कि जिस समय दरोगा इलाज के लिए आए थे। उनके पास सर्विस रिवाल्वर नहीं दिखीं । इस सम्बन्ध में SP सुशांत कुमार सरोज़ ने बताया कि हमले में PTC ASI घायल हुए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है हमलावरों क़ो कीमत चुकानी पड़ेगी । देर रात पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। दोषियों क़ो हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजनें का भी एसपी नें दावा किया है। बाइट - सुशांत कुमार सरोज़, एसपी, बगहा
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 19, 2025 06:53:54
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर चैम्बर ऑफ़ कामर्स की महिलाओं की मीटिंग को लेकर आपत्तिजनक चैट वायरल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स रायपुर की महिला सदस्यों की बैठक को लेकर चैट वायरल चैम्बर की बैठक में महिलाओं को वेस्टर्न ड्रेस पहनने के दिए निर्देश वायरल चैट में ग्लैमरस मेकअप और सेक्सी लुक में रहने को कहा गया है 19 तारीख को होने वाली जनरल बॉडी की मीटिंग को लेकर निर्देश जारी किया गया था महिला आयोग ने इस चैट को लेकर आपत्ति जताई है महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरण मई नायक ने कहा यह मानसिक घृणा का प्रतीक है वेस्टर्न कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है क्या महिलाओं को किसी भोग की वस्तु समझ रहे है ऐसा चैट को लेके चैम्बर ऑफ कॉमर्स की महिला अध्यक्ष को माफी मांगना चाहिए
0
comment0
Report
ADAnup Das
Sept 19, 2025 06:53:45
Krishnanagar, West Bengal:নদীয়ার নবদ্বীপে বিশ্বকর্মা পুজোয় মদ খাওয়া নিয়ে ক্লাবে বচসা, মধ্যক যুবকের মারধর, নবদ্বীপ স্টেট জেনারেল হসপিটালে ভর্তি করলে চিকিৎসা চলা কালীন মৃত্যু হয় যুবকের, মৃতের মা জানায় যারা মারধর করেছে তারা তৃণমূল করে খাতাপত্র লেখে কি হয়েছে জানি না তারাই মেরেছে, গতকালই এই অভিযোগ করেছিলেন মৃত্যুর পরিবার,এরপর রীতিমত গতকাল রাতে নবদ্বীপ স্টেট জেনারেল হাসপাতালে ক্ষোভ উগরে দেন মৃতের পরিবার,ঘটনার পরেই এলাকার মোড়ে বসানো হয়েছে পুলিশ পিকেট, এলাকায় থমথমে পরিবেশ, পুলিশ সূত্রে খবর আজই করানো হবে ময়না তদন্ত, এ বিষয়ে মৃতর মা অলকা ভৌমিক জানান এলাকায় যেই ক্লাবে বচসায় ঘটনা ঘটেছে সেই ক্লাব এর আগেও গন্ডগোলের সঙ্গে জড়িত হয়েছে। যারা ক্লাবের সদস্য তারা প্রত্যেকেই তৃণমূল করে আর তৃণমূলের নেতাদের ওঠাবসা থাকে সেই ক্লাবে। তবে তাদের ছেলেকে এর আগেও আক্রান্ত হতে হয়েছে এই তৃণমূলক সমর্থকদের কাছে এমনটাই অভিযোগ করলে মৃত সঞ্জয় ভৌমিকের মা। বাইট অলোকা ভৌমিক,মৃতের মা
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top