Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने सब-जूनियर हॉकी चैंपियनशिप में जीत दर्ज की

Jul 23, 2024 07:54:32
Jhansi, Uttar Pradesh

हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित दूसरी सब-जूनियर पुरुष/महिला चैंपियनशिप में झांसी ने बालक वर्ग और हरियाणा ने बालिका वर्ग में जीत दर्ज की। महिला वर्ग के फाइनल में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 5-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को शिकस्त देकर हिसाब बराबर किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन नई दिल्ली के सहयोग से झांसी और क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा किया गया था।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 23, 2025 04:49:43
65
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 23, 2025 04:49:36
Dungarpur, Rajasthan:रबी की फसल के लिए 83 हजार हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य, खाद नहीं मिलने से किसान परेशान डूंगरपुर जिले में रबी की फसल की बुवाई के लिए किसान खेतो में जुटे है. इधर कृषि विभाग ने रबी की फसल के लिए 83 हजार हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य रखा है. इसमें से करीब 60 हजार हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है. लेकिन रबी की फसलों की बुवाई के बाद अब यूरिया खाद की डिमांड बढ़ गई है. डूंगरपुर में यूरिया खाद के 5 हजार कट्टों की जरूरत है. लेकिन अभी तक दो बार में सिर्फ 1600 कट्टे यूरिया ही आया है. जबकि रबी की फसलों की बुवाई के बाद अब किसानों के खाद की मांग बढ़ने लग गई है. डूंगरपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति में खाद आने की सुचना मिलने पर बड़ी संख्या में किसान समिति पहुंचे और किसानो की कतार लग गई. माथुगामडा, छैला खेरवाड़ा, बिलड़ी, खेड़ा, सुरपुर समेत कई जगहों से आए किसानों ने बताया कि वे यूरिया खाद के लिए 4 बार क्रय विक्रय सहकारी समिति के चक्कर काट चुके है. 3 दिन पहले खाद आया था। लेकिन लाइन लंबी होने से खाद नहीं मिला और वापस लौटना पड़ा. कल खाद आने के पता लगते ही आज सुबह से ही यहां आ गए। लेकिन 6 बजे से ही लोग यहां लाईन लगाकर खड़े थे. खाद लेने के लिए कई महिलाएं भी लाइनों में लगी थी. महिलाओं ने कहा कि खाद मिलेगा. इस उम्मीद में सुबह होते ही पहले यहां आए है. घर के कामकाज तो बाकी है। 5 हजार कट्टों की डिमांड, 1640 कट्टे ही मिले. डूंगरपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष रतनलाल पाटीदार ने बताया कि 5 दिनों में 2 गाड़ियों में 820 -820 यूरिया खाद आया है. कल खाद आते ही आज वितरण शुरू कर दिया है. हमारी ओर से 5हजार कट्टे खाद की डिमांड भेजी गई है. जैसे जैसे खाद आ रहा है वैसे वितरण किया जा रहा है. लेकिन डिमांड के अनुसार खाद नहीं मिलने से समस्या आ रही है.
90
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 23, 2025 04:48:55
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के दयाचक में एक युवक ने घरेलू विवाद में रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चालीसपुरवा गांव के निवासी मनीष कुमार दयाचक में किराए के मकान में रहते थे। वे बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे थे। वे सोशल साइट्स पर भी काफी एक्टिव रहते थे।उनकी 6 महीने पहले अलीपुर गांव में शादी हुई थी। उनकी पत्नी मायके गई हुई थी। उनकी पत्नी से मोबाइल पर शाम में काफी देर तक बातचीत हुई। मोबाइल पर ही पत्नी से किसी घरेलू बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद से वे तनाव में थे। उन्होंने शाम में खाना खाया और रूम अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। जब उनका एक रिश्तेदार रात में उनसे मिलने कमरे पर पहुंचा, तब कमरे में उसे पंखे से लटके देखा। मौके पर लोग तुरंत जमा हो गए और उसे किसी तरह नीचे उतारा। सभी परिजन रात में डेडबॉडी लेकर गांव चले गए। इसके बाद परिजन सुबह 8 बजे बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। वहीं मृतक के ससुराल पक्ष के लोग इस मामले में चुप्पी साधे हैं। पति की मौत की खबर मिलने के बाद अभी तक पत्नी ससुराल नहीं पहुंची है। करीब 4 घंटे तक मृतक पक्ष के लोगों ने उसकी पत्नी के आने का इंतजार किया, लेकिन उसके नहीं आने के बाद पोस्टमार्टम करा दिया गया है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है。
38
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 23, 2025 04:47:35
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में एक बार फिर ठंड का टॉर्चर लोगों के बीच साफ देखने को मिल रहा है। आज सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद पूरे जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ठिठुरन भरी सुबह के कारण लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं और लगातार चाय दुकानों पर पहुंचकर गरमा-गरम चाय पीकर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों से बातचीत की गई। लोगों ने बताया कि सुबह उठते ही ठंड की तीव्रता महसूस हुई, जिसके बाद बिना गर्म कपड़ों के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सुबह से ही लोग चाय दुकानों पर भीड़ लगाए हुए हैं। कोई गरम चाय की चुस्की ले रहा है, तो कोई मफलर और जैकेट पहनकर अपने को ठंड से बचाने की कोशिश कर रहा है। बेगूसराय में आज सुबह से ही ठंड का असर काफी ज्यादा महसूस किया जा रहा है। मौसम में अचानक हुए बदलाव के बाद लोग अब गर्म कपड़ों का उपयोग बढ़ाने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना है।
63
comment0
Report
PVPankaj Verma
Nov 23, 2025 04:46:52
Sahibganj, Jharkhand:भारत अभी युवा देश है और जिनमें भी कुछ कर गुजरने की भावना है वे सभी युवा हैं। यह बात गायत्री शक्ति पीठ साहिबगंज और हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय युवा चेतना शिविर में डॉ चिन्मया पाण्डेय ने कही। गायत्री परिवार एक संस्था नहीं, एक सोच है जो पूरे विश्व की कल्याण की बात करता है। शिविर का उद्देश्य युवाओं को देश के लिए कुछ नया करने की भावना जागृत करना था। साहिबगंज के रेलवे जनरल इंस्टिट्यूट मैदान में तीन दिवसीय युवा चेतना शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 15-35 वर्ष के युवा शामिल हुए। उनका राष्ट्र निर्माण से जुड़ना और धर्म- संस्कृति के प्रति प्रेरित करना लक्ष्य था। देश की युवा अपनी मंजिल से भटके नहीं। तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में 2000 से अधिक युवक शामिल हुए। वातावरण अध्यात्म और चरित्र निर्माण से ओत-प्रोत रहा।
20
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Nov 23, 2025 04:46:37
91
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 23, 2025 04:46:02
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी मंडी में धान की बंपर आवक देखने को मिली. करीब डेढ़ लाख बोरी धान की ऐतिहासिक मात्रा पहुंचने से मंडी परिसर में रिकॉर्ड बन गया है. प्रदेश की 368 बीघा में फैली राज्य की सबसे बड़ी कुमारती मंडी में यह अभूतपूर्व आवक दर्ज हुई है. बूंदी, कोटा, झालावाड़, सवाई माधोपुर ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश और यूपी तक के किसान भी धान लेकर बूंदी मंडी पहुंच रहे हैं. ADM रामकिशोर मीणा मंडी परिसर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों, किसानों और मंडी सचिव क्रांति कुमार मीणा से विस्तार से बातचीत की. ADM ने किसानों की समस्याएं सुनीं, उनकी परेशानियों को समझा और तुरंत राहत देने के निर्देश दिए. कल मंडी में हुई भारी भीड़ और जाम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ADM ने — समय पर माल की तुलाई और लदान कराने, किसानों को जाम से राहत दिलाने, सुरक्षा के लिए होमगार्ड लगाने, ट्रैफिक सुचारू रहे इसलिए मंडी का एक अतिरिक्त गेट खुलवाने, और कलेवा योजना का निरीक्षण कर भोजन व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए. ADM रामकिशोर मीणा ने साफ कहा कि— “किसानों और व्यापारियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए, मंडी की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें.” इस निरीक्षण के दौरान आढ़तिया संघ के पदाधिकारी और कई व्यापारी भी मौजूद रहे.
32
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 23, 2025 04:45:45
Patna, Bihar:पटना ठंड की शुरुआत होते ही राजधानी पटना में कुहासे और धुंध की वजह से वायु की गुणवत्ता खराब होने लगती है ठंड के समय में राजधानी पटना के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता इतनी खराब हो जाती है कि उसे जहरीली हवा भी कह सकते है... अभी राजधानी में हल्की धुंध और कोहरा का असर सुबह के समय में देखने को मिल रहा है तो वहीं वायु की गुणवत्ता भी अब मॉडरेट हो चुकी है... एयर क्वालिटी इंडेक्स 148 तक पहुंच चुका है... जैसे-जैसे धुंध और कुहासे बढ़ेंगे वैसे-वैसे राजधानी पटना की हवा की गुणवत्ता और खराब होती जाएगी हालांकि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से इसको लेकर अभी से ही प्रयास किया जा रहे हैं... पटना में सड़क निर्माण भवन निर्माण और मेट्रो की काम की वजह से ज्यादातर इलाकों की हवा खराब होती है....
37
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 23, 2025 04:45:22
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में SIR कार्य की धीमी प्रगति पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। इस विशेष पुनरीक्षण अभियान में अपेक्षित गति नहीं मिलने पर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। आज सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के बावजूद भी गोंडा जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों खोला गया है। यहाँ पर प्रिंसिपल खुद मौजूद रह करके बीएलओ और सुपरवाइजर की इस पूरे कार्य में मदद करेंगे। आज रविवार को सभी परिषदीय विद्यालय के प्रिंसिपलों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।।जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि 25 नवंबर और 30 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश है। ऐसे में उसे दिन भी सभी विद्यालय खुले रहेंगे प्रिंसपल विद्यालय में रह करके इस पूरे कार्य में निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारियों कर्मचारियों की मदद करेंगे। बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को पंजीकृत मतदाताओं से भरे हुए गणना प्रपत्र प्राप्त कर उन्हें BLO ऐप पर डिजिटाइज करना था। लेकिन 21 नवम्बर 2025 तक कार्य की प्रगति अत्यंत कम पाई गई। आयोग द्वारा 04 दिसम्बर 2025 तक गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, जिसे हर हाल में पूर्ण करना अनिवार्य है। कार्य की महत्ता और समयबद्धता को देखते हुए बड़े स्तर पर व्यवस्थाओं में सख्ती लागू की है। आज 23, 25 एवं 30 नवम्बर 2025 को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद जनपद के सभी विद्यालय खुले रहेंगे। संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्याय,प्रभारी प्रधानाध्यापक को अपने विद्यालय में उपस्थित रहकर BLOs को गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य में आवश्यक सहयोग देने के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील है और इसे किसी भी स्थिति में समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की है।
39
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 23, 2025 04:33:18
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकर-शहडोल जिले के लिए गौरव की बात है… जहां शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में एक नई इबारत लिखी जा रही है। जैतपुर के पास स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लगातार तीसरे वर्ष मध्य प्रदेश के सभी एकलव्य विद्यालयों में टॉप कर रहा है। आदिवासी और ग्रामीण अंचल के बच्चों को ऊंची उड़ान देने के उद्देश्य से स्थापित यह विद्यालय अब सफलता की मिसाल बन चुका है। यह विद्यालय सिर्फ पढ़ाई का केंद्र नहीं… बल्कि प्रतिभाओं की नई पाठशाला बन चुका है। केंद्र सरकार ने आदिवासी और ग्रामीण बच्चों को बेहतर शिक्षा और खेलकूद की सुविधाएं देने के लिए इस विद्यालय को स्थापित किया था। और आज यह उद्देश्य पूरी तरह सफल होता दिखाई दे रहा है। पिछले तीन वर्षों से यह विद्यालय मध्य प्रदेश में सभी एकलव्य विद्यालयों में टॉप पर है जो शहडोल जिले के लिए गर्व का विषय है。 इस विद्यालय में इस समय 209 बालक और 241 बालिकाएं रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल, उत्तम भोजन व्यवस्था और सुरक्षित माहौल उपलब्ध है। यहां बच्चे न केवल पढ़ाई में आगे बढ़ रहे हैं बल्कि खेलकूद में भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कई छात्राएं और छात्र राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं。 आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिला कभी शिक्षा से पिछड़ा माना जाता था, लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है। शिक्षा के क्षेत्र में शहडोल का नाम प्रदेश में सम्मान के साथ लिया जाता है… और खेल के क्षेत्र में यहां के बच्चे अंतरराष्ट्रीय मंच तक अपना परचम लहरा रहे हैं। इस विकास में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है। विद्यालय की व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग भी होती है। जिले के कलेक्टर डॉ. केदार सिंह समय-समय पर यहां निरीक्षण करते हैं ,जिससे बच्चों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित हो पाती हैं। यह विद्यालय न केवल शिक्षा दे रहा है, बल्कि आदिवासी समाज के भविष्य को नई दिशा भी दे रहा है। शिक्षा, खेल और अनुशासन तीनों क्षेत्रों में अव्वल प्रदर्शन करने वाला शहडोल का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय आज आदिवासी क्षेत्र के बच्चों के लिए नई उम्मीद और प्रेरणा का केंद्र बन चुका है। यह विकास की वो कहानी है… जो बताती है कि अवसर मिले तो प्रतिभा किसी भी क्षेत्र में चमककर सामने आती है। शहडोल की यही उड़ान इसे नई ऊँचाइयों तक ले जा रही है।
126
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 23, 2025 04:32:52
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली गंभीर स्तर पर पहुँच गई है । अस्पतालों में गंभीर मरीजों को जबलपुर और जिला अस्पताल रेफर तो किया जा रहा है लेकिन सरकारी 108 एंबुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं होती । जिले में 41 एंबुलेंस हैं जिनमें से 12 गाड़ियां ऑफ रोड हैं । कई एंबुलेंस सड़क किनारे धूल खा रही हैं तो कई गेराज में खड़े खड़े कबाड़ हो रही हैं । व्ही ओ - 1 - मंडला जिले की स्वास्थ्य सेवाएं लगातार सवालों के घेरे में हैं । गंभीर मरीजों को रेफर तो किया जाता है लेकिन उन्हें ले जाने के लिए सरकारी 108 एंबुलेंस नहीं मिलती यही वजह है कि कई मरीज घंटों तक अस्पतालों में फंसे रहते हैं या फिर प्रायवेट वाहन कर इलाज के लिए रेफर होते हैं । जिले में कुल 41 एंबुलेंस चलनी चाहिए लेकिन 12 एंबुलेंस पूरी तरह ऑफ रोड हैं । कुछ सड़क किनारे धूल खा रही हैं कुछ महीनों से गेराज में बंद पड़ी हैं. एंबुलेंस नहीं मिलने से मरीज और परिजन दो से तीन घंटे तक कॉल करते रहते हैं मगर जवाब में निराशा मिलती है । यहां मरीजों के परिजनों का दर्द साफ दिखता है । उनका कहना है कि गांव से 108 को कई बार कॉल किया कोई नहीं आया निजी वाहन से निवास अस्पताल पहुँचे वहां से जबलपुर रेफर कर दिया गया लेकिन यहाँ भी 108 उपलब्ध नहीं है । परिजनों का कहना है कि क्या बिना पैसे खर्च किए मरीज ले जाना संभव नहीं अगर रास्ते में कुछ हुआ तो जिम्मेदार कौन होगा बाईट - 1 - परिजन बाईट - 2 - परिजन व्ही ओ - 2 - निवास स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ विजय पैग्वार ने हालात की पुष्टि की उन्होंने बताया कि गंभीर मरीजों को जबलपुर या जिला अस्पताल भेजना जरूरी होता है लेकिन एंबुलेंस न मिलने से मरीज और स्टाफ परेशान हैं । कई बार स्थानीय स्तर से वाहन की व्यवस्था करनी पड़ती है । बाईट - 3 - डॉक्टर विजय पैगवार - बीएमओ - निवास । व्ही ओ - 3 - डॉ धरित्रि जे मोहन्ति ने भी 12 एंबुलेंस के ऑफ रोड होने की पुष्टि की उनका कहना है कि रिपोर्ट भोपाल भेज दी गई है । विभाग जल्द व्यवस्था सुधारने की बात कह रहा है लेकिन जमीन पर हालात अब भी नहीं बदले । बाईट - 4 - डॉ धरित्रि जे मोहन्ति - सीएमएचओ - मंडला व्ही ओ - 4 - मामला अब राजनीति तक पहुंच गया है । निवास से कांग्रेस विधायक चैन सिंह बरकडे ने सरकार पर हमला बोला । उन्होंने कहा कि सरकार बड़ी बातें करती है लेकिन मरीजों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलती । यह स्वास्थ्य व्यवस्था की असफलता है वहीं भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मामला संज्ञान में है और वे जल्दी सुधार सुनिश्चित करेंगे । बाईट - 5 - चैन सिंह बरकडे - निवास विधायक (कांग्रेस) बाईट - 6 - फग्गन सिंह कुलस्ते (भाजपा) मंडला - सांसद । फाइनल वीओ - अब बड़ा सवाल यह है कि जब जिम्मेदार सभी समस्या स्वीकार कर रहे हैं तो एंबुलेंस अभी भी सड़क पर क्यों नहीं उतर पा रही । क्या विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है । मरीज और परिजन रोज इसी सवाल के साथ अस्पतालों में भटक रहे हैं ।
96
comment0
Report
Advertisement
Back to top