Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने सब-जूनियर हॉकी चैंपियनशिप में जीत दर्ज की

Jul 23, 2024 07:54:32
Jhansi, Uttar Pradesh

हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित दूसरी सब-जूनियर पुरुष/महिला चैंपियनशिप में झांसी ने बालक वर्ग और हरियाणा ने बालिका वर्ग में जीत दर्ज की। महिला वर्ग के फाइनल में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 5-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को शिकस्त देकर हिसाब बराबर किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन नई दिल्ली के सहयोग से झांसी और क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा किया गया था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 28, 2025 09:22:31
0
comment0
Report
Nov 28, 2025 09:21:59
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 28, 2025 09:20:56
Jhajjar, Haryana:बास्केटबॉल खिलाड़ी और छात्र अमन की मौत का मामला। एसडीएम बहादुरगढ़ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित। पाँच सदस्यों की जांच कमेटी से शुरू की जांच। घटनास्थल का भी लिया जायजा, स्कूल स्टाफ से की बातचीत। नगर परिषद का रिकॉर्ड में जांच रहे हैं एसडीएम। पीड़ित परिवार से भी प्रशासनिक अधिकारियों ने की मुलाकात। सरकार द्वारा घोषित सहायता राशि भी समय पर करवाई जाएगी मुहैया। एक सप्ताह में सबमिट हो सकती है जांच रिपोर्ट। कमेटी में जिला शिक्षा, खेल ,चिकित्सा अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन भी शामिल। एसडीएम ने कहा - हादसा दुखद, जिम्मेदारी तय की जाएगी ,होगी सख्त कार्यवाही। हर स्टेडियम और पार्कों में लगे उपकरणों की होगी जांच। भविष्य में ऐसे हादसे न हो इसके लिए किया जाएगा पुख्ता इंतजाम।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 28, 2025 09:19:14
Noida, Uttar Pradesh:अलवर: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, महिला की मौत – कई लोग घायल, चार हिरासत में अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर के पास रायसिख बास में शुक्रवारMorning सुबह जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच गंभीर विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। तीन बीघा गैर-खातेदारी जमीन के विवाद में दोनों तरफ से लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला हुआ। इसी दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई, जिसमें 55 वर्षीय दीपाबाई को गोली लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली उनके ठोड़ी और गले के बीच लगी थी। घटना में मृतका के पति चरण सिंह सहित बेटे कुलदीप, कुलवंत, अंग्रेज और बलवीर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुए। सभी का इलाज नौगांवा सीएचसी में चल रहा है। वहीं दूसरे पक्ष का जंगीर सिंह भी घायल हुआ है, जिसे हालत नाज़ुक होने पर अलवर रेफर किया गया। मृतका के बेटे कुलदीप के अनुसार तीन बीघा जमीन पर पिछले करीब 20 दिनों से विवाद चल रहा था। यह जमीन गैर-खातेदारी श्रेणी में है और उनके पिता चरण सिंह के नाम पर दर्ज है। इसमें से एक बीघा पर चचेरे भाई जंगीर सिंह खेती कर रहा था, जबकि दो बीघा पर चरण सिंह का कब्जा था। आरोप है कि हाल ही में जंगीर सिंह ने पूरी तीन बीघा जमीन पर स्टे ले लिया और कब्जा करने की कोशिश कर रहा था, जिससे परिवार में लगातार तनाव बना हुआ था। कुलदीप ने बताया कि गुरुवार शाम भी दोनों पक्षों में बहस हुई थी, जिसे ग्रामीणों ने शांत करा दिया था। लेकिन शुक्रवार सुबह जंगीर सिंह करीब आठ लोगों के साथ उनके घर पहुंचा। चार लोगों के हाथ में बंदूकें थीं और बाकियों के पास लाठी-डंडे। आते ही उन्होंने हमला शुरू कर दिया और पत्थरबाज़ी के बीच जंगीर ने उसकी मां दीपाबाई को गोली मार दी। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी शरण गोपीनाथ कांबले पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हमले में शामिल चार लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है.
69
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 28, 2025 09:19:01
Jaipur, Rajasthan:शाहपुरा जयपुर जयपुर के शाहपुरा से खबर RANA के अध्यक्ष प्रेम भंडारी पहुंचे नया बास गांव मेडिकल छात्र राहुल घोसल्या के घर पहुंचे भंडारी शाहपुरा विधायक मनीष यादव की भंडारी ने की तारीफ कहा- बहुत अच्छे इंसान है मनीष यादव, अच्छा इंसान होना जरूरी है... पार्टी तो बाद में होती हैं परिवार की आर्थिक मदद करके मनीष यादव ने की शुरुआत इसके लिए मनीष यादव को दिया साधुवाद एंकर-RANA के अध्यक्ष प्रेम भंडारी पहुंचे.. जहाँ मृतक छात्र राहुल घोसला को प्रेम भंडारी ने श्रद्धांजलि अर्पित की... और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया.... राहुल के पिता लकवा ग्रस्त है उनके इलाज के लिए भी प्रेम भंडारी ने उनकी तमाम मेडिकल रिपोर्ट अमेरिका भेजी है। साथ ही उन्हें इलाज का आश्वासन दिया है ।वहीं इस दौरान शाहपुरा विधायक मनीष यादव भी उनके साथ रहे। प्रेम भंडारी ने विधायक मनीष यादव की भी प्रशंसा करते हुए कहा की मनीष यादव बहुत अच्छे इंसान हैं ...अच्छा इंसान होना जरूरी है ..पार्टी बाद में होती है। परिवार की आर्थिक मदद के लिए मनीष यादव आगे आये...इसको लेकर प्रेम भंडारी ने साधुवाद दिया। हम आपको बता दे राना के सहयोग से एयरलिफ्ट करके राहुल को कजाकिस्तान से भारत लाया गया था...हालांकि SMS अस्पताल में उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई थी... बाइट प्रेम भंडारी,RANA अध्यक्ष बाइट मनीष यादव विधायक
82
comment0
Report
SGSatpal Garg
Nov 28, 2025 09:18:15
Patran, Punjab:रंगला पंजाब विकास योजना के तहत शुतराना क्षेत्र को बड़ी सौगात, साढ़े तीन करोड़ की ग्रांट के चेक वितरित पंजाब सरकार की रंगला पंजाब विकास योजना के तहत शुक्रवार को विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर ने कार्यलय में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न गांवों की ग्राम पंचायतों को कुल साढ़े तीन करोड़ रुपये की ग्रांट के चेक वितरित किए। इस दौरान गांवों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और पंचायतों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। विधायक ने कहा कि सरकार बहुआयामी विकास के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस भरोसे के साथ जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और भी कार्यों के लिए ग्रांट जारी की जाएगी। हलके में अधूरे पड़े कार्यों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है और जल्द ही उन कार्यों को भी शुरू करा दिया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंच-सरपंच तथा ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक ने लोगों से विकास कार्यों में सहयोग देने की अपील भी की। सरपंचों ने भी पंजाब सरकार और हल्का शुतराना विधायक का धन्यवाद किया。
76
comment0
Report
UPUmesh Parab
Nov 28, 2025 09:17:24
Oros, Maharashtra:ऑन ट्विट — मी पोलिस अधिकारी आणि निवडणूक अधिकाऱ्यांच्या ऑफिसला जाऊन पुढची प्रोसिजर काय हे विचारलं होत. पैसे जप्त केले अस मला त्यांनी सांगितलं. याचा अर्थ गुन्हा झालाय. मात्र कारवाईया झाली नाही किंवा नोटीस पण पाठवली नाही हे मला अपेक्षित होत. भाजपा नगराध्यक्ष पदाच्या उमेदवार शिल्पा खोत यांच्या विरोधात कोर्टात गेलो त्यांनी साधा वकील पण पाठवला नाही. तुमचा न्याय व्यवस्थेवर विश्वास आहे का ? भाजपा पदाधिकाऱ्यांची चौकशी झाली नाही वकिलांशी बोलून सांगेन ऑन किनवडेकर आरोप — मी परवानगी मागून आत गेलो ज्यांनी दरवाजा उघडला त्यांनी मला रोखायला हवं होत मग अनधिकृत कस ? मी आरोपीचा पाठलाग केला म्हणजे केस माझ्यावर होणार का ? *मी क्राइम शोधून दिलाय पोलिसांना आपण काय आरोप करतोय याची लाज वाटली पाहिजे.* ह्यांना विषय डायवर्ट करायचा आहे. जो व्यवहार झाला तो कोणासोबत झाला त्याच नाव सांगा ऑन केनवडेकर ( कुटुंबर दबाव ) --- कुटुंब कोणाच्या दबावाखाली आहे त्याच नाव सांगा ऑन चौकशी झाली नाही --- आम्हाला गृहीत धरू नये जेवढा शासकीय कामात जेवढा वेळ लागतो तो दिलेला आहे आता अती करू नये. हे जाणूनबुजून असू शकत शक्यता नाकारता येत नाही माझं काम मी केलंय आता ते काय करतात ते तुम्ही बघताय. रक्कम जप्त केली म्हणजे गुन्हा झालाय मग रक्कम जमा का केली पाणी कुठे तरी मुरतंय तिकडे जे होते त्यांच्यावर पण गुन्हे दाखल झाले पाहिजेत ऑन पालकमंत्री ( हमाम मे सब नंगे होते ) — यह उर्दू आहे. ह्याच्या पलिकडे मी काही बोलू शकत नाही हा टोला मला होता अस लोकांना वाटतं असेल मला वाटत नाही चुकीच होतंय अस वाटल तर मी आवाज उठविणार मी पुराव्यानिशी बोलतोय माझा आरोप थेट रविन्द्र चव्हाण यांच्यावर आहेत ते आणि त्यांची लोक ह्यातून वाचू शकत नाहीत आमचा न्याय व्यवस्थेवर विश्वास आहे ऑन नितेश राणे ( उदय सामंत टीका )--- उदय सामंत येऊन गेल मग दुसऱ्या दिवशी तुम्ही आरोप करायला हवे होते तुम्ही का थांबलात. तेव्हा तुम्ही तक्रार करायला हवी होती. मला वाटलं गडबड आहे म्हणून मी त्याचा पाठलाग केला.. तुम्ही का केल नाही याचा विचार करा तुमचे कार्यकर्ते वाटपात बिझी होते. ( भाजप कार्यकर्ते ) *रवी चव्हाण साहेबांच्या जवळच्या लोकांनी गाडी, घर, सोन याच बुकिंग करून ठेवले आहेत ते आपलं कपाट भरत आहेत मतदारांना सगळे पैसे मिळणार नाहीत.* *माझ्या लफड्यात पडू नका मी थेट आऊट करतो* ऑन हमाम मे सब नंगे होते है -- आमच्या विरोधात पुरावा द्या त्यावर बोलूया तुमच्या कडे सगळी सत्ता आहे. माझा फोन टॅप करू शकता, लोकेशन चेक करू शकता, जे करायचं आहे ते करून टाका धमकी का?? भिजलेला माणूस पावसाला घाबरत नसतो.. मला माहीत आहे माझ्यावर काय होणार ते माझे हात स्वच्छ आहेत तुमचे हात स्वच्छ व्हावे म्हणून निलेश राणेचा हा प्रयत्न आहे. ऑन 2 तारीख युती --- *त्यांना जाऊन विचारा चव्हाण साहेबांच्या मनात काय आहे हे यावरून स्पष्ट होत.. ही थेट मित्र पक्षांना धमकी आहे* मला जे दिसत ते मी करतो प्रसिद्धी साठी करत नाही माझे कार्यकर्ते घरदार विकून निवडणूक लढवत आहेत. गरीब विरुद्ध श्रीमंत अशी लढत होतेय राज्यात हे थांबलं पाहिजे पण मला वाटत नाही हे थांबेल हे थांबलं तर राज्यच चित्र बदलेल Byte --- निलेश राणे आमदार शिवसेना feed on desk
35
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 28, 2025 09:16:31
Patna, Bihar:पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला रोजगार योजना के तहत 10 लाख महिलाओं को ₹10000 किस्त की राशि दिए जाने के विषय पर बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उनको उद्यमी बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी ने जो ऐलान किया था और सरकार की नीति महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए उससे पहले एक करोड़ 86 लाख महिलाओं को ₹10000 दिया गया है और आज फिर से 10 लाख महिलाओं को ₹10000 उनके खाते में डाले गए हैं ताकि महिलाएं अपना रोजगार सृजित कर सके. इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर उनको ₹200000 का और सहायता दिया जाएगा इसके माध्यम से वह अपना स्वरोजगार करेगी और अपना परिवार का भरण पोषण करेगी. इसमें जो महिला वंचित रह गई है उन सबको भी अगली किस्त में ₹10000 का सहायता राशि दिया जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति यादव क कहा कि यह बात तो समझ में आ गई है लेकिन चुनाव के दरमियान जो मिला उसका क्या चुनाव आयोग ने जो सरकार के पक्ष में भूमिका अदा की. चुनाव के बाद अगर सरकार कुछ करती है तो उसका सवाल खड़ा नहीं होता है सवाल तब खड़ा होता है जब चुनाव और वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसे बाटते हैं. एक विधानसभा में 70 करोड़ 80 करोड़ और 100 करोड़ रुपए खाते में जाएंगे तो आप समझ सकते हैं. पूरा चुनाव का जनादेश एक मिशनरी मैनेजमेंट थे. सरकार दे रही है जिनका नहीं दे पाई अब वह उनका निर्णय है. सबका प्रतिवेदन होना चाहिए कि जो लोग लिया है उनका रोजगार हो रहा है कि नहीं हो रहा है. जिन लोगों ने ₹10000 लिया इसका भी जांच करना सरकार का ही विषय है. अगर यह 10000 सीड मानी है तो सिड मनी का रूप रेखा भी खोजी जाएगी इतनी बड़ी पैमाने पर कर्ज के पैसे 14000 करोड़ से अधिक थे वह राशि आपने दिया और उसके बाद जीएसटी एडवांस के पैसे चुनाव के दौरान दिया. हम लोग प्रत्येक परिवार को 2 लाख देंगे सोलंकी होने के लिए कि हमारा 17 महीने के सरकार में घोषणा पत्र था. शक्ति यादव, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के स्वरोजगार के लिए चुनाव पूर्व ₹10000 देने का प्रथम किस्त का वादा किया ₹200000 तक की राशि कर योजना के आधार पर आवंटित करने की कार्य योजना बनाई. विपक्ष ने इसको चुनावी मुद्दा बनाया लेकिन महिलाओं ने जनादेश देकर के इनको औकात पर लाकर के खड़ा किया . अब चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई तेजस्वी यादव राजनीति से पलायन कर चुके हैं. महागठबंधन के घटक दल आप इसको चुनावी शगुफा बता रहे थे. मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री 10 लाख महिलाओं के खाते में ₹10000 की राशि सीधा अंतरित कर रहे हैं. चुनाव खत्म हो गया और आज यह करना बताता है की घोषणा नहीं संकल्प लिया है. पिछड़ा दलित महिलाओं का स्वावलंबी बना राजनीति के इस सामंतों को नागौर गुजर रहा था लेकिन हम अपने रास्ते चले हैं और उसकी अगली किस्त पहुंचाएंगे. नीरज कुमार, एमएलसी, जेडीयू
68
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 28, 2025 09:15:55
Noida, Uttar Pradesh:Delhi Police arrests two members of notorious 'Thak-Thak Gang', accused involved in multiple cases of robbery, snatching New Delhi, Nov 28. Delhi Police have arrested two notorious members of the infamous Thak-Thak Gang on Friday, who were allegedly involved in more than 15 cases of robbery, snatching, theft, cheating and offences under the Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act. According to a statement issued by the South-West District Police, a team from R.K. Puram Police Station apprehended the accused identified as Sanju alias Sanju Madrasi (26) and Gaurav alias Rinku (26), both residents of Madangir under Ambedkar Nagar police station limits. Police recovered a stolen bag containing an HP laptop with accessories, PAN card, Aadhaar card, debit and credit cards, and other valuables belonging to the complainant. A TVS NTorq scooter allegedly used in the crime was also seized. The case came to light on November 21, when the complainant was travelling from her office in Okhla to Dwarka. While she was driving on Ring Road near Hyatt Hotel, two men on a scooter signalled to her suggesting an issue with her vehicle. She stopped near Sector-12 bus stand and stepped out to check the car. At that moment, one of the accused swiftly opened the vehicle door, picked up her bag and fled with his associate. Based on her complaint, an FIR (No. 80110636) under Section 303 (2) of the Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS) was registered at R.K. Puram Police Station, and an investigation was launched. Considering the gravity of the incident, a team led by Inspector Ravinder Kumar Tyagi (SHO, R.K. Puram) was formed. The team included SI Satyender Gulia, Head Constables Sampat Ram, Kuldeep, Ram Phool, Inderpal, and Constables Sandeep and Sudesh, under the close supervision of ACP Babbar Bhan (Vasant Vihar Sub-Division). After analysing the modus operandi and deploying local Intelligence sources, police arrested Gaurav alias Rinku on November 23, followed by Sanju alias Madrasi on November 24. The stolen items and the vehicle used in the crime were recovered during the course of interrogation. Police stated that the gang uses a diversion technique by signaling drivers about fake faults — such as a punctured tyre— to distract them. Once the driver steps out, the accused swiftly steal valuables from inside the vehicle and escape. Investigations revealed that Sanju, originally from Tamil Nadu but raised in Delhi, is married and studied up to Class 8. He reportedly turned to crime in 2018 due to substance abuse and has 12 previous cases registered against him. During 2018, he came in contact with local criminals and began consuming liquor and drugs. To support his bad habits, he started committing crimes. Gaurav, married and educated up to Class 10, also entered the crime world in 2018 under similar circumstances. To support his bad habits, he started committing crimes. He is previously involved in 3 criminal cases of snatching and under the NDPS Act registered at PS Ambedkar Nagar, Delhi. Police officials confirmed that further investigation is ongoing.
101
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 28, 2025 09:15:42
Sawai Madhopur, Rajasthan:बौंली, सवाई माधोपुर में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में भ्रष्टाचार का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आया। पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार को लेकर स्थानीय लोगों ने बामनवास विधायक इंदिरा मीणा और ईओ ब्रजेश मीणा को शिकायत की। इस दौरान सभागार में भीड़-भाड़ देखने को मिली। लोगों ने योजना से जुड़े अधिकारियों पर पैसे लेकर पीएम आवास की राशि डालने का आरोप लगाया। विधायक इंदिरा मीणा ने योजना से जुड़े कार्मिकों को फटकार लगाते हुए नियम के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी। साथ ही अतिक्रमण, नवीन पट्टे, सफाई और अन्य समस्याओं को लेकर भी उन्होंने परिवादियों की समस्याओं को सुना और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने के बाद बौली आगमन पर विधायक इंदिरा मीणा का भव्य स्वागत भी किया गया।
37
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 28, 2025 09:10:48
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर में मामूली विवाद के कारण पति ने अपनी पत्नी लेखनबाई को धारदार टंगिया से हत्या कर दी। घटना 21.09.2023 सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच धनपुरी थाना कोतवाली अनूपपुर क्षेत्र में हुई। 22.09.2023 को लेखनबाई के पिता समनु बैगा ने थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। अपराध क्रमांक 453/2023 धारा 302 IPC पंजीकृत किया गया और आरोपी समय लाल बैगा (50) को गिरफ्तार किया गया। मेमोरेण्डम बयान के आधार पर प्रयुक्त टंगिया और रक्त से सना टी-शर्ट जप्त कर न्यायलय में प्रस्तुत किया गया। शासन के साक्ष्यों के आधार पर माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री नरेंद्र पटेल के न्यायालय ने समय लाल बैगा को धारा 302 IPC के तहत दोषी पाते हुए आजीवन कारावास और 5,000/- रु जुर्माना से दण्डित किया।
70
comment0
Report
Advertisement
Back to top