Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

Jhansi - नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ RPF ने की सख्त कार्रवाई

Apr 28, 2025 13:12:20
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी रेल मंडल के रेल सुरक्षा बल द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है. 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के मध्य रेल सुरक्षा बल द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्रवाई करके 304.5 किलो गांजा जब्त किया। जब्त किए गए मादक पदार्थ की कुल कीमत 53 लाख 12 हजार रुपए है। यह कार्य रेल सुरक्षा बल के ऑपरेशन नार्कोस के तहत किया गया है। इस ऑपरेशन के तहत 26 केस दर्ज किए गए और 40 लोगों कि गिरफ्तार किया गया है। भारतीय रेलवे यात्रियों और माल के परिवहन में अग्रणी भूमिका निभाता है और भारत में इसका सबसे बड़ा नेटवर्क है, यही कारण है कि लंबी दूरी की ट्रेनों का इस्तेमाल अक्सर अपराधियों द्वारा ड्रग वाहकों को आम यात्रियों के रूप में अलग-अलग राज्यों में एनडीपीएस की तस्करी करने के लिए किया जाता है।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Nov 20, 2025 11:35:47
Dr. Ambedkar Nagar, Indore, Madhya Pradesh:दिल्ली ब्लास्ट का एमपी कनेक्शन - दिल्ली ब्लास्ट नींव रखने वाले अल फलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर जवाद अहमद सिद्दीकी ने एमपी के हजारों लोगों को ठगने का आरोपी... साल 2000 से पहले अल फलाह यूनिवर्सिटी के VC के भाई ने लोगो पैसे दुगने करने के नाम पर हमूद सिद्दीकी ने ठगा था जिस पर महू और भोपाल में कई FIR ... भोपाल पुलिस ने हमूद पर 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है ... हमूद पर करोड़ों रुपए की ठगी का केस... दोनों आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगालने में जुटी भोपाल पुलिस.. एजेंट और साथियों की तलाश जारी... - दोनों निवेश के नाम पर लख रुपए की धोखाधड़ी करके फरार थे... - हमूद सिद्दीकी 5000 का इनामी... - हमूद के खिलाफ शाहजहानाबाद थाने में भी 1999 में एक अलग केस दर्ज था... - इस समय जवाद ED द्वारा मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार है.. - हमूद इंदौर पुलिस महू में दर्ज धोखाधड़ी मामलों में पकड़ का चुका है... - महू स्थित हमूद के आवास बहुमंजला मकान का निर्माण अवैध निर्माण पाया तीन में चलेगा मोहन सरकार बुलडोजर...
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 11:35:07
Jhansi, Uttar Pradesh:आज वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने आज प्रदर्शन किया रेलवे की नौकरी में 2008 की तरह समायोजित करने, बैटरी कार संचालन के संबंध में रेल मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने, कुलियों को वर्दी, रेलवे पास, शिक्षा-स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराने और सामाजिक सुरक्षा की हर हाल में गारंटी करने जैसी मांगों पर आज राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले पूरे देश में कुलियों ने मांग दिवस मनाते हुए ज्ञापन सौंपा। झाँसी स्टेशन पर कुलियों ने प्रदर्शन कर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी जी को ज्ञापन दिया मांग दिवस के संबंध में जानकारी दी राष्ट्रीय कुली मोर्चा के प्रवक्ता-कलीम मकरानी ने बताया रेल मंत्रालय हमें लिख कर दे रहा है कि बैटरी कार को सिर्फ वृद्ध विकलांग,बीमार और असहाय के लिए चलाया जाएगा तथा उसे इस तरह से व्यवस्थित किया जाएगा ताकि यात्रियों को असुविधा न हो !
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Nov 20, 2025 11:34:32
Vijayapura, Karnataka:बीजापुर से बड़ी खबर: चिहका–उसपरी मार्ग पर 10 किलोग्राम का IED बरामद, सुरक्षा बलों ने किया निष्क्रिय बीजापुर- नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की लगातार सर्चिंग के बीच गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। थाना भैरमगढ़ एवं बीजापुर बीडीएस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में चिहका–उसपरी मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाया गया 10 किलोग्राम का कमांड IED बरामद कर सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बल उसपरी क्षेत्र में नियमित गश्त और सर्चिंग अभियान पर निकले थे। इसी दौरान सड़क किनारे इलेक्ट्रिक तार दिखाई देने पर टीम ने तुरंत पूरे इलाके की सघन तलाशी शुरू की। तलाशी में स्टील टिफिन के अंदर छुपाया गया लगभग 10 किलो का शक्तिशाली IED मिला, जिसे माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाया था। बीजापुर बीडीएस टीम ने मौके पर पहुंचकर अत्यंत सावधानी से विस्फोटक को डिफ्यूज़ किया। समय रहते IED निष्क्रिय किए जाने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। सुरक्षा बलों ने इसे माओवादियों की विफल साजिश बताते हुए कहा कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में आवागमन और सुरक्षा व्यवस्था सुचारू बनी रहे。
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 20, 2025 11:34:21
Delhi, Delhi:दिल्ली विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी के सामने नहीं पेश हुए आप नेता। दिल्ली विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी ने फांसी घर मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, पूर्व स्पीकर राम निवास गोयल और विधायक राखी बिड़लान को नोटिस भेजा था। प्रिविलेज कमेटी ने दूसरी बार यह नोटिस दिया था। ऐतिहासिक बिल्डिंग के अंदर जो फांसी घर इन्होंने बनाया इस फांसी घर को लेकर दूसरी बार यह नोटिस था, ताकि वह कमेटी के समक्ष अपने तथ्य रखे कमेटी को जानकारी दें किस आधार पर फांसी घर बनाया है। दूसरी बार भी कमेटी के सामने नहीं आए हैं। अब आगे कमेटी कोर्ट आफ एक्शन तय करेंगी। दिल्ली विधानसभा में फांसी घर का क्या आधार था कहां से जानकारी मिली किस आधार पर इन्होंने फांसी घर बनाया, दिल्ली विधानसभा की बिल्डिंग का ऐतिहासिक महत्व महात्मा गांधी वल्लभभाई पटेल यहां पर आए है। सब जानना भी चाहते हैं कि आखिरकार फांसी घर का आधार क्या था। प्रिविलेज कमेटी ने इनको नोटिस दिया पहली बार भी मौका दिया दूसरी बार मौका दिया कि आप आए और तथ्य रखें, यह लोकतंत्र की बात करते हैं फिर भी कमेटी के समक्ष नहीं आए। अगर इनके पास फैक्ट है तो कमेटी के सामने पेश होगा तथ्य क्यों नहीं रखते। विशेष अधिकार समिति आने वाले समय में अपने विशेष अधिकार का इस्तेमाल करके कोई भी कोर्ट ऑफ एक्शन ले सकती है। ऐतिहासिक बिल्डिंग के साथ छेड़खानी करना, उसके बाद जानकारी मांगी जा रही है कमेटी द्वारा जानकारी नहीं देना यह गंदी राजनीति है।
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Nov 20, 2025 11:34:06
Panipat, Haryana:जनता दरबार में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का बड़ा हमला—कांग्रेस को बताया नेता-विहीन पार्टी हरियाणा का हक छिनेगा नहीं, पंजाब ने 3 लाख फीट एकड़ पानी रोका हुआ है हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पानीपत के भाजपा कार्यालय श्याम कमल में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं और तुरंत समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कांग्रेस को नेता-विहीन और नीति-विहीन पार्टी करार दिया। ढांडा ने कहा कि कांग्रेस मुद्दों का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश करती है, लेकिन जनता अब पूरी तरह समझदार हो चुकी है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कांग्रेस की सभाएं रद्द करनी पड़ जाती हैं। जिस पार्टी की सभाएं ही ना हो पाएँ, वो जनता को क्या गुमराह करेगी? मंन्त्री ने कहा कि बिहार के लोगों का एकतरफा प्यार आदरणीय नरेंद्र मोदी , आदरणीय नीतीश कुमार और एनडीए को मिला है। हम पहले ही कह रहे थे कि अप्रत्याशित परिणाम आएंगे, क्योंकि वहां का जनरुझान साफ दिख रहा था। कांग्रेस की न सभाएं हुईं, न जनता का समर्थन मिला—और अब वही लोग आरोप लगाने में लग गए हैं।” उन्होंने एक गांव का किस्सा बताते हुए कहा— “लोग खुद कह रहे थे कि जिन्हें हम वोट देते हैं, वही सरकार बनाते हैं। फिर ये ‘वोट चोर’ कहने वाले कौन हैं? जनता ने इन्हें जवाब दे दिया है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर वर्ग की चिंता की है और दुनिया में भारत की नई पहचान बनाई है। "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास" सिर्फ नारा नहीं—एक सफल मॉडल है, जिसके परिणाम देश देख रहा है। महिपाल ढांडा ने पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी रोके जाने पर सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा— “पंजाब ने हरियाणा के हकों पर डाका डाला हुआ है। 3 लाख फीट एकड़ पानी जो बरसों से हरियाणा का है, वो नहीं दिया जा रहा। इससे लाखों हेक्टेयर भूमि पानी से वंचित है और किसान लगातार कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा— “जब हम हक की बात करते हैं, तो पंजाब के राजनीतिक दल बयानबाजी में लग जाते हैं—कभी कहते हैं मेरी लाश पर पानी दूंगा, कभी कुछ। समाधान खोजने की बजाय राजनीति की जाती है। लेकिन अब जनता समझ चुकी है कि ये हमें लड़ाने की राजनीति है。” बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 20, 2025 11:33:40
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Nov 20, 2025 11:33:23
Hisar, Haryana:हिसार के हाँसी में पुलिस ने कुख्यात आदतन अपराधी दलजीत सिहाग के हाथों में बेड़िया डालकर बाजारों में घुमाया। 61 मामलों के इस अपराधी की जिले की हांसी पुलिस द्वारा पैदल परेड करवाई गई है। हांसी पुलिस का कहना है कि युवाओं को गुमराह करके गिरोह में शामिल करता था और उनकी जिंदगी को अपराध की दुनिया में धकेलता था। पुलिस ने गांव सिसाय निवासी गैंगस्टर दलजीत को झज्जर से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इसके बाद उसके दोनों हाथों को बेड़ियों से बांधा और पैदल परेड करवाई गई। हांसी के एसपी अमित यशवर्धन ने ज़ी मीडिया को टेलीफोन पर बताया कि दलजीत सिहाग सोशल मीडिया पर अपने आप को पीड़ित दिखा रहा था और साथ ही साथ युवाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। जबकि सोशल मीडिया पर इसके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर थे और इसका अकाउंट ऑपरेट करने वाले शख्स को भी पुलिस ने हिरासत मैं लिया।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 20, 2025 11:32:29
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जामनेर\n\nजळगावच्या जामनेर येथे नगरपालिका निवडणुकीत मंत्री गिरीश महाजन यांच्या पत्नी साधना महाजन नगराध्यक्षपदी बिनविरोध विजय झाल्या आहेत..\n\njामनेर मधील जनतेचे तसेच माघार घेण्याचा विरोधकांचे मी आभार मानते अशी प्रतिक्रिया अशी पहिली प्रतिक्रिया साधना महाजन यांनी दिली आहे...\n\nभाजपचे नेते मंत्री गिरीश महाजन यांनी माझ्यावर विश्वास दाखवून मला पुन्हा संधी दिली त्यांचे देखील मी आभार मानते असे साधन महाजन यांनी म्हटलं आहे..\n\nजामनेर मध्ये विकासाचा ध्यास यामुळे जनतेने देखील व विरोधकांनी देखील विश्वास दाखवलं यापुढे असाच यापुढे विकास सुरू राहील अशी ग्वाही साधना महाजन यांनी दिली आहे\n\nनगराध्यक्षपद बिनविरोध झाल्याबद्दल मंत्री गिरीश महाजन यांच्या निवासस्थानी मोठा जल्लोष कार्यकर्त्यांच्या वतीने करण्यात आला असून कार्यकर्त्यांची मोठी गर्दी झाली आहे\n\nराष्ट्रवादी शरद पवार गट, काँग्रेस आणि शिवसेना शिंदे गटाच्या उमेदवारांनी माघार घेतल्याने भाजपच्या साधना महाजन बिनविरोध विजयी झाल्या आहेत..\n\nनगराध्यक्ष बिनविरोध होणारी जामनेर नगरपालिका जळगाव जिल्ह्यातील पहिली नगरपालिका आहे. बिनविरोध झालेल्या साधना महाजन यांच्याशी खास बातचीत केली आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी\n
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top