Jhansi - बबीना के विकास के लिए मेरा संकल्प, योगी सरकार की प्रतिबद्धता बरकरार है : राजीव सिंह पारीछा
बबीना विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि बबीना विधानसभा के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की सहयोगी नीतियों के तहत हम क्षेत्र को बुनियादी सुविधाओं से सशक्त कर रहे हैं। विधायक राजीव गुरुवार को अपने ओम शांति नगर स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बीते वर्षों में बबीना विधानसभा क्षेत्र में संपन्न कराये गये विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। विधायक ने बताया कि हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से ब्लॉक चिरगांव, ब्लॉक बड़ागांव और ब्लॉक बबीना के विभिन्न गांवों में पेयजल परियोजनाएँ स्वीकृत की गई ।ग्राम पंचायतों में पानी टैंकरों की व्यवस्था की गयी, जिससे जल संकट से निपटने में सहायता मिली।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|