Back
गोंडा में नई रेलवे लाइन का स्पीड ट्रायल: क्या होगा परिणाम?
Gonda, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा और बुढ़वल के बीच 714.34 करोड़ रुपये की लागत से बनी 61.72 किलोमीटर लंबी तीसरी नई रेलवे लाइन का आज स्पीड ट्रायल किया जाएगा। यह ट्रायल गोंडा रेलवे स्टेशन से शुरू होगा जिसका संचालन रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) प्रणजीव सक्सेना करेंगे। इस नई लाइन के शुरू होने से लाखों यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और यह रेलवे द्वारा दी जा रही एक बड़ी सौगात है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का मुख्य उद्देश्य लाइन क्षमता में बढ़ोतरी, यात्रा समय में बचत और यात्रियों की मांग के अनुरूप अधिक ट्रेनों का संचालन संभव बनाना है। रेलवे ने इन्हीं बिंदुओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए इस नई रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा किया है। स्पीड ट्रायल के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने 61.72 किलोमीटर लंबी इस नई लाइन का निरीक्षण भी किया था और संबंधित अधिकारियों को ट्रायल के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए थे। यह तीसरी लाइन गोंडा और बुढ़वल के बीच रेल यातायात को सुगम बनाएगी, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी आसानी होगी। ट्रेनों की आवाजाही बढ़ेगी,जिससे भीड़ कम होगी और यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा। यह परियोजना रेलवे के आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आज का स्पीड ट्रायल सफल होने के बाद जल्द ही इस नई रेल लाइन पर नियमित यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है जिससे क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।
Visual
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement