Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

Jhansi: पुलिस लाइन में हुआ मॉकड्रिल, आपातकालीन स्थिति में ऐसे करें मदद

May 07, 2025 12:50:45
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी पुलिस लाइन में हुआ मॉकड्रिल भारत का पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत स्ट्राइक से पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने तबाह हो गए। जिसको लेकर पाकिस्तान तनाव पूर्ण स्थिति में है। पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकामयाब करने के लिए देश भर में ओर प्रदेश में भर में चलाए जा रहे मॉकड्रिल में लोगों को आपात स्थिति में कैसे खुद को बचाए इसके तरीके बताए साथ ही अफसरों ने कहा इमरजेंसी में घबराए नहीं बल्कि समझदारी से काम ले।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Sept 23, 2025 06:17:02
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 23, 2025 06:16:53
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना कांग्रेस के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उदय भानु चिब CWC की बैठक लेकर कहा कि CWC की बैठक जब होती है तो अलग-अलग प्रदेशों में होती है वह एक रुटीन है. लेकिन बिहार में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा यह है कि अभी जिस तरह से SIR के थ्रू वोट काटने की कोशिश की जा रही है जिस तरह से बिहार के युवाओं को बेरोजगार रखा जा रहा है यहां पर पेपर लीक हो रहा है. कुछ नहीं मिला तो लाखों एकड़ की जमीन है जो बिहार के लोगों की जमीन है जिसमें बिहार के लोगों का हक है वह अपने राष्ट्रीय सेठ अडानी जी को देने का काम कर रहे हैं. CWC के बैठक को लेकर के बीजेपी अपने सवाल उठाया कहा कि दिल्ली में भी चुनाव से पहले बैठक हुई थी और कांग्रेस हार गई, बिहार में भी बैठक करने से कोई फायदा नहीं होगा इसको लेकर के उदय भानु चिब ने कहा कि बीजेपी वालों को मिर्ची लग रही है अच्छी बात है, मिर्ची लगनी चाहिए और डर भी होना चाहिए. लेकिन असली बात यह है कि इन चोरों ने जो जमीन दी है अडानी को 10 लाख पेड़ काटने की बात तो सिर्फ सरकार के सरकारी आकड़े बोल रहे हैं. लेकिन 50 लाख से ज्यादा पेड़ काटे जाएंगे. जो पेड़ बिहार के है जिसमें बिहार को स्वच्छ वातावरण वायु देते हैं हजारों सालों से जिनको बड़ा होने में लगा हजारों सालों से जो लगे हैं वह अडानी के लिए एक झटके में कट जाएगा शर्म आनी चाहिए नरेंद्र मोदी कर बीजेपी को. बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने प्रशांत किशोर के आरोपो को लेकर कहा कि जिन पर आरोप लगे हैं वह सफाई दे इसको लेकर के उदय भानु चिब ने कहा कि प्रशांत किशोर से वैचारिक मतभेद हो सकता है लेकिन जो करप्शन के चार्ज लगा रहे हैं वह सीरियस है कांग्रेस पार्टी हमेशा से कह रही है कि यह करप्ट सरकार है. 200 करोड़ का जब पहले अशोक चौधरी जी के ऊपर था. और जब बीजेपी और जेडीयू में आ गए उनके सहयोगी बन गए बिल्कुल क्लीन चिट और लगातार जो है करप्शन का केंद्र बिंदु बिहार के सरकार बनी हुई है जो डबल इंजन की सरकार है भाजपा केंद्र से भी चल रही है और यहां से भी चल रही है करप्शन सर चढ़ के बोल रहा हैं पिछले 20 सालों से कुशासन हो रहा है. लगातार हमारे बहनों के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं जो अपराधी है वह खुलेआम घूम रहे हैं उन्हें पता है कि जब तक यहां पर डबल इंजन की सरकार है यहां पर कुछ नहीं हो सकता. GST रिफॉर्म को लेकर उदय भानु चिब ने कहा की गरीब लोगों की सहूलियत की याद नरेंद्र मोदी को 8 साल बाद आई. 8 साल जब खून चूस लिया भारत के लोगों का उसके बाद अब जागे हैं. 8 साल पहले ही राहुल गांधी जी ने कहा था यह जीएसटी नहीं है यह गब्बर सिंह टैक्स है. तो इस गब्बर सिंह टैक्स ने भारत के लोगों का खून चूसा और नरेंद्र मोदी जी को अपनी गलती पहचान में 8 साल लगेंगे और 8 साल उनकी गलती का जो खामियाजा है वह भारत के लोग और भारत के व्यापारी हैं जो भारत के छोटे उनको सहना पड़ा. शर्म आनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए की 8 साल बाद अपने गलती पहचान रहे हैं 8 साल जो आप नुकसान हुआ लोगों का जो छोटे व्यापारी थे उनका व्यापार खत्म हो गया उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा नरेंद्र मोदी जी लेंगे. इंडिया गठबंधन बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा किसे बनाएगी इसको ले करके उदय भानु चिब ने कहा कि हमारे यहां पर कहीं भी चुनाव होते हैं तो सबसे पहले चुनाव होता है मुद्दों पर. उसके बाद जो एमएलए होते हैं वह अपना CM तय करते हैं बिहार में क्या होगा वह लीडरशिप तय करेगा. बाइट : उदय भानु चिब, राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा कांग्रेस
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 23, 2025 06:16:27
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। खेत और आंगनबाड़ी में करंट लगने से 2 बच्चों की मौत के मामले में बिजली विभाग ने एक बच्चे के परिजन को 4 लाख और दूसरे मामले में 1 लाख रुपए मुआवजा दिया है। इस मामले में सुनवाई के दौरान शासन की ओर से यह जानकारी दी गई। कोर्ट ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े उपाय करने के राज्य शासन को निर्देश दिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने पिछले शनिवार को अवकाश के दिन संज्ञान लेकर सुनवाई की थी। कोर्ट ने मुख्य सचिव अमिताभजैन को नोटिस जारी किया था। दोनों घटनाओं को गंभीर लापरवाही मानते हुए कोर्ट ने कहा कि, केवल कर्मचारियों को निलंबित करना पर्याप्त नहीं है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कार्ययोजना और नीति बनाई जाए।शासन की ओर से बताया गया कि, खेत में मौत पर चार लाख और आंगनबाड़ी में हुई मौत पर परिजन को 1 लाख रुपए मुआवजा दिया गया है। पहली घटना गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की है, जहां करगीकला गांव में 6 साल के बच्चे की खेत के पास खेलते हुए करंट लगने से मौत हो गई थी। दूसरी घटना कोंडागांव जिले की है, जहां आंगनबाड़ी में करंट की चपेट में आने से ढाई साल की बच्ची महेश्वरी यादव की जान चली गई थी। मृत बच्चों के परिजनों को मुआवजे के निर्देश देते हुए कोर्ट ने कहा कि राज्य में खेतों में बाड़ पर बिजली का करंट लगाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे इनसान के अलावा पशु और वन्यजीवों की मौत हो रही हैं, बरसात के मौसम में यह और भी खतरनाक हो जाता है। पानी भरने से पूरा इलाका करंट की चपेट में आ सकता है।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 23, 2025 06:16:04
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 23, 2025 06:15:55
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 23, 2025 06:15:42
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 23, 2025 06:15:21
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर माता रानी के रूप में अश्लील गाने पर वीडियो वायरल मामले में डांस करने वाली युवती का माफी नाम सामने आया हे,दरअसल ग्वालियर में सोशल साइट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिस वीडियो में एक युवती काली माता का भेष रखने के बाद अश्लील गाने पर नृत्य करती हुई दिखाई दे रही है वीडियो वायरल के बाद समाज में इसे लेकर तमाम प्रतिक्रियाए हुई,उसके बाद में वीडियो बनाने वाली युवती का माफीनामा सामने आया हे, युवती ने वीडियो के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग से हाथ जोड़कर माफी मांगी है और कहां है कि आगे से इस प्रकार की कोई गलती नहीं होगी, सभी समाज बंधु मुझे माफ कर दें मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था और मैंने यह वीडियो सोशल साइट से डिलीट भी कर दिया था लेकिन लोगों ने इस वीडियो को बहुत आगे पहुंचा दिया है अब मैं सबसे हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं।
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Sept 23, 2025 06:03:37
Surajpur, Chhattisgarh:एंकर -- मां भगवती आदि शक्ति जगत जननी बागेश्वरी देवी कुदरगढ़ी का पावन धाम… नवरात्र के पावन अवसर पर श्रद्धा और आस्था का संगम के रूप में स्थापित है,, लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचकर माता रानी के चरणों में मत्था टेक रहे हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना कर रहे हैं,, नवरात्र के दूसरे दिन भी कुदरगढ़ धाम में भक्तों का तांता देखने को मिल रहा है,, साथ ही इस धाम का बलि प्रथा इसे अन्य देवी धर्मों से अलग बनाता है, वही जल्द ही रोपवे शुरू होने की उम्मीद के बाद श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है,, वी.ओ. -- सूरजपुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर ओडगी विकासखण्ड में स्थित कुदरगढ़ धाम,,घने साल के वृक्षों और झरनों के बीच गगनचुंबी पहाड़ी पर विराजित मां बागेश्वरी देवी,करीब 1500 फीट ऊंचे पहाड़ और लगभग एक हजार सीढ़िया चढ़ने के बाद वट वृक्ष की छांव तले विराजमान मां कुदरगढ़ी को शक्ति पीठ के नाम से भी जाना जाता है, मान्यता है कि यहीं माता ने तप कर अनेक राक्षसों का संहार किया, कालांतर में इस पर्वत को दौड़कर चढ़ने की परंपरा के चलते सरगुजिया बोली में ‘कुदना’ शब्द से इसका नाम कुदरगढ़ पड़ा,,यहां आदिकाल से बलि प्रथा चली आ रही है, भक्त अपनी श्रद्धा और परंपरा के अनुसार मां को बकरे की बलि अर्पित करते हैं।" बाइट – नरेंद्र देव चरवा,, बैगा/पुजारी * *माँ बागेश्वरी देवी कुदरगढ़ धाम का इतिहास* माँ बागेश्वरी देवी धाम, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ओड़गी जनपद के कुदरगढ़ ग्राम पंचायत में पहाड़ी पर स्थित है, इस धाम के मुख्य द्वार पर नागराज रिशाल की पूजा होती है, परंपरा है कि यहाँ पहुँचने वाले प्रत्येक भक्त को नागदेवता को प्रणाम करना अनिवार्य है,,इस धाम के बीचों-बीच एक प्राकृतिक गुफा है जिसे सुरंगी कहा जाता है, श्रद्धालु मानते हैं कि यह गुफा सुरंग बनाकर सीधे शिवपुरी तक जाती है,,यहाँ भगवती बागेश्वरी देवी का भव्य स्वरूप स्थापित है, मंदिर में देवी की मूर्ति के साथ-साथ अनेक प्राचीन पाषाण प्रतिमाएँ भी हैं। इनमें मुख्य रूप से महिषासुर मर्दिनी की अद्भुत प्रतिमा है, साथ ही यहां राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान की प्रतिमा है,ये सभी प्रतिमाएँ प्राचीन काल में इस पहाड़ी क्षेत्र पर स्थापित हैं, समय बीतने के साथ इन्हें पुजारियों द्वारा एकत्र कर पूजा अर्चना की परंपरा जारी रखी गई है, ऐतिहासिक साक्ष्यों से ज्ञात होता है कि यह क्षेत्र कभी चंदेल शासकों के अधीन था, चंदेलों की राजधानी बांधवगढ़ थी, बाद में उन्हें गोंड शासकों ने पराजित कर दिया,जिसके बाद तालुकदार चौहान क्षत्रिय राजा हर्रिसिंह ने इस क्षेत्र पर अधिकार किया, वे वर्तमान रामानुजगंज रियासत के अधिपति बने, उनकी राजधानी हर्रापुर थी,उनके शासनकाल में बागेश्वरी देवी मंदिर का विशेष रूप से जीर्णोद्धार किया गया और पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गई,,बाद में इस धाम को भैयाथान एस्टेट के भैया बहादुर इन्द्रबहादुर सिंह द्वारा भैया पुजारियों के हवाले किया गया, तब से आज तक भैया पुजारी परिवार इस मंदिर की सेवा और पूजा-अर्चना करता आ रहा है,,आज भी नवरात्र के प्रथम दिन यहाँ कलश स्थापना की जाती है और पूरे नवरात्र भर धूमधाम से देवी की पूजा होती है, चैत्र और आश्विन नवरात्र में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ दर्शन करने आते हैं,माँ बागेश्वरी देवी को जगतजननी और आदिशक्ति का स्वरूप माना जाता है, भक्तों की मान्यता है कि यहाँ सच्चे मन से माँ की आराधना करने पर हर मनोकामना पूर्ण होती है,,कुदरगढ़ का माँ बागेश्वरी धाम न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि यह ऐतिहासिक धरोहर भी है,, यहाँ चंदेल, गोंड और चौहान राजवंशों के इतिहास की छाप मिलती है और वर्तमान में यह स्थल लोकन्यास ट्रस्ट व पुजारी परिवार द्वारा संरक्षित है,, वी.ओ. -- नवरात्र के अवसर पर लाखों श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं। भक्त 9 दिनों तक ज्योति कलश स्थापित कर मां की आराधना करते हैं। जयकारों और घंटानाद से पूरा वातावरण गूंजायमान रहता है,, श्रद्धालु यहां हर साल यहां आते हैं और उनके द्वारा मां से जो भी मनोकामना मांगी जाती है वो पूरी होती है, आस्था और विश्वास का यह दरबार अनुपम है,, बताया जाता है कि जहां पर पशुओं की बलि दी जाती है वहां पर एक छोटा सा कुंड है जहां बाली का खून इकट्ठा होता है लेकिन मान्यता है कि चाहे एक दिन में सैकड़ो बलि दे दी जाए लेकिन वह छोटा सा कुंड कभी भरता नहीं है,, बाइट – ओमकार पांडे,, श्रद्धालु बाइट -- दीपक गुप्ता,, स्थानीय दुकानदार बाइट – राम सेवक पैकरा, वी.ओ. -- मां कुदरगढ़ी का दरबार आस्था का अद्भुत केंद्र ही नहीं, बल्कि एक खूबसूरत पर्यटक स्थल भी है, चारों तरफ प्राकृतिक सौंदर्य, झरने और वनों से घिरा यह धाम हर आगंतुक को अपनी ओर खींच लेता है,मां के प्रति लोगों की आस्था दिन-ब-दिन और प्रगाढ़ होती जा रही है,,कुदरगढ़ धाम एक धार्मिक स्थल के साथ ही आस्था, परंपरा और संस्कृति का संगम है, आने वाले दिनों में रोपवे की शुरुआत से यहां श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी और हर वर्ग के लोग मां बागेश्वरी का का दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले सकेंगे,, पीटीसी
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Sept 23, 2025 06:03:24
Rampur, Uttar Pradesh:आजम खान के जेल से बाहर आने के खुशी में उनके घर के आसपास रहने वाले लोगों में खुशी का माहौल है इलाके के लोगों का कहना है कि हमको उम्मीद थी आजम खान जल्दी जेल से बाहर आएंगे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार पर कब्जा करने के मामले में गुरुवार को न्यायमूर्ति समीर जैन की एकल पीठ ने उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली। इस फैसले के बाद आजम खान के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। उनके वकील मोहम्मद खालिद के अनुसार, आजम को लगभग सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है और वह जल्द ही रिहा हो सकते हैं। आजम खान के वकीलों ने हाईकोर्ट में दलील दी कि उन्हें राजनीतिक रंजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरह कानूनी थी और मुकदमा दर्ज होने के 10 साल बाद आजम को आरोपी बनाया गया। दूसरी ओर, अपर महाधिवक्ता ने आजम के आपराधिक इतिहास और उनके पद के दुरुपयोग का हवाला दिया। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 21 अगस्त 2025 को फैसला सुरक्षित रखा था और गुरुवार को सशर्त जमानत दे दी। विभिन्न मामलों में करीब 96 मुकदमे दर्ज आजम खान पर विभिन्न मामलों में करीब 96 मुकदमे दर्ज हैं। उनके वकील के मुताबिक, सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद अब कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने में एक-दो दिन लग सकते हैं। यदि कोई नई बाधा नहीं आई, तो आजम खान जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं। यह फैसला सपा नेता के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top