Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झाँसी मंडलः मनाया गया भगवान बिरसा मुंडा की जयंती, DRM दीपक कुमार ने किया माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित

Nov 22, 2024 13:03:49
Jhansi, Uttar Pradesh

उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल में आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक  दीपक कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलन और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। माल्यार्पण के बाद दीपक कुमार सिन्हा ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन व उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान तथा आदर्शों पर विचार रखे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma
Dec 05, 2025 16:31:10
Jaipur, Rajasthan:6 दिसम्बर.... गुलामी का कलंक मिटा, अनगिनत कारसेवकों का संघर्ष, आज भी जेहन में है वो दृश्य करीब 33 साल पहले आज ही की तारीख 6 दिसम्बर, अयोध्या में गुलामी का प्रतीक बाबरी ढांचा ढहाया गया। भले ही आज वहां रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयारी में है, लेकिन अनगिनत कारसेवकों के संघर्ष के कारण ही देश के माथे से गुलामी का कलंक मिटा। राम मंदिर आंदोलन के दौरान दो बार कारसेवा हुई, पहली बार 6 नवम्बर 1990 को गोलियां चलीं और दूसरी बार 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी ढांचा ढहाया गया। राम मंदिर आंदोलन के दौरान अयोध्या गए कारसेवकों के जेहन में आज भी वो दृश्य साकार है। अयोध्या का नाम आते ही भगवान श्रीराम की जन्मभूमि मन में उभर आती है। आज अयोध्या में भव्य और अद्भुद राम मंदिर बना है, लेकिन इसके पीछे कारसेवकों का संघर्ष त्याग की कहानी है। अयोध्या में राम जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए आंदोलन चलाया गया। इस आंदोलन के दौरान दो बड़ी घटनाएं घटीं, देशभर से हजारों लाखों कारसेवक अयोध्या पहुंचे। पहली 6 नवम्बर 1990 को तत्कालीन मुलायम सरकार के समय कार सेवकों पर गोलियां चलीं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए। इसके बाद 6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में फिर कार सेवा हुई। इसमें देशभर से पहुंचे कारसेवकों ने गुलामी के दंश बाबरी ढांचे को ढहा दिया। जी मीडिया ने 6 दिसम्बर को हुई कारसेवा में शामिल रहे कारसेवकों से बातचीत की तो आज भी उनके जेहन में वो दृश्य साकार है। अयोध्या में बाबरी ढांचे को ढहाने के लिए हुई कारसेवा में जयपुर से भी बड़ी संख्या में कारसेवक गए। उनमें एक 70 वर्षीय मुरलीपुरा निवासी डॉ रमेश अग्रवाल कहते हैं कि हम किसी तरह बच बचाकर आयोध्या पहुंचे। वहां हमसे कहा गया कि एक मुट्ठी मिट्टी डालकर सांकेतिक कारसेवा करनी है। इस दौराना अचानक कारसेवकों में न जाने क्या हुआ कि उनमें से कुछ गुम्बंद पर चढ़ गए। जिसके हाथ में जो आया उससे ढांचे को ढहाने लग गए। हालांकि इस दौरान नेता रोकते रहे, लेकिन कारसेवकों ने नहीं सुना। शाम पांच बजते बजते ढांचा पूरी तरह ढहा दिया गया। डॉ रमेश अग्रवाल वन टू वन .... जयपुर से ही दोनों बार कार सेवा में गए व्यवसायी अनिल लोढ़ा भी यादों को झरोखे में झांकते हुए बताते हैं कि पहली बार कार सेवा में गए तो हमें कहा गया था कि जहां पुलिस रोके वहीं जमीन पर बैठ जाना है, संघर्ष नहीं करना है। धीरे धीरे हम वहां जन्मभूमि के नजदीक पहुंचे तो बेरिकेंडिंग लगाई हुई थी और पुलिसबल मौजूद था। इस दौरान वहां कुछ उत्साह युवक आगे बढ़े तो पुलिस ने गोलियां चलाई गई। इसमें मेरे साथ गए जोधपुर के महेंद्रनाथ अरोड़ा ने कहा कि मेरी वाहिनी आगे गई है मैं वहां जा रहा हूं। कुछ देर बाद ही पता चला कि महेंद्रनाथ अरोड़ा को गोलियां लग गई। इसके बाद मेरे दायीं तरफ खड़े युवक के गोली लगी, गनीमत था कि मैं बायीं ओर खड़ा था बच गया। इसके बाद हम एक मकान में छिपे रहे। इसके बाद हम साथियों के साथ वापस जयपुर आ गए। कारसेवकों के साथ उनकी परिवार ने भी बहुत कुछ सहन किया। अनिल लोढ़ा की पत्नी श्यामा ने घटना को याद करते हुए कहा कि उस वक्त गोलियां चलने और कारसेवकों के मरने के समाचार आ रहे थे। उस वक्त मोबाइल फोन भी नहीं थे जिससे इनसे किसी प्रकार का सम्पर्क नहीं हो पा रहा था। रात की नींद और दिन का चैन गायब था, हर वक्त देवी देवताओं से मन्नतें मांगा करते थे कि ये सकुशल लौट लाएं। इस दौरान मन्नत में कभी गेंहू तो कभी हलवा नहीं खाएंगे सहित अन्य चीजें छोड़ते थे। इस दौरान एक बार मन्नत मांगी कि ये सकुशल लौट आएं तो तिरूपति बालाजी के जाएंगे। इनके आने के बाद हम तिरूपत गए और मैनें अपने बाल मुंडवाए। बाइट - अनिल लोढा और श्यामा लोढा इसी तरह जयपुर से गए कारसेवकों के दल में शामिल रहे दिनेश कुमार खंडेलवाल ने कारसेवा के दौरान हुए मंजर को बयां किया। किस तरह बाबरी ढांचा ढहाया गया तथा अब राम मंदिर बनने के बाद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। दिनेश कुमार खंडेलवाल वन टू वन कुल मिलाकर अयोध्या में आज जहां भव्य मंदिर बना हुआ है, उसके बनने के पीछे कारसेवकों के संघर्ष की यह कहानी इतिहास के पन्नों में हो गई है।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Dec 05, 2025 16:30:55
Sirohi, Rajasthan:एंकर : 6 दिसंबर 1992—देश के इतिहास की वो तारीख, जिसे आज भी करोड़ों लोग याद रखते हैं। उसी दिन अयोध्या में लाखों की भीड़ उमड़ी थी और उस भीड़ में सिरोही से भी सौ से अधिक कारसेवक मौजूद थे। इनमें राजस्थान विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष तारा भंडारी और कारसेवक हरिसिंह भी शामिल थे। आज… तीन दशक बाद भी उन कारसेवकों की यादें बिल्कुल ताज़ा हैं। जी मीडिया से खास बातचीत में उन्होंने उस दौर के संघर्ष, मुश्किलों और भावनाओं को साझा किया। आइए सुनते हैं—30 साल पुराने उस सफर की दास्तान…\n\nVO 1 — 2 दिसंबर 1992… राजस्थान के सिरोही, कालंद्री, चडुआल और आस-पास के गांवों से कारसेवकों का एक बड़ा जत्था रामझरोखा मंदिर से रवाना हुआ।\nजत्थे का नेतृत्व कर रही थी—पूर्व विधायक और कारसेवक तारा भंडारी और हरिसिंह। सिरोही से बस से रवाना होकर बाद में रेलवे के सफर में हर तरफ गूंज रहा था—“जय श्री राम!” चेहरों पर उत्साह, दिलों में सिर्फ एक सपना—रामलला के दर्शन। कारसेवक बताते हैं कि यात्रा के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय था। लोग भजन गाते, नारे लगाते और अयोध्या पहुँचने की खुशियों में डूबे थे। तीन दिसंबर की रात जब उनका जत्था अयोध्या पहुँचा, तो सबसे पहले सभी ने सरयू नदी में स्नान किया। और फिर तुरंत सेवा और आयोजन कार्यों में जुट गए।\n\nBITE – तारा भंडारी, कार सेवक और पूर्व विधायक \\n\nVO 2 — छह दिसंबर की सुबह… अयोध्या का माहौल आस्था, उत्साह और नारों से थर्रा रहा था। पूरा शहर “जय श्री राम” के उद्घोष से गूंज उठा था। कारसेवक बताते हैं कि जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, माहौल तीव्र होता गया। इसी बीच सिरोही का ही एक कारसेवक—समुंदर सिंह राजपुरोहित, विवादित ढांचे से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत भीड़ से निकालकर लोगों ने मदद पहुँचाने की कोशिश की। धक्का-मुक्की और भगदड़ में स्वयं तारा भंडारी भी घायल हो गईं, लेकिन उस समय किसी को अपने दर्द की नहीं—सबके मन में बस एक ही भाव था—आस्था और सेवा।\n\nBITE – तारा भंडारी, कार सेवक और पूर्व विधायक \n\nVO – कारसेवक कहते हैं कि उस सफर में दर्द भी था, मुश्किलें भी…लेकिन आस्था इतनी प्रबल थी कि हर संकट छोटा लगने लगा। आज… तीन दशक बाद जब भव्य राममंदिर तैयार खड़ा है, तो सिरोही के ये कारसेवक गर्व से कहते हैं— उनकी हर मुश्किल, हर कदम…सार्थक हो गया।\nउनके लिए यह सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि विश्वास, समर्पण और जीवन की सबसे बड़ी आस्था का क्षण था।\n\nWALK THROUGH \n\nशरद टाक\nजी राजस्थान, सिरोही
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Dec 05, 2025 16:30:40
Rewari, Haryana:कोसली विधानसभा के गांव कंवाली में उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह का दौरा। कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ मुद्दे पर साधा निशाना, कहा—“हारी हुई सीटों पर बहानेबाज़ी”। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर भी बिना नाम लिए कसा तंज कहा; 1987 में जाटूसाना से उन्हें हराया जिनकी बोलती थी तूती। कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव कंवाली में उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने राजकीय विद्यालय परिसर में अपने दादा राव मोहर सिंह के नाम पर बनाए गए द्वार का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मंच से संबोधित करते हुए मंत्री ने कांग्रेस पर वोट चोरी का आरोप लगाने के मुद्दे पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बादशाहपुर और रेवाड़ी का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां कांग्रेस उम्मीदवार हार जाते हैं, वहीं वोटों के अंतर को लेकर “चोरी” का शोर मचा दिया जाता है।“जितने वोटों से हारे, उनमें कुछ जोड़कर चोरी की बात कह देना कांग्रेस की पुरानी आदत है।”
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Dec 05, 2025 16:30:12
Delhi, Delhi:अनुज शर्मा का कहना है कि हमने जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली एयरपोर्ट गए तो वहां पर कहा गया की दूसरी बोर्डिंग देते हैं लेकिन 6 तारीख का हमें दिया जा रहा था। वहां पर कोई हेल्प नहीं की जा रही है एयरपोर्ट पर बहुत परेशानी हो रही है। बृजमोहन अग्रवाल है उनका कहना भी की अभी तक भी मैसेज आ रहा है कि 3:30 बजे की फ्लाइट थी कैंसिल का कोई भी मैसेज हमें नहीं मिला। कैलाश हैदराबाद से दिल्ली आए हुए थे, आज रात 8:00 की टिकट है कैंसिल का कोई भी मैसेज मेरे पास नहीं आया है जबकि खबर है कि इंडिगो की फ्लाइट है कैंसिल हो गई है, गलत जानकारी हमें मिल रही है अब मैं यहां से एयरपोर्ट जाऊं फिर वापस आऊं। कोई कम्युनिकेशन प्रॉपर नहीं मिल पा रहा है।
0
comment0
Report
Dec 05, 2025 16:25:06
Jhansi, Uttar Pradesh:मऊरानीपुर गढ़वा स्थित जीपी पटेल अकैडमी विद्यालय में कीर्तिशेष अंश प्रताप सिंह पटेल की प्रथम पुण्य स्मृति में स्वास्थ्य शिविर एवं महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया गया।इस अवसर पर सद्गुरु सेवा ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट के द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद एवं नेत्र परीक्षण एवं निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। शिविर में मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चित्रकूट भेजा गया और इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल सरजी, ग्राम प्रधान अनिल पटेल, रामनरेश पटेल मैनेजिंग डायरेक्टर मानस अस्पताल, प्रबंधक कमलेश पटेल जीपी पटेल अकैडमी गढ़वा, कपिल पटेल, प्रिंस पाल सानोरा, प्रदीप,गुरदयाल मुखिया राकेश आर्य, राकेश दादा, सुनील अध्यापक, बृज किशोर पटेल लारौली, मुकेश पटेल मंडल अध्यक्ष भाजपा, डॉ अनिल राज जिला पंचायत सदस्य, कृपांद्र पटेल ग्राम प्रधान धमना पायक, जयप्रकाश पाल, रविकांत आर्य !
80
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Dec 05, 2025 16:18:10
Delhi, Delhi:दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त, श्री अश्वनी कुमार ने आज स्थायी समिति के समक्ष बजट प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जिनमें आने वाले वर्ष के वित्तीय अनुमान और प्रमुख प्राथमिकताएँ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह बजट नागरिक सेवाओं को मजबूत करने, कार्य क्षमता बढ़ाने और जनहितैषी सुधार लागू करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, और इसमें जनता पर कोई अतिरिक्त कर का भार नहीं डाला गया है। मुख्य वित्तीय विवरण संशोधित बजट अनुमान (RBE) 2025-26: आय: ₹15,679.72 करोड़ व्यय: ₹16,296.19 करोड़ बजट अनुमान (BE) 2026-27: आय: ₹15,664.07 करोड़ व्यय: ₹16,530.50 करोड़ आयुक्त ने पुनः स्पष्ट किया कि न तो कोई नया कर प्रस्तावित है और न ही किसी मौजूदा कर दर में वृद्धि की गई है। इसके बजाय, निगम कर आधार बढ़ाकर और वसूली तंत्र को मजबूत करके अपने राजस्व में वृद्धि करेगा । अनुमान है कि कुल प्राप्तियों का 58% टैक्स के माध्यम से बेहतर कलेक्शन सिस्टम से हासिल होगा। उन्होंने बताया कि सुनियो (SUNIYO) प्रॉपर्टी टैक्स योजना के तहत अब तक 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली हो चुकी है, जो इसकी सफलता को दर्शाता है। इस अवसर पर आयुक्त श्री अश्वनी कुमार ने कहा, “यह बजट सेवा वितरण, पर्यावरण स्थिरता और नागरिक सुविधा के प्रति निगम की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है। निगम ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस और ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, वह भी बिना कर भार बढ़ाए। हमारा लक्ष्य है कि बजट का हर रुपया जमीन पर स्पष्ट और ठोस सुधार में दिखाई दे।” क्षेत्र वार प्राथमिकताएँ स्वच्छता और पर्यावरण प्रबंधन निगम की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल हैं, जिसके लिए कुल बजट का 29% यानी ₹4,795 करोड़ आवंटित किया गया है। शिक्षा को 15% और स्वास्थ्य को 12% बजट दिया गया है, जिससे निगम की सार्वजनिक कल्याण सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। शहर में ठोस कचरा प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिए नए ठोस अपशिष्ट निपटान यूनिट/सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं। साथ ही, धूल और प्रदूषण को कम करने के लिए एमसीडी 60 मैकेनिकल रोड स्वीपर और 60 बैटरी-ऑपरेटेड लिटर पिकर खरीद रही है। आयुक्त ने दिल्ली सरकार का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने शहर की सड़कों की मरम्मत के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत धन उपलब्ध कराया है। अब तक लगभग 250 कि.मी. सड़कों की मरम्मत हो चुकी है और मार्च तक लगभग 600 कि.मी. सड़कों का काम पूरा होने की उम्मीद है। ईज ऑफ डुइंग बिज़नेस का बड़ा सुधार व्यवसायियों के लिए एक ऐतिहासिक सुधार किया गया है: फैक्ट्री लाइसेंस और जनरल ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया अब पूर्ण रूप से प्रॉपर्टी टैक्स सिस्टम के साथ एकीकृत कर दी गई है। अब नागरिकों को अलग से आवेदन या दस्तावेज़ अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। वे केवल प्रॉपर्टी टैक्स के साथ आवश्यक लाइसेंस शुल्क जमा करके सीधे लाइसेंस डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पूरी प्रक्रिया सरल, तेज़ और झंझट-मुक्त हो जाएगी। ईज ऑफ डुइंग बिज़नेस के तहत चल रहे सुधारों का हिस्सा होने के नाते, इसी तरह का एकीकरण जल्द ही हेल्थ ट्रेड लाइसेंस के लिए भी लागू किए जाने की उम्मीद है। नागरिक सुविधा को और बढ़ाने के लिए शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर 20 और मल्टी-लेवल पार्किंग सुविधाएँ प्रस्तावित की जा रही हैं। कर्मचारी कल्याण और वित्तीय अनुशासन कर्मचारियों और ठेकेदारों से संबंधित बड़ी वित्तीय देनदारियों के बावजूद, आयुक्त ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों का वेतन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन समय पर दी जा रही है। बकाया देनदारियों का भुगतान भी सख्त और अनुशासित वित्तीय प्रबंधन के माध्यम से धीरे-धीरे किया जा रहा है, जिससे सेवाओं की निरंतरता, स्थिरता और समयबद्धता बनी हुई है।
97
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 05, 2025 16:17:53
Chandigarh, Chandigarh:एंकर: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य में महिला सुरक्षा को सुदृढ़ करने और पुलिस व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार निर्णायक कदम उठा रही है। उन्होंने घोषणा की कि पुलिस विभाग में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए महिला पुलिस बल की हिस्सेदारी को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया जाएगा। इसके साथ ही जल्द ही पुलिस विभाग में 6,000 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें 1,250 पद केवल महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। वीओ: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा तथा पुलिस एवं गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा के संबंध में मुख्यमंत्री ने तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर अंकुश लगाने के लिए गुरुग्राम, फरीदाबाद और हिसार के साथ अब पंचकूला में भी स्पीड राडार नेटवर्क का विस्तार करने के निर्देश दिए। यह व्यवस्था चंडीगढ़ की सफल ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली के मॉडल पर आधारित होगी। बैठक के दौरान बताया गया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के लागू करने के लिए ढांचा तैयार करने में हरियाणा पूरे देश में अग्रणी है। सभी आवश्यक अधिसूचनाएं, नियम एवं प्रक्रियाएं जारी की जा चुकी हैं तथा न्याय व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम और iGOT कर्मयोगी मॉड्यूल लागू कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र के वादे तेजी, पारदर्शिता और परिणामों पर आधारित कार्यप्रणाली के साथ लागू किए जा रहे हैं। नागरिक सेवाओं को मजबूत करने, सुरक्षा ढांचे को सुदृढ़ बनाने और न्याय वितरण व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सात नए महिला पुलिस थानों की स्थापना की जाएगी। वर्तमान में हरियाणा में 33 महिला पुलिस थाने संचालित हो रहे हैं और विभिन्न जिलों में नए थानों की स्थापना की प्रक्रिया जारी है। महिला हेल्पडेस्क और फील्ड में बढ़ी तैनाती ने महिलाओं की पुलिस तक पहुंच को और आसान बनाया है, जिससे शिकायतों के निपटान में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को अत्याधुनिक तकनीक और ढांचागत सुविधाओं से लैस करने के लिए वित्त विभाग ने प्रथम चरण में 150 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। साइबर अपराधों से निपटने के लिए हर उपमंडल स्तर पर साइबर पुलिस सेल पूरी तरह कार्यरत हैं, जो डिजिटल अपराधों और ऑनलाइन धोखाधड़ी पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि फॉरेंसिक विज्ञान सेवाओं को मजबूत करने के लिए 68.70 करोड़ रुपये की राशि से आधुनिक उपकरण और सॉफ्टवेयर खरीदे जा रहे हैं। इसके साथ ही 17 नई मोबाइल फॉरेंसिक साइंस यूनिट्स स्थापित करने की मंजूरी भी मिल चुकी है, जो अपराध स्थलों से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने की क्षमता को और बढ़ाएंगी। डॉ. मिश्रा ने बताया कि NDPS मामलों की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए हिसार, अंबाला, करनाल, कैथल, पानीपत और सिरसा सहित महत्वपूर्ण जिलों में आठ विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में केंद्रीय NDPS मॉनिटरिंग सेल स्थापित किया गया है, जो जिलों के बीच रियल-टाइम समन्वय और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान को सक्षम बनाएगा। राज्य के महत्वाकांक्षी ट्रैफिक प्रबंधन मिशन के अंतर्गत ANPR आधारित स्मार्ट सर्विलांस सिस्टम, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट नेटवर्क और हाईवे सुरक्षा तंत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग-44, राष्ट्रीय राजमार्ग-48, राष्ट्रीय राजमार्ग-152D और दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर और मजबूत किया गया है। सैकड़ों हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरों और रियल-टाइम मॉनिटरिंग के माध्यम से निरंतर निगरानी और त्वरित आपात प्रतिक्रिया को सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने युवाओं को अवैध विदेश रोजगार व धोखाधड़ी से बचाने के लिए ‘हरियाणा पंजीकरण और विनियमन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स अधिनियम, 2025’ लागू कर दिया है। यह कानून गैरकानूनी माइग्रेशन और फर्जी एजेंटों की गतिविधियों पर रोक लगाएगा।
117
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 05, 2025 16:16:58
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में अवैध कॉलोनियों पर JDA की एक और बड़ी कार्रवाई जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने बुधवार को ज़ोन-10 और ज़ोन-11 में अवैध कॉलोनियों और कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। यह कार्रवाई JDA की प्रवर्तन टीम और पुलिस सुरक्षा के साथ की गई। आमागढ़ रोड और तिलक हॉस्पिटल के पीछे त्रिवेणी और चढ़ाइयों गांव में कई अवैध प्लॉटिंग और निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया इकोलॉजिकल ज़ोन में करीब 09 बीघा निजी कृषि भूमि पर विकसित 04 अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह नष्ट किया गया. मौके पर मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, प्लॉटों की सीमांकन दीवारें, फिल्टर पाइप और नई सड़कें बनने की जानकारी मिली थी। प्रशासन ने सभी निर्माण तुरंत तोड़ दिए। ग्राम नेवटला (रिंग रोड के पास) में भी 200 फीट सेक्टर रोड की सीमा में किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया। यहाँ 119 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी दीवार तोड़ी गई। अधिकारियों ने बताया कि निर्माण पूरी तरह अवैध था और बिना JDA स्वीकृति, बिना लेआउट और बिना RERA रजिस्ट्रेशन के कॉलोनी विकसित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान JDA की टीम, जेसीबी मशीनें और पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी तरह की बाधा न आए। प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 में अब तक JDA द्वारा 361 अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जा चुकी है, और आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। JDA ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि बिना स्वीकृत कॉलनी में प्लॉट खरीदने से पहले JDA, RERA और नगर निगम से सत्यापन अनिवार्य रूप से करा लें。 अवैध कॉलोनी में प्लॉट ना खरीदे। खरीदने से पहले JDA या RERA से वैधता की पुष्टि करें, ताकि आर्थिक नुकसान से बचा सके। जयपुर में JDA की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनियों और कब्ज़े ज़मीनदोज़ इकोलॉजिकल ज़ोन में 09 बीघा ज़मीन पर बनी 4 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त रिंग रोड के पास नेवटला में 200 फीट सेक्टर रोड सीमा से अतिक्रमण हटाया JDA का सख्त एक्शन— जेसीबी चली, अवैध निर्माण जमींदोज़ RERA और JDA मंजूरी के बिना कॉलोनी बनाने वालों पर सख्ती
75
comment0
Report
Advertisement
Back to top