मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में दबंगो ने जमकर डीजे की गाड़ी पर डंडे बरसाए। डंडे मरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हुई। वीडियो में देखा जा रहा है दबंग के हौसले बुलंद हैं जिससे कि कोई कुछ नहीं कह रहा है, इन दबंगों का आतंक बना रहता है प्रशासन से निवेदन है कि इन दबंग लोगों के हौसलों को पस्त किया जाए।

Jhansi - दबंगो ने डीजे की गाड़ी पर बरसाए डंडे
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
तरन तारन पट्टी रोड पर रोडवेज और टिप्पर की आमने सामने भिड़ंत, बस ड्राइवर सहित आधा दर्जन यात्री घायल, अस्पताल करवाया गया दाखिल। रास्ते में पेड़ गिरे होने के कारण हुआ हादसा। पंजाब रोडवेज की बस और टिप्पर के बीच आमने-सामने भिड़ंत में बस ड्राइवर सहित आधा दर्जन के लगभग यात्री घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया।
मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को मिला 20 वर्ष का कारावास. पिपरिया द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अर्चना रघुवंशी की अदालत ने आरोपी बडडू उर्फ मदन सपेरा निवासी वाचावानी को धारा पॉक्सो एक्ट के मामले में दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
गेहूं की फसल के भीगने के बाद खरीद ऐजेंसीयो ने लिफ्टिंग को रोक दिया गया है. खरीद ऐजंसी मारकफैड के मैनेजर ने बताया कि रात को हुई बरसात में खुले आसमान के नीचे मंडी में पड़ी गेहुं की फसल भीग गई है। उन्होंने कहा कि बरसात के दोराना किसी तरह के प्रबंध न करने से फसल भीग गई है। जिस के बाद लिफ्टिंग नहीं की जाएगी. जब तक फ़सल सुखने और क्वालिटी चैक करने के बाद लिफ्टिंग की जाएगी। एसोसिएशन के पुर्व प्रधान सुरिंदर कुमार पेंद ने खरीद ऐजसीयो की और से लिफ्टिंग में देरी होने से माल मंडी में पडा है।
गोरखपुर,कैंट थाना क्षेत्र के सिविल लाइन एमपी बालिका स्कूल के सामने स्थित कृषि विभाग के कनिष्ठ सहायक अमन यादव की दो बहनों पूजा यादव और साक्षी यादव को सिरफिरे मौसेरे भाई ने लगभग 1.45 बजे गोली मार दी साथ ही खुद को भी गोली मार ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी और कैंट पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हाल में उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जिलाधिकारी गोरखपुर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना तथा घायलों की स्थिति की जानकारी ली गई।
अमेठी जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाईवे 731 पर स्थित कमरौली थाना निकट इंडो रामा फैक्ट्री को जाने वाली रेलवे लाइन ट्रेन आने जाने पर आवागमन हो जाता है बाधित राहगीरों काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है, ट्रेन जाने के बाद घंटो लाइन के कतार में खड़े रहते हैँ वाहन व वाहन चालक एवं कभी कभी तो वी वी आई पी और एमरजेंसी एम्बुलेंस की सेवाएं भी फसी रहती, कभी कभी तो जाम में फसी कई गाड़िया आपस में भिड़ जाती हैँ जिसको लेकर आपस में वाहन स्वामियों में होता है नोक झोक करते करते मामला पहुंच जाता है थाने या एमरजेंसी डायल 112 को आना पड़ता तब जाकर मामला होता है शांत।