झाँसी के एरच थाना क्षेत्र मे बेतवा नदी में नाव में पांच लोग सवार थे। यह लोग नदी में नाव पर बैठकर सैर कर रहे थे इसी दौरान नाव पलटने से यह दर्दनाक हादसा हो गया हादसे में तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया नाव के नीचे दबकर पिता वा पुत्र की दो लोगों की मौत हो गई है।

Jhansi - बेतवा नदी में नाव पलटी,पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
चकिया चन्दौली नगर में टैक्स बढ़ोत्तरी के खिलाफ गांधी पार्क में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 38 वें दिन जन संघर्ष समिति के धरना स्थल पर पहुंच कर जन अधिकार पार्टी ने अपना समर्थन दिया और ऐलान किया कि जब तक मामला हल नहीं होता है. तब तक हम समिति के कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करते रहेंगे. बता दें कि नगर के लोगों की इस लड़ाई का बीते दिनों मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी,भाकपा माले और शनिवार को आज जन अधिकार पार्टी अपना समर्थन दे चुकी है. वहीं धरनास्थल पर शनिवार को 38 दिन बाद नगर पंचायत के ईओ संतोष कुमार चौधरी ने पहुंचकर बताया कि आप की मांग को शासन को भेंजा जा चुका है, शासन से माफ होता है तो इसे हम समाप्त कर देंगे।
अमरोहा जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान के अब्दुल कलाम आजाद सभागार में ‘वन नेशन,वन इलेक्शन’ बिल के समर्थन में आयोजित ‘युवा सम्मेलन-2025’ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, वेंकेटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.(डा.) कृष्णकान्त दवे, भाजपा के जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम चौधरी, हिमांशु त्यागी आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के मारुताल गांव में हुए कमल राजपूत हत्याकांड मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार दोपहर करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचे। राजपूत करणी सेना के प्रदेश प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह के साथ उनके समर्थकों ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह एक षड्यंत्र के तहत की गई हत्या है। इसलिए इस मामले में एसआईटी का गठन किया जाए। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठन कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के मल्लावां संडीला मार्ग पर पूरबावा के निकट बरुआ बाग के पास बैलगाड़ी से भूसा लेने जा रहे पति-पत्नी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें कमलेश कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई, वही उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है,आगे पुलिस वाहन की तलाश में जुटी है।
कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों की हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश और गुस्सा है. कल इस घटना को लेकर दिल्ली के बाजार भी बंद रहा अभी भी लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश ओर गुस्सा है. अब लोगों का कहना है कि इस कायराना हरकत के लिए आतंक और उनके सरपरस्त पाकिस्तान को सबक सिखाए. आज दिल्ली के खारी बावली इलाके में पहलगाम में हुई घटना को लेकर कैंडल मार्च निकाला और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. यहां के व्यापारियों का साफ कहना है कि हम सरकार के साथ तन-मन-धन से और अब सरकार को विनायक निर्णय लेना चाहिए और आर-पार कर देना चाहिए। लोगों में इतना गुस्सा है कि की वह कह रहे है सरकार कोई निर्णायक कदम उठाए और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को कब्जे में ले।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए पर्यटक के ऊपर आतंकी हमले को लेकर अंबेडकर नगर प्रेस क्लब की तरफ से कैंडल मार्च निकालकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. अकबरपुर पुरानी तहसील से लेकर शहजादपुर फव्वारे तक कैंडल मार्च निकालकर श्री राम प्रतिमा तक पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सैकड़ो की संख्या में पत्रकार साथी पहुंचकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि में शामिल हुए. पहलगाम की घटना नंदिनीय है और साथ ही साथ अंबेडकरनगर प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथी के द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद व हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सरकार जो भी फैसला लेगी हम पत्रकार साथी सरकार के साथ खड़े रहेंगे।
सुल्तानपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र के बांधमंडी से राहुल चौराहे को जाने वाली रोड पर चिकमंडी मोहल्ले में स्थित एक बंद मकान में अचानक आग लग गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मकान बहुत दिनों से बंद पड़ा है। जिसमे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है, फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है।
गोरखपुर क्षेत्र के महराजगंज के झझवा पोखरा स्तिथ रेशमा देवी इंटर काॅलेज के विद्यालय प्रबन्धक रामकिशन यादव एवं प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार ने विद्यालय के मेधावियों को शील्ड मेंडल देकर और माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। रेशमा देवी इंटर कालेज में हाई स्कूल में रितिक प्रजापति ने 88.16 परसेंट,रिमझिम कनौजिया ने 87.05, कविता यादव 86.66, संदीप निषाद 84.33 और खुशी यादव ने 83.5 परसेंट मार्क्स हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इंटरमीडिएट में अंकुश यादव 81.02 और अनुराधा यादव ने 80 परसेंट मार्क्स हासिल किया है।