यातायात विभाग, अग्निशमन विभाग और ललितपुर टोल वे प्राइवेट लिमिटेड बबीना टोल प्लाजा के देखरेख में आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत सड़क सुरक्षा और अग्निशमन जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में टीआई उमाकांत ओझा, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला, वरिष्ठ अग्नि सचेतक, ट्रैफिक कोऑर्डिनेटर, ट्रैफिक चीफ वार्डन प्रगति शर्मा, सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य दीपशिखा शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

झांसीः बबीना टोल प्लाजा पर अग्निशमन और सड़क सुरक्षा के बारे में किया गया जागरूक
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मदरसा फजले रहमानिया, पचपेड़वा में वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य मौलाना नूरुल हसन खान ने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और इस्लाम में ज्ञान प्राप्त करने की अहमियत बताई। इस अवसर पर मौलाना ज़ैनुलआबदीन खान अलीमी, मौलाना बदरुद्दीन, मौलाना निसार अहमद मिस्बाही, मौलाना असदुल्लाह सिद्दीकी सहित पूरा मदरसा स्टाफ उपस्थित रहा।
बस्तीः एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, लेखपाल संघ ने गिरफ्तारी का किया विरोध
सदर कोतवाली के तहसील में लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने एंटी करप्शन टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल, एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल वेद प्रकाश दुबे को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, जिस पर लेखपालों का आरोप है कि एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल से जमीन पर रखे पैसे को जबरदस्ती जेब में डालने को कहा गया। गिरफ्तार लेखपाल से एंटी करप्शन की टीम पूछताछ कर रही है।
रेउसा चौराहे पर अज्ञात कारणों से पान की दुकान जलकर हुई स्वाहा, पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात के विरुद्ध थाना रेउसा में दिया प्रार्थना पत्र। रेउसा चौराहे पर ब्लॉक कार्यालय मरखापुर मोड़ पर स्थित सोहा लाल की पान की लकड़ी की दुकान में बीती बुधवार की देर रात लगभग 2 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने की जानकारी पाकर दुकान स्वामी जब तक मौके पर पहुंचे तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। जिससे लगभग 5 हजार रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
विकासखंड धनूपुर क्षेत्र के ग्राम सभा आमेपुर तारा के दलित बस्ती के ग्रामीण विद्युत विभाग की तानाशाही से परेशान है. बुधवार को दर्जनों से ज्यादा ग्रामीण एकजुट होकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मंगलवार को दलित बस्ती में विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच कर आधा दर्जन लोगों का खंभे से कनेक्शन काट दिया. ग्रामीणों ने कनेक्शन काटे जाने के विषय में जानने का प्रयास किया तो विद्युत विभाग के कर्मचारियो ने बिल भुगतान न किए जाने की बात कही, जिस पर ग्रामीणों ने उपस्थित अधिकारियों से बिल भुगतान के लिए समय की मांग करने लगे. आरोप है कि अधिकारी और कर्मचारी जाति सूचक गाली गलौज करने लगे.
पुवायां क्षेत्र के ग्राम सिरखिड़ी निवासी जयप्रकाश पुत्र अहिवरन वन विभाग में प्राइवेट के तौर पर काम करता है। उसने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह सड़क के किनारे ट्रैक्टर से गड्ढे खुदवा रहा था, तभी क्षेत्र के ग्राम पटवा निवासी राजा उर्फ गुरदेव सिंह पुत्र कुलदीप सिंह ने अपनी लाइसेंसी रायफल लेकर पहुंचा और गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रयागराज औद्योगिक क्षेत्र : रामपुर चौकी क्षेत्र के छरीबना रेलवे फ्लाई ओवर से नीचे गिरे दो बाइक सवार, एक की, मौत एक गंभीर रूप से हुआ घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ,घायल को इलाज के लिए भेजवाया मृतक के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मृतक का नाम सुनील कुमार s/o कन्हैया लाल निवासी व्यौहरा बताया जा रहा है
HBTU में बड़ी संख्या में छात्रों ने हंगामा किया। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर परीक्षा ना दिलाने का आरोप लगाया है। छात्रों के हंगामे के चलते मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।
के. डी. इंटरमीडियट कॉलेज निमिथरिया में बुधवार को 12 वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. छात्र-छात्राओं की विदाई करते समय पूरा विद्यालय परिवार भावुक हो गया. बताया जाता है की आगामी 24 फ़रवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा होनी है. ऐसे में कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्रा एक दूसरे को गुलाल चंदन लगाया और अपने गुरुजनों से आशीर्वाद लिया. छात्र छात्राओं द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत की गयी. विदाई गीत सुनकर सभी की आँखे नम हो गयी. वहीं कॉलेज जीवन के बिताये यादगर पलों को एक दूसरे से साझा किया. प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं से कहा परीक्षा की तैयारी आप सब खूब मन लगाकर करिये और आत्मविश्वास बनाये रखना है।
प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में बरौत कस्बा स्थित भीटी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला। यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने 108 एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ऊपरदहां भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे लोगों की कड़ी में बलीपुर मंडल के भाजपा अध्यक्ष कमलेश मौर्य ने एक अनूठी पहल की। उन्होंने प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग स्थित सहसो टोल प्लाजा पर सेवा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को तहरी का वितरण किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमलेश मौर्य ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने इसे अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की सेवा का अवसर मिलना बड़े गौरव की बात है। मौर्य ने सभी सक्षम व्यक्तियों से ऐसे सेवा कार्यों में भाग लेने की अपील की और कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अन्य प्रांतों से आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यक्रम में मंडल के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।