झांसीः रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 3 दिवसीय किसान मेले का आयोजन
झांसी के रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में "जलवायु समावेशी कृषि" का उद्देश्य लेकर "किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन 14-16 फरवरी को होने जा रहा है। इस किसान मेला में बुंदेलखण्ड के किसानों, प्रगतिशील किसानों, पदम् श्री किसानों, उत्पादन संगठनों और स्वयं सहायता समूहों को आमंत्रित किया गया है। इस मेले में लगभग 6 कृषि विश्वविद्यालय, 14 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् , 50 प्राइवेट सेक्टर एफपीओ, उद्यमियों, एनजीओ सहित 4 अन्य के स्टॉल के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। साथ ही जलवायु समावेशी कृषि प्रणाली और श्रीअन्न पर दो थीमेटिक पवेलियन सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के स्टॉल भी रहेंगे। इसी के साथ मण्डलीय फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|