Back
जौनपुर में कांग्रेस ने किया नीट परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन
Jhansi, Uttar Pradesh
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौराहे पर नीट परीक्षा में हुए कथित भ्रष्टाचार के विरोध में धरना दिया है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें नीट परीक्षा रद्द करने और एसआईटी जांच की मांग की गई। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने परीक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे लुटेरों से हुई सिकन्दराबाद थाना पुलिस की मुठभेड़।
चैकिग के दौरान पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़।
मुठभेड़ के दौरान लुटेरों ने की पुलिस टीम पर फायरिंग।
पुलिस की जबाबी फायरिंग 1 बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाश अब्दुल व उसके दो साथी राशिद व अल्ताफ गिरफ्तार।
गिरफ्तार लुटेरों के पास से 3 तमंचे, कारतूस, सोने के आभूषण, 37 हज़ार रुपये नगद व 5 किलो तांबे का तार किया बरामद।
मुठभेड़ में गिरफ्तार अब्दुल पर डेढ़ दर्जन व राशिद व अल्ताफ़ पर आधा आधा दर्जन संगीन मुकदमे है दर्ज।
मुठभेड़ में गिरफ्तार शातिर लुटेरे एनसीआर के कई जनपदों में दे चुके थे लूट की घटना को अंजाम।
थाना सिकन्दराबाद कोतवाली क्षेत्र की संतपुरा नहर की पटरी के पास हुई मुठभेड़।
बाइट - भास्कर मिश्र - सीओ
0
Share
Report
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में मोहर्रम का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मोहर्रम के पर्व को लेकर प्रशासन के द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिससे कि कहीं भी असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी प्रकार का बलवा ना फैलाया जा सके। इसके लिए जगह-जगह पुलिस की भी तैनाती की गई है। बीती देर रात ताजिया जुलूस निकाली गई जो शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरती हुई देर रात पुनः अपने स्थान पर पहुंची। नगर थाना क्षेत्र में निकाली गई इस ताजिया जुलूस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जुलूस में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के द्वारा पारंपरिक अस्त्र शस्त्रों से कई तरह के करतब दिखाए जा रहे थे। जिला प्रशासन की निगरानी में यह ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण एवं सद्भाव तरीके से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची।
0
Share
Report
Darbhanga, Bihar:
Slug_दरभंगा जिले में मुहर्रम में हुआ बड़ा हादसा ,50से अधिक झुलसे,हुई पहली मौत,md मिराज उम्र 22 साल की हुई मौत, जुलूस के दौरान ग्यारह हजार बिजली के तार के संपर्क में आया झंडा, बिजली के झटके से एक कि मौत करीब दो दर्ज़न से ज्यादा लोग झुलसे, घटना के बाद मौके पर मची अफरातफरी, अलग अलग अस्पताल में लाये गए घायल, दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की पुष्टि, कहा सभी घायल का किया जा रहा इलाज़, घटना के दिये गए जांच के आदेश, मुहर्रम जुलूस के समय बिजली नही काटने के कारण का भी किया जा रहा पता, इलाके में स्थिति सामान्य, अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुच लोगो को कर रही मदद । घटना दरभंगा के तारडीह प्रखंड के ककोढा गाँव की घटना -
एंकर-दरभंगा के तारडीह प्रखंड के ककोढा गाँव मे मुहर्रम के जुलूस में एक बड़ा हादसा तब हो गया जब मुहर्रम के जुलूस के साथ चलने वाले झंडे का बांस बिजली के तार के संपर्क में आ गया बिजली के तेज झटके और आवाज के साथ बिजली का तार नीचे जमीन पर गिर गया और इस बजली की करेंट जुलूस में चल रहे दर्ज़नो लोगो को अपनी चपेट में ले लिया । बिजली की करेंट के बाद वहा अफरातफरी मच गई लोग अपनी जान बचा कर इधर उधर भागने लगे । इस घटना के एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल है जिसमे तीन चार लोगों की हालत बेहद चिंताजनक है । तत्काल घटना की सूचना पर करीब एक दर्जन एम्बुलेंस मौके पर भेजा गया है । गंभीर रूप से घायल को दरभंगा DMCH अस्पताल लाने का काम जारी है वही गाव वालो की बात मान तो इस घटना में 50 से ज्यादा लोग करेंट से झुलसे है जो अलग अलग अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है तो कुछ निजी अस्पताल में भी भर्ती किये गए है ।
पूरे घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि सैकड़ो की संख्या में मुहर्रम का जुलुश पूरे उत्साह में लाठी डंडे भांजते जा रहा है लोग बैंड बाजे के धुन पर होने वाले हादसे से बेखबर झूमते आगे बढ़ते है जुलूस में युवाओं की टोली के साथ बच्चे और महिलाएं भी आगे पीछे जाती दिखाई दे रही है इसी जुलूस में एक बड़ा मुहर्रम का झंडा भी लहराया जा रहा था जैसे ही जुलूस चौकी मिलान के लिए पहुची तभी झंडे का एक सिरा बिजली के तार के संपर्क में आ गया और यह बड़ा हादसा हो गया । हादसे के बाद लोग पहले तो जान बचा कर खुद भागे लेकिन कुछ पल के बाद ग्रामीण अपनो को खोजने ओर दुसरो की मदद भी करते दिखाई दे रहे है ।
घटना की सूचना पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा प्रशासन के लोग भी पहुचे और तत्काल पीड़ित लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुचाने का काम सुरु किया गया । हालांकि तबतक बहुत से लोग खुद अपने व्यवस्था से अस्पताल का रुख कर चुके थे ।
ग्रामीणों का आरोप है कि सभी वर्ष मुहर्रम के जुलूस के समय बिजली काट दी जाती थी लेकिन इस वर्ष बिजली नही काटने के कारण यह हादसा हो गया है यह बहुत बड़ी लापरवाही है बिजली आखिर क्यों नही काटी गई थी यह जांच का विषय है अगर बिजली जुलूस के समय काट दिया गया होता तो इतनी बड़ी घटना नही होती ।
दरभंगा के जिलाधिकारी ने कौशल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए फोन पर बताया कि बिजली की करेंट लगने से यह घटना हुई है तकरीबन पंद्रह से बीस लोग करेंट से झुलसे है जबकि एक व्यक्ति की मौत करेंट लगने से हो गई है । मुहर्रम के जुलूस के समय आखिर बिजली क्यों नही काटी गई थी इसकी जांच की जा रही है जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले सभी लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने का भी भरोषा दिया ।
बाइट-Md उस्मान,ग्रामीण,
बाइट-अनुराग,ग्रामीण,
0
Share
Report
Bhagalpur, Bihar:
INTRO - पहाड़ों से घिरे कहलगांव में गंगा किनारे वशिष्टेश्वर पहाड़ है जहाँ गुरु वशिष्ठ ने सबसे पहले तपस्या की थी यहीं पर बट वृक्ष के निचे एक शिवलिंग निकला जिसकी पूजा सबसे पहले गुरु वशिष्ट ने की थी । जो वशिष्टेश्वर महादेव फिर बटेश्वर स्थान के नाम से जाना जाने लगा। पुराणों के अनुसार कालांतर में यहाँ काशी धाम स्थापित होता लेकिन सवा हाथ जमीन कम पड़ जाने के कारण काशी धाम वाराणसी में स्थापित हुआ । जिसके बाद कहलगांव का बटेश्वर स्थान गुप्त काशी के नाम से जाना जाने लगा।
भागलपुर से 32 किलोमीटर दूर कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बटेश्वर स्थान स्थापित है जिनके सन्मुख महाकाली है जो दक्षिण मुखे है यानी दक्षिणेश्वरी है। ऐसा पहला मन्दिर है जहाँ शिवलिंग के समक्ष माँ गौरी नहीं बल्कि माँ काली का मंदिर है। यह अपने आप मे खास है। समीप में श्मशान घाट है। इसका प्रमाण है कि यह स्थान तंत्र विधा का केंद्र हुआ करता था। 3 किलोमीटर दूर विक्रमशिला विश्विद्यालय है जहां आठवीं से बारहवीं शताब्दी तक तंत्र विद्या की पढ़ाई हुई जिसका केंद्र बटेश्वर स्थान ही बताया जाता है। दूर-दूर से लोग यहां तंत्र विद्या की सिद्धि प्राप्त करने के लिए आया करते थे इस मंदिर का पहली बार 1216 ईस्वी में जीर्णोद्धार हुआ।
मन्दिर परिसर में एक गुफा है जहाँ ऋषि वशिष्ठ ने तपस्या की थी दुर्वाशा ऋषि और कौव्हल ऋषि ने भी बाद में यहां तपस्या की थी तीन तपोस्थली इसके प्रमाण हैं। इस स्थान को आर्किलोजिकल साइट के रूप में सुरक्षित घोषित किया गया है। मन्दिर में एक से बढ़कर एक अति प्राचीन प्रतिमाएं हैं। बाबा बटेश्वर शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही मन को शांति मिलती है सुखद अनुभूति होती है।
ऐसे तो सैलानी और श्रद्दालु हर दिन यहाँ पहुँचते हैं लेकिन सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु बाबा बटेश्वर स्थान पहुंचते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं सच्चे मन से मांगी गई मनोकामनाएं भी पूरी होती है यहां सावन के महीने में केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह के खास इंतजाम मूलभूत सुविधाओं के इंतजाम किए जाते हैं वाराणसी के पंडितों द्वारा हर दिन संध्या में गंगा किनारे भव्य आरती का आयोजन होता है पूरे महीने भंडारे का आयोजन होता है पहाड़ की ऊंचाई पर बसे बाबा बटेश्वर नाथ की महिमा अपरंपार है शिव पुराण समिति कई पुराने और कहानियों में बाबा बटेश्वर वर्णित है।
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर / Byte- विष्णु खेतान, प्रबंधक ( अध्यक्ष, केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ )
Byte - मनोज कुमार झा, पंडित
Byte - उषा देवी, श्रद्धालु
Byte- सुनील टेकरीवाल, श्रद्धालु
0
Share
Report
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में दर्दनाक हादसे में ठनका की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा नगर परिषद बदलपुरा बांध की है। मृत महिला की पहचान बदलपुरा निवासी उर्मिला देवी के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि उर्मिला देवी अपने घर के काम से घर के बाहर बैठी हुई थी कि तभी एकाएक तेज बारिश शुरू हुई तथा अचानक बज्रपात हो गया जिससे ठनका की चपेट में आने से उर्मिला देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाद में स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। तत्पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट - महेश दास पुत्र
0
Share
Report
Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _हरदा जिले के महिला थाने में तीन तलाक का मामला सामने आया है। महिला ने पति पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद तीन बार 'तलाक' बोलकर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत केस दर्ज किया है, पीड़िता की शादी वर्ष 2020 में मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद शुरू हो गया था। इससे परेशान होकर महिला मायके चली गई,
0
Share
Report
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर। राजनादगांव शहर के प्यारेलाल चौक पर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।शहर लालबाग थाने से महज पचास मीटर की दूरी पर हुई इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महफूज शेख का निखिल रामटेके से मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान मामूली विवाद हुआ इसके बाद निखिल ने अपने 6 दोस्तो के साथ शहर के प्यारेलाल चौक में महफूज को घेरकर उसपर हांथ मुक्कों से मारपीट कर चाकू से वार कर दिए ।गंभीर रूप से घायल महफूज को अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।शहर में लगातार बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं से दहशत फैली हुई है शहर और जिले में हर रोज कहीं ना कहीं कोई चाकूबाजी की घटना घट रही है। जानकारी के अनुसार चाकू बाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले युवा ऑन लाइन सेलिंग प्लेटफार्म चाकू मंगवा रहे है । इसका पुलिस के पास कोई रेकॉर्ड भी नहीं होता पुलिस के लिए ये बड़ी चिंता की बात है। बीते चार महीनों में पचास से अधिक चाकूबाजी की घटनाएं घटी है ।
बाइट। राहुल देव शर्मा ASP
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
Rewa, Madhya Pradesh:
। रीवा जिले मे जन्मे फिर एक लाल ने नया इतिहास रच कर दिखा दिया. त्योंथर तहसील के निवासी तेजस वैसे तो BSF के जवान है और देश की खातिर वह दिल्ली मे अपनी सेवाए दे रहें है. ताइक्वांडो मे माहिर रीवा के लाल तेजस ने हाल ही मे अमेरिका के बर्मिंघम सिटी मे आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे भारत की तरफ से मेजबानी की और कई देशो कें खिलाडियों को पछाड़ते हुए इंडोनेसिया के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल का खिताब अपने नाम कर लिया. तेजस की इस उपलब्धि से देश के साथ ही समूचा विंध्य और रीवा खुद को गौरवन्वित महसूस कर रहा है.
रीवा के त्योंथर निवासी तेजस मिश्रा वर्तमान मे नई दिल्ली मे BSF जवान के पद पर पदस्थ है. हाल ही मे 30 जून से 3 जुलाई तक अमेरिका की बर्मिंघम सिटी मे आयोजित हुए वर्ल्ड पुलिस ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में तेजस ने स्वर्ण पदक जीतकर विंध्य ही नहीं समूचे देश का नाम रोशन किया. तेजस ने 58 किलो ग्राम वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की. अमेरिका के बर्मिघम मे आयोजित हुए ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अमेरीका , कम्बोडिया, कोलंबिया और फिलिपिंस जैसे देश के खिलाड़ियों को करारी सिखस्त दी जिसके बाद ताइक्वांडो के फाइनल गेम मे इंडोनेशिया के खिलाडी को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. तेजस की इस उपलब्धि से पूरे परिवार और गांव मे खुशी की लहर देखी जा रही है.
बताया गया की BSF जवान तेजस मिश्रा के पिता उमेश मिश्रा भी CRPF मे सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है और देश की सुरक्षा मे तैनात होकर देश की सेवा मे जुटे हुए है जबकि तेजस की मां ग्रहणी है. तेजस के पिता सात भाई है इनमे से चार भाई भारतीय सेना मे अपनी सेवाएं दे रहें है जबकि एक भाई शिक्षक तो एक अन्य भाई मोबाइल की दुकान संचालित करते है. इसके अलावा तेजस के चाचा वीरेंद्र मिश्रा भी आर्मी से रिटायर्ड है जो की गांव मे ही सरपंच प्रतिनिधि है जबकि तेजस की चाची गांव की सरपंच है.
BSF जवान और ताइक्वांडो मे गोल्डमेडलिस्ट तेजस मिश्रा के चाचा रिटायर्ड आर्मी के जवान वीरेंद्र मिश्रा ने बताया की भतीजे की इस उपलब्धि से पूरे परिवार मे खुशी का माहौल है भतीजे तेजस ने पहले BSF मे तैनात होकर परिवार और जिले का नाम रोशन किया इसके बाद अब अमेरिका मे आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे कई देशो के खिलाड़ियों को हराकर गोल्डमेडल अपने नाम करते हुए हम सब का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. चाचा वीरेंद्र मिश्रा ने खुशी व्यक्त की और कहा कि वो दिन दूर नहीं जब ओलम्पिक खेल में तेजस देश का प्रतिनिधितत्त्व करते हुए ताइक्वांडो खेल में भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल करेंगे.
बाइट- बीरेंद्र मिश्रा - चाचा - सरपंच प्रतिनिधि - सेवानिवृत सैनिक
0
Share
Report
Palwal, Haryana:
ब्रेकिंग पलवल :
CIA palwal की टीम और गो-तस्करों में हुई मुठभेड़
पिछले सप्ताह टक्कर मारकर गौवंश को घायल करके गौकशी के लिए ले जाने वाले नूंह के तस्करों के साथ हुई है मुठभेड़
पलवल सेक्टर 2 शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत फिर से गौ तस्करी के लिए आए थे तस्कर
गो तस्करों ने पुलिस टीम पर भी की फायरिंग
टक्कर मारने वाले पिकअप चालक गौतस्कर शाकिर के पैर में लगी गोली, साथी हुए फरार
पुलिस के आला - अधिकारी जल्द ही करेंगे इसका खुलासा
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। गुजरात स्थित जूनागढ़ गिरनार जी में 22वें तीर्थंकर श्री 1008 नेमिनाथ भगवान के मोक्षकल्याणक के अवसर पर भीलवाड़ा जैन बंधुओं के संघ ने जयघोष करते हुए गिरनार पर्वत की यात्रा प्रारंभ की, और मंगलगान करते हुए पाँचों टोक की वंदना कर श्री 1008 नेमिनाथ भगवान की पूजा-अर्चना कर, मोक्षकल्याणक के अवसर पर लाडू चढ़ाकर उनके पावन चरणों की वंदना कर उन्हें नमन किया। महापुण्योदय से पाँच दिनों की मंगल यात्रा पर भीलवाड़ा से यात्रियों का दल गुजरात स्थित जूनागढ़ गिरनार जी की यात्रा पर पहुँचा। पाँचों टोक की वंदना पूर्ण होते ही यात्रियों द्वारा "22वें तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान की जय, जय गिरनार, जय नेमिनाथ", एवं "गिरनार जी हम जाएंगे, लाडू वहीं चढ़ाएंगे" जैसे जयघोषों के साथ भगवान नेमिनाथ को नमन किया। यात्रा के दौरान मनोज पाटोदी, मुकेश पाटोदी, अजीत गोधा, शुभम जैन, संभव जैन, लोकेश जैन, शिखर जैन, टोडरमल जैन, सुनील जैन, टीकम चन्द शाह, विजयनगर प्रकाश गदिया (अजमेर वाले) का विशेष सहयोग रहा।
0
Share
Report