झांसी नगर निगम ने बस स्टैंड से मेडिकल तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध दुकानों और झोपड़पट्टियों को भी हटाया गया।
झांसी बस स्टैंड और मेडिकल से अतिक्रमण हटाया गया
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
झांसी के प्रेमनगर नगरा क्षेत्र में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की खुशी में नगर कीर्तन निकला गया। गतका पार्टी ने अपनी तलवारों के साथ हैरत अंग्रेज की कलाकारों द्वारा कर्तव्य दिखाया गया जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें जगह-जगह लंगर बांटा गया। सभी दुकानदारों ने भरपूर सहयोग किया जिसमें आगे चल रहे घोड़े पर छोटे-छोटे बच्चों हाथ में तलवार लेकर जुलूस में साथ में चल रहे थे।
सिकंदराबाद के पुराने जीटी रोड पर नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुलडोजर की कार्रवाई की। बुलडोजर ने घर और दुकानों के सामने से अतिक्रमण को उखाड़ फेंका। इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों की नोकझोंक भी हुई।
थाना कासिमपुर के गांव असही आट निवासी अखिलेश (22) अपने पिता चंद्रपाल और फूफा विजयभान के साथ बाइक से मल्लावां थाना क्षेत्र के राघौपुर जा रहे थे। मल्लावां-राघौपुर मार्ग पर ठठिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चंद्रपाल और विजयभान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल कन्नौज भेजा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने अपनी माता स्वर्गीय चौधरी गायत्री देवी के 14 वीं पुण्य तिथि पर उनको नमन और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। मातृशक्ति परिवार के विकास और प्रगति का अस्त्र होती है। मां के चरणों में सारा जहान है।
कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी रोड पर एक मकान में रह रहे लोगों को करीब आधा दर्जन लोगों ने मकान खाली कराने का प्रयास किया। मामले के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को उठाकर थाने ले गई। यह मकान वीरेंद्र शर्मा का है जिसका किसी दूसरे व्यक्ति ने बैनामा करा लिया है। इसी को लेकर अब विवाद चल रहा है और यह मामला कोर्ट में अभी विचाराधीन है।आज दोपहर में आधा दर्जन लोग घर को जबरन खाली कराने लगे, तो मकान में रह रहे लोगों ने इसका विरोध किया। इसके बाद जबरन सामान को घर से निकाल कर बाहर फेंकने लगे। विवाद बढ़ता देख मौके पर अगल-बगल के लोगों की भीड़ जुट गई।
आज चंदन हत्याकांड में लखनऊ NIA कोर्ट ने 28 लोगों को दोषी माना है। सजा कल सुनाई जा सकती है। चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता ने कहा कि आरोपियों को सख्त सजा मिले, फांसी की सजा मिले। मुझे न्यायपालिका पर पूरी उम्मीद थी और मुझे न्याय मिला, मेरी आत्मा को संतुष्टि मिली। 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा निकाल रहे चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद कासगंज में दंगा भड़क गया था।
राया में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने बिजली, पानी और बेसहारा गौ वंशों जैसी विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लाक और बिजली घर का घेराव किया। बिजली विभाग पर भ्रष्ट होने के आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड अधिकारी को बिजली समस्या से सम्बन्धित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
विकासखंड क्षेत्र इटियाथोक के पारासराय श्री चतुर्भुज मंदिर में जन सहयोग से श्री रूद्र महायज्ञ और विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह महायज्ञ और विराट संत सम्मेलन आज शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगा। अंतिम दिन हवन और भण्डारा होगा। इसी को लेकर आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें अनेक महिलाएं शामिल हुईं। अयोध्या धाम से कथावाचक साधवी अंजली शास्त्री को आमंत्रित किया गया है और यज्ञाध्यक्ष अयोध्या के अनिल शास्त्री जी हैं।
मल्लावां कस्बे के जूनियर हाईस्कूल मैदान में प्रख्यात शिक्षाविद और अमर लोकतंत्र सेनानी स्व. शिवराज सिंह और डॉ आलोक ‘नीलू‘ की पुण्य स्मृति में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निःशुल्क हाई हाइब्रिड बीज वितरण, ट्राई साईकिल वितरण, विशाल स्वास्थ्य मेला, नेत्र चिकित्सा और मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
पकड़ियार पुलिस बूथ पर लम्बे समय से तैनात और अपने कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहनेवाले पुलिसकर्मीको लूट पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने लगाई फटकार और सुधर जाने की हिदायद भी दी। लूट मामले की जांच करने पहुंचे एसपी संतोष कुमार मिश्र ने पीड़ित दुकानदार से घटना का क्रम वार जानकारी लिया । पीड़ित ने एसपी को बताया कि कहा गया कि पहले 112 डायल करो उसके बाद ही मौके पर हम चलेंगे।