Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी बस स्टैंड और मेडिकल से अतिक्रमण हटाया गया

Oct 22, 2024 14:49:12
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी नगर निगम ने बस स्टैंड से मेडिकल तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध दुकानों और झोपड़पट्टियों को भी हटाया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKULWANT SINGH
Oct 19, 2025 10:19:46
Yamuna Nagar, Haryana:यमुनानगर के जठलाना क्षेत्र में आज तड़के इनफोर्समेंट ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई अंजाम दिया. अल सुबह गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने जंगल क्षेत्र में रेड की, जहां अवैध खनन में संलिप्त कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ पकड़ी गईं. मौके पर पहुंची टीम को देखकर खनन माफिया जंगल की ओर भागने लगे, लेकिन एनफोर्समेंट ब्यूरो की चुस्त कार्रवाई के चलते सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी गईं. इन ट्रॉलीयों में भारी मात्रा में अवैध खनन सामग्री भरी पाई गई. टीम 20 ट्रालियां व ट्रैक्टर जब्त कर थाने में खड़े किए. जठलाना क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन माफिया सक्रिय हैं, जो नदियों और जंगलों से अवैध रूप से रेत और अन्य खनिज पदार्थ निकालते हैं. अक्सर ये لوگ प्रशासनिक टीमों पर हावी होने की कोशिश करते हैं, लेकिन आज की कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि कानून से ऊपर कोई नहीं. एनफोर्समेंट टीम की जंगलों के बीच की गई यह कार्रवाई न केवल माफियाओं के लिए बड़ा झटका है, बल्कि क्षेत्र में अवैध खनन पर नकेल कसने की दिशा में अहम कदम भी है. इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है और प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि इस प्रकार की गतिविधियों को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Oct 19, 2025 10:19:24
Hyderabad, Telangana:Hyderabad: AIMIM President Barrister Asaduddin Owaisi has appealed to Union Minister for External Affairs S. Jaishankar to rescue Mohammed Ahmed, a Hyderabad native, and three other Indians who were allegedly duped by job agents and forcibly recruited into the Russian Army to fight in the Russia–Ukraine war. Mohammed Ahmed, a resident of Khairatabad, travelled to Russia in April 2025 after being promised a construction job by an agent based in Mumbai. However, upon arrival, he was allegedly taken to a remote training camp and forced to sign a one-year contract with the Russian military. In a video message shared with his family, Ahmed said that he and several other Indians were coerced into joining the army and threatened with death if they refused. Ahmed’s family met Owaisi after meeting Ahmed’s family, urged the Ministry of External Affairs (MEA) and the Indian Embassy in Moscow to intervene on humanitarian grounds and secure their safe release. The Indian Embassy in Moscow has confirmed that it is in touch with Russian authorities and has requested early discharge and repatriation of the stranded Indians. According to official sources, over 120 Indians have been recruited into the Russian Army in recent months, many through fraudulent job offers, with the MEA confirming ongoing efforts to bring them home. The case highlights the urgent need for stricter regulation of overseas job agents and enhanced awareness among job seekers to prevent such exploitation. Mohammad Ahmad sent a video to Zee Media by requesting PM Modi to save him.
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Oct 19, 2025 10:18:50
Noida, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कार सवार चोरों ने घर बाहर से बकरा चोरी कर लिया। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता मो. रिजवान, निवासी विजय नगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 अक्टूबर 2025 की रात करीब 1:50 बजे एक इको वैन (नंबर DL7CK-6778) उनके घर के बाहर आकर रुकी। वैन से दो युवक उतरे, जिनमें से एक दीवार फांदकर अंदर घुस गया और बकरा उठाकर गाड़ी में डाल दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि इससे पहले भी उनकी एक बकरी चोरी हो चुकी है, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। इस बार भी उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी। विजयनगर पुलिस को , घटना की लिखित शिकायत भी पीड़ित द्वारा दी गई है। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर घटना की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश में शुरू की गई है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पशु चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। पुलिस से इलाके में रात में गश्त बढ़ाने की मांग की गई है। शॉट्स - बकरा चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Oct 19, 2025 10:18:29
Barh, Bihar:मोकामा के हाथीदह थानाक्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हाथीदह थाना क्षेत्र में नवनिर्मित सिक्स लेन सेतु पर जीरो माइल से 1 किलोमीटर दूर सड़क दुर्घटना में चालक की मौत हो गई। पिकअप शेखपुरा से बेगूसराय जा रही थी, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें चालक बरबीघा निवासी अमरजीत कुमार की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बरबीघा से सामान लोड कर पिकअप में बेगूसराय के लिए निकला था। इसी दौरान सिक्स लेन पर अज्ञात वाहन से पिकअप में टक्कर हो गई। पुलिस ने घायल को तुरंत मरांची स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है!
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 19, 2025 10:18:05
Begusarai, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन और आरजेडी पर तीखा हमला बोला है। आरजेडी नेता के लालू प्रसाद यादव के घर के बाहर हुए कुर्ता फाड़ने के विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि यह सब लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला दृश्य है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर पैसे के लेनदेन और खरीदी-बिक्री के आरोप लग रहे हैं, जिससे कई प्रत्याशी फूट-फूट कर रो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन में जो हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। कई दलों के ऊपर पैसे के लेनदेन के आरोप हैं — आरजेडी, वीआईपी और अन्य दलों के नाम सामने आ रहे हैं। कुछ प्रत्याशी कपड़े फाड़कर रो रहे हैं। यह लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली स्थिति है। इसके दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर टिकट पैसे से बंटेंगे, तो आगे लोकतंत्र का क्या हाल होगा, यह सोचने वाली बात है। उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को करारा जवाब दें। केवल एक विधानसभा में नहीं, बल्कि पूरे बिहार में यह संदेश दें कि लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर का नाम लेते हुए कहा कि 24 तारीख का दिन कर्पूरी जी को समर्पित होना चाहिए। गिरिराज बोले – कर्पूरी ठाकुर जैसे गरीबों के नेता का नाम मत भूलिए। अगर टिकट पैसा से मिलने लगा, तो कर्पूरी ठाकुर जैसे गरीब परिवारों का कोई भविष्य नहीं बचेगा। लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, लालू यादव जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे हैं, लेकिन कर्पूरी ठाकुर को याद कीजिए। अगर लालू जी गेट खोल देंगे तो जो आक्रोश है, लोग उनका कुर्ता भी फाड़ देंगे। यह गांव की कहावत है — खेत खाए गधा, मार खाए जोलहा। आरोप तेजस्वी और संजय यादव पर लग रहा है, लेकिन गुस्सा फूटेगा लालू जी पर। उन्होंने कहा कि लालच से सत्ता नहीं मिलेगी, लोकतंत्र पूरी तरह साफ़ दिख रहा है। महागठबंधन में जो स्थिति है, वह साफ बताती है कि अब जनता सब समझ चुकी है।
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Oct 19, 2025 10:17:17
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी जिले के बजाग और पडरिया में स्थित एक फार्म हाउस से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा से आए किसान यहां टमाटर, गोभी, लौकी, बरबटी, शिमला मिर्च, करेला और भटे जैसी सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के लिए खतरनाक कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं। हैरत की बात यह है कि फार्म हाउस का कर्मचारी सबकुछ जानकर भी अंजान बना हुआ है। किसान संघ के अध्यक्ष ने इस पूरे मामले में प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ये रसायन मानव स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकते हैं और इनका उपयोग खाद्य सुरक्षा मानकों के खिलाफ है। प्रशासन को इन सब्जियों की जांच कराकर कार्रवाई करने की जरूरत है वहीं कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश जारी करते हुए भरोसा दिलाया है कि जांच पूरी होने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Oct 19, 2025 10:17:04
Raebareli, Uttar Pradesh:बालाघाट जिले के हट्टा थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लग्जरी कार और मोटरसाइकिलों से बकरा-बकरी चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपियों ने अब तक 100 से भी अधिक बकरा बकरीयो की चोरी कर चुके हैं। इस गिरोह में दो सगे भाई और चार नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से बकरा-बकरी, एक स्विफ्ट डिजायर कार और दो मोटरसाइकिलें जब्त की हैं. बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बकरा-बकरी चोरी की घटनाएँ बढ़ रही थीं। ग्रामीण परेशान थे और पुलिस के पास लगातार शिकायतें पहुँच रही थीं। ऐसे में हट्टा पुलिस ने एक टीम बनाकर छानबीन शुरू की और आखिरकार इस चोरी के सिलसिले के पीछे छिपे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। पकड़े गए आरोपी हैं विशेष कोटांगले और विनय कोटांगले, जो सगे भाई हैं। इनके साथ 4 नाबालिग साथी मिलकर चोरी की वारदातें करते थे। इनमें से विनय कोटांगले बालाघाट में ट्रैवल्स एजेंसी पर ड्राइवर का काम करता था और उसी के ज़रिए किराए की गाड़ी लेकर चोरी करता था। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह बालाघाट जिले के आसपास करीब 50 किलोमीटर के दायरे में बकरा-बकरी चोरी की वारदातें करता था। चोरी किए गए जानवरों को आरोपी इब्बू पठान उर्फ़ शेख इब्राहीम को बेच देते थे, जो उन्हें काटकर मटन के रूप में ग्राहकों को बेचता था। - गिरोह पिछले कई महीनों से सक्रिय था। लग्जरी कार से चोरी कर ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान पहुँचा रहे थे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। हट्टा पुलिस की इस कार्रवाई से जहाँ ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 19, 2025 10:16:39
Bhind, Madhya Pradesh:हादसों का हाईवे और खूनी सड़क के नाम से पुकारा जाने वाला नेशनल हाईवे 719 एक बार फिर रंगा खून से, कार बाइक की टक्कर में पिता की मौत पुत्र गंभीर घायल। ग्वालियर- इटावा नेशनल हाईवे 719 पर एक बार फिर भयानक सड़क हादसा सामने आया है, जहां बाइक को बलेनो कार ने सामने से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पिता की मोके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, मेहगांव जिला चिकित्सालय से जिसे इटावा के लिए रेफर किया गया है, जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के कठकोरी गांव के रहने वाले मुकेश कुमार अपने बेटे और कुछ स्थानीय लोगों के साथ इंदौर के पीतमपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लास्टिक बैग फैक्ट्री में मजदूर का कार्य करते थे, दिवाली के त्यौहार के चलते कठकोरी गांव निवासी मुकेश कुमार अपने पुत्र और 6 अन्य गांव के ही लोगों के साथ चार बाइक पर सवार होकर आठो लोग जा रहे थे तभी मेहगांव थाना इलाके की बिजली घर रोड के पास अचानक डिवाइडर के पास बलेनो कार ने टर्न लिया और जैसे ही कार सड़क पर आढी हुई तभी चार बाइकों में से एक बाइक कार से टकरा गई जिसमें बाइक सवार पिता पुत्र में से पिता मुकेश कुमार की मौके पर मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया पटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 गाड़ी घायलों को मेहगांव हॉस्पिटल लेकर आई जहां पर मुकेश कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि घायल पुत्र को इटावा के लिए रेफर करा कर ले गए , आपको बता दें हाईवे 719 ग्वालियर इटावा मात्र दस मीटर चौड़ा सिंगल रोड होने के चलते भिंड जिले में सीमा 80 किलोमीटर के दायरे में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं जिनमें कई लोगों की मौत हो चुकी है, इस हादसे पर एक साल में 300 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं सामने आती है जिनमें 100 से अधिक लोगों की जान जाती है और दो सैकड़ा से अधिक लोग आजीवन अपंगता के शिकार होते हैं
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 19, 2025 10:16:18
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 19, 2025 10:16:04
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 19, 2025 10:15:44
Ranchi, Jharkhand:बिहार को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की नाराजगी पर कांग्रेस का बड़ा बयान झारखंड मुक्ति मोर्चा की नाराजगी बिल्कुल लाज़मी... राजेश ठाकुर जिस तरह से झारखंड के चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस ने दरियादिली दिखाई थी इस तरह से बिहार राजद के सर्वे सर्वा भी कोई निर्णय लेंगे ऐसी उम्मीद जब तक पूरी बातें तय नहीं हो जाती तब तक ऐसी बातों की गुंजाइश होती है हमारा यह मानना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हम लोगों को बिहार में सदुपयोग भी करना है उनकी अपनी पहचान है और उनका गठबंधन को लाभ मिलेगा ऐसे में हम समझते हैं की बहुत जल्द निर्णय होगा तेजस्वी यादव गंभीरता पूर्वक सोच रहे होंगे जब गठबंधन होता है तो इस तरह का की बातें कई बार सामने आती हैं झारखंड में भी ऐसी बातें हुई थी लेकिन हम गठबंधन करने में सफल हुए थे जो बातें सामने आ रही है वह तकलीफ दायक है लेकिन जल्द इस पर फैसला होना चाहिए राजद भी कई जगहों पर हमारे सामने लड़ रही है हमारे नेता यह कोशिश में लगे हैं कि सभी दल गठबंधन के तहत अकेले चुनाव लड़े आज शाम तक कुछ सकारात्मक नतीजे आएंगे।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top