Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

झांसी में 14 घंटे की झमाझम बारिश से गलियां बनी दरिया, गणपति पंडाल में फंसा बप्पा

Sept 11, 2024 11:33:20
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी में लगातार 14 घंटे से हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। गुरसराय कस्बे की गलियां दरिया में तब्दील हो गईं, और सड़क पर स्थापित गणपति पंडाल भी मझधार में फंस गया है। पंडाल बहने के खतरे को देखते हुए भक्तगण ने पंडाल की सुरक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई की और सभी गणपति कार्यकर्ता मिलकर पंडाल को बचाने में जुट गए।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Oct 25, 2025 08:38:28
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत ‘नहाए-खाए’ से हो चुकी है। इसी के साथ महिलाओं ने व्रत की विधिवत शुरुआत करते हुए छठी मैया की पूजा-अर्चना की और पारंपरिक भजनों के साथ माहौल को भक्तिमय बना दिया। पूरे क्षेत्र में “छठी मईया आइल बाड़ी अंगना हो…” जैसे भजन गूंजते रहे। हालांकि श्रद्धा और उत्साह के बीच एक बड़ी परेशानी ने भक्तों की आस्था को झटका दे दिया है। छठ पूजा के लिए हिंडन नदी में अब तक पानी नहीं पहुंचा है। पूर्वांचल समाज की महिलाओं और श्रद्धालुओं ने इस पर गहरी नाराज़गी जताई है। उनका आरोप है कि सिंचाई विभाग और प्रशासन ने समय रहते व्यवस्था को सही ढंग से लागू नहीं किया, जिसके कारण घाटों की तैयारियां अधूरी रह गई हैं। पूर्वांचल महिला संगठनों ने कहा है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से हिंडन नदी में जल नहीं छोड़ा गया, जिससे छठ व्रती महिलाओं को पूजा के लिए जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पानी नहीं छोड़ा गया तो 10,000 से अधिक लोग सड़कों पर उतरकर सिंचाई विभाग के खिलाफ धारदार प्रदर्शन करेंगे। महिलाओं ने साफ कहा है — “हम श्रद्धा से छठ मनाते हैं, लेकिन अगर श्रद्धा में बाधा आई तो सिंचाई विभाग की ईंट से ईंट बजा देंगे।” स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सिंचाई विभाग से लगातार समन्वय किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द हिंडन नदी में पर्याप्त जल प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके। wkt पूर्वांचल समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीता सिंह और अन्य महिलाओं से बातचीत करते हुए और भजन सुनते हुए वही नगर आयुक्त ने बताया नगर निगम की तरफ से इस बार 70 से ज्यादा घाटों पर विशेष व्यवस्था की गई है हिंडन समेत इन घाटों पर साफ सफाई स्वच्छ जल कूड़ेदांत सीसीटीवी लाइट लेजर लाइट शो और शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है लेजर लाइट के माध्यम से छठ मैया की कहानी का प्रसारण भी किया जाएगा इसके साथ में सफाई कर्मी रात में भी तैनात रहेंगे ताकि 28 की सुबह तक छठ व्रती महिलाओं को घाट पर साफ सफाई उपलब्ध कराई जा सके। बाइट विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर आयुक्त
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 25, 2025 08:38:02
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है। निगम की टीम ने जवाली नाला पुल के ऊपर किए गए अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में भारी हड़कंप मच गया और कई दुकानदार प्रभावित हुए। शहर के जवाली नाला पुल क्षेत्र में वर्षों से किए गए अवैध कब्जों पर आज नगर निगम का बुलडोजर चला। निगम आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, अतिक्रमण शाखा प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने कई अवैध निर्माणों को तोड़ दिया। कार्रवाई से पहले, निगम ने सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन अनुपालन न होने पर आज यह सख्त कदम उठाया गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। इसी दौरान, कुछ नाराज व्यापारियों और निगम अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते स्थिति नियंत्रण में रही। स्थानीय लोगों में इस अचानक हुई कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति रही, वहीं कई दुकानदार अपना सामान हटाने की जद्दोजहद में परेशान दिखे। नगर निगम ने साफ कर दिया है कि शहर में अवैध कब्जों पर अब उनकी नजर टेढ़ी है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Oct 25, 2025 08:37:46
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस के माधुरी गांव में जहरीला प्रसाद खाने से एक महिला की मौत हो गई है... इस घटना में कई अन्य महिला, पुरुष और बच्चे भी फूड पॉइजनिंग का शिकार होकर बीमार पड़ गए हैं.. उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आगरा के अस्पतालों में चल रहा है... बताया जा रहा है कि... 21 अक्टूबर की शाम को गांव के मंदिर में खोवे की मिठाई के तीन डिब्बे मिले थे... गांव की महिलाओं और पुरुषों ने इसे प्रसाद समझकर भगवान को भोग लगाया और आपस में बांटकर खा लिया... अगले दिन, 22 अक्टूबर को भी मंदिर पर इसी प्रकार खोवे की मिठाई के डिब्बे मिले... जिसे फिर से प्रसाद के रूप में वितरित किया गया और बच्चों, महिलाओं, पुरुषों ने खाया... 22 अक्टूबर की शाम से ही प्रसाद खाने वाले लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी... हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया... 23 अक्टूबर को कुछ गंभीर मरीजों को आगरा रेफर किया गया... 24 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद हाथरस से स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत गांव पहुंची... टीम ने मंदिर में बचे हुए लड्डू जांच के लिए अपने साथ ले लिए हैं... 25 अक्टूबर की सुबह से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुकेश, बृजेश, श्रीमती, रामादेवी और एक बच्चे का इलाज चल रहा है.. गांव निवासी 55 साल की मुन्नी देवी गांव में ही मौत हो गई... ग्रामीणों का कहना है कि किसी मानसिक रूप से ग्रस्त व्यक्ति ने ये घिनौना काम जानबूझकर किया है.... जिसका पता लगाया जा रहा है...
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Oct 25, 2025 08:37:34
Koderma, Jharkhand:लोक आस्था के महापर्व छठ के प्रति लोगों की श्रद्धा कुछ ऐसी है, कि देशभर से ही नहीं विदेश से भी लोग अपने घर खींचे चले आते हैं। यूरोप के स्पेन में रहने वाले कोडरमा के झुमरी तिलैया निवासी नीरज सिंह हर बार की तरह इस बार भी छठ मनाने के लिए अपने घर पहुंचे हैं। कोडरमा के झुमरी तिलैया के आश्रम रोड के रहने वाले नीरज सिंह स्पेन में एलएनटी कंपनी में कार्यरत है। पिछले तीन सालों से नीरज अपनी पत्नी निभा के साथ श्रद्धा और भक्ति के साथ छठ मनाते आ रहे हैं। छठ ही वह खास मौका होता है, जब साल भर में नीरज अपने पूरे परिवार से मिल पाते हैं। इससे पहले नीरज की मां छठ करती थी, लेकिन बीमारियों के बाद नीरज ने अपनी पत्नी के साथ हर साल छठ करने का निर्णय लिया, जिसे वह पूरी परंपरा के साथ निभाते हैं। आज भी नीरज ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर कद्दू भात का प्रसाद बनाया। नीरज सिंह, स्पेन में रहने वाले भारतीय सूर्य उपासना के इस महापर्व से मिलने वाली शक्ति किसी से छिपी नहीं है। विदेश मे रहते हुए नीरज अपने बच्चों के जन्मदिन और अन्य त्योहारों पर घर आए ना आए, लेकिन छठ मनाने के लिए वे घर जरूर आते हैं। नीरज ने बताया कि पीएम मोदी ने योग के बाद अब लोक आस्था के महापर्व छठ को भी यूनिवर्सल फेस्टिवल के तौर पर नौमिनेट करने का निर्णय लिया है, जिससे हर भारतीयों को गर्व होगा। जब उनके देश की सभ्यता और संस्कृति को अन्य देशों में भी त्योहार के रूप में मनाया जाएगा। नीरज सिंह की बेटी मान्या सिंह कहती है की चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का न सिर्फ उन्हें साल भर इंतजार रहता है, बल्कि अपने पिता से हजारों किलोमीटर दूर रह सकने के लिए भी चार्ज करता है। उन्होंने कहा कि छठ एक ऐसा मौका होता है, जब उन्हें अपने पिता के साथ परिवार की दूसरे सदस्यों से भी मिलने का मौका मिलता है और इस महापर्व में अपने माता-पिता का हाथ भी बटाती है। नीरज सिंह पिछले 4 सालों से स्पेन में है और उनकी पत्नी, बेटा और बेटी की पढ़ाई के लिए पटना में रहती है। एक तरफ जहां छठ पर्व का इंतजार नीरज के पूरे परिवार को रहता है, वहीं छठ का प्रसाद पाने के लिए नीरज के साथ स्पेन में काम करने वाले दूसरे देशों के सहयोगी भी सालभर करते हैं।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Oct 25, 2025 08:36:52
Motihari, Bihar:मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी कार्रवाई, विधानसभा चुनाव से पहले गोविंदगंज थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव में उपेंद्र सिंह के घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. पुलिस ने उपेंद्र सिंह के घर से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए. छापेमारी में भारी मात्रा में शराब, एक कार्बाइन, राइफल, तीन पिस्टल, देशी कट्टा, 100 से अधिक गोलियां और दो लाख से अधिक नकद रुपया जप्त किया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक कुछ दिन पहले मोतिहारी में यह बड़ा हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. बीती रात हुई इस छापेमारी में इतनी संख्या में हथियार देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन हथियारों का चुनाव में कहां और किस तरह इस्तेमाल होना था. मामले में गृहस्वामी की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को संदेह है उपेन्द्र सिंह हथियारों के तस्करी में शामिल हो सकता है. विधानसभा चुनाव में हथियार सप्लाई के लाया गया हो. सभी एंगल से पुलिस जांच में जुटी है. पूरा मामला जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. मोतिहारी पुलिस को सूचना मिली कि जितवारपुर के निवासी उपेंद्र सिंह, जो क Kashmir में पेंट का काम करता है, ने अपने घर में हथियारों का जखीरा रखा हुआ है और चुनाव से ठीक पहले इसे बेचने की योजना बना रहा है. मोतिहारी के कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को यह गुप्त सूचना मिली. उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी और खुद भेष बदलकर हथियार खरीदने पहुंचे. उनके संकेत पर पहले से तैयार मोतिहारी पुलिस ने एक साथ छापेमारी की. इस रेड में लगभग चार घंटे तक 200 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे. इस दौरान मौके से एक कार्बाइन, एक राइफल, तीन पिस्टल, एक देशी कट्टा, सौ से अधिक गोलियां और दो लाख से अधिक नकद बरामद हुए. साथ ही उपेंद्र सिंह और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई के लिए पुलिस के कब्जे में लिया गया. इस छापेमारी में मोतिहारी साइबर डीएसपी, अरेराज डीएसपी, चकिया डीएसपी, तकनीकी शाखा और कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शामिल थे. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस बरामदगी में कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार का अहम योगदान रहा. उन्हें प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. पुलिस अब गिरफ्तार दोनों पति-पत्नी से बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की तलाश कर रही है कि ये हथियार चुनाव में कहां इस्तेमाल होने वाले थे.
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Oct 25, 2025 08:36:25
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट:मो मुजम्मिल (विकासनगर) स्लग : नाम बदकलकर युवती को दिया धोखा। एंकर : विकासनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने युवक पर पहचान छिपाकर धोखा देने का आरोप लगाया है। युवती का दावा है कि आरोपी ने खुद को हिंदू बताकर रिश्ते बनाए, लेकिन बाद में उसकी असलियत सामने आई। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी समीर ने फर्जी नाम ‘सेम’ बताकर दोस्ती की और शादी का झांसा भी दिया। जब सच पता चला तो युवती ने विरोध किया। आरोप है कि आरोपी ने धमकाया कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा। पीड़िता के अनुसार, उसके पेट में छह महीना बच्चा है। आरोपी ने मामले को दबाने के लिए पैसे का लालच भी दिया। साथ ही आरोप है कि एक ग्राम प्रधान पर भी दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करवाने का प्रयास किया गया। घटना के तुरंत बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए आरोपी युवक व ग्राम प्रधान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है। बाइट – पीड़िता; बाइट – गिरीश डालाकोटी (हिंदू संगठन नेता)
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Oct 25, 2025 08:36:13
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-काष्ठ कला में स्वरोजगार की काफी संभावनाएं, शिल्पकार मायूस सामान बेचने के लिए नहीं मिल रहा बाजार उत्तरकाशी में काष्ठ कला से शिल्पकार लकड़ी से विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक सहित पुरानी पहाड़ी शैली की कलाकृतियाँ को बना रहे हैं और इससे अपना स्वरोजगार कर रहे हैं काष्ठ कला में उत्तरकाशी के एक ऐसी शिल्पकार चंद्र लाल हैं जिनका पूरा परिवार काष्ठ कला का कार्य कर रहा है चंद्रलाल ने अपने साथ 15 से 20 लोगों को भी स्वरोजगार से जोड़ा है। शिल्पकारों का कहना है अगर सरकार से हमको मदद मिले तो काष्ठ कला से और लोगों स्वरोजगार दे सकते हैं। पारंपरिक काष्ठ कला एक ऐसी कला है जिससे लकड़ी से विभिन्न वस्तुएं बनाई जाती हैं जैसे घरेलू सजावट के सामान, धार्मिक मूर्तियां, पुरानी पहाड़ी शैली के मकान उत्तरकाशी में करीब 40 दशकों से भी ज्यादा समय से कार्य करने वाले चंद्रलाल का कहना है कि हम लोग लकड़ी से चारों धामों के मंदिर, घरेलू सजावट के सामान, पुरानी पहाड़ी शैली के मकान सहित मोमेंटो भी बनाते हैं। यहां तक कि जब कोई बड़े नेता जनपद में आते हैं तो उनको हमारे यहां के बनाए गए समान भेंट दिए जाते हैं लेकिन आज शिल्पकार के रूप में हम मेहनत तो कर रहे हैं लेकिन हमें बाजार ना मिलने के कारण उतना लाभ नहीं मिल पा रहा है इसलिए हमारी सरकार से मांग है कि हमें बाजार उपलब्ध करवाएं साथ ही काष्ठ कला में शिल्पकारों की सरकार मदद करें ताकि हम और लोगों को स्वरोजगार से जोड़ पाएं। वही काष्ठ कला से जुड़े शिल्पकारों का कहना है कि जो युवा रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं अगर वह काष्ठ कला से जुड़े तो उनको यहीं पर अच्छा रोजगार मिल सकता है क्योंकि हम चाहते हैं कि हमारे साथ अधिक से अधिक युवा जुड़े ताकि उनको यही पर रोजगार मिल सके और इससे पलायन पर भी कहीं ना कहीं अंकुश लगेगा क्योंकि काष्ठ कला में स्वरोजगार की काफी संभावनाएं है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 25, 2025 08:35:55
Noida, Uttar Pradesh:सीएम योगी के प्रयासों से पुनः शुरू हुई संभल की पौराणिक 24 कोसी परिक्रमा - 46 वर्षों बाद अपने आध्यात्मिक स्वरूप में लौट रहा संभल, सांस्कृतिक धरोहर को मिल रही पहचान - एक बार फिर संभल अपनी पौराणिक पहचान ‘भगवान कल्कि की नगरी’ के रूप में जगमगा उठा - 1978 में सांप्रदायिक दंगों के कारण रुकी यह परंपरा अब योगी सरकार के प्रयासों से फिर शुरू - संभल में मजबूत हुआ कानून का इकबाल, अवैध कब्जों से मिली मुक्ति, धार्मिक धरोहरों का हुआ पुनरुद्धार - सीएम योगी के प्रयासों से मालामाल हो रहा संभल, ₹2405 करोड़ के निर्यात के साथ हासिल किया प्रदेश में 10वां स्थान लखनऊ, 25 अक्टूबर। संभल में इतिहास फिर से करवट ले रहा है। जहां कभी दंगों, पलायन और अवैध कब्जों की छाया थी, वहीं अब आस्था, अध्यात्म और सुरक्षा का सूर्योदय दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संभल एक बार फिर अपनी पौराणिक पहचान ‘भगवान कल्कि की नगरी’ के रूप में जगमगा उठा है। शुक्रवार रात्रि 2 बजे संभल के 68 तीर्थ और 19 कूपों की 24 कोसी परिक्रमा का शुभारंभ प्राचीन तीर्थ बेनीपुरचक स्थित श्रीवंशगोपाल से लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में हुआ। शंखनाद, भजन और जयघोषों के बीच निकली यह परिक्रमा 46 वर्षों बाद पुनः आरंभ हुई है। 1978 में सांप्रदायिक दंगों के कारण रुकी यह परंपरा 2024 में योगी सरकार के प्रयासों से फिर से जीवित हो उठी। धार्मिक मान्यता है कि इस परिक्रमा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह परिक्रमा श्रीवंशगोपाल तीर्थ से प्रारंभ होकर भुवनेश्वर, क्षेमनाथ और चंदेश्वर तीर्थों से होते हुए पुनः वंशगोपाल तीर्थ पर लौटती है। इन तीन प्रमुख तीर्थों के मध्य 87 देवतीर्थ स्थित हैं, जो सम्भल की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक हैं。 2017 के बाद बदला संभल का परिदृश्य 1978 के दंगों के बाद सम्भल में जो भय, अविश्वास और पलायन का माहौल बना, उसने दशकों तक यहां के सामाजिक ताने-बाने को चोट पहुंचाई। हिंदू परिवारों ने अपने घर, दुकानें और जमीनें छोड़ीं; मंदिरों पर कब्जे हुए और धर्मिक आयोजनों पर रोक लग गई। परंतु 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद परिदृश्य पूरी तरह बदल गया। सीएम योगी ने संभल की स्थिति को व्यक्तिगत रूप से गंभीरता से लिया। न्यायिक आयोग की रिपोर्ट ने उन सच्चाइयों को उजागर किया जिन्हें वर्षों तक दबाया गया। सत्ता संरक्षण में जनसंख्या संतुलन बिगाड़ने की कोशिशें हुईं और हिंदुओं को सुनियोजित रूप से पलायन के लिए विवश किया गया। योगी सरकार ने इन सभी मामलों में कठोर कार्रवाई की। दंगों की साजिश में शामिल तत्वों को जेल भेजा गया, अवैध कब्जों को हटाया गया और सांप्रदायिक राजनीति पर अंकुश लगाया गया。 अवैध कब्जों से मिली मुक्ति, धार्मिक धरोहरों का हुआ पुनरुद्धार योगी सरकार ने संभल में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की ऐतिहासिक कार्रवाई की। उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता-2006 की धारा-67 के तहत 495 वाद दर्ज हुए, जिनमें से 243 मामलों का निस्तारण कर 1067 अतिक्रमण हटाए गए। इस प्रक्रिया में 68.94 हेक्टेयर भूमि कब्जामुक्त कराई गई। यही नहीं, धार्मिक स्थलों पर हुए अवैध कब्जों पर भी निर्णायक कार्रवाई हुई। विशेष अभियान के तहत 37 अवैध कब्जे हटाए गए, जिसमें 16 मस्जिदें, 12 मजारें, 7 कब्रिस्तान और 2 मदरसे शामिल थे। कुल 2.623 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया गया। साथ ही 68 पौराणिक तीर्थस्थलों और 19 प्राचीन कूपों के संरक्षण व सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया आरंभ की गई है। कल्कि अवतार मंदिर समेत अनेक प्राचीन स्थलों पर पुनरुद्धार कार्य चल रहे हैं。 संभल में मजबूत हुआ कानून का इकबाल संभल में अब कानून का इकबाल मजबूत हुआ है। योगी सरकार ने बीते कुछ वर्षों में 2 नए थाने और 45 नई चौकियां स्थापित की हैं। संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी निगरानी और ड्रोन सर्वे की व्यवस्था की गई है। अपराधियों पर कार्रवाई के साथ-साथ सामाजिक विश्वास की नींव रखी गई है। बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए गए अभियानों से लाइन लॉस 82% से घटकर 18% पर पहुंच गया है, जिससे 84 करोड़ रुपये की राजकीय धनराशि की बचत हुई। आर्थिक दृष्टि से भी संभल ने छलांग लगाई है। ₹2405 करोड़ के निर्यात के साथ यह अब प्रदेश में 10वें स्थान पर है। ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत संभल के मेटैलिक, वुडन और हैंडीक्राफ्ट उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी पहचान बना रहे हैं。
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Oct 25, 2025 08:35:38
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में बहुत धूमधाम से छठ को मनाएंगे दिल्ली में पूर्वांचल समाज की संख्या बहुत है और दिल्ली के विकास मैं पूर्वांचल समाज का बहुत बड़ा योगदान भी है दिल्ली के विकास में वह रीड की हड्डी है और पूरे देश से जो लोग यहां पर हैं तो सारे त्योहारों को मनाना सभी के राज्यों को त्यौहार को मनाना सभी के धर्म को मानना यह हमारा फर्ज है और होगा भी 9 तारीख को सैंपल लिया गया था और सबसे अच्छी बात है कि दिल्ली सरकार कोई भी रिपोर्ट छुपती नहीं है हम सारे रिपोर्ट सामने रख रहे हैं 9 तारीख के सैंपल में आज के सैंपल में जमीन आसमान का फर्क है मैंने बहुत सारे ट्वीट्स में भी देखा है चैनल के जो बता रहे हैं कि पानी साफ हो गया है पहले से जो हमारी बहनें महिलाएं घाट पर जा रही है वह कह रही है इससे पहले इतनी साफ यमुना हमने नहीं देखी जो यमुना उनको आज दिखाई दे रही है इससे साफ उन्होंने पहले कभी नहीं देखी तो यह 7 महीने की हमारी सरकार की मेहनत है और ईमानदारी से हम लोग काम कर रहे हैं और हमने कभी भी यह दवा नहीं किया था कि 7 महीने में ही यमुना को साफ कर देंगे हमने कहा था तीन-चार साल का हमारा प्लान है पर अगर हम अगर आपको दिखाएंगे पिछले 10 साल की रिपोर्ट के आई थी और उसका आज की डेट में क्या है कंपेयर करेंगे तो बहुत फर्क है और जो लोग वहां पर मना रहे हैं छठ वह कह रहे हैं हम नहीं जो जनता कह रही है हमें उसे मनाना है और ना कि जो सौरभ भारद्वाज बोलते हैं Finland visit-हमने वह मशीन खरीद ली है 25 दिसंबर के आसपास वह मशीन दिल्ली में आ जाएगी और नए साल में इसकी शुरुआत हो जाएगी बहुत अच्छी मशीन है वह अंदर की silt नहीं हुई है उसको वह मशीन काटते भी है शक भी करती हो अपडेट किलोमीटर दूर सरफेस पर छोड़ती है बहुत ही उम्दा मशीन है ट्रायल अच्छा होगा तो और मनाएंगे Defoaming-यह दिल्ली जल बोर्ड का रूटीन प्रक्रिया है और उसको फॉलो कर रहे हैं यह हमारा दिल्ली के लोगों से वादा है कि 3 साल में यमुना को साफ कर देंगे और उसके बाद वहां पर कोई केमिकल नहीं डाला जाएगा उससे पहले जो थी और केजरीवाल को दिल्ली वालों ने 10 साल का मौका दिया 10 साल में वह साफ नहीं कर पाए 7 महीने में हमसे जवाब मांग रहे हो शर्म आनी चाहिए
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Oct 25, 2025 08:35:19
Pendra, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के तत्वावधान में 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब-जूनियर (बालक/बालिका) कबड्डी चैम्पियनशिप 2025-26 का शुभारंभ आज शासकीय फिजिकल कॉलेज मैदान, पेण्ड्रा में हुआ। यह प्रतियोगिता 25 से 27 अक्टूबर 2025 तक तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें प्रदेशभर से बालक एवं बालिका वर्ग की 60 टीमें भाग ले रही हैं। पेंड्रा के फिजिकल कॉलेज ग्राउंड में आज राज्य सरकारी कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है, इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 600 खिलाड़ी अपने कौशल और दमखम का प्रदर्शन करेंगे। चैम्पियनशिप के उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की टीम के लिए किया जाएगा, खेल के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में विशिष्ट स्थान रखने वाला पेंड्रा अपने शैक्षणिक वातावरण के साथ अपनी धरती से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए जाना जाता रहा है इसलिए पेंड्रा कैपिटल अकाउंट में एक बार राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ियों के चयन के लिए 600 खिलाड़ी प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे हैं, जो कबड्डी में अपना जौहर दिखाएंगे, इन्हीं खिलाड़ियों में से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, खेल विभाग के अधिकारियों एवं वरिष्ठ खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही, खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट एवं शपथ ग्रहण के माध्यम से खेल भावना का परिचय दिया। जिला कबड्डी संघ, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही द्वारा प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैदान में दर्शकों और प्रतिभागियों के लिए बैठने, पेयजल, प्राथमिक उपचार और आवास की व्यवस्था की गई है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण और नवोदित खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करना है, जिससे छत्तीसगढ़ कबड्डी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके। समापन समारोह 27 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों को कप एवं सम्मान प्रदान किए जाएंगे।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 25, 2025 08:34:58
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर पुलिस विभाग में अनुशासन और ईमानदारी को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार के आरोप में डिमोट कर दिया है। यह कार्रवाई लगभग दो साल पुरानी जांच पूरी होने के बाद की गई है। मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है, जहां तत्कालीन थाना प्रभारी अजय वर्मा और एएसआई धीरज शर्मा पर एक कारोबारी से बीस लाख रुपए लेने का आरोप था। जानकारी के अनुसार, एक महिला ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपी कारोबारी ने मामले में पुलिस से सहायता मांगी थी। जांच के दौरान आरोप सामने आए कि तत्कालीन थाना प्रभारी अजय वर्मा और एएसआई धीरज शर्मा ने महिला से राजीनामा करवाने के लिए कारोबारी से बीस लाख रुपए की राशि ली थी। इस पूरे प्रकरण की शिकायत कारोबारी ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से की थी। शिकायत के बाद पूरे मामले की आंतरिक जांच शुरू की गई, जो करीब दो साल चली। जांच रिपोर्ट में दोनों पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए थाना प्रभारी अजय वर्मा को सब-इंस्पेक्टर के पद पर और एएसआई धीरज शर्मा को आरक्षक (कांस्टेबल) के पद पर पदस्थ करने का आदेश जारी किया। कमिश्नर ने कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता के विश्वास को बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और जो भी अधिकारी इस जिम्मेदारी से भटकेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और इसे एक कड़ा संदेश माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top