Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284419

जिलाधिकारी ने उर्वरक की उपलब्धता पर की समीक्षा, सख्त कार्रवाई के निर्देश

Jul 20, 2024 15:19:00
Pali Pahari, Uttar Pradesh

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिले में उर्वरक की उपलब्धता और बिक्री की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में उर्वरक की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने उर्वरक और कीटनाशक रसायन विक्रेताओं की दुकानों पर छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उर्वरकों का वितरण जोत के आधार पर और पीओएस मशीन के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। अगर किसी डीलर द्वारा नकली उर्वरक या बीज बेचे जाते हैं तो उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Oct 28, 2025 09:36:39
Jaipur, Rajasthan:मौसम की मनमर्जियाँ—सर्दियों में खुले बीसलपुर बांध के गेट, कैचमेंट एरिया में बारिश से बनास में पानी आया। आशीष चौहान, जयपुर—बीसलपुर बांध गेट अक्सर मानसून के बीच ही खुले जाते हैं, लेकिन मौसम की मनमर्जیوں के बीच सर्दियों में बीसलपुर बांध के एक बार फिर गेट खोलने पड़े। कैचमेंट एरिया में बारिश के बाद बांध से पानी की निकासी की गई। दीपावली के बाद जल संसाधन विभाग ने 89 दिनों के बाद गेट बंद किए थे, लेकिन अब एक बार फिर बारिश के बाद गेट खोलने पड़े। कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के चलते जल संसाधन विभाग ने बीसलपुर बांध के एक बार फिर से गेट खोल दिए। गेट नंबर 10 को खोलकर 0.50 मीटर तक पानी की निकासी की गई। अक्सर मानसून के सीजन में ही बीसलपुर के गेट खोले जाते हैं, लेकिन अब सर्दियों के बीच कई सालों के बाद गेट खोले गए हैं। इस सीजन में 24 जुलाई को गेट खोले गए थे। 89 दिन तक बांध के गेट खुल रहे थे। इस सीजन में बांध से 129 टीएमसी से भी ज्यादा पानी छोड़ा गया है। सबसे ज्यादा 2016 में बीसलपुर बांध से 135 टीएमसी पानी छोड़ा गया था। बीसलपुर से कब कितना पानी छोड़ा— साल कितना पानी छोड़ा 2004 26 टीएमसी 2006 43 टीएमसी 2014 11 टीएमसी 2016 135 टीएमसी 2019 93 टीएमसी 2022 13.20 टीएमसी 2024 32 टीएमसी 2025 अब तक 129 कुल 444.20 टीएमसी पानी का गणित— बीसलपुर बांध फिलहाल 14 कस्बे और 3310 गांवों की प्यास बुझाता है। एक बार बांध भरने के बाद 2 साल की प्यास बुझाने के लिए 45,862 करोड़ लीटर पानी की जरूरत होती है। बांध की कुल भराव क्षमता 38.7 टीएमसी है, जिसमें से जनता की प्यास बुझाने के लिए 16.20 टीएमसी पानी मिलता है। प्रदेश के शहरों में प्रति व्यक्ति को 135 लीटर प्रतिदिन और ग्रामीण इलाकों में 55 लीटर प्रतिदिन के हिसाब से पानी की सप्लाई की जाती है।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 28, 2025 09:36:21
Jhalawar, Rajasthan:गंगधार (झालावाड़) में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगधार में पर्यावरण जागरूकता हेतु विद्यार्थियों के लिए 'मेरी माटी मेरा पौधा' थीम पर गमले में पौधे लगाने का अभियान चलाया गया. प्रधानाचार्य लालचंद सोनी ने बताया कि इस थीम के अंतर्गत प्रत्येक बालिका से गमले में एक पौधा लगवाया जा रहा है. गमले की मिट्टी भी बालिकाओं से मंगवाई गई, ताकि पौधा से वे भावनात्मक रूप से जुड़ें. 'मेरी माटी मेरा पौधा' थीम का उद्देश्य यह है कि मैदान-परिसर की कमी वाले विद्यालयों में भी शिक्षा के साथ हरियाली युक्त वातावरण बनाकर पर्यावरण शुद्धता के लिए गमले में पौधे लगाये जाएं ताकि वातावरण सुखद, स्वच्छ और शुद्ध बने.
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 28, 2025 09:36:00
Patna, Bihar:जनसुराज पार्टी के चीफ और संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा किया हुआ है. प्रशांत किशोर के पास दो दो वोटर कार्ड है और वर्तमान में वे पश्चिम बंगाल के भवानीपुर के वोटर लिस्ट में उनका नाम है वही उनका नाम बिहार के करहगर के कोणार गाँव के मतदाता सूची में दर्ज है. प्रशांत किशोर पिछले चार साल से पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा सीट से मतदाता है वही बिहार के करह्गर के कोनार गाँव के भी प्रशांत किशोर वोटर है. हालाँकि प्रशांत किशोर के नजदीकी का कहना है की प्रशांत किशोर ने भवानीपुर बंगाल से अपना नाम काटने का आवेदन दिया है. पर अभी तक पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा के साथ साथ करह्गर के कोनार गाँव के मध्य विद्यालय बूथ के भी वे वोटर है. आप इलेक्शन कमीशन के web साईट से लिए गए इस डिटेल को देखिये तो प्रशांत किशोर का फर्जीवाड़ा समझ में आ जाएगा.
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 28, 2025 09:35:41
Patna, Bihar:बिहार बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आज कहा कि बिहार में NDA के मुख्यमंत्री हर हाल में नीतीश कुमार होंगे. लेकिन चुनाव के बाद एक औपचारिकता होगी यह विधायक दल बैठकर उनका चुनाव करेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री बिहार के नीतीश कुमार ही होंगे. हम घोषणा क्यों करेंगे नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे हम इन इंडिया के कहने पर थोड़ी चलेंगे लेकिन हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. केशव मौर्या ने कहा कि बिहार घूम रहा हूं और बिहार के लोगों से मिलने के बाद लोग यह कह रहे हैं कि जिस तरह से 2010 में हमें सत्ता में बहुमत से लाया गया था उसी तरह एक बार फिर 2025 में भी लायेंगे. यह चुनाव बिहार में सरकार बनाने का नहीं है भारत को मजबूत बनाने का है. हमारे जो पांच पांडव है वे उनको बिहार के लोगों को बहुमत से जीतना चाहिए क्योंकि यह देश हित और बिहार हित की बात है. अगर बिहार के लोग चाहते हैं कि यहां एक बार फिर माफियाओं का गुंडों का राज हो तभी वे इंडिया को वोट करेंगे.
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 28, 2025 09:35:11
Jaipur, Rajasthan:BUS_FIRE
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 28, 2025 09:34:36
Dehradun, Uttarakhand:एंकर उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन नई ऊँचाइयों को छू रहा है। बीते तीन वर्षों में प्रदेश में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं। पर्यटन विभाग के मुताबिक, बड़ी संख्या में सैलानियों के आगमन से होटल, होमस्टे, ढाबा संचालक, महिला स्वयं सहायता समूह और परिवहन कारोबारियों को सीधा लाभ मिला है। वही अब उत्तराखंड आने वाले पर्यटक केवल बड़े शहरों या प्रसिद्ध हिल स्टेशनों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि दूरस्थ ग्रामीण पर्यटन स्थलों तक भी पहुँच रहे हैं। इसके साथ ही राफ्टिंग, ट्रैकिंग, बंजी जंपिंग और पर्वतारोहण जैसी साहसिक गतिविधियों में देश-विदेश से पर्यटक शामिल हो रहे हैं। इस बार तीर्थाटन के क्षेत्र में भी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। चारधाम यात्रा में इस वर्ष तीर्थयात्रियों की संख्या 50 लाख के पार पहुँच चुकी है। जहां पीएम मोदी की आदि कैलाश यात्रा के बाद पिथौरागढ़ जैसे सीमांत क्षेत्रों में तीर्थ और साहसिक पर्यटन में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। राज्य गठन के समय से ही पर्यटन को प्रदेश की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार माना गया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती पर्यटक संख्या हमारे लिए प्रेरणा है, और सरकार नए पर्यटन स्थलों के विकास से लेकर Wed in Uttarakhand और स्पिरिचुअल जोन की दिशा में भी तेजी से काम कर रही है।
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 28, 2025 09:34:06
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर- भिंड के रतवा गांव में जमीनी विवाद के चलते अधेड़ की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या, सगे भाई और उसके बेटों पर हत्या आरोप, मृतक के परिजनों का थाने में हंगामा। मौ थाना इलाके के रतवा गांव में जमीनी विवाद के चलते अधेड़ की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है, हत्या का आरोप सगे भाई और उनके परिवार पर है, पीएम के बाद मृतक के परिजन डेड बॉडी नहीं ले रहे हैं। मृतक के परिजनों के अलावा गांव के अन्य लोग भी 11 लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते मृतक के परिजनों की थाना प्रभारी से गरमा-गरमी बहस भी थाने में हुई। परिवार एफआईआर दर्ज न होने तक डेड बॉडी लेने के लिए तैयार नहीं है, जबकि पुलिस का कहना है कि एफआईआर में गलत लोगों के ग्राम दर्ज नहीं करेगी।
0
comment0
Report
RMRakesh Malhi
Oct 28, 2025 09:33:53
Una, Himachal Pradesh:अवैध खनन के खिलाफ ऊना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऊना, हरोली, गगरेट, टाहलीवाल क्षत्र मे अवैध माइनिंग में लगे 15 बाहन पकडे, माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच की शुरू। अवैध खनन के खिलाफ ऊना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है ऊना पुलिस ने देर रात पुलिस स्टेशन ऊना टाहलीवाल, हरोली और गगरेट में जाकर सवा नदी में अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है पुलिस ने अलग-अलग जगह से अवैध माइनिंग में जुटे 15 बाहनों को पकड़ा है जिसमें 9 टिप्पर, दो पोकलेन और पांच ट्रैक्टर शामिल है पुलिस ने इन सभी 15 बाहनों को पकड़ा है और माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊना पुलिस अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए तत्पर है जिले में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने कहा है कि सभी पुलिस स्टेशनों के इंचार्ज को सख्त दिशा निर्देश एसपी अमित यादव द्वारा जारी किए गए हैं कि अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा अवैध माइनिंग पर पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई से अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया है देर रात की गई इस कार्रवाई से पुलिस के अधिकारी आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे हैं
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 28, 2025 09:33:31
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में भी SIR को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हो गए हैं। कांग्रेस सहित अन्य दल SIR का विरोध कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश बीजेपी ने इसका स्वागत किया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि SIR का विरोध वो राजनीतिक दल कर रहे, जिन्होंने स्वार्थवश गलत लोगों के नाम जुड़वाए हैं। देश को धर्मशाला समझने वाले लोगों के नाम कट रहे हैं तो उन्हें दुख क्यों haे रहा है? चुनाव आयोग ने राजस्थान सहित देश के 12 राज्यों में SIR कराने का निर्णय किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एसआईआर कराने के चुनाव आयोग के निर्णय को पंचायत-निकाय चुनाव टालने का हथकंडा बताया है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्वागत करते हुए कहा कि SIR एक अच्छा काम है, चुनाव आयोग का अच्छा निर्णय है। राजस्थान में भी SIR होना चाहिए। हर बार चुनावों से पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण होता ही होता है। जो युवा18 वर्ष के हो रहे हैं उसका नाम मतदाता सूची में जोड़ना होता है। इसी तरह जो दुनिया से चला गया उसका नाम सूची से हटाना पड़ता है। नेता में राष्ट्रीय चरित्र जरूरी। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा उनके मन में कुछ है, बोलते कुछ और हैं। एसआईआर तो होना ही चाहिए। गहलोत बिहार में प्रभारी बनें हैं वहां नाम कट रहे हैं, इस देश के लिए कोई जहां हैं, वहीं देशहित में रहना चाहिए। गहलोत को देश हित में होना चाहिए, न कि पार्टी हित में। उनको सोचना चाहिए कि वो इसे देखकर राजनीति कर रहे हैं, नेता में राष्ट्रीय चरित्र होना चाहिए, राजनीति तो आती जाती रहती है राष्ट्रीयता होना जरूरी है। नाम काटे जा रहे हैं तो कांग्रेस को दुख क्यों? राठौड़ ने आरोप लगाया कि कई क्षेत्रों में ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया गया, जिन्होंने इस देश को धर्मशाला समझ रखा है। यहां आवो, खाओ, पीयो और मौज करो, फिर यहां से छोड़कर चले जाओ। इनका इस देश के प्रति लगाव नहीं रहता है, कौन देश का सही शासक हो सकता है, इसका उन्हें लेना देना नहीं है। उनको तो देश को धर्मशाला के रूप में उपयोग करना है, यहां से फायदा उठाओ और भाग जाओ। कई लोगों के नाम राजनीतिक दलों ने स्वार्थवश जुड़वा दिए हैं, ऐसे लोगों को नाम जुड़वा दिए जिनको वोट बैँक समझते हैं जबकि इस देश के हित को लेकर उनका लेना देना चाहिए। ऐसे लोगों का नाम कटना चाहिए। वाजिब है ऐसे लोगों का नाम काटा जाता है तो दुख क्यों होता है? राठौड़ ने कहा कि एसआईआर का विरोध ऐसे राजनीतिक दल जिन्होंने नाम जुडवा दिए है, उनका फर्जी आधार भी बनवा दिए हैं। उनका वोट हासिल कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं। इस देश पर शासन करने का अधिकार उसी को जो इस देश के आत्मियता का भाव रखता है जो आम आदमी के हित की चिंता करता है। धर्मशाला समझकर आए हैं वो इस देश की चिंता नहीं करते हैं। रोहिंग्या बांग्लादेशी छिप कर आए गए नौकरी या मजदूरी के बहाने यहां जम गए। ऐसे लोगों का नाम कटना ही चाहिए। राजस्थान में SIR - बिहार की तर्ज पर अब राजस्थान में भी चुनाव आयोग ने प्रदेश में एसआईआर करवाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. राज्य निर्वाचन विभाग की और से 28 अक्टूबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक एसआईआर की प्रक्रिया चलेगी. 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रशिक्षण एवं सर्वेक्षण प्रपत्रों के मुद्रण का काम होगा. 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर सर्वेक्षण प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण का कार्य होगा. 9 दिसंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा. 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां ली जाएंगी. 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस चरण रहेगा, जिसमें सुनवाई एवं सत्यापन किया जाएगा. 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 28, 2025 09:32:57
Bijnor, Uttar Pradesh:पिंजरे मे आदमखोर गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार के पकड़े जाने से पूरे गांव ने राहत की सांस ली है। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच गुलदार को अपने कब्जे में ले लेकर गुलदार को सुरक्षित स्थान पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार मौजमपुर सुजान उर्फ़ गीदड़पुरा में पिछले कुछ समय से गुलदार की लगातार आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने इलाके में महीने भर पहले पिंजरा लगाया था। आज सुबह किसी समय गांव के लोगो ने वन विभाग को गुलदार के पकड़े जाने की सूचना दी। बिजनौर जिले मे पिछले 3 सालो मे 100 से अधिक गुलदार पकड़े जा चुके है और गुलदार के हमले मे 35 लोगो की जान जा चुकी है। वन विभाग लोगो को लगातार जागरूक कर रहा है और लोगो को गुलदार से बचाव के उपाय भी बता रहा है।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 28, 2025 09:32:22
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है… जहां ई-लाइब्रेरी में पढ़ रहे दो छात्रों पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल छात्रों को पीटते हुए सड़क तक घसीटा बल्कि बीच बचाव करने आए परिजनों पर भी हमला बोल दिया। फायरिंग करते हुए हमलावर मौके से फरार हो गए। पूरा मामला पीपीगंज थाना क्षेत्र के अकटहवा पुल के पास का बताया जा रहा है। वहीं इस हमले के पीछे रेड गैंग और एके-47 गैंग के सदस्य शामिल हैं। गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र का वो इलाका… जहाँ दिनदहाड़े ई-लाइब्रेरी में पढ़ रहे दो छात्रों को करीब तीस की संख्या में पहुंचे युवकों ने बेरहमी से पीट दिया। मारपीट इतनी बर्बर थी कि दोनों को घसीटते हुए सौ मीटर दूर अकटहवा पुल तक ले जाया गया। बीच बचाव में आए लोगों को भी नहीं छोड़ा गया… और जब ग्रामीण जुटे तब हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। पनियरा थाना क्षेत्र के अकटहवा गांव निवासी अभिजीत और शनि देओल रोजाना पीपीगंज क्षेत्र की एक ई-लाइब्रेरी में पढ़ने जाते हैं। तीन दिन पहले दोनों की किसी बात को लेकर कल्याणपुर गांव के एक युवक से कहासुनी हो गई थी। उसी बात का बदला लेने के लिए सोमवार दोपहर करीब एक बजे करीब 30 युवकों का झुंड लाइब्रेरी में पहुंच गया। हमलावरों ने दोनों छात्रों को पीटते हुए पुल तक घसीटा। सूचना पर जब गांववाले मौके पर पहुंचे, तो फायरिंग शुरू कर दी गई। गोली बाल-बाल बलबल यादव नाम के युवक के कान के पास से निकल गई। हमलावर खुद को “रेड गैंग” और “एके-47 गैंग” का सदस्य बता रहे थे। तीन एंबुलेंस की मदद से घायल ध्रुवचंद, अभिजीत, सनी देओल, शिवनारायन, अभिषेक, अंकित और सचिन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लाया गया जहां सभी का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। घटना पीपीगंज थाना क्षेत्र में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल रेड गैंग और एके-47 गैंग के सदस्यों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top