झांसी के बडेरा में 19 लोग मानसिक रूप से कमजोर पाए गए, श्रम विभाग व स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटी
झांसी के मोठ तहसील क्षेत्र के ग्राम बडेरा में 19 लोगों की संदिग्ध हालत में मौजूदगी का पता चला है। इनमें अधिकांश लोग मानसिक रूप से अस्वस्थ बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग दूसरे शहरों के निवासी हैं। आशंका है कि इन्हें बंधुआ मजदूरी कराने के लिए यहां रखा गया है। प्रशासन की टीमें यहां हर मामले की जांच कर रही है। बता दें कि गांव के एक व्यक्ति ने गांव में बंधुआ मजदूर की तरह लोगों से काम कराए जाने की शिकायत की। जिस पर तहसील विभाग, श्रम, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगों की जांच कराई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|