पराग दुग्ध संघ के झांसी मंडल सभापति प्रदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में संगोष्ठी आयोजित की गई। सूचना के अनुसार सभापति प्रदीप सरावगी ने कहा कि सहकारिता युवाओं के रोजगार और व्यवसाय के सपनों को पूरा कर सकती है। वहीं उन्होंने बताया कि इससे गरीब लोग भी समिति बनाकर अपने उद्देश्य पूरे कर सकते हैं। आपको बता दें कि सरकार भी इसमें सहयोग दे रही है। साथ ही सहकारिता से आर्थिक लाभ और समृद्धि मिल रही है।
झांसी में 102वां अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया गया
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बछरावां थाना क्षेत्र के रम्मा खेड़ा मज़रे जीगो गांव के पास अज्ञात वाहन ने दो बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से इनको ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
बलरामपुर सोहेलदेव वन्यजीव अभयारण्य के वरहवा रेंज की टीम द्वारा जंगल के समीप गांव लखौरा.लखौरी मे वन्यजीव संघर्ष के संबंध में गोष्ठी आयोजित किया। इसमें बताया गया कि गांव के किसान खेतों की रखवाली एवं गन्ना फसल काटने अकेले ना जाएं ,सभी लोग दो या दो से अधिक लोगो के साथ समूह में जाएं, साथ में रेडियो अथवा मोबाइल बजाते रहें।गन्ने की कटाई एवं कृषि क्षेत्र में कोई कार्य झुककर ना करें ऐसी स्थिति बनने पर लेपर्ड तेंदुआ मानव ना समझकर किसी वन्यजीव कि आकृति समझकर हमला करता है।
धौरहरा कोतवाली पुलिस ने कई धाराओं में नामजद असफाक पुत्र रसीद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। आरोपी असफाक गदियाना का रहने वाला है।
गोंडा संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 6 नवंबर से 5 फरवरी तक वाहनों के टैक्स पर लगे प्लांटी को 100% माफ करने की योजना शुरू की गई है। वाहन स्वामियों से अपील की गई है की वाहन स्वामी अपने-अपने बकाया टैक्स को जमा कर प्लांटी से मुक्ति पाए उक्त जानकारी देते हुए सहायक आरटीओ ने आर सी भारतीय ने बताया की करीब 1800 वाहन तो कंडम करके कट चुके हैं जिन्हें भी आरसी जारी की गई है। 2400 वाहनों के प्लांटी सहित पौने 6करोड़ बकाया है जिनकी आरसी कटी हुई है
गोंडा के नवाबगंज इलाके में गन्ना लदी ट्राली पलटने से नवनिर्मित पानी टंकी की बाउंड्री टूटी।बताया जा रहा है कि गांव के किसान गन्ना लादकर चीनी मील तौल कराने के लिए जा रहा था , तभी गांव में बनी पानी टंकी के पास पाइप डालने के लिए खोदे गए गड्ढे ट्राली का चक्का चला गया और डिसबैलेंस होकर पलट गई, घटना में कोई चोटिल तो नहीं हुआ लेकिन नवनिर्मित पानी टंकी की बाउंड्री टूट गई है जिसकी सूचना जल निगम विभाग को दे दिया गया है
राजस्थान से एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री का विमान गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से दूसरे विमान के द्वारा प्रधानमंत्री हरियाणा में कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए। हिंडन एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की सूचना पर जनप्रतिनिधि और भाजपा संगठन के पदाधिकारी हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।
सर्वोदय नगर के वार्ड नंबर 3 में सार्वजनिक शौचालय में गंदगी फैली हुई है। इसके आस-पास कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ है। इस गदंगी से आप-पास के लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि करीब एक महीने से सफाईकर्मी सफाई करने नहीं आया है। अगर सफाई करने आता भी है, तो ठीक तरीके से सफाई नहीं करता है।
हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे दो आरोपियों को यमुना पार पुलिस ने गिरफ्तार किया है दोनों आरोपियों को गांव लोहवन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी अमित उर्फ भोले एवं सुमित को गिरफ्तार किया जो की हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे थे।
गोंडा के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने छेड़खानी व मारपीट और अपने पति पर जानलेवा हमले का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है।आरोप है कि कुछ दिनों से आरोपी अशोभनीय व्यवहार, गंदे इशारे और छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा था, जिसका विरोध करने पर कर दी पिटाई।