जौनपुर बाजार, बक्सा व बदलापुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ बाइकसवार 2 बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान राहुल यादव के रूप में हुई जो जान लेने के प्रयास में वांछित व विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से अधिक संगीन मामलों में आरोपी है। पुलिस ने राहुल यादव के कब्जे से 1- 32 बोर की पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस व एक पल्सर बाइक बरामद की। SP ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
शराब पीने के लिए पैसे की मांग पर मारपीट और मोबाइल तोड़फोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार,,
शराब पीने के पैसों के लिए युवक पर किया था हमला,,
गिरफ्तार आरोपी – दीपक तिवारी (22) और कमलेश तिवारी (46) निवासी सेमरा,,
पुलिस के द्वारा आरोपी का नगर में निकल गया जुलूस,,,
पीड़ित रितेश कश्यप से 3500 रुपए जबरन मोबाइल से ट्रांसफर किए थे,,
आरोपियों ने मारपीट कर मोबाइल सड़क पर पटककर तोड़ा, घायल भी हुआ पीड़ित,,
नवागढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा,,
बिलासपुर। स्वर्गीय काशीनाथ गोरे स्मृति में लोकहितकारी काशीनाथ स्मारिका विमोचन समारोह का आयोजन शनिवार को सिम्स ऑडिटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत पहुंचे और द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मौजूद गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने की। इस अवसर पर प्रांत संचालक टोप लाल वर्मा, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री व शहर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धर्मलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।डॉ. रमन सिंह ने कहा कि स्व. काशीनाथ गोरे जी का जीवन समाज सहित और राष्ट्र के लिए अनुकरणीय रहा है। वे एक आदर्श संघ सेवक, आदर्श पुत्र और श्रेष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे। एफसीआई में कार्यरत रहते हुए भी वे संगठन और समाज सेवा के कार्यों के लिए निरंतर समर्पित रहे। उनके त्याग, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का स्मरण आज भी उनके सहकर्मी करते हैं।स्मारिका विमोचन अवसर पर सभी अतिथियों ने स्व. गोरे को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन मूल्यों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
एंबिएंस–मोहन भागवत सरसंघचालक आरएसएस
एंबिएंस-डॉ रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
दहेज की मांग पर पत्नी से मारपीट करने वाला पति गिरफ्तार,,,
आरोपी सुशील केंवट (22) ग्राम चंगोरी निवासी,,,
शादी में दहेज न मिलने पर करता था गाली-गलौच और मारपीट,,,
विवाद में पत्नी को जलाकर गंभीर चोटें पहुंचाई,,,
अपराध क्रमांक 413/25, कई धाराओं में मामला दर्ज,,,
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देश पर कार्रवाई,,,
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,,,
थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई,,,
ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा,,,
पामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,91 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त,,,
₹1 लाख 82 हजार की महुआ शराब बरामद,,,
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाहीं,,,
दो आरोपी ,छबि लाल भारद्वाज और पिंकू मनहर किए गए गिरफ्तार,,,
दोनों ग्राम भुइगांव, थाना पामगढ़ के निवासी,,,
34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज,,,
दोनों आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,,,
पामगढ़ थाना क्षेत्र के भुईगांव का पूरा मामला,,,
उदयपुर शहर के दो भाइयों ने स्वीडन में एक नया रिकॉर्ड बनाकर देश-दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। शहर के सुखेर में रहने वाले गौरव सिखवाल और सौरव सिखवाल ने स्वीडन के कालमार में हुई दिग्गज आयरनमैन ट्रायथलॉन को सफलतापूर्वक पूरा किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले एशियाई भाई बने है। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्होंने करीब 15 डिग्री ट्रेम्प्रेचर में समुद्र में 3.8 किमी में तैराकी की, खुली सडक़ों पर 180 किमी साइकिलिंग और बाद में 42.2 किमी की मैराथन दौड़ को पूर्ण किया। गौरव सिखवाल ने बताया कि आयरनमैन को अक्सर दुनिया की सबसे कठिन सहनशक्ति प्रतियोगिता कहा जाता है। वास्तव में हर पल बहुत कठिन था लेकिन उन्होंने जो सपना देखा और जो ठान रखा था उसे पूरा किया। इस आयोजन में 75 से ज्यादा देशों से आए 2800 से अधिक एथलीट्स ने भाग लिया।
बाईट- गौरव सिखवाल
बाईट- सौरव सिखवाल
एंकर - नैनीताल में मां नंदा देवी के मेले का आगाज हो गया है। कदली वृक्ष यानी केले के पेड़ से मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण कर दिया गया है। जिसके बाद अब ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा और सुनंदा की इन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कर भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।
नैनीताल में मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को पूर्ण रूप से हाथों से बनाया जाता है और ये मूर्तियां पूरी तरह से इको फ्रेंडली होती हैं। इन मूर्तियों को बनाने में रुई, बांस, कपास, केले के पेड़ समेत प्राकृतिक रंगों का प्रयोग किया जाता है। मूर्तियों को इको फ्रेंडली बनाने का मुख्य कारण है कि डोला विसर्जन के बाद इनसे निकलने वाले पदार्थ किसी प्रकार से प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचते हैं।
बाइट - प्रो ललित तिवारी, सदस्य राम सेवक सभा
------
मां नंदा सुनंदा खुद लेती है अपना स्वरूप
कई वर्षों से मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण कर रहीं कलाकार आरती बताती हैं कि मां नंदा और सुनंदा अपना आकर (स्वरूप) खुद धारण करती हैं। कभी मां का हंसता हुआ चेहरा बनता है, तो कभी दुख भरा सामने आता है। जिससे आने वाले समय का भी आकलन किया जाता है, कि आने वाला समय कैसा होगा। कई सालों से मां की मूर्ति को आकर दे रहे कलाकार बताते हैं कि उनके द्वारा मां की मूर्ति के निर्माण में जो भी रंग और सामान प्रयोग में लाए जाते हैं, वो पूरी तरह से इको फ्रेंडली होते हैं। मां की मूर्ति के निर्माण में करीब 24 घंटे का समय लगता है। जिसको बांस, कपड़ा, रूई, आदी से बनाया जाता है। जिसके बाद मां की मूर्ति को सोने चांदी के सुंदर गहनों से सजा दिया जाता है।जिसके बाद ही मां की मूर्ति को भक्तों के दर्शन के लिए खोला जाता है।
--------
पौराणिक कथा के अनुसार एक बार मां नंदा सुनंदा अपने ससुराल जा रही थी तभी राक्षस रूपी भैंस ने नंदा सुनंदा का पीछा किया, जिनसे बचने के लिए मां नंदा सुनंदा केले के पेड़ के पीछे छिप गई। तभी वहां खड़े बकरे ने उस केले के पेड़ के पत्तों को खा दिया, जिसके बाद राक्षस रूपी भैंस ने मां नंदा सुनंदा को मार दिया।इस घटना के बाद से ही मां नंदा सुनंदा का ये मेला मनाया जाता है।जिसमें मां अष्टमी के दिन स्वर्ग से धरती में अपने ससुराल आती हैं और कुछ दिन यहां रह कर वापस अपने मायके को लौट जाती हैं।
बाइट -प्रो ललित तिवारी सदस्य राम सेवक सभा।
एंकर: सिरोही शहर में सीवरेज लाइन नहीं डालने से हालात बिगड़ गए हैं। नाले का पानी घरों में घुस जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर दीवारें ढह जाने से आमजन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
स्थिति गंभीर होने पर पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लेकर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। बस स्टैंड से कांजी हाउस रोड पर सीवरेज लाइन न डालने को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई। लोढ़ा ने कहा कि इस मामले में प्रमुख सचिव को लिखित शिकायत करेंगे। साथ ही नागरिकों की परेशानी कम करने के लिए अधिकारियों से तुरंत प्रभाव से अस्थायी टॉयलेट लगाने की मांग भी की।
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
हत्या के मुकदमें में कोर्ट ने 4 आरोपियों को आजीवन कारावास तथा 72-72 हजार रुपये की दी अर्थदण्ड सजा।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ की अदालत ने हत्या के मुकदमें में सुनवाई पूरी करने के बाद चार आरोपियों को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को 72-72 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। यह फैसला जिला एवं सत्र न्यायाधीश जय प्रकाश पांडेय ने आज सुनाया।
V.O. :- अभियोजन पक्ष के अनुसार वादिनी मुकदमा माला यादव निवासी करौजा थाना पवई आजमगढ़ ने थाने पर लिखित तहरीर दी कि 22 सितंबर 2013 को अभियुक्तगण राम भुवाल यादव, बिन्दू यादव पुत्री पूर्णमासी यादव, संदीप यादव तथा पूर्णमासी यादव निवासीगण करौजा थाना पवई ने एक राय होकर हाथ में फावड़ा, हसिया, कुदाल व लाठी लेकर जान से मारने की नीयत से मेरे माता पिता तथा दादा पर हमला कर दिया।जिसकी वजह से आई चोटों के कारण राम सुमेर यादव की मृत्यु हो गई। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद सभी आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित कर दिया। अभियोजन पक्ष की तरफ से जिला शासकीय अधिवक्ता ने कुल 8 गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने 4 आरोपियों राम भुवाल यादव, बिन्दू यादव, संदीप तथा पूर्णमासी यादव को आजीवन कारावास तथा 72-72 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।
Barabanki Story- 50 बीघा जमीन पर चला बाबा का बुलडोजर, अवैध प्लाटिंग व निर्माण को कराया ध्वस्त
-बिना मानचित्र व ले आउट पास कराए 50 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग व निर्माण बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिए गए। एसडीएम की अनुमति के बाद जिला पंचायत की टीम ने यह कार्रवाई की। उप जिलाधिकारी नवाबगंज का आदेश मिलने के बाद शनिवार को राजस्व, पुलिस व जिला पंचायत की संयुक्त टीम ने तहसील क्षेत्र के ग्राम भिटौली कला में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने गाटा संख्या 2200, 2204, 2209, 2176, 2175, 2258, 2165, 391 व 173 समेत लगभग 50 बीघा भूमि पर बिना मानचित्र, ले-आउट स्वीकृति के चल रही अवैध प्लाटिंग व निर्माण को ध्वस्त करवा दिया। इस कार्रवाई में अमिता यादव पत्नी अवधराम, अब्दुल मुईद पुत्र अब्दुल गनी, अखिलेश यादव पुत्र रामअचल, अनुज पुत्र राजाराम, रत्नेश कुमार पुत्र अर्जुन, मैना देवी पत्नी भारतलाल, रेखा जायसवाल पत्नी उमाशंकर जायसवाल, आदित्य कुमार यादव पुत्र दूधनाथ, ईश्वर प्रसाद पुत्र रामबहादुर, कपिलदेव द्विवेदी, सुनीता पत्नी राममिलन, संतोष सिंह, मंगला देवी पुत्री चौहान व अंकिता राय पत्नी राजेश राय आदि के अवैध निर्माण शामिल रहे। अवर अभियंता जिला पंचायत की देखरेख में की गई इस कार्रवाई में पुलिस बल भी मौजूद रहा। एसडीएम आनंद तिवारी ने बताया कि अवैध प्लाटिंग व निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
बरसाना के लाडली जू मंदिर में राधा अष्टमी की विशेष आरती
मथुरा के बरसाना में राधा अष्टमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास और भक्ति के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर बरसाना के प्रसिद्ध लाडली जू मंदिर में राधा और कृष्ण की विशेष और भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस दिव्य आरती को देखने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में भक्त बरसाना पहुँचे, जिससे पूरे मंदिर परिसर में एक अद्भुत और आध्यात्मिक माहौल बन गया।
राधा जी के जन्मोत्सव की अनूठी परंपरा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राधा जी का जन्म मूल नक्षत्र में हुआ था। इसी कारण, उनकी जन्मोत्सव की आरती में विशेष अनुष्ठान किए गए। आरती का आयोजन मुख्य रूप से राधा जी की नजर उतारने और मूल शांति की भावनाओं के साथ किया गया, ताकि उनका जीवन सदैव सुख-समृद्धि से भरा रहे।
यह विशेष आरती केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं थी, बल्कि भक्तों के लिए एक भक्तिमय अनुभव था। इस दौरान मंदिर का वातावरण 'राधे-राधे' के जयकारों से गूंज रहा था, और हर भक्त राधा रानी के जन्मोत्सव की खुशी में डूबा हुआ था। यह विशेष आरती बरसाना में राधा अष्टमी के पर्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो भक्तों को राधा-कृष्ण के प्रति अपनी अटूट आस्था और भक्ति व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है।
ये नेशनल का इनपुट है
मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर देवकीनंदन महाराज ने दी प्रतिक्रिया
सनातन धर्म सिर्फ एक रिलीजन नहीं है। दिस इज अ वे ऑफ लाइफ। सनातन हमें सिखाता है कहां जाना चाहिए, कहां नहीं जाना चाहिए। क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए। कौन सा धन हम खा सकते हैं, अपने लिए यूज कर सकते हैं और कौन सा धन नहीं। यही सनातन है। और इसी बात को लेकर हमने कहा था कि सनातन बोर्ड होना चाहिए जो मंदिरों में पैसा आता है, धन आता है, उसका प्रयोग होना चाहिए। पैसे का मतलब यह नहीं है, आ गया तो खा जाओ, चाहे वह किसी का भी हो। यह देवता का धन है। आज यही बात मद्रास हाई कोर्ट ने कही है। एक तो हृदय से बहुत-बहुत साधुवाद कि मद्रास हाई कोर्ट ने इस बात को कहा कि मंदिर का पैसा धन देवता का होता है, उसका प्रयोग मंदिर के रखरखाव में करना चाहिए और धर्म के कार्यों में होना चाहिए। यही बात हमने कही थी दिल्ली में, यही बात हमने कही थी सुप्रीम कोर्ट में, आज भी कह रहे हैं। जगह-जगह जा रहे हैं, यूएस में हूं, यहां भी यही बात कह रहा हूं कि मंदिर के पैसे से मंदिर का रखरखाव हो, ठाकुर जी के भक्तों के जो उनके भक्त गरीब हैं, जिनके पास व्यवस्थाएं नहीं हैं, उन बच्चियों का विवाह हो, हम उन्हीं के लोगों के लिए गुरुकुल जैसे कार्य हों, उन्हीं के लिए जो हॉस्पिटल्स हैं, वह बनें, यही बात हमने बोली थी और अभी भी बोल रहे हैं। और हम फिर कहेंगे। कई लोग कह रहे थे यह राजनीति चमका रहा है। राजनीति... अरे भाई, यह विचार सबके पास में होना चाहिए कि कौन सा धन खाने योग्य है और कौन सा नहीं। अगर आजादी के बाद से हमारे मंदिरों के धन का सदुपयोग हो जाता, उनसे हज नहीं कराए जाते, उनसे मदरसे नहीं बनवाए जाते और वह अन्य जगहों पर नहीं खर्च किया गया होता तो आज हमारा जो समाज है जो नीचे जा रहा है, क्या यह स्थिति बन पाती? नहीं बन पाती। मैं फिर कह रहा हूं, सरकार से निवेदन कर रहा हूं, हाथ जोड़ के प्रार्थना कर रहा हूं, सदुपयोग ही समाज के उत्थान का विषय हो सकता है। तो इसका सदुपयोग होना चाहिए, सनातन बोर्ड बनना चाहिए, गौशालाएं बननी चाहिए, गुरुकुल बनने चाहिए उसी धन से, हॉस्पिटल्स बनने चाहिए और गरीबों की हेल्प होनी चाहिए। यही मंदिर के पैसे का सदुपयोग है।
बाइट--ठाकुर देवकीनंदन महाराज-कथावाचक
एंकर- आगर मालवा ज़िले में जागरूकता और समरसता रैली के आयोजन के दौरान दो पक्षों में विवाद की स्थिति बन गई। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीओ- जानकारी के अनुसार आगर शहर में कल महाराणा प्रताप व बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकरजी की प्रतिमा का अनावरण किया जाना है, जिसको लेकर नगर में एक शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा के दौरान बस स्टैंड क्षेत्र में दुकान पर खड़े 2 युवकों द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत सामने आई। कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, बस स्टैंड क्षेत्र में 2 युवकों द्वारा महाराणा प्रताप और बाबा साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिसको लेकर शोभायात्रा में मौजूद लोगों ने आपत्ति जताई। जिसके बाद वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। विवाद बढ़ता देख आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। मामले को लेकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल, प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
बाइट - 01