जौनपुर में थाने के पीड़ित के परिजनों द्वारा घेराव के बाद दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार
जौनपुर के खुटहन क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने नाबालिग से घर में घुसकर दुष्कर्म किया गया था। रविवार सुबह तक कार्रवाई न होने पर पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और पीड़िता का मेडिकल कराया।
जौनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा की कड़ी सुरक्षा, सेंटरों पर CCTV निगरानी
जौनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरों की निगरानी में छात्रों का प्रवेश शुरू हो गया। DM, SP और सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं। परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर की दूरी पर बेरिकेडिंग की गई है।
जौनपुर में पुलिस-बदमाश से हुई मुठभेड़
जौनपुर में सोमवार देर रात सिकरारा और बक्शा पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से बदमाश रजनीश यादव घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। घायल बदमाश अयोध्या के मोहिद्दीपुर गांव का रहने वाला है, जिस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश से एक तमंचा, कारतूस और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की। मुठभेड़ सिकरारा क्षेत्र के पुराना नाम बदगुदर पुल के पास हुई। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि की।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के लगी गोली
जौनपुर बाजार, बक्सा व बदलापुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ बाइकसवार 2 बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान राहुल यादव के रूप में हुई जो जान लेने के प्रयास में वांछित व विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से अधिक संगीन मामलों में आरोपी है। पुलिस ने राहुल यादव के कब्जे से 1- 32 बोर की पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस व एक पल्सर बाइक बरामद की। SP ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की।
बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर की ली जान
जौनपुर के सरायख्खाजा में मंगलवार शाम बदमाशों ने एक युवक पर दिनदहाड़े गोली चलाई व फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिसबल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बदमाशों की तलाश में जुट गई। अभी कुछ महीने पहले ही बदमाशों ने युवक के पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बाजार से लौटते समय बाइकसवार 3 बदमाशों द्वारा चली गोली में उसकी जान चली गई। बदमाशों की पहचान कर ली गई है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ज्वैलर्स के यहां हुई लाखों की चोरी का एसपी सिटी ने किया खुलासा
जौनपुर में एक ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी का एसपी सिटी ब्रजेश कुमार गौतम ने खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस टीम ने ज्वैलर्स के यहां कार्य करने वाले नौकर व दो अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सोना भी बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है।
एसपी ने पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया
जौनपुर में पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने पुलिस बल के साथ जेसीस चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की व वाहनों में लगे हूटर, सायरन, ब्लैक फिल्म, प्रेशर हॉर्न को उतरवाया। इस दौरान एसपी ने लोगों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया।
अवैध बसूली की रोकने के उद्देश्य से SP ने सीमावर्ती चौकियों के लगभग 100 पुलिसकर्मियों का किया तबादला
जौनपुर बलिया कांड के संदर्भ में और रोटेशन प्रक्रिया के तहत एसपी अजयपाल शर्मा ने जनपद की सीमा से लगे दस चौकियों में वर्षों से तैनात लगभग 100 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। एसपी शर्मा ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अक्सर अवैध बसूली की शिकायतें मिलती रहती हैं, इसे ध्यान में रखते हुए स्वच्छ पुलिसिंग के लिए यह कदम उठाया गया है।
जौनपुर में ग्राहक बने उचक्के ने दुकानदार की बाइक चुराई
जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में एक घटना सामने आई। एक उचक्का ग्राहक बनकर रेडीमेड की छोटी दुकान पर आया। कपड़े खरीदने के बहाने उसने दुकानदार की बाइक चुरा ली और अपनी चोरी की बाइक वहीं छोड़ गया। पीड़ित दुकानदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने उचक्के की छोड़ी गई बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जनसेवा केंद्र संचालक से तीन बदमाशों ने किया लूट
जौनपुर के थाना खुटहन क्षेत्र के गायत्री नगर हैदरपुर में जनसेवा केंद्र संचालक आशुतोष तिवारी से तीन बदमाशों ने लूटपाट की। घटना रात नौ बजे की है जब तिवारी जनसेवा केंद्र से घर लौट रहे थे। लुटेरों ने तिवारी से एक लैपटॉप, मोबाइल और 1500 रुपए लूट लिए। सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं और जांच जारी है।