जौनपुर में सोमवार देर रात सिकरारा और बक्शा पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से बदमाश रजनीश यादव घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। घायल बदमाश अयोध्या के मोहिद्दीपुर गांव का रहने वाला है, जिस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश से एक तमंचा, कारतूस और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की। मुठभेड़ सिकरारा क्षेत्र के पुराना नाम बदगुदर पुल के पास हुई। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि की।