 Brijesh Mishra
Brijesh Mishraजौनपुर में थाने के पीड़ित के परिजनों द्वारा घेराव के बाद दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार
जौनपुर के खुटहन क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने नाबालिग से घर में घुसकर दुष्कर्म किया गया था। रविवार सुबह तक कार्रवाई न होने पर पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और पीड़िता का मेडिकल कराया।
जौनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा की कड़ी सुरक्षा, सेंटरों पर CCTV निगरानी
जौनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरों की निगरानी में छात्रों का प्रवेश शुरू हो गया। DM, SP और सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं। परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर की दूरी पर बेरिकेडिंग की गई है।
जौनपुर में पुलिस-बदमाश से हुई मुठभेड़
जौनपुर में सोमवार देर रात सिकरारा और बक्शा पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से बदमाश रजनीश यादव घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। घायल बदमाश अयोध्या के मोहिद्दीपुर गांव का रहने वाला है, जिस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश से एक तमंचा, कारतूस और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की। मुठभेड़ सिकरारा क्षेत्र के पुराना नाम बदगुदर पुल के पास हुई। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि की।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के लगी गोली
जौनपुर बाजार, बक्सा व बदलापुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ बाइकसवार 2 बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान राहुल यादव के रूप में हुई जो जान लेने के प्रयास में वांछित व विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से अधिक संगीन मामलों में आरोपी है। पुलिस ने राहुल यादव के कब्जे से 1- 32 बोर की पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस व एक पल्सर बाइक बरामद की। SP ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की।
बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर की ली जान
जौनपुर के सरायख्खाजा में मंगलवार शाम बदमाशों ने एक युवक पर दिनदहाड़े गोली चलाई व फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिसबल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बदमाशों की तलाश में जुट गई। अभी कुछ महीने पहले ही बदमाशों ने युवक के पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बाजार से लौटते समय बाइकसवार 3 बदमाशों द्वारा चली गोली में उसकी जान चली गई। बदमाशों की पहचान कर ली गई है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।