Back
Brijesh Mishra
Jaunpur222161blurImage

जौनपुर में थाने के पीड़ित के परिजनों द्वारा घेराव के बाद दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार

Brijesh MishraBrijesh MishraAug 25, 2024 12:25:01
Kumbh, Uttar Pradesh:

जौनपुर के खुटहन क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने नाबालिग से घर में घुसकर दुष्कर्म किया गया था। रविवार सुबह तक कार्रवाई न होने पर पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और पीड़िता का मेडिकल कराया।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा की कड़ी सुरक्षा, सेंटरों पर CCTV निगरानी

Brijesh MishraBrijesh MishraAug 24, 2024 06:12:00
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरों की निगरानी में छात्रों का प्रवेश शुरू हो गया। DM, SP और सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं। परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर की दूरी पर बेरिकेडिंग की गई है।

1
Report
Jaunpur222161blurImage

जौनपुर में पुलिस-बदमाश से हुई मुठभेड़

Brijesh MishraBrijesh MishraAug 06, 2024 08:33:56
Kumbh, Uttar Pradesh:

जौनपुर में सोमवार देर रात सिकरारा और बक्शा पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से बदमाश रजनीश यादव घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। घायल बदमाश अयोध्या के मोहिद्दीपुर गांव का रहने वाला है, जिस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश से एक तमंचा, कारतूस और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की। मुठभेड़ सिकरारा क्षेत्र के पुराना नाम बदगुदर पुल के पास हुई। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि की।

0
Report
Jaunpur222161blurImage

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के लगी गोली

Brijesh MishraBrijesh MishraJul 31, 2024 13:02:07
Kumbh, Uttar Pradesh:

जौनपुर बाजार, बक्सा व बदलापुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ बाइकसवार 2 बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान राहुल यादव के रूप में हुई जो जान लेने के प्रयास में वांछित व विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से अधिक संगीन मामलों में आरोपी है। पुलिस ने राहुल यादव के कब्जे से 1- 32 बोर की पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस व एक पल्सर बाइक बरामद की। SP ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की।

0
Report
Jaunpur222161blurImage

बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर की ली जान

Brijesh MishraBrijesh MishraJul 31, 2024 06:02:52
Rajamalpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के सरायख्खाजा में मंगलवार शाम बदमाशों ने एक युवक पर दिनदहाड़े गोली चलाई व फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिसबल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बदमाशों की तलाश में जुट गई। अभी कुछ महीने पहले ही बदमाशों ने युवक के पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बाजार से लौटते समय बाइकसवार 3 बदमाशों द्वारा चली गोली में उसकी जान चली गई। बदमाशों की पहचान कर ली गई है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

ज्वैलर्स के यहां हुई लाखों की चोरी का एसपी सिटी ने किया खुलासा

Brijesh MishraBrijesh MishraJul 30, 2024 12:09:07
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में एक ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी का एसपी सिटी ब्रजेश कुमार गौतम ने खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस टीम ने ज्वैलर्स के यहां कार्य करने वाले नौकर व दो अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सोना भी बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

एसपी ने पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया

Brijesh MishraBrijesh MishraJul 30, 2024 12:05:54
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने पुलिस बल के साथ जेसीस चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की व वाहनों में लगे हूटर, सायरन, ब्लैक फिल्म, प्रेशर हॉर्न को उतरवाया। इस दौरान एसपी ने लोगों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

अवैध बसूली की रोकने के उद्देश्य से SP ने सीमावर्ती चौकियों के लगभग 100 पुलिसकर्मियों का किया तबादला

Brijesh MishraBrijesh MishraJul 30, 2024 10:06:23
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर बलिया कांड के संदर्भ में और रोटेशन प्रक्रिया के तहत एसपी अजयपाल शर्मा ने जनपद की सीमा से लगे दस चौकियों में वर्षों से तैनात लगभग 100 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। एसपी शर्मा ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अक्सर अवैध बसूली की शिकायतें मिलती रहती हैं, इसे ध्यान में रखते हुए स्वच्छ पुलिसिंग के लिए यह कदम उठाया गया है।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में ग्राहक बने उचक्के ने दुकानदार की बाइक चुराई

Brijesh MishraBrijesh MishraJul 30, 2024 08:35:53
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में एक घटना सामने आई। एक उचक्का ग्राहक बनकर रेडीमेड की छोटी दुकान पर आया। कपड़े खरीदने के बहाने उसने दुकानदार की बाइक चुरा ली और अपनी चोरी की बाइक वहीं छोड़ गया। पीड़ित दुकानदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने उचक्के की छोड़ी गई बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Jaunpur222001blurImage

जनसेवा केंद्र संचालक से तीन बदमाशों ने किया लूट

Brijesh MishraBrijesh MishraJul 29, 2024 12:25:26
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के थाना खुटहन क्षेत्र के गायत्री नगर हैदरपुर में जनसेवा केंद्र संचालक आशुतोष तिवारी से तीन बदमाशों ने लूटपाट की। घटना रात नौ बजे की है जब तिवारी जनसेवा केंद्र से घर लौट रहे थे। लुटेरों ने तिवारी से एक लैपटॉप, मोबाइल और 1500 रुपए लूट लिए। सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं और जांच जारी है।

1
Report