Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222002

यूपी के जौनपुर में बयालसी महाविद्यालय में वित्तीय अनियमित को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

Aug 05, 2024 08:01:42
Jaunpur, Uttar Pradesh

जलालपुर के बयालसी महाविद्यालय में बगैर कार्य कराए करोड़ों का भुगतान करने के आरोप के खिलाफ रविवार को महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई आमोद सिंह (रिंकू) ने की। संघर्ष समिति के संयोजक अमोद कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि 2015 से 2024 तक महाविद्यालय के विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ, जबकि करोड़ों रुपए का भुगतान किया गया। उन्होंने महाविद्यालय में कौशल विकास, पंखा कोष, विद्युत, वाचनालय आदि के नाम पर की गई वित्तीय अनियमितताओं की भी शिकायत की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Nov 12, 2025 01:16:22
Damoh, Madhya Pradesh:दिल्ली की घटना के बाद दमोह अलर्ट, पुलिस ने रात भर चलाया सर्च अभियान.. दिल्ली में विस्फोट की घटना के बाद एमपी भी एलर्ट मोड पर है और प्रदेश सरकार ने तमाम जिलों को एलर्ट किया है जिसका असर देखने को मिल रहा है। गृह मंत्रालय और पुलिस हेडक्वार्टर से मिले निर्देशों के बाद सूबे के दमोह में पुलिस सक्रिय है और बीती पूरी रात पुलिस सड़कों पर दिखाई दी। दमोह पुलिस ने जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित तमाम सार्वजनिक स्थानों पर अचानक बड़ी संख्या में पहुंचकर जांच पड़ताल की। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस जवानों ने चप्पे चप्पे की तलाशी ली तो संदेही यात्रियों से पूछताछ के साथ उनके सामानों को भी चेक किया, इसके अलावा शहर के लॉज और होटेल्स में भी जाकर जांच की। सीएसपी एच आर पांडे ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद दमोह पुलिस भी एलर्ट मोड पर है और शहर की चौकसी बढ़ाई गई है वहीं लगातार पुलिस गश्त के साथ जांच अभियान भी चला रही है और आने वाले दिनों में भी ये अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कोई संदेहास्पद व्यक्ति नजर आता है तो उसकी सूचना पुलिस को जरूर दें।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 12, 2025 01:16:08
Damoh, Madhya Pradesh:धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जंयती पर्व के समापन से पहले कलेक्टर ने गांव में लगाई रात्रि चौपाल, जानी आदिवासियों की समस्याएं.. एंकर/ आदिवासी वर्ग के उत्थान और विकास के लिए लगातार जारी कोशिशों के बीच एमपी में इन दिनों धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित अभियान चलाया जा रहा है, 15 नवंबर को इस अभियान का समापन होगा और उससे पहले प्रदेश के आदिवासियों की समस्याओं से रूबरू होने के साथ उनके निराकरण को लेकर पहल की जा रही है। दमोह जिले में भी इस अभियान के तहत लगातार आयोजन जारी है और इस क्रम में प्रशासन ने कुछ अलग पहल की है जिसके तहत कलेक्टर ने आदिवासी अंचल में रात्री चौपाल लगाकर इस वर्ग की समस्याओं को नजदीक से जाना। तमाम सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ कलेक्टर खुद दमोह ब्लाक के हरदुआ हटरी गांव पहुंचे और यहां रात्रि जनचौपाल लगाई, ये गांव 80 फीसदी आदिवासियों का गांव है जहां डीएम सुधीर कोचर ने एक एक आदिवासी की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देश जारी किए। कलेक्टर कोचर ने बताया कि जो तात्कालिक समस्याएं मौके पर निराकृत हो सकती थी वो अलग लेकिन ऐसी समस्याएं जो तत्काल खत्म नहीं हो सकती उनके लिए अलग से निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा ग्रामीणों के आधार, आयुष्मान कार्ड और दूसरे दस्तावेजों के निर्माण के लिए कल ही अधिकारी यहां आएंगे और लोगों को गांव में ही इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा। बाइट/ सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 12, 2025 01:15:45
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर जिले मे विद्यालयों के संचालित होने वाले समय मे परिवर्तन किया गया है कलेक्टर हर्षल पंचोली के अनुमोदन पर जिला शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश जारी किया गया है कि प्रथम पाली मे लगने वाले सभी विद्यालयों के समय मे परिवर्तन करते हुए इसका समय 9 बजकर 30 मिनट पर विद्यालय संचालित करने का आदेश जारी किया गया है यह आदेश सभी शासकीय अशासकीय विद्यालय और सीबीएसई आई सी एस सी और नवोदय विद्यालयों में लागू होगा आदेश में लिखा गया है कि पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है जिससे ठंड का प्रकोप जिले में बढ़ता जा रहा है और विद्यालयों के छात्रों को होने वाली परेशानी और जोखिम से बचाने के लिए दृष्टिगत रखते हुए यह आदेश पारित किया गया है
0
comment0
Report
HPHARSHAD PATIL
Nov 12, 2025 01:15:21
Palghar, Maharashtra:पालघर - वाडा तालुक्यातील अंभई येथे असलेल्या छेडा फूड्स कंपनीपासून सध्या येथील शेतकरी त्रस्त आहेत. कंपनीतून निघणार सांडपाणी आणि वेस्टेज थेट नैसर्गिक नाल्याने शेतकऱ्यांच्या शेतांमध्ये सोडण्यात येत असल्याने शेतकऱ्यांचा मोठ्या प्रमाणावर नुकसान होत असल्याचा चित्र समोर आला आहे. या कारखान्यातून निघणाऱ्या वेस्टेज पाणी शेकडो शेतकऱ्यांच्या शेतातून जात असल्याने येथील अनेक विहिरी आणि बोरवेल दूषित झाले आहेत. त्यामुळे गावात रोगांचा प्रादुर्भाव वाढला असून त्या कारख्यावर कारवाई करण्याची मागणी सध्या ग्रामस्थांकडून करण्यात येत आहे . कंपनी विरोधात मागील अनेक वर्षांपासून ग्रामस्थ आणि ग्रामपंचायत महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडळाकडे तक्रार करत असताना देखील महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडळ याकडे दुर्लक्ष करत असल्याने ग्रामस्थांकडून संताप व्यक्त करण्यात येतो.
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 12, 2025 01:02:13
Jamui, Bihar:जमुई:चकाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चकाई बाजार स्थित बूथ संख्या 336 पर मंगलवार को 106 वर्षीय मतदाता चमेली देवी ने मतदान कर मिसाल पेश की। इतनी अधिक उम्र में भी मतदान केंद्र तक पहुंचने के उनके साहस और जज्बे को देखकर वहां मौजूद अधिकारी, कर्मी और मतदाता भावुक हो उठे।मतदान केंद्र पर पहुंचते ही सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ संजय कुमार ने स्वयं आगे बढ़कर चमेली देवी का स्वागत किया। उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई थी ताकि वे बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें। मतदान के बाद बीपीआरओ ने उन्हें गाड़ी तक छोड़ने भी गए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनके जज्बे को सलाम किया।मतदान करने के बाद चमेली देवी ने कहा कि “बिहार लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में मेरा भी दायित्व बनता है कि मैं सरकार को मजबूती देने के लिए अपने मत का उपयोग करूं।” उन्होंने कहा कि मतदान करना हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य दोनों है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे मतदान केंद्र जरूर जाएं और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव का यह पर्व सभी को मिलजुलकर, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब वे इस उम्र में मतदान केंद्र तक आ सकती हैं तो युवाओं को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका यह जज्बा और लोकतंत्र के प्रति समर्पण पूरे इलाके के लिए प्रेरणा बन गया है। बूथ पर मौजूद सभी लोगों ने उन्हें “लोकतंत्र की सच्ची प्रहरी” बताया।
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 12, 2025 01:02:00
Faridabad, Haryana:पृथला विधानसभा में दयालपुर गांव के सरपंच, गाम सेकेट्री पर ग्रामीणों ने सीएम प्लॉट योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। ग्रामीण बोले- बीपीएल परिवारों का नाम हटाया कर उनकी जगह नज़दीकी लोगों को लाभ पहुंचाया गया। प्लॉट आवंटन में कुछ के पास पहले से मकान, मोटरसाइकिल, फ्रिज, बिजली कनेक्शन जैसी सुविधाएं थीं; कुछ लाभार्थियों के उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी वोट बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने शिकायत जिला उपायुक्त और बल्लभगढ़ एसडीएम से की है। डीसी और बल्लभगढ़ एसडीएम ने कहा है कि शिकायत की जांच के लिए निर्विकल्प समिति बनाकर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि सरपंच ने राजनीतिक रंजिश के चलते बीपीएल नाम हटाकर अपने करीबियों को लाभ पहुंचाया। वार्ता के अनुसार कुछ लाभार्थी ऐसे भी हैं जिनके पास पहले से मकान या जमीन है, और कुछ को केवल कुछ महीने पहले प्लॉट मिले। बल्लभगढ़ एसडीएम मयंक भारद्वाज ने कहा कि वे भी इस शिकायत की जांच कर रहे हैं और सही कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Nov 12, 2025 01:01:38
Delhi, Delhi:दिल्ली राजधानी में कानून व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मी अब खुद कानून तोड़ते नज़र आ रहे हैं। मामला उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके कौशिक एंक्लेव का, जहां मयूर सोसाइटी के अंदर एक प्लॉट निर्माण के दौरान कई हरे-भरे वृक्ष काट दिए गए। इतना ही नहीं — जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, तो प्लॉट मालिकों ने उन्हें डराने और जेल भेजने की धमकी तक दे डाली। बुराड़ी के कौशिक एंक्लेव में हरे पेड़ों का कत्ल — ये तस्वीरें राजधानी के पर्यावरण की सच्चाई बयां कर रही हैं। यहां पुलिसकर्मी खुद बिल्डर बनकर ना सिर्फ अवैध निर्माण करा रहे हैं, बल्कि कानून को भी धत्ता बता रहे हैं। स्थानीय RWA के मुताबिक, चार पुलिसकर्मी मयूर सोसाइटी में एक प्लॉट पर अवैध निर्माण करवा रहे थे। जब इमारत निर्माण में हरे पेड़ बाधा बने, तो उन पेड़ों को काट दिया गया। गली में लगा गुलमोहर का पेड़, जो क्षेत्र की शोभा बढ़ाता था, उसे भी बर्बरता से जड़ से काट दिया गया। राजधानी में जहां एक तरफ दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए करोड़ों रुपए वृक्षारोपण पर खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर खुद कानून के रखवाले पेड़ काटकर दिल्ली की हवा को और ज़हरीला बना रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये पुलिसकर्मी बिल्डर माफिया से मिलकर अवैध फ्लैट्स बेचने का काम कर रहे हैं। शिकायत के बाद नगर निगम के हॉर्टिकल्चर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कटे हुए वृक्षों को जप्त कर लिया। वृक्षों को काटने का विरोध स्थानीय लोगों ने किया। local लोगों का आरोप है कि हमने विरोध किया तो उन्होंने हमें ही धमकाना शुरू कर दिया... बोले कि अगर ज्यादा बोले तो जेल भिजवा देंगे। हम डरे हुए हैं लेकिन चुप नहीं रहेंगे। स्थानीय लोगों का दावा है कि उन्होंने मौके से सभी वृक्षों के अवशेष जब्त किए हैं, और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। गैर कानूनी तरीके से वृक्षों को काटने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और साथ ही एमसीडी से हॉर्टिकल्चर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कटे हुए वृक्षों को जप्त करते हुए मामले की तहकीकात शुरू कर दी। एमसीडी से हॉर्टिकल्चर के अधिकारी कुंवर पाल ढाका ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कई निर्माण दिन इमारत के बीच में बाधा बने हुए बैंक, नींव, अमरूद व गुलमोहर जिन्हें वृक्षो को गैर कानूनी तरीके से काटा जा रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने कानूनी कार्रवाई शुरू की और बिल्डर माफिया पर कानूनी कार्यवाही के लिए उच्चय अधिकारियों को पत्र लिखा है। दिल्ली में जब प्रदूषण अपने चरम पर है, तब ऐसे मामले सरकार के प्रयासों पर सवाल खड़े करते हैं। अब देखना ये है कि क्या कानून के रखवाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी या ये मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा। फिलहाल संबंधित विभाग के अधिकारी इस मामले के तह तक गंभीरता से कर रहे हैं।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 12, 2025 01:01:05
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर दवा की दुकान पर खाद्य एवम औषधि विभाग का छापा देर रात तक चली छापेमारी 7.50 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद एंकर-नकली दवाओं की लगातार मिल रही सूचना पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने मंगलवार को बिरहाना रोड स्थित अग्रवाल ब्रदर्स फर्म उसके दो गोदामों, मेडिसिना व मसाइको फर्म पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान अग्रवाल ब्रदर्स के संचालक विनोद अग्रवाल खरीद फरोख्त का कोई भी बिल नहीं दिखा पाए।। दवा कारोबारियों ने छापेमारी की सूचना पर फर्म में लगे कंप्यूटरों को भी हटा दिया था। इस पर छापा मारने वाली टीम के साथ दोनों फर्मों के कोपरगंज स्थित गोदामों पर छापा मारा। यहां बड़ी मात्रा में कोडीनयुक्त कफ सिरप व ट्रॉमाडॉल टैबलेट बरामद की गईं। इनकी खरीद-बिक्री का भी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। जांच के दौरान गोदाम में बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाएं भी पाई गईं। वहीं वेदांश व एसजीपीएस फर्म में विभाग की तीन अन्य टीमों ने छापा मारा। सभी पांचों फर्मों और गोदामों की सील कर दिया गया है। 7.50 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। आयुक्त ने संचालकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 12, 2025 01:00:47
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर dेर रात तक चली छापेमारी 7.50 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद नकली दवाओं की लगातार मिल रही सूचना पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने मंगलवार को बिरहाना रोड स्थित अग्रवाल ब्रदर्स फर्म उसके दो गोदामों, मेडिसिना व मसाइको फर्म पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान अग्रवाल ब्रदर्स के संचालक विनोद अग्रवाल खरीद-फरोख्त का कोई भी बिल नहीं दिखा पाए। दवा कारोबारियों ने छापेमारी की सूचना पर फर्म में लगे कंप्यूटरों को भी हटा दिया था。 इस पर छापा मारने वाली टीम के साथ दोनों फर्मों के कोपरगंज स्थित गोदामों पर छापा मारा। यहां बड़ी मात्रा में कोडीनयुक्त कफ सिरप व ट्रॉमाडॉल टैबलेट बरामद की गईं। इनकी खरीद-बिक्री का भी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। जांच के दौरान गोदाम में बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाएं भी पाई गईं। वहीं वेदांश व एसजीपीएस फर्म में विभाग की तीन अन्य टीमों ने छापा मारा। सभी पांचों फर्मों और गोदामों की सील कर दिया गया है। 7.50 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। आयुक्त ने संचालकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 11, 2025 23:48:53
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर SLUG-दवा की दुकान पर खाद्य एवम औषधि विभाग का छापा -d देर रात तक चली छापेमारी -7.50 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद एंकर-नकली दवाओं की लगातार मिल रही सूचना पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने मंगलवार को बिरहाना रोड स्थित अग्रवाल ब्रदर्स फर्म उसके दो गोदामों, मेडिसिना व मसाइको फर्म पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान अग्रवाल ब्रदर्स के संचालक विनोद अग्रवाल खरीद फरोख्त का कोई भी बिल नहीं दिखा पाए।। दवा कारोबारियों ने छापेमारी की सूचना पर फर्म में लगे कंप्यूटरों को भी हटा दिया था。 इस पर छापा मारने वाली टीम के साथ दोनों फर्मों के कोपरगंज स्थित गोदामों पर छापा मारा। यहां बड़ी मात्रा में कोडीनयुक्त कफ सिरप व ट्रॉमाडॉल टैबलेट बरामद की गईं। इनकी खरीद-बिक्री का भी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। जांच के दौरान गोदाम में बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाएं भी पाई गईं। वहीं वेदांश व एसजीपीएस फर्म में विभाग की तीन अन्य टीमों ने छापा मारा। सभी पांचों फर्मों और गोदामों की सील कर दिया गया है। 7.50 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। आयुक्त ने संचालकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
136
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 11, 2025 23:48:24
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर दवा की दुकान पर खाद्य एवम औषधि विभाग का छापा देर रात तक चली छापेमारी 7.50 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद खबर के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने मंगलवार को बिरहाना रोड स्थित अग्रवाल ब्रदर्स फर्म उसके दो गोदामों, मेडिसिना व मसाइको फर्म पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान अग्रवाल ब्रदर्स के संचालक विनोद अग्रवाल खरीद फरोख्त का कोई भी बिल नहीं दिखा पाए;; दवा कारोबारियों ने छापेमारी की सूचना पर फर्म में लगे कंप्यूटरों को भी हटा दिया था। इस पर छापा मारने वाली टीम के साथ दोनों फर्मों के कोपरगंज स्थित गोदामों पर छापा मारा। यहां बड़ी मात्रा में कोडीनयुक्त कफ सिरप व ट्रॉमाडॉल टैबलेट बरामद की गईं। इनकी खरीद-बिक्री का भी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। जांच के दौरान गोदाम में बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाएं भी पाई गईं। वहीं वेदांश व एसजीपीएस फर्म में विभाग की तीन अन्य टीमों ने छापा मारा। सभी पांचों फर्मों और गोदामों की सील कर दिया गया है। 7.50 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। आयुक्त ने संचालकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
178
comment0
Report
Advertisement
Back to top