Back

आरओ/एआरओ परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और ड्रोन कैमरे से निगरानी
Jaunpur, Uttar Pradesh:
आरओ/एआरओ परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और ड्रोन कैमरे से निगरानी, 22,176 परीक्षार्थी शामिल
जौनपुर।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 रविवार को जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो रही है। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।
जिले में कुल 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 22,176 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे हैं। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। परीक्षार्थियों को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजरने और ड्रोन कैमरों की निगरानी में ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़भाड़ देखी गई, लेकिन पुलिस और प्रशास
14
Report
जौनपुर में सपा के आरक्षण दिवस कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को मंच से नीचे उतारा
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर में सपा के आरक्षण दिवस कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को मंच से नीचे उतारा
जौनपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित आरक्षण दिवस कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हुआ। कार्यक्रम में शामिल आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव की उपस्थिति के दौरान मंच पर अव्यवस्था फैल गई। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और बदसलूकी की घटनाएं सामने आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंच पर चढ़ने की होड़ के बीच पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को कॉलर पकड़कर नीचे उतार दिया। यह घटनाक्रम एक बार नहीं, बल्कि कई बार दोहराया गया। उस समय मंच पर सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ जिले के तमाम प्रमुख समाजवादी नेता भी मौजूद थे।
इस अव्यवस्था से कार्यक्रम की गरिमा प्
14
Report
योग कार्यक्रम पहुंचे प्रभारी उर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद जौनपुर में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह सहित जिले के तमाम आलाधिकारी, जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
0
Report
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जौनपुर में हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास, प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने बताई योग की महत्ता
Jaunpur, Uttar Pradesh:
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जौनपुर में हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास, प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने बताई योग की महत्ता
जौनपुर। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद जौनपुर में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह सहित जिले के तमाम आलाधिकारी, जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम के दौरान मंच से योगगुरु द्वारा सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन कराए गए। योग सत्र के पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके वैश्विक प्रयासों के चलते आज योग को पूरी दुनिया में एक नई पहचान मिली है। उन्होंने योग को
1
Report
Advertisement
जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार ने 2 मजदूरों को मारी टक्कर
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर में एक अनियंत्रित कार ने 2 मजदूर युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की जान चली गई। यह घटना बदलापुर थाना क्षेत्र के मिर्शादपुर NH 731 पर हुई, जब दोनों युवक सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
0
Report