Back
Ajeet Kumar Singh
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में चोरी करते चोर का सीसीटीवी फुटेज वायरल

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghSep 02, 2024 05:45:30
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के अकबरपुर गांव में चोरी करते चोर का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं। महिला की चीख-पुकार सुनकर चोर मौके से भाग गए। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला केराकत कोतवाली के सरकी चौकी क्षेत्र का है।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर आचार संहिता उल्लंघन मामले में सांसद ने किया आत्मसमर्पण

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 29, 2024 06:50:25
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर लोकसभा चुनाव 2024 में सिंगरामऊ में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने एमपी एमएलए कोर्ट में बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया। आचार संहिता उल्लंघन मामले में सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने किया आत्मसमर्पण कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने ₹20,000 की दो जमानत मंजूर कर लिया।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 24, 2024 12:45:49
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर के सीडीओ अधिकारी का आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से नोट गिनते हुए वीडियो वायरल

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 24, 2024 08:01:38
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के सिरकोनी विकास खंड की बाल विकास पुष्टाहार विभाग की प्रभारी सीडीओ अधिकारी सुनीता कुमारी का आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से खुलेआम नोट गिनते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हमारी टीम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती। यह पूरा मामला सिरकोनी विकास खंड के बाल विकास पुष्टाहार विभाग से जुड़ा हुआ है।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने भाजपा नेता से न्याय की लगाई गुहार

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 24, 2024 07:58:45
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने भाजपा नेता और जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह से न्याय की गुहार लगाई। बिजली विभाग के लाइनमैन ने रोते हुए पूर्व प्रत्याशी से अपनी समस्या साझा की। संविदा कर्मियों ने आरोप लगाया कि हर महीने दर्जनों कर्मियों का भुगतान तो किया जाता है लेकिन उन्हें कभी भी राशि प्राप्त नहीं होती। ये कर्मी क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को सुलझाते हैं लेकिन उनके घरों में चूल्हे तक नहीं जलते।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में बारिश से चौकी बनी झील

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 24, 2024 07:19:42
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में आधे घंटे की बारिश के बाद सिविल लाइन चौकी पानी से भर गई। चौकी में इतनी अधिक जलभराव हो गया कि फरियादियों और पुलिसकर्मियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर का हाल देखकर पूरे शहर की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। नगर पालिका और जिला प्रशासन के बड़े दावे इस स्थिति में खोखले नजर आ रहे हैं।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 25 फीट खाई में जा पलटी

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 20, 2024 13:16:26
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के वाजिदपुर तिहारी में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। कार की स्थिति देखकर यह कहा जा सकता है कि दुर्घटना काफी गंभीर हो सकती थी, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पुलिस कार का रेस्क्यू करने में जुटी है। यह घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र की है।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में घंटा चोरी के आरोपी को तालिबानी सजा, वीडियो वायरल

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 20, 2024 09:09:30
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बजरंगबली के मंदिर से घंटा चोरी करने के प्रयास में एक युवक पकड़ा गया। मंदिर के पुजारी ने उसे पकड़कर ग्रामीणों के हवाले कर दिया जिन्होंने उसकी पिटाई की और फिर माफी के लिए उसे थूक चटवाया। इस तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने इस घटना पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में सड़क के गड्ढों में ग्रामीणों ने रोप दिए धान के पौधे, किया विरोध प्रदर्शन

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 20, 2024 07:28:22
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के केराकत विकास खण्ड के सोहनी गांव में ग्रामीणों ने 20 साल से मरम्मत नहीं हुई सड़क के गड्ढों में धान के पौधे रोपकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क इतनी खराब हो गई है कि पैदल चलना भी मुश्किल है, और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने सड़क की मरम्मत न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में रक्षाबंधन पर मिठाई की दुकानों पर छापेमारी, मिलावट पर सख्त चेतावनी

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 19, 2024 05:23:00
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में रक्षाबंधन के मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। कई दुकानदारों से सैंपल लिए गए और मिलावट की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। छापेमारी के दौरान कुछ दुकानदार भाग गए और पूरे शहर में हलचल मच गई। अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि सैंपल की जांच फूड विभाग द्वारा की जाएगी।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

सरपतहा की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 2 बदमाश पशु तस्कर गिरफ्तार

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 16, 2024 05:48:10
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में थाना खुटहन, शाहगंज व सरपतहा की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 2 पशु तस्करों के पैर में गोली लगी। जहां घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया, जिनके कब्जे से 2 देशी तमन्चा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 खोखा 315 बोर, एक सपेलण्डर बाइक बिना न. प्लेटवाली व 1175 नगद बरामद हुए। बता दें कि SP अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध के खिलाफ चलाए गए अभियान को लेकर SSP बृजेश कुमार व क्षेत्राधिकारी शाहगंज व सरपतहा द्वारा तेजी से आ रही एक स्पेलण्डर को रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में नगर पालिका चेयरमैन मनोरमा मौर्य ने किया झण्डा रोहण

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 16, 2024 01:11:21
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में नगर पालिका के चेयरमैन मनोरमा मौर्य ने झण्डा रोहण किया और देश वासियों को बधाई दी।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में जलभराव और खराब सड़कों से जनता परेशान

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 16, 2024 01:08:52
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के राम नगर भड़सरा कचगांव रोड पर हल्की बारिश के बाद घुटने तक पानी भर जाता है जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है जो आए दिन जलभराव के कारण गिरकर घायल हो रहे हैं। हाल ही में नगरपालिका द्वारा सिवर लाइन बिछाई गई थी, लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं साबित हो रही है। खराब सड़कों और जलभराव की समस्या पिछले 6 सालों से बनी हुई है और जनता कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से कर चुकी है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर के हौज गांव के शहीदों की अमर गाथा, 1857 की क्रांति में दी थी 15 वीरों ने बलिदान

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 16, 2024 01:02:51
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के हौज गांव ने भारत की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1857 की क्रांति के दौरान इस गांव के वीरों ने कई अंग्रेजों की जान ले ली थी। इस साहसिक कार्रवाई के बाद अंग्रेजी हुकूमत ने बदले में गांव के 15 लोगों को एक साथ सूली पर चढ़ा दिया। शहीद स्मारक पर अंकित कवि की पंक्तियां "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, यह निशा बाकी रहेगा" इस बलिदान की अमर कहानी को सटीक रूप से दर्शाती हैं। 

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न के विरोध में निकाली गई कैंडल मार्च

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 12, 2024 11:11:14
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में विद्यार्थी कार्य विभाग ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। रविवार शाम टी डी कॉलेज से शुरू हुआ मार्च रोडवेज चौराहे पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम में शक्ति शुक्ला ने कहा कि लोगों को मध्यकालीन मानसिकता से बाहर निकलकर समाज के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने प्रबुद्ध मुस्लिम समाज से भी बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों का विरोध करने का आह्वान किया।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में चोरी करते सीसीटीवी में हुआ कैद वीडियो हुआ वारयल

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 12, 2024 01:16:09
Jaunpur, Uttar Pradesh:
चोरी करते सीसीटीवी में हुआ कैद वीडियो हुआ वारयल जौनपुर खेतासराय थाना क्षेत्र के नगर के बाजार में मेन रोड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से चोरो ने नगदी समेत हजारों के गहने चुराकर ले गए। दुकान में के पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद वीडियो हुआ वारयल हो गए। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस छानबीन में जुट गई है।
0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में रोडवेज बस की चपेट में आने से दो युवकों की गई जान

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 08, 2024 10:53:26
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र में रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों में से दो की जान चली गई, जबकि एक का उपचार चल रहा है। सुरेश चौहान (30) और प्रिंस यादव (15) की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक राजेश कुमार (28) गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में संदिग्ध आरोपी हुआ गिरफ्तार

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 08, 2024 09:32:12
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर फायरिंग की। इस घटना में एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा, कारतूस और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर दरोगा हैदर अली को एंटी करप्शन की टीम ने दस हजार का घूस लेते हुए किया गिरफ्तार

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 08, 2024 08:20:17
Jaunpur, Uttar Pradesh:

दरोगा हैदर अली को एंटी करप्शन की टीम ने 10,000 रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह घटना यूपी के जौनपुर जिले के तेजी बाजार थाना क्षेत्र की है, जहां दरोगा हैदर अली ने कंडी मोड़ के पास एक जेसीबी मालिक से पैसे की मांग की थी। जब जेसीबी मालिक पैसे देने आया, तो एंटी करप्शन की टीम ने अचानक पहुंचकर दरोगा को घूस लेते हुए पकड़ लिया।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में मुठभेड़ के चलते फरार अभियुक्तों को लगी गोली

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 08, 2024 08:17:48
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए बदमाशों मनोज कुमार और दीपक को 6 घंटे बाद पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया, जिसमें दोनों के पैरों में गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया, जिससे एक सिपाही अमित गंभीर रूप से घायल हो गया और थाना अध्यक्ष की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस अन्य दो साथियों की तलाश में जुटी है।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में पेट्रोल पंप पर युवकों ने की मारपीट और लूट

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 06, 2024 09:02:32
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में एक पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवार युवकों ने कर्मचारियों की पिटाई कर पैसे लूट लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हुई और वीडियो वायरल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के पास हुई।

1
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में सरकारी शिक्षक पर हुए हमले के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने जलाईं बाइकें

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 06, 2024 09:00:14
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में एक सरकारी शिक्षक सुनील यादव पर दबंगों द्वारा हमला किया गया। घटना तब हुई जब वे अपने घर से लगभग 500 मीटर दूर अपनी पंपसेट पर गए थे। करीब आधा दर्जन हमलावर तीन बाइकों पर आए और लोहे की रॉड, लाठी-डंडों से शिक्षक पर हमला किया। इस हमले में शिक्षक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं। बचाव में आए एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए। चीख सुनकर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने हमलावरों को खदेड़ दिया। भागते समय हमलावरों की दो बाइकें वहीं छूट गईं। आक्रोशित ग्रामीणों ने इन बाइकों में आग लगा दी।

1
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में आरोपी हुआ गिरफ्तार

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 06, 2024 08:54:17
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर में सिकरारा और बक्शा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक अंतर्जनपदीय अपराधी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त जौनपुर और अयोध्या के विभिन्न थानों में वांछित था। घायल अपराधी से एक देशी तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

सिरफिरी महिला शराब के नशे में चढ़ी पानी टंकी पर

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 05, 2024 08:10:13
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के केराकत नगर में स्थित नार्मल मैदान के सामने बने रैन बसेरा की पानी टंकी पर शराब के नशे में चढ़ी महिला ने परिजनों व लोगों में हाहाकार मचा दिया। बता दें कि महिला जो नॉर्मल मैदान के सामने रहती हैं, परिवारिक विवाद के बाद शराब पीकर पानी टंकी पर चढ़ गईं। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने दौड़कर पानी टंकी पर चढ़कर महिला को समझाया व सुरक्षित रूप से नीचे उतारा।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

जौनपुर में गौशाला में हालात बदहाल, शवों को अधूरे तरीके से दफनाया गया

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 05, 2024 08:08:01
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जौनपुर के केराकत-सरौनी पूरबपट्टी स्थित वृहद गौ संरक्षण केंद्र में हालात काफी चिंताजनक है। जहां गौशाला में गो की जान जाने के बाद शवों को ठीक से न संभालने के चलते शवों से रही बदबू से संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। कई मृत गायों के शवों को आधे-अधूरे तरीके से दफनाया गया है। उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच का आदेश दिया है। गौशाला की संरक्षक संध्या सिंह ने बताया कि यह केंद्र गोवंश की नस्ल सुधार के लिए एक प्रयोग के रूप में शुरू किया गया था।

0
Report
Jaunpur222002blurImage

यूपी के जौनपुर में बयालसी महाविद्यालय में वित्तीय अनियमित को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

Ajeet Kumar SinghAjeet Kumar SinghAug 05, 2024 08:01:42
Jaunpur, Uttar Pradesh:

जलालपुर के बयालसी महाविद्यालय में बगैर कार्य कराए करोड़ों का भुगतान करने के आरोप के खिलाफ रविवार को महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई आमोद सिंह (रिंकू) ने की। संघर्ष समिति के संयोजक अमोद कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि 2015 से 2024 तक महाविद्यालय के विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ, जबकि करोड़ों रुपए का भुगतान किया गया। उन्होंने महाविद्यालय में कौशल विकास, पंखा कोष, विद्युत, वाचनालय आदि के नाम पर की गई वित्तीय अनियमितताओं की भी शिकायत की।

0
Report