जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार ने 2 मजदूरों को मारी टक्कर
जौनपुर में एक अनियंत्रित कार ने 2 मजदूर युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की जान चली गई। यह घटना बदलापुर थाना क्षेत्र के मिर्शादपुर NH 731 पर हुई, जब दोनों युवक सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जौनपुर में जंगली जानवरों के हमले बढ़े, घायलों को स्थानीय अस्पताल में कराया भर्ती
जौनपुर में जंगली जानवरों के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। खेतों की तरफ गए ग्रामीणों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जानवर के हमले में आसपास के गांव के तीन पूरवा में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। आनन-फ़ानन में सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज हुआ। घायलों के मुताबिक जिस जानवर ने हमला किया वह सियार की तरह दिख रहा था, लेकिन सियार नहीं था। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और स्थानीय पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रही है।
यूपी में दिनदहाड़े युवक को जान से मारा, गांव में हड़कंप
यूपी के जौनपुर जलालपुर क्षेत्र के संघईपुर (कादीपुर) गांव के बगीचे में दर्जनों लोगों की मौजूदगी में एक मनबढ़ युवक ने अपने बाप को थप्पड़ मारने वाले अधिवक्ता के 22 वर्षीय पुत्र की चाकू से गला रेतकर मार दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष जलालपुर फोर्स मौके पर पहुंच गए। आप को बता दे कि गांव निवासी युवक गांव के बगीचे में बैठकर मोबाइल देख रहा था। उसी समय दुसरा युवक बगीचे में पहुंच गया। वह वहां पहुंचते ही चाकू से हमला कर दिया।
जौनपुर के अमरौना गांव में अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम
चन्दवक थाना क्षेत्र के अमरौना गांव में अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर बहन की शादी के लिए बनवाए गए आभूषण, कीमती साड़ी और मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। इस चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जौनपुर में धर्मांतरण के आरोप में पांच युवक गिरफ्तार
जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र के पट्टी जमालपुर बेलवार में धर्मांतरण की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्मांतरण कर रहे पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया और वहां रखी बाइबिल अपने कब्जे में ले ली। गिरफ्तार किए गए युवकों में गोकुल कुमार, रामधनी, प्रिंस कुमार और शिवकुमार शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ललितपुर घटना पर सख्त कार्रवाई की मांग, सरदार सेना ने सौंपा ज्ञापन
जौनपुर में ललितपुर की घटना को लेकर सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने छः सूत्रीय ज्ञापन जिला मुख्यालय पर सौंपा। इस ज्ञापन को जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह को प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन सौंपते हुए जिलाध्यक्ष ने मांग की कि ललितपुर जनपद के नाराहट थाना क्षेत्र के गौना गांव में दंबगों द्वारा एक व्यक्ति को मार-पीट कर जला देने के मामले में सख्त से सख्त सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के गंभीर अपराधों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई आवश्यक है।
जौनपुर में इनोवा और कार की टक्कर, सीओ समेत सभी बाल-बाल बचे
जौनपुर के जलालपुर में सिरकोनी बाजार स्थित चौराहे पर वाराणसी के भेलूपुर सर्किल के सीओ धनंजय मिश्र की इनोवा और एक कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में सीओ सहित सभी लोग बाल-बाल बच गए, जबकि कार सवार दो लोगों को मामूली चोटें आईं। सीओ सिटी देवेश सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए भिजवाया और वाहनों को राजमार्ग से हटवाकर थाने भेजा। सीओ अपने गनर और चालक के साथ दिल्ली से वाराणसी लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई।
जौनपुर में रेस्टोरेंट मालिक के गले से सोने की चैन की लूट, बदमाशों को दबोचा
जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक नागेंद्र तिवारी के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चैन लूटने की कोशिश की। रेस्टोरेंट मालिक ने बहादुरी दिखाते हुए लूट के दौरान बदमाशों को दबोचने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर बाइक छोड़कर फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है, जबकि पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। नागेंद्र तिवारी पूर्व ग्राम प्रधान भी हैं।
सिपाह चौकी के राम जानकी मंदिर में खंडित मूर्ति, सीओ सिटी का बड़ा बयान
जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह चौकी स्थित राम जानकी मंदिर में खंडित मूर्ति मिलने के बाद सीओ सिटी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि मंदिर के पुजारी और मलिन के बीच विवाद के चलते यह घटना हुई है। इस मामले में दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जौनपुर में शहीद की मूर्ति स्थल को स्मारक स्थल का रुप दिया जाएगा- बृजेश सिंह प्रिंसू
जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में स्थित एक शहीद की मूर्ति स्थल को स्मारक स्थल में बदलने की घोषणा की गई है। यह जानकारी बृजेश सिंह "प्रिंसू" ने दी। उन्होंने कहा कि इस कदम से शहीद को उचित सम्मान मिलेगा और यह स्थान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
उरी शहीद के घर पहुंचे प्रोफेसर, राज्यमंत्री पर लगाए आरोप
उरी में शहीद हुए राजेश सिंह की आठवीं शहादत वर्षगांठ पर उनके घर पहुंचे प्रोफेसर आशाराम ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बगल के गांव के राज्यमंत्री पिछले 8 सालों में एक बार भी शहीद के घर नहीं आए। आशाराम ने सरकार के दोहरे मापदंड पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ शहीदों के सम्मान के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय नेता शहीद के परिवार की सुध लेने तक नहीं आते।
भकुरा में शहीद राजेश सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा
जौनपुर में उरी शहीद राजेश सिंह की आठवीं पुण्यतिथि पर करंजाकला क्षेत्र के भकुरा गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि "फौजी की मां होने के नाते मुझे उनकी पीड़ा समझ में आती है।" सभा में शिक्षाविद, पुलिस अधिकारी और जन प्रतिनिधियों ने शहीद की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह ने अध्यक्षता की, पुलिस अधीक्षक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पुलिस ने जुलूस में फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जौनपुर में कल बारावफात के जुलूस में फिलिस्तीन नारे लगाने का वीडियो सोशल मिडिया पर वारयल होने के बाद केस दर्ज हुआ था। आज थाना मछलीशहर पुलिस ने जुलूस में फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले 05 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है।
जौनपुर में छत के रास्ते चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये किया चोरी
जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में रविवार की रात बीबीपुर गांव निवासी समर बहादुर सिंह उर्फ करिया एडवोकेट पुत्र दसरथ सिंह के घर चोरों ने छत के रास्ते से घुसकर 1 लाख नगद सहित 15 लाख रुपये के आभूषण पर अपना हाथ साफ कर दिया। पीड़ित अपनी पत्नी के साथ प्रतिदिन की तरह एक कमरे में सोए थे।
दुकान में चोरी का प्रयास कर रहे चोरों ने घिरने पर की फायरिंग
यूपी के जौनपुर में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आनापुर चकवा बाजार में ज्वेलर्स एवं किराने की दुकान में सेंधमारी कर रहे चोरों को ग्रामीणों ने घेरा। ललकारने पर चोरों ने फायरिंग कर दी, लेकिन साहसी ग्रामीणों ने घेर कर चार चोरों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हुआ, जबकि अन्य फरार होने में सफल रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीण ने पकड़े गए चोरों को बाईक समेत सौंप दिया और तहरीर देकर मामला दर्ज कराया।
जौनपुर में पुलिस चौकी बने राम जानकी मंदिर में अराजक तत्वों मूर्ति तोड़ने पर लोगों मे गुस्सा
जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह पुलिस चौकी कैप्मस बने मंदिर में कुछ अराजक तत्वों द्वारा राधे कृष्णा की मूर्ति तोड़ दी गई है। पुलिस को बेखबर सूचना लगते ही पुलिस ने मंदिर के गेट पर मूर्ति पर पर्दा डालकर बंद किया। श्रद्धालुओं में आक्रोश है।
जौनपुर में चोरी करते चोर का सीसीटीवी फुटेज वायरल
जौनपुर के अकबरपुर गांव में चोरी करते चोर का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं। महिला की चीख-पुकार सुनकर चोर मौके से भाग गए। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला केराकत कोतवाली के सरकी चौकी क्षेत्र का है।
जौनपुर आचार संहिता उल्लंघन मामले में सांसद ने किया आत्मसमर्पण
जौनपुर लोकसभा चुनाव 2024 में सिंगरामऊ में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने एमपी एमएलए कोर्ट में बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया। आचार संहिता उल्लंघन मामले में सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने किया आत्मसमर्पण कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने ₹20,000 की दो जमानत मंजूर कर लिया।
जौनपुर में मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल
जौनपुर के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जौनपुर के सीडीओ अधिकारी का आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से नोट गिनते हुए वीडियो वायरल
जौनपुर के सिरकोनी विकास खंड की बाल विकास पुष्टाहार विभाग की प्रभारी सीडीओ अधिकारी सुनीता कुमारी का आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से खुलेआम नोट गिनते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हमारी टीम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती। यह पूरा मामला सिरकोनी विकास खंड के बाल विकास पुष्टाहार विभाग से जुड़ा हुआ है।
जौनपुर में बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने भाजपा नेता से न्याय की लगाई गुहार
जौनपुर में बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने भाजपा नेता और जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह से न्याय की गुहार लगाई। बिजली विभाग के लाइनमैन ने रोते हुए पूर्व प्रत्याशी से अपनी समस्या साझा की। संविदा कर्मियों ने आरोप लगाया कि हर महीने दर्जनों कर्मियों का भुगतान तो किया जाता है लेकिन उन्हें कभी भी राशि प्राप्त नहीं होती। ये कर्मी क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को सुलझाते हैं लेकिन उनके घरों में चूल्हे तक नहीं जलते।
जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में बारिश से चौकी बनी झील
जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में आधे घंटे की बारिश के बाद सिविल लाइन चौकी पानी से भर गई। चौकी में इतनी अधिक जलभराव हो गया कि फरियादियों और पुलिसकर्मियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर का हाल देखकर पूरे शहर की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। नगर पालिका और जिला प्रशासन के बड़े दावे इस स्थिति में खोखले नजर आ रहे हैं।
जौनपुर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 25 फीट खाई में जा पलटी
जौनपुर के वाजिदपुर तिहारी में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। कार की स्थिति देखकर यह कहा जा सकता है कि दुर्घटना काफी गंभीर हो सकती थी, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पुलिस कार का रेस्क्यू करने में जुटी है। यह घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र की है।
जौनपुर में घंटा चोरी के आरोपी को तालिबानी सजा, वीडियो वायरल
जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बजरंगबली के मंदिर से घंटा चोरी करने के प्रयास में एक युवक पकड़ा गया। मंदिर के पुजारी ने उसे पकड़कर ग्रामीणों के हवाले कर दिया जिन्होंने उसकी पिटाई की और फिर माफी के लिए उसे थूक चटवाया। इस तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने इस घटना पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
जौनपुर में सड़क के गड्ढों में ग्रामीणों ने रोप दिए धान के पौधे, किया विरोध प्रदर्शन
जौनपुर के केराकत विकास खण्ड के सोहनी गांव में ग्रामीणों ने 20 साल से मरम्मत नहीं हुई सड़क के गड्ढों में धान के पौधे रोपकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क इतनी खराब हो गई है कि पैदल चलना भी मुश्किल है, और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने सड़क की मरम्मत न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी।
जौनपुर में रक्षाबंधन पर मिठाई की दुकानों पर छापेमारी, मिलावट पर सख्त चेतावनी
जौनपुर में रक्षाबंधन के मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। कई दुकानदारों से सैंपल लिए गए और मिलावट की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। छापेमारी के दौरान कुछ दुकानदार भाग गए और पूरे शहर में हलचल मच गई। अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि सैंपल की जांच फूड विभाग द्वारा की जाएगी।