Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन में आर्थिक तंगी से परेशान अधेड़ ने ली खुद की जान

Jul 24, 2024 16:07:41
Jalaun, Uttar Pradesh

जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में एक अधेड़ व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के कारण खुद की जान ले ली। मृतक मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था और बेटी की शादी को लेकर परेशान था। घर के अंदर शव मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MTManish Thakur
Nov 11, 2025 13:04:02
Kullu, Himachal Pradesh:कुल्लू जिला के मणिकर्ण बरशेणी सड़क में घटिगढ़ के पास 5 दिनों के बाद सड़क बहस हुई है जिसके चलते स्थानीय लोगों और बाहरी राज्य के सैलानियों को बड़ी राहत मिली है वहीं सड़क बहाल होने से घाटी के लोगों को आवाजाही के लिए सुविधा हुई है लेकिन पहाड़ी से बार-बार पत्थर गिरने से सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है ऐसे में वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण कभी भी जानमाल का नुकसान हो सकता है ऐसे में घाटी के लोगों ने प्रशासन से पहाड़ी से पत्थर रोकने के लिए उचित कदम उठाए ताकि किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान ना हो। ग्राम पंचायत बरशेणी के उप प्रधान लुदर चंद ने कहा कि प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क को बहाल करने के लिए प्रयास किया गया है और सड़क 5 दिन के बाद यातायात खुल गया है उन्होंने कहा कि सड़क बंद होने के कारण पहाड़ी से पैदल चलने के कारण दो सैलानी घायल भी हुए थे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग और एनएचसी प्रबंधन से जब भी बात करते थे तो इस सड़क को रिपेयर करने के लिए रखरखाव के लिए आना कानी करते रहे उन्होंने कहा कि सड़क खुल गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी मांग की की भाजपा कांग्रेस से ऊपर उठकर लोग अपने हक के लिए एक जूटता के साथ इकट्ठे होकर लड़ाई लड़े ताकि भविष्य में किसी भी तरह की समस्या के लिए एक जड़ता के साथ सरकार प्रशासन के समक्ष बात उठा सके। बाईट - लुदर चंद, उप प्रधान ग्राम पंचायत बरशेणी जिला कुल्लू
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 11, 2025 13:03:12
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर मध्य प्रदेश सिहोरा में मृत मिला तेंदुआ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जबलपुर के सिहोरा में तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि सिहोरा की गोरहा वन परीक्षेत्र में तेंदुओं के मृत मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तेंदुए के शरीर में चोटों के निशान भी दिख रहे हैं; उसकी उम्र डेढ़ से 2 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है; यह मादा प्रजाति की तेंदुआ है। वन विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि जबलपुर सिहोरा में वन्य प्राणियों की मौजूदगी लगातार देखी जा रही है। तेंदुए की लाश का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और यदि उसमें कोई संदिग्ध मौत निकलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाइट ऋषि मिश्रा डीएफओ जबलपुर
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Nov 11, 2025 13:02:51
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर में फाइनेंस कंपनी मैनेजर के घर में लाखों की चोरी.....आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद..... इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चोर घर से लगभग आठ से दस लाख रुपए का सामान और नकदी लेकर फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, फाइनेंस कंपनी में कार्यरत मैनेजर अपने परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया। आरोपियों ने घर के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे जेवरात, नकदी व अन्य कीमती सामान समेट लिए। वारदात के बाद जब परिवार घर लौटा तो पूरे घर का सामान बिखरा हुआ मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची लसुड़िया पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल टीम की मदद से जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर चोरों की गतिविधियां कैमरे में कैद मिली हैं। फुटेज में दो से तीन संदिग्ध व्यक्ति वारदात के समय घर के आसपास घूमते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि चोर इलाके की रेकी पहले से कर चुके थे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर चोरी का प्रकरण दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। यह घटना नें एक बार फिर शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों पर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे घरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 11, 2025 13:02:00
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता दिखाते हुए थाना 63 क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने इस मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। बरामद सामान में एक सोने की चेन, मंगलसूत्र, घड़ी और अन्य कीमती वस्तुएं शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया आरोपी कुछ दिन पहले ही छिजारसी क्षेत्र के एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। आरोपी बेहद चालाकी से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था और मौके से गायब हो जाता था。 जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह आरोपी नोएडा और एनसीआर के विभिन्न इलाकों में कई बार चोरी की वारदातों में शामिल रह चुका है। आरोपी पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं。 सेंट्रल नोएडा की एडीसीपी श्वेया गोयल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है। एडीसीपी श्वेया गोयल ने कहा कि अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और नोएडा पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है। बाइट एडीसीपी श्वेया गोयल
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 11, 2025 13:01:44
Palwal, Haryana:पलवल बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को समर्थन देने पहुंचे सांसद दिल्ली सांसद मनोज तिवारी के साथ हरियाणा खेल राज्य मंत्री व पलवल विधायक ऐंकर:बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता यात्रा पलवल पहुंच चुकी है।ऐसे में बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को समर्थन देने पहुंचे सांसद दिल्ली सांसद मनोज तिवारी के साथ हरियाणा खेल राज्य मंत्री व पलवल विधायक। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सनातन एकता यात्रा बहुत ही भव्य यात्रा निकाल रही है। बहुत भव्य और दिव्या यह यात्रा सनातन धर्म एकता यात्रा निकाली है। इसका उद्देश्य सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाना है। हिंदुओं को एक करना है। क्योंकि सनातन के रास्ते से ही विश्व में शांति आ सकती है। सनातन धर्म ही है जो सर्वे भवंतु सुखिनः की बात करता है और सदैव विश्व हमारा परिवार है। सनातन एकता यात्रा आने वाली पीढ़ी को भी यह संदेश देगी। सनातन ना कभी किसी पर रुका है ना कोई माई का लाल सनातन धर्म को रोक पायेगा।यह सबसे पुराना धर्म है। हमें देश के प्रधानमंत्री पर,इस देश की आर्मी पर, इस देश की पुलिस पर पूरा भरोसा है। कोई अगर गलत हरकत कर जाता है तो वह बहुत दिन तक बच नहीं सकता。 सनातन धर्म सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने वाली यात्रा है। हम इसका भव्य स्वागत करते हैं।इतना भाभी और दिव्य रूप पलवल के इतिहास में पहली बार हुआ है。 पलवल के लोग, परिवार जिन्होंने जो आशीर्वाद, प्यार सनातन धर्म की यात्रा को शामिल होकर दिया है, संतों का आशीर्वाद लिया है।मुझे लगता है कि अब पलवल बहुत तरक्की की राह में आगे बढ़ेगा。 दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सनातन की यात्रा समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण करने वाली है। सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो सभी का आदर करता है। सभी धर्म का आदर करता है。 ऐसी सनातन धर्म की यात्रा में मैं भाग लेना अपना पुनीत कर्तव्य समझता हूं और मेरा मानना है कि पंडित नरेंद्र शास्त्री जी इस देश को जाग रहे हैं।इन देश के भविष्य को बनाने के लिए बहुत तकलीफ से रहे हैं।और हम उनको सपोर्ट कर रहे हैं。 सनातन विरोधी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं होगी। क्योंकि जो लोग विरोध कर रहे हैं वह हिंदू धर्म को नष्ट करना चाहते हैं। और जहां हिंदू धर्म को नष्ट करने के लिए लोग कोशिश करेंगे,यह देश के लोग,वैसे लोगों को किनारे लगा देंगे ऐसे मेरा विश्वास है। दिल्ली की घटना बहुत ही दुखद है।लेकिन कहते हैं कि हम जितना सतर्कता से डाल-डाल कोशिश कर रहे हैं कि हमारा समाज सुरक्षित रहे। लेकिन ऐसा वर्ग है जो बराबर समाज में विध्वंस पैदा करना चाहता है।तो वह भी अपनी कोशिश में लगे रहते हैं। यह भी एक युद्ध है।हम समाज को सुरक्षित रखना चाहते हैं।वह निर्दोष लोगों को टारगेट करते हैं। बड़े लंबे समय बाद घटना करने में सफल हुआ है。 लेकिन मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जो भी इस घटना में लिप्त है,उनकी सात पीढ़ी याद रखेंगे कि इस घटना को करने का क्या एग्जाम होगा。 जो आरडीएक्स पकड़ी गई है फरीदाबाद से, वह निश्चित रूप से हमें उसमें साजिश लगती है लेकिन कहते हैं ना कि जहां बजरंगबली हनुमान अभी छाया दिए हुए हैं ऐसे सभी विध्वंस वालों का नाश हो जाएगा() बाइट :मनोज तिवाली सांसद दिल्ली बाइट: गौरव गौतम,खेल राज्य मंत्री व पलवल विधायक
0
comment0
Report
ARAlkesh Rao
Nov 11, 2025 13:01:01
Palanpur, Gujarat:બનાસકાંઠા ફૂડ એન્ડ ડ્રગ્સ વિભાગે તાસવી માર્કેટિંગ અને વેદાંત ફૂડ પ્રોડક્ટ્સ નામની પેઢીઓમાં રેડ કરીને 8.98 લાખ રૂપિયાની કિંમતનું 1500 કિલોગ્રામ શંકાસ્પદ ઘી ઝડપી પાડી સેમ્પલ લઈને પરીક્ષણ અર્થે લેબોરેટરીમાં મોકલી વધુ તપાસ હાથ ધરી છે. ડીસા GIડીસી વિસ્તારમાં આવેલી વેદાંત ફૂડ પ્રોડક્ટ્સ કંપનીમાં 500 મિલીના 176 પેક, 200 મિલીના 750 પેક તથા લૂઝ ઘી મળી રૂ. 7.19 લાખ રૂપિયાની કિંમતનું 1183 કિલોગ્રામ શંકાસ્પદ ઘી નો જથ્થો જપ્ત કરી તેના નમૂના લઈને પરીક્ષણ અર્થે લેબોરેટરીમાં મોકલી ફૂડ વિભાગે બંને પેઢીઓ સામે કાયદેસરની કાર્યવાહી શરૂ કરી છે. ઉલ્લેખનીય છે કે ફૂડ વિભાગની ટીમ અગાઉ પણ તાસવી માર્કેટિંગમાં આકસ્મિક તપાસ હાથ ધરીને સેમ્પલ લીધા હતા 및 સબ સ્ટાન્ડર્ડના દંડાત્મક પગલાં લેવામાં આવ્યા હતા. ખેડૂતોના આરોગ્યસેળમાં ગળાઈલ માલના બનાવોમાં વારંવાર આ પ્રકારની તપાસ ચાલુ રહેતી રહે છે. ફૂડ વિભાગ આવી શંકાસ્પદ જગ્યાઓ ઉપર રેડ કરે તેવી લોકોમાં માંગ ઉઠી છે.
0
comment0
Report
Nov 11, 2025 13:00:34
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Nov 11, 2025 13:00:31
Chapra, Bihar:TRAIN से लाई जा रही शराब की खेप बरामद; चुनावी जश्न में सप्लाई के लिए लाई जा रही 130 लीटर शराब छपरा जंक्शन से बरामद, आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जीत के जश्न में पार्टी मनाने के लिए भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही थी। लेकिन आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में इस तस्करी का खुलासा हो गया। पुलिस ने छपरा जंक्शन पर पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 130 लीटर विदेशी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश पवार ने जानकारी दी कि बिहार में चुनाव को लेकर उच्च अधिकारियों की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए थे कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए रेल मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाए। इसी क्रम में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा स्पेशल मोमेंट चलाया जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से शराब की खेप बिहार लाई जा रही है। सूचना मिलते ही छपरा जंक्शन पर पुरबिया एक्सप्रेस के पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने ट्रेन की सघन तलाशी अभियान शुरू की। जांच के दौरान ट्रेन के S-6 कोच में रखे गए कई लावारिस बैगों में शराब के टेट्रा पैक बरामद किए गए। प्रारम्भिक जांच में यह सामने आया है कि शराब की यह खेप चुनाव परिणाम के बाद जीत के जश्न में आयोजित पार्टी के लिए मंगाई गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद शराब की कुल मात्रा 130 लीटर है और इसमें विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब शामिल है। शराब को टेट्रा पैक में इस तरह पैक किया गया था कि सामान्य यात्री के बैग जैसा प्रतीत हो। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस संबंधित गिरोह की पहचान और सप्लाई चैन की कड़ी तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी हुई है। आरपीएफ-जीआरपी की इस संयुक्त कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बिहार में शराबबंदी कानून के باوجود शराब तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर प्रतिबंधित वस्तुओं की आपूर्ति करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी माहौल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के सर्च अभियान लगातार जारी रहेंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top