Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285001

जालौन के गोहन में दिव्यांग व्यक्ति ने जिलाधिकारी से खेत तक चकमार्ग दिलवाने की कई गुहार !!

Nov 20, 2025 08:40:06
Orai, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग जालौन यूपी दिव्यांग व्यक्ति ने जिलाधिकारी से खेत तक चकमार्ग दिलवाने की कई गुहार पूरा मामला गोहन थाना के सरावन गांव का है जहां पर एक दिव्यांग व्यक्ति का एक बीघा खेत है जिससे उसका साल भर खाने पीने का गुजर बसर होता है लेकिन खेत पर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है जिससे व्यक्ति को काफी परेशानी होती है उसी बात को लेकर व्यक्ति ने जिले के आला अधिकारियों से प्रार्थना पत्र देकर खेत तक चकमार्ग दिलवाने की गुजारिश की है लेकिन आजतक किसी ने दिव्यांग व्यक्ति की प्रार्थना नहीं सुनी है। आज जिलाधिकारी को दिव्यांग व्यक्ति ने एक बार फिर गुजारिश की है जिलाधिकारी जालौन ने दिव्यांग व्यक्ति को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चकमार्ग दिलवाया जाएगा।
163
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Nov 20, 2025 09:53:45
Bareilly, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश सरकार के उस फैसले पर जिसमें मदरसों की जांच ATS द्वारा कराए जाने की बात कही गई है, उसका विरोध करते हुए आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि मदरसे अल्पसंख्यक विभाग के अधीन काम कर रहे हैं, इनकी अलग-अलग सालों में तीन बार जांच कराए जा चुकी है, अब फिर चौथी बार ATS से जांच कराने की आवश्यकता नहीं है। चुकी उत्तर प्रदेश के सभी मदरसे अल्पसंख्यक विभाग और मदरसा एजूकेशन बोर्ड के मातहत चल रहें हैं, ATS अपराधिक मामले में जांच करती है, शिक्षा के मामलों में नहीं। अगर सरकार को जांच करानी है, तो अल्पसंख्यक विभाग द्वारा कराई जाए, हम जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने माहंत राजूदास के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत का 1947 में एक बार बंटवारा हो चुका है, अब दोबारा बटवारे की बात करना समाज और देश को नुक्सान पहुंचाने वाली बात है। माहंत राजूदास जी एक जिम्मेदार और धार्मिक व्यक्ति हैं, इनको इस तरह की बात नहीं कहना चाहिए। मौलाना ने माहंत जी से पूछा कि अगर मुसलमानो को देश से बाहर भेजने की बात कर रहे हैं, तो इनको कौन से देश में भेजा जाएगा। चुकी भारत में मुसलमानो की 30 करोड़ आबादी है, इतनी बड़ी संख्या को कोई भी देश कबूल नहीं करेगा। फिर अखंड भारत का सपना कैसे पूरा हो सकता है। बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 20, 2025 09:53:21
Patna, Bihar:नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में मोदी जी के उपस्थिति में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार पूरे रफ्तार से बिहार को विकसित बिहार बनाने के लिए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगी और बिहार विकास के साथ आगे बढ़ेगा. बिहार को आगे बढ़ने से ना राष्ट्रीय जनता दल और ना ही कांग्रेस रोक पाएगी. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि बिहार में एस आई आर के वजह से ऐसा रिजल्ट आया है इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनको जनता ने अच्छी दवा दी है 2025 के विधानसभा चुनाव में और उनका हाजमा अभी तक ठीक नहीं हुआ है जहां विधानसभा चुनाव होंगे उनको हाजमोला फिर से मिलेंगे. बंगाल में चुनाव है इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बंगाल में इस बार कमल का फूल खिलेगा वहां सुशासन आएगा वह विकास होगा और वहां भी डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी. समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं ने कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने को कहा है कांग्रेस के खराब परफॉर्मेंस को लेकर के इस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक सांसद अयोध्या से चुनाव जीत गया था. अखिलेश यादव लगातार कहते थे हमने अवध जीता है अब मगध जीतेंगे. हम अखिलेश जी को बताना चाहते हैं कि हमने मगध जीत लिया है और अगले बार 2027 मे अवध भी जीतेंगे. हमको उनको बताना चाहते हैं कि उनका मूल निवास सैफई भेजेंगे. वह कांग्रेस से गठबंधन रखे या तोड़ ले जो दुर्गति कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की बिहार में हुई है उससे ज्यादा दुर्गतिक कांग्रेस को और समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में होने वाला है. SIR को लेकर के कहा कि SIR एक लोकतंत्र का महायज्ञ है और इस महायज्ञ में जो राजनीतिक दल है जो भारत के संविधान पर भरोसा रखता है वह संवैधानिक संस्थाओं को मानता है उसको इसमें हिस्सा लेना चाहिए और जो मतदाता सूची का हिस्सा बनना चाहते हैं उनको बनना चाहिए जो विरोध करते हैं वह मान लीजिए कि वह लोकतंत्र विरोधी है भारत विरोधी है. बंगाल फतेह को लेकर कहां के 100% हम लोग बंगाल जीतेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के लिए करके अमेरिका का रिपोर्ट आया है उस पर कहा कि आतंकवादी हमला हुआ है और भारत आतंकवादी हमला मानता है भारत में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से जवाब दे दिया है और जो भी हमला करेगा और जो आतंकवादी को बढ़ायेगा सबको सजा मिलेगी बीजेपी ने मुस्लिम को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया ईश्वर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी को जो जरूरत होगी वह करेगी किसी को खाने से भाजपा को ऐसा करने की जरूरत नहीं है बाइट : केशव प्रसाद मौर्य , उपमुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 09:53:14
Bikapur, Uttar Pradesh:बीकापुर थाना क्षेत्र के भावापुर और जैनपुर गांवों में गुरुवार को आबकारी विभाग ने छापा मारा। इस दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और मौके पर 70 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। यह कार्रवाई अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना पर की गई।आबकारी प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला और महिला निरीक्षक निधि सिंह के नेतृत्व में आबकारी पुलिस टीम ने यह दबिश दी। आनंद शुक्ला के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध‌ शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ शासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान का हिस्सा थी।दबिश के दौरान, टीम ने 20 लीटर अवैध शराब के साथ-साथ शराब बनाने वाली दो भट्ठियों को भी मौके पर नष्ट कर दिया।इसके अतिरिक्त, लगभग 70 किलोग्राम तैयार महुआ लहन भी विनष्ट किया गया।इसअभियान में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया गया है
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Nov 20, 2025 09:52:50
Etah, Uttar Pradesh:लोकेशन - एटा यूपी। रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी। स्लग - एटा में प्रेम नगर में हुआ एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत Anchor - उत्तर प्रदेश के एटा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां परिवार के खिलाफ जाकर जिससे लव मैरिज की उसी हैवान पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी, घरेलू विवाद के चलते पहले गला घोटकर हत्या की फिर सबूत मिटाने के लिए शव को रात में ही अपने गांव ले जाकर शव को जला दिया और रात के अंधेरे में आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अवशेषों को जमीन के अंदर दवा दिया इस दर्दनाक घटना को वारदात देने के बाद आरोपी 11 दिन तक बेखौफ होकर घूमता रहा रोजमर्रा की तरह ऑफिस जाता दिन में काम करता था आरोपी ने किसी को भनक तक नहीं लगने दी, इसी बीच पड़ोसियों ने CCTV में जले हुए शव को ले जाते वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और पड़ोसियों ने महिला की मां को इसकी पूरी जानकारी दे दी पीड़ित मां ने एटा पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई जिसके वारदात के 13 दिन बाद सीसीटीवी की फुटेज की मदद से आरोपी और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वही ये एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रेम नगर मोहल्ले का बताया जा रहा है। V/O - एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रेम नगर मोहल्ले के निवासी राजेश प्रताप सिंह उर्फ राजू 2010 में कानपुर में CPMT की तैयारी करने के लिए गए थे तभी राजेश उर्फ राजू से कानपुर की नौबस्ता क्षेत्र की रहने वाली प्रगति मिश्रा से मुलाकात हुई थी दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे और दोस्ती प्यार में बदल गई भी दोनों परिवार के लोग इस रिश्ते के खिलाफ थे और 2011 में राजेश और प्रगति में अपने घर से भाग कर शादी कर ली शुरुआत दोनों लोग कानपुर के नौबzta थाना क्षेत्र के रावतपुर में किराए के मकान में रह रहे थे मार्च 2025 में राजेश प्रकृति को लेकर एटा के प्रेम नगर शिफ्ट हो गया और किराए के मकान में रहने लगा वहीं मृतका प्रगति की मां निर्मला ने बताया शादी के कुछ दिनों बाद से ही राजेश प्रगति के बीच विवाद शुरू हो गया वो अक्सर मारता पीटता था प्रगति ने कई बार फोन पर ये बात बताई। 16 नंबर को प्रेम नगर से एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि आपकी बेटी की हत्या कर दी है उसके पति ने अपने साथी के साथ मिलकर मार डाला आप आ जाइए मैं तुरंत एटा पहुंची राजेश के पड़ोसियों ने बताया कि चार-पांच नवंबर की रात में ही प्रगति का मर्डर कर दिया था और मां को CCTV फूटेज दिखाया, फुटेज में राजेश और उसके दो दोस्त प्रगति के जले हुए शव को ले जाते देखे गए और निर्मला ने 17 नवंबर को कोतवाली नगर क्षेत्र में राजू सहित 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है, सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने राजेश और उसके साथी शोभाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं शोभाराम की निशान देही पर पुलिस ने आरोपी के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर शव के अवशेष बरामद किए और आरोपियों ने एक गड्ढा खोदकर अस्थियां कपड़े सहित दफना दिया पुलिस ने नमूने इकट्ठा कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब के लिए भेज दिए है वही पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजेश ने बताया शादी के 14 साल बाद भी हमारी कोई औलाद नहीं हुई और इस बात को लेकर प्रगति आए दिन झगड़ा करते थे और 5 नवंबर की रात झगड़े के दौरान उसने गला दबाकर प्रगति की हत्या कर दी पुलिस के पकड़े जाने के दर से सबको आरोपी ने ठिकाने लगाने की योजना बनाई, आरोपी राजेश ने अपने साथियों को बुलाया आधी रात के अंधेरे में शव को छुपा कर घर से दूर 200 मीटर दूर सुनसान वाली जगह ले गए जहां शव को जला दिया और फिर अवशेषों को एक गड्ढे में दफना दिया। वहीं पीड़ित परिजनों ने बताया राजेश कानपुर में सीपीएमटी की तैयारी कर रहा था इसी कोचिंग में प्रगति दी जाती थी जहां दोनों की मुलाकात हुई थी राजेश पहले कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता था बाद में एटा में नौकरी करने लगा था। बाइट - राजेश कुमार सिंह (CO सिटी) रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Nov 20, 2025 09:52:15
0
comment0
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
Nov 20, 2025 09:51:55
Kannauj, Uttar Pradesh:कन्नौज से पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने बिहार में विपक्ष की हार को लेकर बड़े बयान दिए हैं साथ ही उन्होंने बंगाल की ममता बनर्जी से लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा । अखिलेश यादव पर - उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिस प्रकार से अखिलेश यादव कहते थे कि बिहार चुनाव को उत्तर प्रदेश का सेमीफाइनल है । आप समझ सकते हैं कि इसका क्या असर हो रहा है उन्होंने पीडीए की परिभाषा ही बदल दी। अब उनकी नजर में पीडीए की परिभाषा अब सिर्फ पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक नहीं रह गया है । इनको समझाना होगा कि अब वंशवाद परिवारवाद, जातिवाद से जनता ने तिलांजलि दे दी है । अब आपने देखा होगा कि अखिलेश यादव को हमारे दो ग्रंथ भी याद आ गए । हमारे दो महा ग्रंथ जिनको वह जलवाया करते थे। आज धीरे-धीरे बदलना पड़ेगा और सब बदलेंगे । ममता बनर्जी पर - देखो बंगाल में जिस प्रकार से आतंक का राज ममता बनर्जी कर रही है। वहां की जनता आतंक से लड़ेगी और आतंकराज को उखाड़ कर फेंक देगी । बिहार की जीत पर - जब तक विपक्ष अपने गिरेबान में झांक कर नहीं देखेगी कि उनके हार का कारण क्या है। आज जनता जाति पंथ मजहब से ऊपर उठकर विकास की राजनीति कर रही है इसीलिए नरेंद्र मोदी लगातार जीत रहे हैं । बाइट - सुब्रत पाठक, पूर्व सांसद भाजपा
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 20, 2025 09:50:59
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - छिंदवाड़ा के बिछुआ इलाके में 30 अक्टूबर को 5 माह की बच्ची रूही मिनोटै की मौत के मामले में जांच के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। परिजनों की शिकायत पर बच्ची को दी गई आयुर्वेदिक दवाओं के सैंपल ग्वालियर लैब में परीक्षण के लिए भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट में 7 आयुर्वेदिक दवाएं अमानक पाई गई हैं। जिन दवाओं को असुरक्षित और अमानक घोषित किया गया है उनमें शामिल हैं- कासामृत सिरप गिलोय सत्व कामदुधा रस प्रवाल पिष्टी मुक्ता भस्म लक्ष्मी विलास कफ कुठार रस। यह मामला 30 अक्टूबर का है, जब संदीप मिनोटै की 5 माह की बच्ची रूही को सर्दी–खांसी की शिकायत पर बिछुआ स्थित कुरोठे मेडिकल स्टोर से कासामृत सिरप और 16 पुड़िया दवाएं दी गई थीं। जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला यावतकर ने पुष्टि की है कि रिपोर्ट में 7 दवाएं अमानक पाई गई हैं। इन दवाओं की खरीदी और बिक्री पर तुरंत प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि इन दवाओं का स्टॉक तुरंत हटाएं और कंपनी को वापस भेजें। प्रशासन अब मामले की गहराई से जांच कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अमानक दवाएं बाज़ार में कैसे पहुंचीं और जिम्मेदार कौन है।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 20, 2025 09:50:42
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- वन विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने वन परिक्षेत्र बुधनी के ग्राम सिगलेना में अवैध लकड़ी कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ किया है। नर्मदपुराम वनमंडल अधिकारी मयंक सिंह गुर्जर के निर्देशन में नर्मदापुरम वन विभाग की 55 सदस्यीय टीम और सीहोर वन अमले ने एक चर्चित फर्नीचर मार्ट पर अचानक छापा मारा,तो टीम भी अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। छापे के दौरान दुकान के तीन अलग–अलग ठिकानों से करीब 850 नग अवैध सागौन की चरपट मिली जिनकी बाज़ारी कीमत 12 से 15 लाख रुपए बताई जा रही है। हैरानी की बात यह रही कि जब्त सागौन पर कोई सरकारी हैमर मार्क नहीं था और दुकान संचालक के पास एक भी वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत करने के लिए नहीं था। अवैध सागौन होने की पुष्टि होते ही वन विभाग ने पूरी सामग्री को मौके पर ही जप्त कर नर्मदापुरम के गोदाम में सुरक्षित रखवा दिया। कानूनी कार्रवाई को भी वहीं तत्काल पूरा किया गया। इस पूरी हाई-प्रोफाइल कार्रवाई में स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। वहीं वन विभाग की इस कार्रवाई से इलाके के अन्य अवैध लकड़ी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Nov 20, 2025 09:50:27
Datia, Madhya Pradesh:दतिया में कल देश के सुप्रसिद्ध श्री पीतांबरा पीठ मंदिर पर निर्माणाधीन गेट से सटी निकासी के 12 में से 8 पिलर गिरकर जमीन दोज हो गये। जिस वक्त यह पिलर गिरे तेज धमाका हुआ। पीतांबरा मंदिर पर श्री धूमावती माई की आरती चल रही थी। आरती में भगदड़ जैसा माहौल निर्मित हुआ लेकिन जल्द ही पता लगा कि आठ पिलर गिर गये हैं। जिस समय है पिलर गिरी थोड़ी देर पहले ही मजदूर काम कर कर घर लौटे थे फिलहाल इस मामले को दतिया कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेड़े ने संज्ञान में लिया है। दतिया कलेक्टर वानखेडे पीतांबरा मंदिर पर पहुंचे जहां फिलहाल गिरे उनको देखा और पीतांबरा पीठ ट्रस्ट के व्यवस्थापक से निर्माण की परमिशन देने की बात कही। उन्होंने कहा यह पब्लिक ट्रस्ट है जिसमें पब्लिक का पैसा आता है खून पसीने का पैसा बर्बाद नहीं होना चाहिए। दतिया कलेक्टर उक्त मामले में कार्रवाई करने के मूड में है उन्होंने पीतांबरा पीठ ट्रस्ट से 1 साल की आवक जावक , और निर्माण संबंधी परमिशन उपलब्ध कराने की बात कही है इस मामले में पांच सदस्य टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 20, 2025 09:49:57
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र के कायन गांव में खेत के सीमांकन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनो पक्षो के दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये ,घटना की वजह लल्लू अहिरवार का परिवार खेत पर काम कर रहा था, तभी मोहन चढ़ार का परिवार लाठी-डंडों के साथ पहुंचा और काम रोकने को कहा लेकिन इसी बात पर दोनो पक्षो मे विवाद हो गया , मोहन चढ़ार का दावा था कि खेत उसका है, जबकि लल्लू अहिरवार ने बताया कि आरआई–पटवारी व तहसीलदार द्वारा मशीन से सीमांकन कर खेत उसके नाम निकाला गया है वही मोहन का दावा है कि यह खेत मेरा है।,विवाद बढ़ते-बढ़ते दोनों पक्षों में लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला शुरू हो गया। करीब तीन दर्जन लोगों के बीच हुए विवाद में दोनों पक्षों से लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।,गुलगंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के दो-दो दर्जन आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है बाईट- संतोष अहिरवार, एक पक्ष बाईट- लल्लू अहिरवार, एक पक्ष बाईट -ब्रजकिशोर चढार -दूसरा पक्ष
76
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 20, 2025 09:49:37
Jhajjar, Haryana:अपनी लंबित मांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों ने गुरुवार को सांकेतिक भूख हड़ताल की। कर्मचारियों ने सरकार पर अर्जित अवकाशों में कटौती करने और धुलाई भत्ता समाप्त किए जाने का आरोप लगाते हुए गहरा आक्रोश व्यक्त किया। कर्मचारियों नेताओं ने कहा कि सरकार की नीतियां बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही हैं। उनका कहना है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में युवाओं के बीच बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है, जबकि सरकार ने हर साल 2 लाख रोजगार देने का वादा किया था। रोडवेज कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने सरकार से तुरंत बातचीत कर समाधान निकालने की अपील की।
47
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Nov 20, 2025 09:49:16
Dantewada, Chhattisgarh:लाल कपड़े ओढ़ाकर नक्सल कमांडर हिड़मा का और उसकी पत्नी राजे का किया गया अंतिम संस्कार। बीते 18 तारीख को आंध्रप्रदेश के अल्लुरी सीताराम राजू जिले में आंधप्रदेश की ग्रेहाउंड्स के जवानों ने हिड़मा और उसकी पत्नी सहित कुल 6 माओवादियों मार गिराया था। तो वही आज हिड़मा के पैतृक ग्राम पूर्वति में हिड़मा के परिजनों ने दोनों के शव पर मुखाग्नि दी। इस दौरान पूर्वर्ती और आस पास के परिजन और ग्रामीण हिड़मा के अंतिम यात्रा में शामिल हुए। अंतिम यात्रा में 4 गांवों के ग्रामीण शामिल हुए । तो वही पूरे गांव में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया था और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया था।
24
comment0
Report
SNShashi Nair
Nov 20, 2025 09:49:03
Hisar, Haryana:प्रदेश में पराली को लेकर अब तक एक्टिव फायर लोकेशन (एएफएल) के कुल मामले 579 सामने आ चुके हैं। इनमें से 228 स्थानों पर पराली जलने की पुष्टि हुई है। हिसार ज़िले में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कृषि विभाग ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हिसार ज़िले में अब तक 65 फायर बर्निंग साइट्स हरसैक की तरफ से रिपोर्ट की गई जिसमें 25 पराली जलाने की घटनाओं की पुष्टि हो पाई गईं। हिसार के कृषि विकास अधिकारी डॉ. राजीव भाटिया ने ज़ी मीडिया को खास बातचीत में बताया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान मामले बढ़ने का बड़ा कारण बिज़ाई का समय कम होना और खेतों में इस बार देर तक पानी का भरा रहना है। उन्होंने बताया कि इस पर लापरवाही बरतने वाले तमाम अधिकारियों और पटवारियों पर कार्यवाही की गई है।
20
comment0
Report
Advertisement
Back to top