Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन में तेज रफ्तार ऑटो खाई में पलटा, सवारियां बाल-बाल बचीं

Oct 06, 2024 02:46:07
Jalaun, Uttar Pradesh

जालौन में एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। चालक की लापरवाही और मानकों के विपरीत अधिक सवारियों के चलते यह हादसा हुआ, जिसमें सभी सवारियां हल्की-फुल्की चोटों के साथ बाल-बाल बच गईं। यह घटना कुठौन्द थाना क्षेत्र के औरैया-जालौन हाइवे पर नैनापुर के पास हुई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVijay1 Kumar
Sept 13, 2025 03:02:30
Noida, Uttar Pradesh:आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध गतिविधियों पर कसा शिकंजा आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार, जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में ज़िला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में जनपद में एक सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत आबकारी टीमों द्वारा जनपद की देशी शराब की दुकानों, कंपोजिट शॉप्स, मॉडल शॉप्स, प्रीमियम रिटेल शॉप्स और सीएल-5CC दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी दुकानों की कैन्टीनों की गहनता से जांच की गई तथा गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज भी कराया गया, जिससे अवैध बिक्री या ओवररेटिंग की पुष्टि की जा सके। दुकानों पर लगे CCTV कैमरों को रियल टाइम में संचालित रखने एवं POS मशीन से शत-प्रतिशत बिक्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। NDLC अनुज्ञापनों की जांच भी इस दौरान की गई। सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई सेक्टर 10 स्थित बंगाली मार्केट में हुई, जहां टीम ने दबिश दी और संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण पाया। ज़िला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद में यह प्रवर्तन अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा ताकि मदिरा व्यापार में पूर्ण पारदर्शिता और नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Sept 13, 2025 03:02:22
Gumla, Jharkhand:* *गुमला में रेलवे आरक्षण केंद्र का शुभारंभ, यात्रियों को मिली बड़ी राहत* गुमला। जिले के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी—गुमला शहर के को-ऑपरेटिव बैंक कॉम्प्लेक्स, जशपुर रोड में रेलवे आरक्षण केंद्र (वाईटीएसके) का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही लंबे समय से चली आ रही आमजनों की मांग पूरी हो गई है और अब लोगों को टिकट बुकिंग के लिए बाहर नहीं जाना होगा। शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, जिला परिषद उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी सहित कई अतिथि मौजूद रहे। हालांकि, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल नहीं हो सके। इस मौके पर पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने कहा की गुमला में पहले भी रेलवे टिकट काउंटर खोला गया था, लेकिन बाद में बंद हो गया। लगातार प्रयासों से इसे फिर से शुरू किया गया है। अब लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। मेरे कार्यकाल में लोहरदगा-जशपुर होते हुए गुमला तक रेल लाइन जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर विभागीय स्तर पर काम शुरू होने की संभावना है। रेलवे आरक्षण केंद्र खुलने से गुमला के यात्रियों को टिकट सुविधा अब शहर में ही मिल रही है, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी. वाइट - सुदर्शन भगत पूर्व सांसद
0
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 13, 2025 03:01:49
Varanasi, Uttar Pradesh: वाराणसी: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भोर में काशी पहुंचे, जहां उनके आगमन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भक्त उनके दर्शन के लिए उमड़ पड़े। शास्त्री अपने शिष्यों के साथ एयरपोर्ट से सीधे सामने घाट स्थित सांसद मनोज तिवारी के आवास पर पहुंचे, जहां देर रात तक उनके शिष्यों ने उनके दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। काशी विश्वनाथ धाम में मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना भोर में बागेश्वर बाबा अपने अनुयायी सतुआ बाबा के साथ काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने मंदिर में करीब 1 घंटे तक मंत्रों का उच्चारण किया। मंदिर में बागेश्वर बाबा को देखते ही भक्तों की भीड़ उनकी तरफ दौड़ पड़ी। मणिकर्णिका घाट पर ध्यान और सत्संग काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन के बाद, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सीधे मणिकर्णिका घाट पहुंचे, जहां उन्होंने अपने दादाजी के शवदाह स्थल पर बैठकर ध्यान लगाया। इसके बाद, वे सतुआ बाबा आश्रम के लिए रवाना हो गए। बाबा के काशी आगमन को लेकर उनके भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 13, 2025 03:01:37
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 13, 2025 02:47:21
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - आरक्षित वन भूमि पर अवैध अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण करना पड़ा मंहगा - सुचना मिलते ही मौके पर पहुचीं वन विभाग की टीम - आरक्षित वन भूमि में लगी झुग्गी झोपड़ी को वन विभाग कि टीम ने हटाया - वन कर्मियों के लौटने पर अतिक्रमणकारियों ने झोपड़ी में लगायी आग - आसमान में धुआं उठता देख वन कर्मी सहमे, जीयो मैप्स से बनाया वीडियो - वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नौगढ़ थाने में दी तहरीर - कार्यवाई से नाराज बड़ी संख्या में वनवासी पहुंचे नौगढ़ तहसील कार्यालय,वन कर्मियों पर लगाने लगे आरोप - नौगढ़ एसडीएम ने जांच कर उचित कार्यवाई का भरोसा देकर मामला कराया शांत - नौगढ़ रेन्ज के दक्षिणी अमदहा कम्पार्टमेंट 15 (अ) का मामला. Byte :- संजय कुमार, रेंजर नौगढ़ रेंज, चंदौली.
2
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 13, 2025 02:47:08
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज के नैनी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार, मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश नैनी इलाके में हुई लूट और छीनौती की कई घटनाओं में रहे हैं शामिल। एंकर -- प्रयागराज के नैनी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए, एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है, उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश लूट और छीनौती की कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं। बीती रात पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी, तभी नैनी इलाके में दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, पुलिस की टीम ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर छोड़ दिया, जिसके जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश उमाशंकर के पैर पर गोली लगी है, जबकि उसके साथी संतोष कुमार को घेराबंदी कर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि यह एक बड़ा रैकेट है लूट और छीनौती की कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं। ऐसे में पुलिस की टीम ने इनको गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं मुठभेड़ में गोली लगने से घायल उमाशंकर को अस्पताल भेजा गया है, पुलिस को बदमाशों से पूछताछ में पता चला है कि यह लूट और छीनौती की कई घटनाएं नैनी और जमुना पार के इलाके में कर चुके हैं। एडिशनल डीसीपी जंग बहादुर यादव ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। बाइट -- जंग बहादुर यादव, एडीसीपी, यमुना नगर, प्रयागराज
4
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Sept 13, 2025 02:46:06
Sakti, Chhattisgarh:एंकर ,,सक्ती जिले के थाना डभरा क्षेत्र की नाबालिक पीडिता थाना डभरा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी की पीडिता अपने गाँव में अपने दादा दादी को टिफिन लेकर खाना पहुंचाने अकेले खेत जा रही थी,,जो रास्ते में आरोपीगण एक राय होकर पीड़िता के आने का इंतजार करते झाडी में छुपे थे जो पीड़िता के आने पर मौके पर उसको अकेला पाकर जबरन झाडी में ले जाकर पहले नाबालिक आरोपी बालक के द्वारा जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया तथा आरोपी रोशन बरेठ तथा कन्हैया यादव के द्वारा अपने मोबाईल फोन से उसका विडियो बना लिया गया तथा पीडिता को विडियो वायरल करने का धमकी देकर आरोपी रोशन साहू के द्वारा भी पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाया बताने से पीडिता की रिपोर्ट पर थाना डभरा मे विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कमांक 301 / 2025 धारा 70 (2),65 (1),61,3 (5) बीएनएस, 4 पाक्सो एक्ट, 67(बी) आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर घटना की सुचना उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया जो मामलें की गंभीरता को देखते हुये तीनों आरोपीगणों का पता तलाश कर उनको थाना लाकर आरोपीगणों से मोबाईल फोन जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 13, 2025 02:45:55
Patna, Bihar:लोकेशन पटना रिपोर्ट निषेद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना दौरे पर आ रहे है , जेपी नड्डा का यह दौरा संगठन और चुनावी रणनीति को धार देने के लिए अहम माना जा रहा है…. जेपी नड्डा के स्वागत में बीजेपी ऑफिस सहित चौक चौराहा पर पोस्टर बैनर लगाए गए है । जेपी नड्डा पटना सुबह 11 बजे पहुंचेंगे , पटना एयरपोर्ट से सीधे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे….. इसके बाद रविन्द्र भवन में आयोजित भाजपा के मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान में हिस्सा लेंगे, यह कार्यक्रम डिजिटल माध्यमों के जरिए चुनावी संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है… दोपहर में बीजेपी कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे। wt
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 13, 2025 02:45:43
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 13, 2025 02:45:32
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - ट्रैक्टर की चपेट में आकर 02 वर्षीय मासूम बच्चे कि मौत से मचा कोहराम - पटरा बल्ली लेकर पहुंचा था ट्रैक्टर, ढलान पर अचानक चल पड़ा बंद ट्रैक्टर - पास में खेल रहे सगे भाई अनीस और शुभम आये चपेट में - अनीस घटना में बाल बचा, जबकि 02 साल का शुभम आया ट्रैक्टर के नीचे - बच्चों को कुचलते हुए ट्रैक्टर बगल में स्थित खाली प्लाट में पलटा - बच्चों को लेकर परिजन पहुचे निजी अस्पताल, बच्चे को मृत किया गया घोषित - घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किया जमकर हंगामा - मुहावरे और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे लोग - मौके पर पहुंचे मुगलसराय कोतवाल ने लोगों को समझा बुझाकर कराया शान - मासूम के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा - ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया - मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर-शकुराबाद इलाके कि घटना। Byte : परिजन.... चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर स्थित मोहम्मदपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर ट्रैक्टर से दबकर दो वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर चालक को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई गई। अनिल चौधरी, मोहम्मदपुर निवासी का दो वर्षीय पुत्र शुभम शुक्रवार की दोपहर में घर के बाहर खेल रहा था। उसी समय पास में एक व्यक्ति का मकान बन रहा था। ट्रैक्टर पर ईंट लेकर आया गया था। ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को स्टार्ट हालत में ही सड़क पर खड़ा कर ईंट उतरवाने लगा। अचानक ढलान पर खड़ा ट्रैक्टर चल पड़ा, जिससे सामने खेल रहा दो वर्षीय बालक शुभम उसकी चपेट में आ गया। इस घटना में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर ढलान के बाद आगे खेत में जाकर रुक गया। बच्चे को खून लथपथ देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। बालक की मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, जिससे आसपास के लोग काफी संख्या में इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को भी आग के हवाले करने की कोशिश की। तभी सूचना पर मुगलसराय कोतवाल गगनराज सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया और लोगों को समझाकर किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 13, 2025 02:45:23
Bijnor, Uttar Pradesh:स्लग --बिजनौर BJP के विधायक और पूर्व मंत्री आमने सामने रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --बिजनौर के गंगा बैराज तटबंध टूटने के मामले मे बीजेपी के 2 सीनियर लीडर आमने सामने आ गए है। बीजेपी की सदर विधायिका सूचि चौधरी ने गंगा घाट पर अपनी ही सरकार के मंत्री कपिल देव के सामने बीजेपी के पूर्व सांसद पूर्व मंत्री भारतेंद्र सिंह को बरसाती मेंढक और कुत्ता तक कह दिया। पूर्व मंत्री भारतेंद्र सिंह ने तटबंध बनाये जाने मे 65 करोड़ रूपये घोटाले का मुद्दा उठाया था। पूर्व मंत्री भारतेंद्र सिंह ने घोटाले के मुद्दे को सीएम से शिकायत करने की बात कही है। उसके बाद सदर विधायक पति मौसम चौधरी ने प्रेस वार्ता कर पूर्व सांसद पूर्व मंत्री भारतेंद्र पर आकरामक अंदाज मे निशाना साधा और भारतेंद्र सिंह पर अपनी और विधायक की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए पूर्व सांसद को धमकी दे डाली कि पूर्व सांसद अपने चेलो और अपनी सुरक्षा बढ़ा ले। वीओ ---यूपी मे साल 2027 मे होने वाले विधानसभा चुनाव मे भले ही अभी डेढ़ साल का समय हो लेकिन बिजनौर विधान सभा मे टिकट को लेकर सियासी घमासान बढ़ गया है। मौजूदा बीजेपी विधायक और पूर्व सांसद आमने सामने आ गए है। दोनों नेताओं मे ये रार शुरू हुई बिजनौर गंगा बैराज तटबंध टूटने से। कच्चे तटबंध टूटने से टिकट पक्का करने की सियासत जोर पकड़ रही है।पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह ने तटबंध निर्माण मे आये 65 करोड़ रुपयों की जाँच की बात कह कर बीजेपी की मौजूदा विधायक सूचि चौधरी बिफर गयी और गंगा बैराज तटबंध पर प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल के सामने ही मीडिया को बयान देते हुए पूर्व सांसद को कुत्ता, मेंढक जैसे शब्दों से नवाज दिया। बीजेपी विधायक सूचि चौधरी ने बिना नाम लिए पूर्व सांसद को कहा कि चुनाव आते ही कुछ लोग बरसाती मेंढक की तरह उछल रहे है इतना ही नहीं विधायिका ने ये भी कह दिया कि जैसे मांस को देखकर कुत्ता आ जाता है वैसे ही चुनाव को देखकर ये भी आ गए है। बाइट --सूचि चौधरी सदर विधायक वीओ --उधर तटबंध परियोजना मे मे धन खर्च पर किये गए 65 करोड़ के बंदरबाँट करने की जाँच की शिकायत सीएम योगी से करने की बात कहते हुए कहा कि मैंने तो बाढ़ नियंत्रण विभाग से सवाल पूछा था कि 65 करोड़ कहा गया तो दर्द विधायक के पेट मे क्यों हो रहा। सवाल मैंने बाढ़ नियंत्रण विभाग से पूछा था तो जवाब भी सिचाई विभाग के अफसरों को देना चाहिए था। लेकिन जवाब विधायक पति दे रहे है इसका मतलब दाल मे कुछ काला है। बाइट --भारतेंद्र सिंह पूर्व मंत्री पूर्व सांसद वीओ --उधर पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह ने 65 करोड़ रूपये की जांच की बात कराने पर सदर विधायक पति मौसम चौधरी ने प्रेस वार्ता कर पूर्व सांसद के आरोपों को बेबुनियाद बताया और पूर्व सांसद पर विधायक और अपनी छवि खराब करने का आरोप लगा दिया। सदर विधायक पति मौसम चौधरी ने पूर्व सांसद और उनके चेलो पर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर भरस्टाचार की झूठी कहानी गढ़ने का आरोप लगाया। सदर विधायक पति ने बताया कि बाढ़ से बचाव परियोजना मे 63 करोड़ 28 लाख 78 हजार रूपये आया था। जिसमे 30 करोड़ खर्च हुआ था। बचा हुआ पैसा सरकार को वापिस कर दिया गया। मौसम चौधरी ने ये बताया की 13 करोड़ रूपये नजीबाबाद विधान सभा के गोसपुर गांव मे खर्च हुआ, 17 करोड़ रूपये बिजनौर विधानसभा के गांव कुंदनपुर,टीप,सुखापुर, फतेहपुर सभाचंद, सिमली, मोहिद्दीनपुर, कोहरपुर, राजारामपुर, रघुनाथपुर गांव मे खर्च गए किये। विधायक पति मौसम चौधरी ने पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह और अपने चेलो की सुरक्षा बढ़ाने की सलाह भी दे डाली। उधर मौसम चौधरी ने पिछले 8 साल मे विधायिका द्वारा कराये गए जनहित के कार्यों को भी गिनाया, और पूर्व सांसद पर आरोप लगाए कि अपने द्वारा किये गए कार्यों को बताये. सदर विधायक पति मौसम चौधरी ने पूर्व सांसद पर निजी हमला करते हुए कहा कि पूर्व सांसद ने पहली पत्नी छोडी, दूसरी पत्नी छोडी और और तीसरी से बात करते है। बाइट --मौसम चौधरी विधायक पति FVO-- बिजनौर मे विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी के विधायक और पूर्व सांसद की ये रार आखिर कब थमेगी बड़ा सवाल। हाँ ये बात जरूर है कि अगर दोनों नेताओं की जुबानी जंग रुकी नहीं तो बीजेपी का बिजनौर सदर सीट पर नुकसान होना तय है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 13, 2025 02:35:16
Sikar, Rajasthan:स्वर्णिम राजस्थान प्रोग्राम सीकर 3 अवॉर्ड हासिल करने वाले का नाम शिवदयाल सिंह बगड़िया (हॉकी के सीकर में जनक) सीकर जिले में हॉकी के खिलाड़ियों की फौज तैयार करने वाले शिवदयाल सिंह बगड़िया ने 200 से अधिक राष्ट्रीय खिलाफ तैयार किए है।। सीकर जिले के बावड़ी में हॉकी के जनक माने जाने वाले पूर्व हॉकी कोच शिवदयाल सिंह बगड़िया का जन्म 19 मई 1949 मलिकपुर ग्राम पंचायत की ढाणी बेरो वाली में हुआ। इन्होंने वर्ष 1985 में पटियाला के नेताजी सुभाष चन्द्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से कोच इन डिप्लोमा का 10 महिने का कोर्स किया इसके तुरंत बाद ही बावड़ी में पोस्टेड होने पर वर्ष 1986 में हॉकी की शुरुआत की। स्कूली समय से ही शिवदयाल सिंह को हॉकी खेल से लगाव था जिन्होंने वर्ष 1967 में रींगस की हायर सेकेण्डरी स्कूल में 10 कक्षा में अध्ययन करते हुए हॉकी की टीम बनाकर खेलना शुरू कर दिया था। पूर्व हॉकी कोच शिवदयाल सिंह बगड़िया को वर्ष 2000 में राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया। वर्ष 2001 में राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजा गया। राष्ट्रीय खेल हॉकी की बावड़ी में वर्ष 1986-87 में शिवदयाल सिंह बगड़िया ने की थी शुरुआत, अब तक हजारों खिलाड़ी तराश चुके, सीकर जिले के बावड़ी में राष्ट्रीय खेल हॉकी की शुरुआत करने वाले सेवानिवृत्त पूर्व हॉकी कोच शिवदयाल सिंह बगड़िया ने बताया कि वर्ष 1986-87 में 30 बच्चों से शुरुआत की थी आज कारवां इतना बढ़ गया कि देश में हर जगह बावड़ी के हॉकी खिलाड़ी देखे जा सकते हैं। वर्ष 2006 में बावड़ी में सांई सेंटर खोला गया जिससे खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिलने लगी। वर्ष 2009 में हॉकी कोच शिवदयाल सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद सांई सेंटर का रिकॉर्ड अपडेट नहीं होने के कारण सरकार द्वारा वर्ष 2012-13 में सांई सेंटर बंद कर दिया गया। लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद भी पूर्व कोच बगड़िया ने अपने प्रयासों से वर्ष 2015 में फिर से सांई सेंटर चालू करवाया। अब वर्तमान में बावड़ी में खेलों इंडिया सेंटर संचालित हो रहा है। हॉकी के जनक कहे जाने वाले 77 वर्षीय शिवदयाल सिंह बगड़िया आज भी हॉकी खिलाड़ियों को समय-समय पर मार्गदर्शन देते हैं।  इन्हीं के मार्गदर्शन के चलते वर्ष 1986 से वर्ष 2024 तक 2041 राज्य स्तरीय खिलाड़ी और करीब 200 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो चुके।
1
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 13, 2025 02:35:04
Sikar, Rajasthan:स्वर्णिम राजस्थान प्रोग्राम सीकर अवॉर्ड हासिल करने वाले का नाम 2 बी एल मील 1659 रक्तदान कर चुके रक्तदान का रेकॉर्डवीर बी एल मील...अब तक कर चुके 159 बार रक्तदान अंगदान,देहदान और रक्तदान के लिए रोज कर रहे हैं युवाओं को प्रेरित सीकर. रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इन प​​क्तियों को जीवन का ध्येय वाक्य मानने वाले ब्लड मशीन के नाम से प्रसिद्ध एक रक्तदाता ने अब युवाओं को रक्तदान के प्रति और जागरूक करने की मुहिम शुरू कर दी है। केशर नगर, कोलीड़ा निवासी , यूनाइटेड एजुकेशन लिंक्ज और सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक रक्त, अंगदान और देहदान मोटीवेटर बी एल मील अब तक 159 बार रक्तदान कर चुके हैं। पिछले एक साल में 25 बार रक्तदान कर एक एतिहासिक रिकॉर्ड भी बना चुके हैं। ....खास बातचीत में मील ने बताया कि बात 1995 की है। उस समय सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की रक्त के अभाव में मौत हो गई थी। इस दौरान मन मे जगी टीस से रक्तदान की मुहिम चलाकर शेखावाटी क्षेत्र को ब्लड रिवर के नाम से प्रसिद्धि दिलवाने का संकल्प लिया था। अकेला व्यक्ति इतिहास बदल सकता की कहावत को चरितार्थ करते हुए गत 30 वर्ष पूर्व एक मुहिम की शुरुआत की थी। उस समय जहां अस्पताल में भर्ती रोगी के लिए चिकित्सकों की ओर से रक्त की मांग करने पर मिलने आए हुए परिजन वॉर्ड छोड़कर चले जाते थे। वहीं आज किसी अनजान के लिए भी युवा रक्तदान के लिए हर वक़्त तैयार रहते हैं... यह संभव हुआ श्री मील के जागररूकता अभियानों के दम से। मील ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के सानिध्य में सुधीर महरिया स्मृति संस्थान, राजस्थान ब्लड डोनर के साथ जुड़कर 680 से अधिक स्थानों पर रक्तदान ​शिविर आयोजित कर 170000 से ज्यादा ब्लड यूनिट डोनेट करवा चुके है। जरुरतमंद रोगियों के लिए जरूरत के समय 80 हजार से ज्यादा यूनिट दिलवा भी चुके हैं |रक्तदान, प्लाज्मा, प्लेटलेट, वृक्षारोपण, पीसीपीएनडीटी एक्ट, बेटी बचाओ , युवा एवं ग्रामीण विकास और अनुसूचित जाति जनजाति के उत्थान सहित अनेक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर कई बार राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं। 25 वर्ष पूर्व परिजनों की स्मृति में की थी रक्तदान शिविर की शुरुआत, आज क्षेत्र में 80 प्रतिशत रक्तदान शिविर लगते हैं परिजनों की स्मृति में रक्त, अंगदान और देहदान मोटीवेटर बी एल मील ने 20 वर्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के निर्देशन में परिजनों की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित करने की मुहिम शुरू की थी... वही मुहिम आज एक अभियान का रूप ले चुकी है | आज क्षेत्र में 80% से अधिक रक्तदान शिविर अपने परिजनों की स्मृति में ही आयोजित होते हैं | बर्थडे ब्लड डोनेशन ड्राइव" अभियान की इस वर्ष की है शुरुआत रक्त मोटीवेटर बी एल मील ने इस वर्ष अपनी बेटी दीपिका चौधरी के जन्मदिन पर "बर्थडे ब्लड डोनेशन ड्राइव" अभियान की शुरुआत की है जिसमें हरेक रक्तदाता अपने जीवन के किसी एक जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाना है | अब तक 35 से ज्यादा रक्तदान शिविर इस मुहिम के तहत आयोजित किया जा चुके हैं और आगामी 2 साल में यह शुरुआत निश्चित रूप से एक अभियान का रूप ले लेगा | ग्रुप बनाकर युवाओं को किया प्रेरित, 25 से ज्यादा रक्तदाता 50 बार से अधिक तथा 250 से ज्यादा लोग कर चुके हैं ।।इनके सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर सीकर के अलावा राजस्थान अनेक जिलों, दिल्ली एवं अन्य राज्य के 3000 से ज्यादा रेगुलर ब्लड डोनर जुड़े हुए जो रक्तदान शिविरों के अलावा जरूरत के समय 24 घंटे रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं | ग्रुप में 25 से ज्यादा एसे रक्तदाता है जो 50 से अधिक बार तथा 250 से ज्यादा नियमित रक्त दाता तो एसे जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से 20 बार से ज्यादा रक्तदान कर चुके हैं |- कोरोना काल में गंभीर रोगियों की जान बचाने के लिए की थी 336 यूनिट प्लाज्मा डोनेट 132 लोगों का सामूहिक देहदान कर बना चुके हैं विश्व रिकॉर्ड गत 17 अगस्त 2023 को मात्र 1 घंटे में 132 लोगों को मोटिवेट कर अंगदान व देहदान की घोषणा करवाकर एक विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित किया था l
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top