आज दिनांक 07.06.2025 को, पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के दिशा-निर्देश में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा ईद-उल-अज़हा (बकरीद) पर्व के अवसर पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण कर जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और ईदगाह पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज़ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गई। सफल नमाज़ सम्पन्न होने के उपरांत त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया गया। जनपद हाथरस में सभी स्थानों पर ईद-उल-अज़हा की नमाज़ सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी आज सात दिन के लिए अमेरिका रवाना हो रहे हैं..... इस यात्रा का उद्देश्य अमेरिका में बसे प्रवासी छत्तीसगढ़वासियों से संवाद स्थापित कर उन्हें राज्य के विकास अभियान से जोड़ना है...... चौधरी इस दौरान अमेरिका में रह रहे छत्तीसगढ़ी मूल के नागरिकों को प्रदेश के समग्र विकास में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करेंगे तथा उन्हें वर्ष 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में तैयार ‘‘छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047’’ से अवगत कराएंगे। वे आगामी एनआरआई शिखर सम्मेलन में प्रवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी आमंत्रण देंगे.....अपनी यात्रा के दौरान मंत्री ओपी चौधरी अमेरिका में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ी युवाओं से संवाद कर उनके लिए एक सशक्त सपोर्ट सिस्टम के निर्माण की दिशा में सुझाव प्राप्त करेंगे। साथ ही स्टार्टअप्स के क्षेत्र में कार्यरत युवाओं के अनुभवों को साझा कर उन्हें छत्तीसगढ़ में नवाचार और उद्यमिता के अवसरों से जोड़ने का प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे निवेशकों और उद्यमियों से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) और संयुक्त उपक्रम (Joint Venture) की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे, जिससे राज्य में आर्थिक विकास को गति मिले।
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर केदारनाथ में लगातार हो रही बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से पैदल मार्ग में यात्रियों का चलना मुश्किल हो रहा है। उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन नई जानकारी दी है की एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की मदद से खतरे वाली जगह पर लोगों को पार कराया जा रहा है। जब पत्थर गिरने के हालात होते हैं तो उसे समय यात्रा को रोका जाता है। रास्ते के हालात और मौसम को देखते हुए ही यात्रा को संचालित किया जाता है
बाइट विनोद कुमार सुमन सचिव आपदा प्रबंधन उत्तराखंड
Top
प्रदेश में बारिश का कहर, कई जिलों में रेड अलर्ट
जयपुर, कोटा, अजमेर में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी
राज्य में अब तक सामान्य से 85% ज़्यादा बारिश दर्ज
राजस्थान के बांध 75% तक भर चुके, जल संकट से राहत की उम्मीद
31 जुलाई तक भारी बारिश का दौर रहेगा जारी
1 अगस्त से कुछ हिस्सों में बारिश से राहत के आसार
शेखावाटी और बीकानेर में 1 अगस्त को भी बारिश जारी रहने की संभावना
तेज बारिश से शहरों में जलभराव, सड़कों पर बना तालाब जैसा नज़ारा
जून से अब तक 374.58 मिमी बारिश
Anchor part
राजस्थान में मानसून का असर लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र फिलहाल सक्रिय है। 30 और 31 जुलाई को कोटा, अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भरतपुर, उदयपुर व शेखावाटी क्षेत्रों में भी अगले दो दिन बारिश का दौर बना रहेगा। देखिए ये रिपोर्ट
Vo 1
प्रदेश में इस बार मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। जून के महीने से शुरू हुआ यह बरसाती सिलसिला जुलाई के अंत तक आंधी, बारिश और बाढ़ जैसे हालात लेकर आ चुका है। राज्य के कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, तो वहीं बांधों और जलस्त्रोतों में आई तेजी से भराव ने राहत की उम्मीदें भी जगा दी हैं।
Vo 2
30 जुलाई को मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं 31 जुलाई को भी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में भारी और कुछ स्थानों पर अतिभारी बारिश हो सकती है।
Gfx in
प्रदेश में अब तक सामान्य से 85% अधिक बारिश
1 जून से 30 जुलाई 2025 तक 374.58 मिमी बारिश रिकॉर्ड
सामान्य वर्षा मात्र 202.51 मिमी
1 जून से 30 सितम्बर तक अनुमानित औसत बारिश 424.71 मिमी
अब तक 84.96% अधिक बारिश दर्ज
Vo 3
लेकिन राहत की खबर है 1 अगस्त से, जब दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश की तीव्रता घटने की संभावना जताई गई है। हालांकि शेखावाटी और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश जारी रह सकती है। प्रदेश के वृहद, मध्यम और लघु बांधों की कुल क्षमता 13026 एमक्यूएम है, जिसमें से फिलहाल 9793 एमक्यूएम पानी भर चुका है – यानी लगभग 75 प्रतिशत भराव क्षमता पूरी हो चुकी है। ये आंकड़ा सूखा झेल चुके राजस्थान के लिए एक बड़ी राहत है।
Final vo
इस बार मानसून 18 जून से सक्रिय हुआ, और 30 जुलाई तक राज्य में औसतन 374.58 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश होती है 202.51 मिमी – यानी इस साल अभी तक लगभग 85% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
प्रीति सैनी ज़ी मीडिया जयपुर
एंकर _इंट्रो। कोटा से नाहरगढ़ जा रहा एक परिवार रात के अंधेरे में नाले में कार सहित बह गया था जिसे केलवाड़ा थाना पुलिस के 2 जवानों ने जान जोखिम में डालकर तत्परता दिखाते हुए बाहर निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा निवासी युनिस मंसूरी अध्यापक का परिवार जो कोटा से समरानिया
होते हुए पाडौन के रास्ते से नाहरगढ़ आ रहे थे जहां एक होटल के सामने से पाडौन वाला रास्ते में कार को मोड़ दिया लगभग 12 किलोमीटर के बाद अंडरपास से निकल रहे थे जिसमें पानी भरा था, रात का समय होने की वजह से पानी नजर नहीं आया और कार गहरे पानी में जाकर तैरने लगी, यूनिसजी ने तत्काल समरानिया अपने रिश्तेदारों के यहां फोन किया, लोगों का हुजूम इनको बचाने के लिए दौड़ पड़ा बताते हैं कि केलवाड़ा पुलिस कांस्टेबल मनोज बिश्नोई और युवक मिथुन ने जान पर खेल कर मासूम दो बच्चों सहित 7 लोगों की जान बचाई है, गले तक पानी आ रहा था। हथवारी बाईपास श्योपुर-गुना स्टेट हाईवे 23 पर बह गई थी कार, शोयब, यूनिस, सोनिया मंसूरी, अंज़ूमन, आयरा, अरीना थी कार सवार, अरीना डेढ़ वर्षीय,आयरा 8 वर्षीय बालिका उसमे सवार थे। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।
बाइट _सोयल।
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। अजमेरी गेट स्थित रामद्वारा में चल रही शिवमहापुराण कथा के दौरान बुधवार को संत केवलराम महाराज ने उपस्थित श्रोताओं को कथा रसपान करवाते हुए मां भगवती तथा राजा दक्ष प्रसंग सुनाया। महाराज ने बताया कि मां भगवती तब राजा दक्ष की यज्ञशाला पहुंची तो उन्होंने भगवान शिव का अपमान किया। शिव के अपमान से व्यथित होकर मां भगवती ने यज्ञ कुंड में अपनी देह का त्याग कर दिया। जिसके बाद भगवान शिव ने अपनी जटा से रूद्र को अवतरित किया और रूद्र ने राजा दक्ष की यज्ञशाला को नष्ट कर दिया। इस पर राजा दक्ष ने भगवान शिव से क्षमा याचना की। क्षमा याचना पर भगवान शिव को यज्ञ को संपन्न करवाया। उधर मां सती ने पुन: अवतार लेकर भगवान शिव का वरण करने की प्रतिज्ञा ली। राजा हिमालय तथा मैना की घोर तपस्या के पश्चात गौरी का अवतरण हुआ, जिसका नामकरण पार्वती रखा गया। अवतरण के बाद पार्वती ने भगवान शिव का कठिन तपस्या कर उन्हें प्रसन्न किया और पति रूप में उनका वरण किया। बुधवार को कथा में संत राजेन्द्रगिरी महाराज शिव विवाह के साक्षी बने। इस दौरान उन्होंने भी उपस्थित श्रोताओं को अमृतोपदेश दिए। कथा के दौरान दुर्गा साहू, छोटी बाई, कांता शर्मा, मैना देवी, कांता सांखला, भगवान साहू, उमेश शर्मा, दुर्गेश तथा विरेन्द्र दुबे आदि उपस्थित रहे।
भरतपुर
लोकसभा में गूंजा भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में जेजेएम योजना में भरस्टाचार का मामला,सांसद संजना जाटव ने उठाया मामला,सांसद संजना जाटव ने कहा कि भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में कुछ जगह बना दी गई टंकियां ,लेकिन लोगों तक नही पहुंचा पानी,पाइप लाइन की गुणवत्ता पर भी उठाए सवाल,लोकसभा में बोली संजना जाटव ,बिना काम के भी कुछ ठेकेदारों को कर दिया गया भुगतान,सांसद बोली ' दिशा' की बैठक में भी उठाया मामला,लेकिन नहीं मिला कोई संतुष्टि पूर्ण जबाब,ना दोषियों पर हुई कोई कार्रवाही,भरतपुर लोकसभा से कांग्रेस सांसद है संजना जाटव..
संसद के मानसून सत्र के दौरान सांसद संजना जाटव ने कहा कि 'जल जीवन मिशन' जैसी महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत टंकियाँ तो बना दी गई हैं, लेकिन उनमें पानी की आपूर्ति आज तक शुरू नहीं हुई। कई गांवों में स्थिति ये है कि अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से काम सिर्फ कागज़ों पर हुआ है। जहां काम हुआ भी है, वहाँ घटिया सामग्री का उपयोग कर के भारी भ्रष्टाचार किया गया है। नतीजा ये है कि जनता को आज भी पेयजल की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
संजना जाटव ने कहा कि 'मेरी भारत सरकार से मांग है कि 'जल जीवन मिशन' के अंतर्गत हुए सभी कार्यों की सघन जांच कराई जाए। जो भी दोषी अधिकारी, ठेकेदार या एजेंसियाँ हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए और सबसे ज़रूरी जनता को उसका पानी का हक़ तुरंत दिया जाए।
सांसद संजना जाटव ने कहा है कि जनता के अधिकार की लड़ाई संसद से लेकर हर मंच तक लड़ी जाएगी।
बाईट--संजना जाटव सांसद लोकसभा भरतपुर।
चंडीगढ़
हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के कुछ आंकड़ों से यह जानकारी मिली है कि हरियाणा में 2700 से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिनकी दो या दो से ज्यादा पत्नियां हैं। इस तरह के मामले हरियाणा के लगभग सभी जिलों से सामने आए हैं। हालांकि मुस्लिम बहुल इलाकों में इस तरह के मामले ज्यादा हैं। लेकिन अन्य जिलों में भी ऐसे मामले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में 2779 लोग ऐसे हैं जिनकी दो या दो से ज्यादा पत्नियां हैं। जिसमें 2761 व्यक्तियों की दो पत्नियां, 15 की तीन और 3 लोगों की 3 से ज्यादा पत्नियां हैं।
हरियाणा के नूंह में सबसे ज्यादा 353 लोग ऐसे हैं जिनकी 2 से ज्यादा पत्नियां हैं। इसके अलावा
अंबाला में 87,
भिवानी में 69,
चरखी दादरी में 30,
फरीदाबाद में 267,
फतेहाबाद में 104,
गुरुग्राम में 157,
हिसार में 152,
झज्जर में 72,
जींद में 146,
कैथल में 92,
करनाल 171,
कुरुक्षेत्र में 96,
महेंद्रगढ़ में 81,
पलवल में 178,
पंचकूला में 44,
पानीपत में 129,
रेवाड़ी में 80,
रोहतक में 78,
सिरसा में 130,
सोनीपत में 134,
यमुनानगर में 111
व्यक्तियों की दो पत्नियां हैं।
इसके अलावा
भिवानी में 2 , फरीदाबाद में 2,
हिसार में 1, झज्जर में 1,
जींद में 1, करनाल में 5, कुरुक्षेत्र में 1, नूंह में 1,
पलवल में 1, रेवाड़ी में 1,
सोनीपत में 2 लोगों की तीन पत्नियां हैं ।
इस बारे में हमने परिवार पहचान प्राधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर
डॉ. सतीश खोला से फोन पर बात की । जिसमें उन्होंने बताया कि हरियाणा परिवार पहचान पत्र धर्म निर्पेक्ष है , जिसमें व्यक्ति का धर्म नहीं लिखा जाता। सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रत्येक नागरिक की जाति जरूर लिखी गई है और उसको वेरिफाई भी किया गया है। परिवार पहचान पत्र एक स्वयं घोषित दस्तावेज है। जिसमें व्यक्ति अपने परिवार की सदस्यों की संख्या खुद बताता है। जैसे पत्नी , बच्चे, माता पिता इत्यादि।
एक व्यक्ति परिवार पहचान पत्र में जो भी दस्तावेज देता है। हम उसे मान लेते हैं। वह जितने सदस्यों का आधार कार्ड देता है । उनको उसके परिवार पहचान पत्र में शामिल किया जाता है । क्योंकि आधार कार्ड नकली नहीं हो सकता। परिवार पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड को आधार माना जाता है।
एंकर
रायसेन जिल में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक नशे के विरुद्ध चलाये गए जागरूकता अभियान का समापन किया। अभियान के तहत पूरे जिले में हर थाना क्षेत्र में भिन्न-भिन्न तरह के नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं मानव श्रृंखला बनाकर नशे के विरुद्ध समाज को जागरूक किया गया। नशे के प्रति इस जागरूकता अभियान में सामाजिक संगठन एनजीओ सभी विभागों एवं स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
बाइट - अरुण कुमार विश्वकर्मा कलेक्टर रायसेन।
बाइट - पंकज कुमार पांडे पुलिस अधीक्षक रायसेन।
ब्रेकिंग दंतेवाड़ा
कंपनी से ₹6.35 लाख की चोरी का खुलासा।
किरन्दुल पुलिस ने 04 चोरों को किया गिरफ्तार।
203 नग ब्लू कोटेड शीट के साथ ट्रक बरामद।
मुख्य आरोपी कंपनी में करता था काम, अंदर की सूचना पर रची थी चोरी की साजिश।
आरोपियों को सायबर सेल की मदद से 24 घंटे में दबोचा गया
CG18 H 1505 नंबर का ट्रक भी जब्त।
न्यायालय में किया गया पेश, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर।
Jammu Kashmir National Conference President Dr. Farooq Abdullah today visited Pulwama to offer condolences at the residence of Ex District President JKNC Adv Abdul Rashid Nengroo, whose daughter passed away suddenly. He prayed for the departed soul and extended heartfelt sympathies to the bereaved family.
एंकर - *नन गिरफ्तारी मामला आज संसद में उठा....दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने इसे उठाया और पूछा कि क्या हम अपनी आदिवासी बेटियों की रक्षा नहीं करेंगे....विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस के जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों ने भ्रम फैलाया....दुर्ग रेलवे स्टेशन में मानव तस्करी और धर्मांतरण कर दो नन द्वारा बस्तर की भोली भाली आदिवासी बेटियों को आगरा ले जाया जा रहा था, जिन्हें दुर्ग जिला के जागरुक नागरिकों द्वारा बचाया गया। आज संसद सत्र के शून्यकाल में इस संवेदनशील मुद्दे को सदन के पटल में सांसद विजय बघेल ने रखा।
बाइट - विजय बघेल, सांसद
डीएम अभिषेक पांडेय के दरबार में एक गरीब परिवार न्याय की गुहार लगाने पहुंचा इससे दो दिन पहले भी पीड़ित परिवार ने दबंगों द्वारा अपने मकान पर जबरदस्ती ताला लगाकर कब्जा किए जाने की शिकायत जिला अधिकारी से की थी जिलाधिकारी ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम धौलाना को फोन कर अपने ऑफिस में बुलाया पंडित परिवार को हर संभव मदद करने के लिए कहा ।
डीएम ऑफिस से ही एसडीएम धौलाना ने पिलखुवा कोतवाली को फोन किया पुलिस भेज कर तत्काल गरीब के मकान से दबंगों का ताला खुलवाया जाए और पीडित को यह कहकर कोतवाली भेज दिया। पीड़ित परिवार परिवार का आरोप हैं जब वे कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने एक ना सुनी। इसके बाद जब कोई पुलिस से मदद नहीं मिली तो आज फिर डीएम ऑफिस पहुंचे हैं।
पंचकूला हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के निर्देश पर एक महिला को हनीट्रैप मामले में पंचकूला से गिरफ्तार किया गया। यह महिला मूल रूप से गुरुग्राम की रहने वाली है और उसके खिलाफ फरीदाबाद थाने में पहले से मामला दर्ज है।
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम और फरीदाबाद पुलिस द्वारा महिला को पूछताछ के लिए पंचकूला सेक्टर-4 स्थित महिला आयोग कार्यालय लाया गया था, जहाँ महिला आयोग की चेयरपर्सन ने साक्ष्यों के आधार पर महिला की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए। गिरफ्तारी के डर से महिला आयोग कार्यालय से भागने की कोशिश की, लेकिन सेक्टर-10 चौक के पास पुलिस ने उसे राउंडअप कर हिरासत में ले लिया।
रेनू भाटिया ने बताया कि आरोपी महिला पर एक युवक और उसके परिवार को रेप के झूठे आरोपों में फंसाकर ब्लैकमेल करने, पैसों की मांग करने और धमकाने के गंभीर आरोप हैं। जांच में सामने आया कि उक्त महिला खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताती है और बिना किसी वैध पहचान पत्र के कई करोड़ों की डीलिंग में संलिप्त रही है।
महिला आयोग के अनुसार, लड़की द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों से प्राप्त चैट्स और कॉल रिकॉर्ड्स से स्पष्ट हुआ कि यह मामला बलात्कार का नहीं, बल्कि एक हनीट्रैप की साजिश है। शिकायतकर्ता ने लड़के के पिता तक को धमकाया और देर रात उनके घर जाकर मानसिक दबाव बनाया, जिसके सीसीटीवी फुटेज आयोग को प्राप्त हुए हैं।
आयोग की अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि महिला आयोग बेटियों की सुरक्षा और न्याय के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन अगर कोई महिला कानून का दुरुपयोग कर निर्दोषों को फंसाती है, तो आयोग ऐसे मामलों में भी निष्पक्ष जांच और कार्रवाई करेगा।
महिला आयोग ने आरोपी महिला का मोबाइल जप्त कर लिया है, जिसकी तकनीकी जांच फरीदाबाद पुलिस द्वारा की जाएगी। साथ ही, महिला के परिवारिक पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है।
फिलहाल पंचकूला महिला थाना पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर आगामी जांच हेतु फरीदाबाद पुलिस के हवाले करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महिला की आपराधिक पृष्ठभूमि और पहले की गतिविधियों को लेकर भी विस्तृत जांच की जाएगी।
बाइट हरियाणा महिला आयोग रेनू भाटिया