
ब्रेकिंग न्यूज – हाथरस छत से गिरकर घायल हुई 5 वर्षीय बच्ची, गंभीर हालत में आगरा रेफर
हाथरस में बारिश ने नगर पालिका की असलियत को किया उजागर
हाथरस में झमाझम बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं नगर पालिका की व्यवस्थाओं की असलियत भी सामने आ गई। आज शाम अचानक मौसम ने करवट ली, तेज़ आंधी और घने बादलों के बीच शुरू हुई झमाझम बारिश और फिर देखते ही देखते शहर जलमग्न हो गया। करीब 1 घंटे तक हुई तेज़ बारिश ने हाथरस शहर की सीवरेज व्यवस्था की पोल खोल दी। सड़कें डूबी, गली-मोहल्लों में घुटनों तक पानी, और कई इलाकों में बिजली हुई गायब। मुख्य बाजार, अस्पतालों के बाहर, और रिहायशी इलाकों में हालात ऐसे बन गए जैसे जल भराव आम बात हो। हर बार ऐसा ही होता है. नालों की सफाई सिर्फ कागजों में होती है। अगर मरीज को लेकर जाना पड़े तो कैसे जाएंगे पानी में से? अब बड़ा सवाल ये है — नगर पालिका कब जागेगी?
UP News: डीएम के ड्राइवर की बेटी की सरेआम गोली मारकर हत्या, हाथरस में सनसनी
हाथरस के अलीगढ़ रोड पर शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना हुई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। तहसील के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब डीएम हाथरस के ड्राइवर की बेटी को एक बाइक सवार युवक ने सरेआम गोली मार दी। युवती स्कूटी से जा रही थी तभी अचानक आरोपी ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर गई और लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। घायल हालत में उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और इलाके को घेर लिया। इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे पकड़ने के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं। शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ब्रेकिंग न्यूज – हाथरस से
आज दिनांक 11.06.2025 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई ।
बड़े-बड़े बैनरों पर बादो के दावे लेकिन हकीकत कुछ और जी हां हम बात कर रहे हैं हाथरस शहर के इगलास रोड की
UP News: टूटी पुलिया में धसा ट्रैक्टर का पहिया ,चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
टूटी पुलिया में धसा ट्रैक्टर का पहिया, ईंटों से लदा ट्रैक्टर पलटा,चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, अचानक हुई घटना से मौके पर मची अफरा तफरी। नगर पालिका परिषद की लापरवाही आई सामने। यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि अभी चार दिन पहले ही यह पुलिया बनी है काफी घटिया सामग्री का प्रयोग नगर पालिका ने किया है। इगलास रेलवे फाटक के पास की घटना।
UP News- हाथरस में ईद-उल-अज़हा पर कड़ी सुरक्षा, नमाज़ का सफल आयोजन
आज दिनांक 07.06.2025 को, पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के दिशा-निर्देश में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा ईद-उल-अज़हा (बकरीद) पर्व के अवसर पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण कर जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और ईदगाह पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज़ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गई। सफल नमाज़ सम्पन्न होने के उपरांत त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया गया। जनपद हाथरस में सभी स्थानों पर ईद-उल-अज़हा की नमाज़ सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
UP News: हाथरस में पटाखा साइलेंसर वाली बुलेट सीज, पुलिस का सख्त अभियान जारी
आज दिनांक 06 जून 2025 को हाथरस पुलिस ने शहर में तेज आवाज (पटाखा फोड़ने) वाले मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर प्रभारी यातायात पुलिस सुभाष यादव ने शहर के कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने इसे एमवी एक्ट के तहत जब्त कर कोतवाली नगर थाने में जमा कराया। पुलिस का कहना है कि ऐसे शोर करने वाले वाहनों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
UP News: हाथरस में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने की जनसुनवाई, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
आज दिनांक 06 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और उनके विधिक समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
UP News: हाथरस में बंगला अस्पताल के बाहर अनियंत्रित होकर पलटा ई-रिक्शा, राहगीरों ने की मदद
हाथरस शहर के अलीगढ़ रोड स्थित जिला बंगला अस्पताल के बाहर आज शाम करीब 7 बजे एक सवारी से भरा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए रिक्शा में फंसी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
UP News- पुलिस अधीक्षक का परेड निरीक्षण: पुलिसकर्मियों को फिटनेस और अनुशासन के दिए निर्देश
हाथरस के रिजर्व पुलिस लाइन में आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए। पुलिस अधीक्षक के आगमन के अवसर पर परेड द्वारा उन्हें सलामी दी गई। निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों की वर्दी की जांच की गई और सभी को साफ-सुथरी वर्दी पहनने के आदेश दिए गए। पुलिसकर्मियों की शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के लिए दौड़ करवाई गई। अनुशासन और एकरूपता को बढ़ावा देने हेतु टोलीवार ड्रिल का अभ्यास कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 के दोपहिया और चारपहिया वाहनों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वाहनों की सफाई, घटनास्थल किट तथा हूटर की जांच की गई। प्रभारी डायल-112 को वाहनों के उचित रखरखाव के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, डॉग स्क्वाड और ड्रोन कैमरे का भी निरीक्षण किया गया।
हाथरस पुलिस ने 4 महीने में दो हत्यारों को दिलाई फांसी की सजा
ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अंतर्गत हाथरस पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं अभियोजन की सशक्त पैरवी से घटना के मात्र 04 महीने में माननीय न्यायालय द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत हुई दो बच्चियों की हत्या के 02 अभियुक्तों को फांसी (मृत्युदण्ड) व अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई ।