
ब्रेकिंग न्यूज – हाथरस छत से गिरकर घायल हुई 5 वर्षीय बच्ची, गंभीर हालत में आगरा रेफर
हाथरस में बारिश ने नगर पालिका की असलियत को किया उजागर
हाथरस में झमाझम बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं नगर पालिका की व्यवस्थाओं की असलियत भी सामने आ गई। आज शाम अचानक मौसम ने करवट ली, तेज़ आंधी और घने बादलों के बीच शुरू हुई झमाझम बारिश और फिर देखते ही देखते शहर जलमग्न हो गया। करीब 1 घंटे तक हुई तेज़ बारिश ने हाथरस शहर की सीवरेज व्यवस्था की पोल खोल दी। सड़कें डूबी, गली-मोहल्लों में घुटनों तक पानी, और कई इलाकों में बिजली हुई गायब। मुख्य बाजार, अस्पतालों के बाहर, और रिहायशी इलाकों में हालात ऐसे बन गए जैसे जल भराव आम बात हो। हर बार ऐसा ही होता है. नालों की सफाई सिर्फ कागजों में होती है। अगर मरीज को लेकर जाना पड़े तो कैसे जाएंगे पानी में से? अब बड़ा सवाल ये है — नगर पालिका कब जागेगी?
UP News: डीएम के ड्राइवर की बेटी की सरेआम गोली मारकर हत्या, हाथरस में सनसनी
हाथरस के अलीगढ़ रोड पर शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना हुई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। तहसील के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब डीएम हाथरस के ड्राइवर की बेटी को एक बाइक सवार युवक ने सरेआम गोली मार दी। युवती स्कूटी से जा रही थी तभी अचानक आरोपी ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर गई और लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। घायल हालत में उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और इलाके को घेर लिया। इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे पकड़ने के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं। शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।