Back
छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री की अमेरिका यात्रा: प्रवासियों से जुड़ने का अनोखा मौका!
RGRupesh Gupta
Jul 30, 2025 11:52:27
Raipur, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी आज सात दिन के लिए अमेरिका रवाना हो रहे हैं..... इस यात्रा का उद्देश्य अमेरिका में बसे प्रवासी छत्तीसगढ़वासियों से संवाद स्थापित कर उन्हें राज्य के विकास अभियान से जोड़ना है...... चौधरी इस दौरान अमेरिका में रह रहे छत्तीसगढ़ी मूल के नागरिकों को प्रदेश के समग्र विकास में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करेंगे तथा उन्हें वर्ष 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में तैयार ‘‘छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047’’ से अवगत कराएंगे। वे आगामी एनआरआई शिखर सम्मेलन में प्रवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी आमंत्रण देंगे.....अपनी यात्रा के दौरान मंत्री ओपी चौधरी अमेरिका में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ी युवाओं से संवाद कर उनके लिए एक सशक्त सपोर्ट सिस्टम के निर्माण की दिशा में सुझाव प्राप्त करेंगे। साथ ही स्टार्टअप्स के क्षेत्र में कार्यरत युवाओं के अनुभवों को साझा कर उन्हें छत्तीसगढ़ में नवाचार और उद्यमिता के अवसरों से जोड़ने का प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे निवेशकों और उद्यमियों से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) और संयुक्त उपक्रम (Joint Venture) की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे, जिससे राज्य में आर्थिक विकास को गति मिले।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PGPiyush Gaur
FollowJul 31, 2025 09:17:48Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के थाना नंदग्राम नंदग्राम क्षेत्र स्थित रेत मंडी में एक पन्नी के गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना सुबह फायर विभाग को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एफएस कोतवाली से फायर यूनिट को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया।
मौके पर पहुंचने के बाद फायर कर्मियों ने स्थिति का जायज़ा लिया और एमएफई यूनिट से होज़ रील निकालकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
गनीमत रही इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
बाइट राहुल पाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी
शॉट्स
0
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 31, 2025 09:17:41Kota, Rajasthan:
KOTA
कोटा विकास प्राधिकरण में नई शुरुआत
प्रत्येक गुरुवार को 2घंटे की जनसुनवाई होगी आयोजित,
पारदर्शी एवं समयबद्ध जन समस्याओं का निस्तारण प्रमुख लक्ष्य,
KDA में आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान होगा,
क्रमबद्ध तरीके से होगा आमजन से जुड़ाव,
KDC हरफूल यादव के नेतृत्व में जारी होगी जनसुनवाई
एंकर- कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा आमजन की समस्याओं को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत प्रत्येक गुरुवार को 2 घंटे मंथन सभागार में जनसुनवाई आयोजित होगी। सार्वजनिक हित से जुड़े मामलों का मौके पर ही सुनवाई एवं निस्तारण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यदि किसी मामले में समय अधिक लगे तो समयसीमा निश्चित करके होगा समाधान।। जनसुनवाई में सचिव निदेशक उपायुक्त एवं तहसीलदार गण उपस्थित रहेंगे ।जनसुनवाई में आनेवाली समस्याओं का प्राधिकरण के काउंटर पर कंप्यूटर में डाटा एंट्री के साथ पंजीकरण होगा साथ ही समय-समय पर मॉनिटरिंग कार्य भी होंगे।
बाइट -
2 हरफूल सिंह यादव, KDC
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 31, 2025 09:17:24Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
कांग्रेस महासचिव और पूर्व सीएम भूपेश बघेल का विभिन्न मसलों पर बयान
अमेरिका द्वारा 25 प्रतिशत टैरिफ पर कहा-
ट्रंप ने देश को करारा झटका दिया है.. भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए.. हमने पहले कभी अमेरिका के सामने झुके नहीं.. लेकिन आज भारत ने केवल व्यापार को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया.. मित्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए देश को संकट में डाल दिया.. ट्रंप के जीतने के लिए इनलोग पूजा पाठ करते हैं..
दो ननों की गिरफ्तारी मामले पर सियासी बयानबाजी तेज.. बघेल ने कहा-
केरल पार्टी यहां जो कार्यवाही उसका विरोध करती है.. यहां दुर्ग के सासंद लोकसभा में कहते हैं यह मानव तस्करी है.. यह बीजेपी का दोगलापन है.. केरल बीजेपी को वोट चाहिए इसलिए यह बात कह रही है..
घुसपैठियों पर नकेल कसने अब ग्राम पंचायतों में मेंटेन होगी पंजी, पर कहा-
केंद्र सरकार ने फरमान जारी किया था 3 दिन के भीतर अवैध प्रवासियों को पाकिस्तान भेजा जाए.. ऑपरेशन सिंदूर को 100 दिन हो गए.. 3 महीने में साय सरकार ने कितने पाकिस्तानियों को बाहर भेजा.. कितने पाकिस्तानी आइडेंटिफाई हुए.. अपने केंद्र सरकार की बात राज्य सरकार नहीं मान रही..
भूपेश बघेल की माता के नाम पर बने उद्यान को सील करने को लेकर कहा-
ये कुछ भी कर सकते है.. इनके स्तर को कोई नाप नहीं सकते है.. बारिश तो खुब हुई लेकिन खाद अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ.. जो कालाबाजारी कर रहे है उनके खिलाफ एक भी कार्यकवाही नहीं हुई.. क्योंकि इनकी सब मिलीभगत है..
बाइट- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम
0
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 31, 2025 09:17:13Rudraprayag, Uttarakhand:
तीसरे राउंड की मतगणना समाप्त, तीसरा शुरू
_________________________
रुद्रप्रयाग। पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। रुद्रप्रयाग जिले मे अभी तक दो राउंड की मतगणना समाप्त हो चुकी है और तीसरे राउंड की मतगणना जारी है अभी तक 34 प्रधान और 14 क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ ही जिला पंचायत की एक सीट पर रिजल्ट घोषित हो चुका है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया की सभी जगह मतगणना शान्ति पूर्वक ढंग से चल रही है। काउटिंग ने ज्यादा देर न लगे इसके लिए टेबिल बढ़ाई गयी है।
बाइट - प्रतीक जैन, डीएम रुद्रप्रयाग।
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 31, 2025 09:17:03Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor-- अयोध्या हनुमानगढी के संत राजू दास ने आज मालेगांव हमले में साध्वी प्रज्ञा और सात आरोपियों को कोर्ट के द्वारा बरी किए जाने के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर पर भक्तों के बीच भगवान को भोग लगा हुआ लड्डू बांटा और उत्साह मनाया है। राजू दास ने सवाल उठाते हुए कहा कि मालेगांव धमाके में मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा और उनके साथ-साथ आरोपियों को आज कोर्ट ने बरी कर दिया है क्या कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी उनसे माफी मांगेगी। कांग्रेस के नेता लगातार सनातन पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे क्या वह सनातन धर्म के मानने वालों से क्षमा मांगेंगे। राजू दास ने सवाल उठाते हुए कहा कि मालेगांव हमले में सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। भगवा को आतंकवाद कहते हुए 100 करोड़ हिंदुओं पर भगवा आतंकवाद को मढ़ा गया था आज कोर्ट ने निर्णय दिया है।
Byte-- राजू दास, संत हनुमानगढ़ी
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 31, 2025 09:16:54Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के बाद कुछ युवकों ने न्यू इंदौर पोहा सेंटर के संचालक पर हमला कर दिया। जिसमें वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि अम्बेरी पुलिया के नीचे स्थित न्यू इंदौर पोहा सेंटर पर कुछ युवक नाश्ता करने पहुंचे। जहां फ्री में नाश्ता करने को लेकर उनका सेंटर संचालक से विवाद हो गया। के युवकों ने सेंटर संचालक नारायण गुर्जर पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना र पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 31, 2025 09:16:47Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर की चंबल नदी इन दिनों खतरे के निशान से कई फीट ऊपर बह रही है। निचले इलाकों के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे लोगों की जिंदगी पर संकट मंडरा रहा है।
पानी ने कई गांवों में घुसपैठ कर ली है और आवागमन के रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए हैं। इससे कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क कट गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कछियारा क्षेत्र के गुनपुर से मेहंदपुरा भूडा, शंकरपुरा, गडराई, और चीलपुरा जाने वाले रास्ते पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुके हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने खुद को बचाने और जरूरतमंद सामान लाने के लिए लकड़ी की बनी नावों का सहारा लिया है।
ये दृश्य वाकई दिल को छू लेने वाले हैं। लोग अपनी मेहनत और साहस के साथ एक जगह से दूसरी जगह जाते हुए नजर आ रहे हैं।
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowJul 31, 2025 09:16:41Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 6 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। हालांकि 1 से 3 अगस्त तक मानसून की गतिविधि में कमी आने की संभावना है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
VO—- मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि जुलाई महीने में दो जिलों सोलन और लाहौल स्पीति को छोड़कर बाकी जिलों में सामान्य और उससे अधिक बारिश दर्ज की गई। शिमला में जुलाई महीने में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। 4 अगस्त से एक बार फिर मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है। इसके चलते 4 से 6 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।
Byte—- संदीप कुमार शर्मा, मौसम वैज्ञानिक, IMD शिमला
0
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 31, 2025 09:16:36Patna, Bihar:
patna
राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलाम्बर पर QRT टीम के वाहन में लगी आग....
बिहार पुलिस के QRT वाहन में लगी आग ड्राइवर की सूझबूझ से 4 सूटकेस को सुरक्षित निकाला गया जिसमें QRT टीम की समान थे...
उसे वहां में सिर्फ ड्राइवर मौजूद था उसने बताया कि अचानक से शॉर्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लग गई जिसके बाद सामान निकालने के क्रम में उसका हाथ भी थोड़ा सा जल गया है..
wt, byte : ड्राइवर : visual
0
Report
FWFAROOQ WANI
FollowJul 31, 2025 09:16:21Srinagar, :
श्रीनगर में गुलाम नबी आज़ाद बोले संसाध में सबने अच्छा बोला किसी एक की तारीफ नहीं कर सकता l
J&k के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने संसाध में विपक्ष के walkout पर बोला कि सबको हक हैं अपनी बात संसाध में रखने का किसने सच बोला और किसने झूट उसपर वह कोयी टिप्पणी नहीं करेगा ब्लकि ये बताऊंगा की सब को सुनने की जरूरत और बर्दाश्त करने की Quwat रखनी चाहिए....
आज़ाद ने कहा जब : वह सर्कार में थे तो उन्हें बताया जाता था कि वह किस तरह से बहस करे और सवाल का जवाब दे...ना कि सवालों से भागे....
उन्होंने कहा सदन को सही ढंग से चलने दिया जाना चाहिए. ..
0
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 31, 2025 09:16:10Ambala, Haryana:
एंकर : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को श्रम विभाग में करोड़ों रुपए के घोटाले की आशंका, विज ने श्रमिकों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले में फिलहाल 6 जिलों की जांच करवा कर गड़बड़ी पाए जाने पर श्रम विभाग के तीन निरीक्षकों को किया सस्पेंड, हरियाणा के बाकी जिलों में उपायुक्तों को जांच के आदेश दिए। विज ने अपने ट्रांसपोर्ट विभाग में भी बड़ा फैसला लेते हुए हरियाणा के 6500 गाँवों तक हरियाणा रोडवेज की बसों के रुट शुरू किये, विज ने आदेश दिया की भले ही एक गाँव से एक सवारी मिले लेकिन हरियाणा के हर गाँव तक जाएगी हरियाणा रोडवेज की बस।
वीओ : अपनी कार्यशाली के लिए मशहूर हरियाणा के गब्बर यानी अनिल विज ने एक बार फिर काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार की बू आने पर अपने श्रम विभाग के तीन निरीक्षकों को सस्पेंड कर दिया। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मंत्री अनिल विज ने बताया की विभाग में लंबे समय से बहुत घोटाला चल रहा था , और यह घोटाला पहली मीटिंग में ही मेरे संज्ञान में आ गया था। विज ने बताया कि हम श्रमिकों को बहुत सारी सुविधाएं देते है, जैसे शादी, बच्चों की पढ़ाई या बीमारी आदि। लेकिन यह सुविधा उन्हीं को दी जाती है जो श्रम विभाग में रजिस्टर्ड होते हैं, और रजिस्टर्ड वही होता है जिसने 90 दिन काम किया हो। अब इस पूरे मामले में घोटाला यह हुआ की विज के संज्ञान में यह मामला आया की श्रम विभाग के एक आदमी ने 90000 श्रमिकों को वेरीफाई किया हुआ है, और दूसरे ने 86000 लोगों को वेरीफाई किया हुआ है जो किसी भी सूरत में मुमकिन नहीं है । इस पूरे मामले में शक होने पर अनिल विज ने जांच कमेटी बनाई जिन्होंने फिलहाल हरियाणा के 6 जिलों में जांच की और यह पाया की बहुत सारे श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन फर्जी तरीके से किया हुआ है। उसने कहा कि फिलहाल इस मामले में जिन-जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन मैं पूरे प्रदेश की जांच के आदेश दिए हैं और इस जांच में बहुत से लोग फंसने वाले हैं । विज का मानना है की श्रम विभाग में यह घोटाला कई हजार करोड़ का हो सकता है।
बाइट 01 : अनिल विज : केबिनेट मंत्री
वीओ : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पास ट्रांसपोर्ट विभाग भी है, अब तक विज का रिकॉर्ड रहा है कि उनके पास जो भी विभाग रहा है उन्होंने उस विभाग में न केवल सुधार किया है बल्कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने का भी काम किया है। ट्रांसपोर्ट विभाग के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए विज ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि हरियाणा रोडवेज की बस अब हरियाणा के हर गांव में जाएगी ताकि हरियाणा का एक-एक व्यक्ति हरियाणा रोडवेज की बस सुविधा का फायदा ले सके । इस बारे में जानकारी देते हुए अनिल विज ने कहा कि हम कोई कमर्शियल ऑर्गेनाइजेशन नहीं है हमारा काम लोगों को सेवा प्रदान करना है, इसलिए चाई कहानी एक सवारी भी हो वहां बस जानी चाहिए और इसी को लेकर उन्होंने विभाग को आदेश दिए थे की वैसे रूट बनाएं की हरियाणा के हर गांव को हरियाणा रोडवेज की बस टच करें। विज के आदेश के बाद अधिकारियों ने इसका रूट बना दिया है और अब हरियाणा के 6500 गांव में हरियाणा रोडवेज की बस जाएगी भले ही एक गांव से बस में एक ही सवारी मिले।
बाइट 02 : अनिल विज : केबिनेट मंत्री
0
Report
DRDivya Rani
FollowJul 31, 2025 09:06:54Panchkula, Haryana:
पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित लेबर चौक के पास उस समय लोगों की भीड़ लग गई जब एक युवक अपने पारिवारिक झगड़े के बाद टावर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि युवक का सुबह अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर वह जान देने की नीयत से टावर पर चढ़ गया।मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजन दोनों ने मिलकर काफी देर तक युवक को समझाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद युवक नीचे उतरने को तैयार तो हो गया, लेकिन जैसे ही कुछ ही सीढ़ियाँ बाकी रह गईं, उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर पड़ा।
गिरने से युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने तुरंत उसे सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह पूरी घटना कुछ समय के लिए लोगों के लिए एक लाइव थ्रिलर बन गई थी, लेकिन गनीमत रही कि युवक की जान बच गई।
2
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 31, 2025 09:06:35Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा - पैनल बॉक्स पर काम करते समय दो बिजली संविदा कर्मचारी झुलसे
-मामला रंगजी बिजली घर क्षेत्र स्थित गोरा नगर कॉलोनी का
-घायल कर्मचारी आदित्य को एक निजी अस्पताल में कराया भर्ती
-दूसरे कर्मचारी विष्णु को प्राथमिक उपचार के बाद दी गई छुट्टी
-बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे
-डॉक्टर के अनुसार घायल संविदा कर्मी की हालत खतरे से बाहर
2
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 31, 2025 09:06:23Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap
location: unnao
स्लग : हजारों की संख्या में बने फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र का मामला, गांव वाले भी अचंभित/ Zee media की ground रिपोर्ट
एंकर : उन्नाव की दो ग्राम पंचायतों में 6 महीने में 6000 से अधिक बनाए गए फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी जैसे ही सामने आई तो गांव वाले भी अचंभित रह गए। Zee media की टीम गांव पहुंची तो गांव वालों ने बताया कि गांव के नाम पर इनका तो दुरुपयोग किया जा सकता है, यहां के बासिंदो ने यह भी बताया कि इतनी तो जनसंख्या भी नहीं है जितने 6 महीने के अंदर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बन गए।
विओ : Zee media की टीम हसनगंज ब्लाक के निमाद पुर गांव पहुंची। इस गांव की आबादी 5200 के आसपास है लेकिन ग्राम पंचायत के सीआरएस पोर्टल ( नागरिक पंजीकरण प्रणाली) जन्म मृत्यु के कुल मिलाकर 5893 प्रमाण पत्र जारी हो गए आबादी से ज्यादा जारी हुए प्रमाण पत्र संदेह के घेरे में आ गए इसके अलावा नवाबगंज की ग्राम पंचायत माकुर में भी जारी किए गए 320 प्रमाण पत्र के फर्जी होने की आशंका पर केंद्र सरकार के जनगणना कार्य निदेशालय ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा। पत्र के माध्यम से दोनों ग्राम पंचायत से जारी किए गए 6213 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच के आदेश दिए तो डीपीआरओ ने पहले सचिवों को नोटिस दी। इसी साल एक जनवरी से 15 जुलाई 2025 के बीच सीआरएस पोर्टल से हसनगंज की निमादपुर ग्राम पंचायत की पंजीकरण इकाई आईडी 17609 से 5893 और नवाबगंज विकासखंड की मकूर ग्रामसभा की आईडी 17578 से 320 जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र जारी हुए। पिछले छह महीने में इन दोनों ग्राम सभाओं से इतनी ज्यादा संख्या में प्रमाणपत्र जारी होने से, निगरानी करने वाले केंद्र सरकार के जनगणना कार्य निदेशालय ने संदिग्ध व फर्जी मानते हुए प्रदेश के विभागीय अधिकारियों को पत्र जारी किया। इसके बाद प्रदेश के संयुक्त निदेशक एवं सहायक महारजिस्ट्रार एके राय ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जांच कराने को कहा। डीएम गौरांग राठी के आदेश पर डीपीआरओ आलोक सिन्हा ने दोनों ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सचिवों को नोटिस जारी करके इतनी ज्यादा संख्या में प्रमाणपत्र जारी होने को लेकर जवाब मांगा है। यह भी निर्देश भी दिए हैं कि यदि आईडी हैक करके प्रमाणपत्र जारी होने की पुष्टि हो तो रिपोर्ट दर्ज कराएं। इसके अलावा तकनीकी जानकारी के लिए एक पत्र सीएमओ कार्यालय को भी भेजा है। इसके बाद दोनों ग्राम पंचायत के सचिवों ने पुलिस में तहरीर दी है। वहीं निमाद पुर के प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह ने बताया की वो खुद शॉक्ड हैं की जितनी जनसंख्या नहीं उससे ज्यादा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिए गए। वहीं अन्य ग्रामीण भी आश्चर्यचकित हैं कि इतनी संख्या में कैसे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिए गए।
Wkt+ Tt ज्ञानेंद्र प्रताप निमाद पुर गांव से
3
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 31, 2025 09:06:14Nagaur, Rajasthan:
#परबतसर - परबतसर पुलिस का यें कैसा रवैया
परबतसर पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल की दबंगई का वीडियो वाइरल
किनसरिया टोल पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे धरने प्रदर्शन पर दिखाई दबंगई
पहले भी 2 बार इस प्रकार की हेड कांस्टेबल दबंगई की मिल चुकी हैं शिकायत
4
Report