जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के कस्बा सासनी में एक मकान में कार्य करते समय एक राजमिस्त्री छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि राजमिस्त्री छत पर रखे गाटर पत्थर को हटाते वक्त गिर पड़े। उनके साथ काम कर रहे लोगों ने शुक्रवार की शाम को उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही राजमिस्त्री के परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने राजमिस्त्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
अयोध्या
सड़क किनारे लगे 3 ट्रांसफार्मरो में लगी भीषण आग।आग की लपटें देख सड़क पर लगा था लंबा जाम।सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।ओवरलोड के चलते शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका।कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत देवकाली ब्रिज के पास सड़क किनारे लगे तीन ट्रांसफार्मर।
Anchor - अयोध्या मंडल के कमिश्नर राजेश कुमार ने अयोध्या जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को कई कमियां मिलीं। जिला अस्पताल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था न होना। जगह की कमी होने के कारण जिला अस्पताल में पार्किंग की अच्छी तरह से व्यवस्था नहीं है। अस्पताल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था भी अच्छी नहीं मिली। जिला अस्पताल परिसर में नालियां भी टूटी मिली। सीएमएस को निर्देश दिए गए हैं कि जिला अस्पताल के वार्डो और परिसर की साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था करें।इसके साथ ही जिला अस्पताल परिसर में ही कुछ पुराने खराब इक्विपमेंट पड़े हैं जिसकी नीलामी के लिए निर्देश दिए गए हैं। डिस्चार्ज स्लिप पर भी मरीज के पूरे डिस्क्रिप्शन नहीं पाए गए हैं। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि डिस्चार्ज स्लीपर प्रिस्क्रिप्शन पूरी तरह से होनी चाहिए ताकि जब मरीज बाहर जाए तो दवाओं की सही जानकारी उसको मिल सके। कमिश्नर राजेश कुमार ने स्वीकार की जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है जिसके कारण ओपीडी में काफी भीड़ है। इसके साथ ही जब उन्होंने मरीजों से मुलाकात की तो मरीजों में इस बात की शिकायत भी की कि जो भी फिजिशियन डॉक्टर आते हैं वह बहुत जल्दी में होते हैं जिसके कारण सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। कमिश्नर ने बताया कि जिला अस्पताल को तीन डॉक्टर मिले हैं डॉक्टरों की व्यवस्था करने के लिए सीएमएस से कहा गया है ताकि डॉक्टर सभी मरीजों को अच्छी तरह से देख सकें। कमिश्नर ने बताया कि अस्पताल परिसर में कुछ पुरानी गाड़ियां एंबुलेंस खड़ी पाई गई है जिन्हें नीलाम करने के बाद नई एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए सीएमएस से कहा गया है।
Byte - राजेश कुमार, कमिश्नर अयोध्या मंडल
super fast
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain7866
तेजादशमी शोभायात्रा समारोह का पोस्टर विमोचन,
2 सितम्बर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा।
एंकर
नीमकाथाना में आगामी तेजादशमी शोभायात्रा समारोह की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। , नीमकाथाना में शोभायात्रा के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर विमोचन का विमोचन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीमकाथाना अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख रहे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, वीरांगना कविता सामोता सहित सर्व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।बता दे कि वीर तेजाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा आगामी 2 सितम्बर 2025, मंगलवार को संस्थान परिसर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः संस्थान प्रांगण में पहुँचेगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, झाँकियाँ और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा भी की जाएगी।कार्यक्रम के तहत अब गांव गांव ढाणियों में जनसंपर्क किया जाएगा
Slug : 2108ZRJ_PRTP_HADSA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर यात्रियों से भरी रोडवेज की बस हादसे का हुई शिकार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर यात्रियों से भरी रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई ,ब्रेक फेल होने के बाद खाई में गिरी इस बस में सवार पांच यात्री घायल हो गए जिन्हें निजी वाहन और एंबुलेंस की मदद से प्रतापगढ़ लाया गया, मामूली रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया, गनीमत रही बड़ा हादसा नहीं हुआ
दरअसल प्रतापगढ़ डिपो की यह खटारा बस चित्तौड़गढ़ से प्रतापगढ़ की और आ रही थी तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर भूतियावाड घाटे के निकट अचानक इस बस के ब्रेक फेल हो गए और यह घाट क्षेत्र में रिवर्स उतर गई और खाई में जा गिरी, हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई, गनीमत रही बस की गति ज्यादा नहीं थी और वह पलटी भी नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था, बस में लगभग 35 यात्री सवार थे, हादसे में पांच यात्रियों को मामूली चोटे आई है, सूचना पर आसपास के ग्रामीण और धमोतर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस से प्रतापगढ़ लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया
एंकर_इंट्रो। शाहबाद अंचल क्षेत्र में गुरुवार सुबह से हो रही जोरदार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और नेशनल हाईवे 27 पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में दो एंबुलेंस भी फंसी हुई हैं, जिससे चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे पर बह रहे दो से तीन फीट पानी की चादर ने वाहनों की रफ्तार थाम दी है। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से हालात काबू में नहीं आ पा रहे।
लगातार सूखे जैसे हालात के बाद करीब दो सप्ताह बाद क्षेत्र में बारिश ने धमाकेदार दस्तक दी है। बारिश से किसानों के चेहरों पर राहत की मुस्कान लौट आई है, लेकिन निचले इलाकों में जलभराव ने आमजन की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं।
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने लालसोट (दौसा) के तहसीलदार कार्यालय पर 19 अगस्त को अधिवक्ताओं द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है। परिषद ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर न्याय की मांग उठाई है। ब्यावर तहसीलदार व कार्यकारी अध्यक्ष हनुत सिंह रावत के नेतृत्व में राजस्व सेवा परिषद के सदस्यो ने पहले काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाया और फिर कार्य बहिष्कार कर आरोपियों की गिरफतारी ना होने तक धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। परिषद सदस्यों ने कहा कि न्याय के संरक्षक माने जाने वाले अधिवक्ताओं द्वारा किया गया यह कृत्य न केवल लोकशक्ति पर हमला है बल्कि प्रशासनिक गरिमा को ठेस पहुँचाता है। घटना के बावजूद एफआईआर दर्ज न होने और पुलिस-प्रशासन की ढिलाई पर परिषद ने सवाल खड़े किए हैं। तहसीलदार हनुत सिंह ने कहॉ कि सभी आरोपी अधिवक्ताओं की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए तथा तहसील व उपखंड स्तरीय अधिकारियों की सुरक्षा हेतु स्थायी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया जाए। उन्होने कहॉ कि जिम्मेदार थाना अधिकारियों पर कठोर विभागीय कार्रवाई करकर हमलावर अधिवक्ताओं के लाइसेंस भी निरस्त किए जाएँ।
bite_ हनुत सिंह रावत तहसीलदार
super fast
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain7866
कांग्रेस सेवादल की हुई आयोजित बैठक।
जिलाध्यक्ष भावरिया ने पदाधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र।
एंकर
नीमकाथाना में कांग्रेस सेवादल की बैठक नीमकाथाना में जिलाध्यक्ष संयोग भावरिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए। सेवादल की रीति-नीति के बारे में बताया। इस दौरान सेवादल कांग्रेस के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। सेवादल प्रदेश सचिव नरेश टेलर, सेवादल महिला जिलाध्यक्ष खुशाल चौहान, विधायक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शेखपुरा से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुआई में भव्य वोटर अधिकार यात्रा शेखपुरा के तीन मुहानी मोड से शुरू हुआ।जो कचहरी रोड चांदनी चौक,पटेल चौक, इंदाय, गिरिहिंडा,कॉलेज मोड होते हुए चेवाड़ा के रास्ते जमुई के सिकंदरा होते हुए लखीसराय जिले पहुंचेगी।वोटर अधिकार यात्रा को लेकर इंडिया गठबंधन के कई शीर्ष नेता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार,भाकपा माले दीपांकर भट्टाचार्य,वीआईपी पार्टी से मुकेश साहनी सहित अन्य लोग शामिल हुए।यात्रा को लेकर महागठबंधन के राजद विधायक विजय सम्राट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य गठबंधन के स्थानीय नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए ।वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किया गया। सुबह से ही कार्यकर्ता का हुजूम सड़क उतर गया।जिससे शहर में यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गया।इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर एक बार फिर वोट चोरी का आरोप लगाया है।जबकि लोकसभा के नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी के शेखपुरा नहीं आने पर उन्होंने राहुल गांधी के संदेश को कार्यकर्ताओं को दिया।तेजस्वी यादव ने इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बिहार में बनाने की बात कही साथ ही युवा सरकार बनाए जाने की कही हैं।इस मौके पर भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य ने सरकार को घेरा और चुनाव आयोग को केंद्र सरकार के मेल में आकर काम करने की बात कही।जबकि उन्होंने 65 लाख लोगों के नाम काटने का आरोप लगाया है।जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने यात्रा को ऐतिहासिक बताया ।जबकि मुकेश साहनी ने कहा कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के मेल में आकर बिहार के मतदाताओं के नाम को काटने की साजिश कर रही है जिसके खिलाफ इंडिया गठबंधन का साथ आम लोग मजबूती से देने की बात कही है
वाईट - तेजस्वी यादव - नेता प्रतिपक्ष बिहार
वाईट - दीपंकर भट्टाचार्य - राष्ट्रीय महासचिव भाकपा माले
वाईट - राजेश कुमार - प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
वाईट - मुकेश साहनी - वीआईपी
2108ZBJ_SKH_YATRA_R
एक दिन के विश्राम के बाद वोटर अधिकार यात्रा शेखपुरा से वापस प्रारंभ होगा।इसको लेकर इंडिया गठबंधन से जुड़े नेताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।शेखपुरा के तीन मुहानी मोड के पास से शुरू होने वाली यात्रा कचहरी रोड,चांदनी चौक,कटरा चौक,पटेल चौक,स्टेशन, इन्दाय गिरिहिंडा कॉलेज मोड होते हुए चेवाड़ा तक जाएगी।शेखपुरा से चेवाड़ा तक 15 किलोमीटर में यात्रा को लेकर इंडिया गठबंधन के द्वारा सैकड़ों तोरणद्वार,और पार्टी से झंडा को पाट दिया है। हालांकि राहुल गांधी शेखपुरा से शुरू होने वाले यात्रा में शामिल नहीं होंगे वे दोपहर बाद यात्रा में शामिल हो जाएंगे। यात्रा शेखपुरा से आगे बढ़ते हुए लखीसराय और मुंगेर तक जाएगी। यात्रा में तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी के साथ ही प्रदेश कांग्रेस नेता के साथ ही महागठबंधन के दूसरे नेता शामिल रहेंगे।यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किया गया है।
पीटीसी - रोहित कुमार
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE PIC
2108ZBJ_BAGA_VICTIM_R
ANCHOR- ख़बर बगहा से है जहाँ जन्म जन्मान्तर तक के बंधन में बंधे पति पत्नी के बीच अब विवाद गहरा गया है. क्योंकि नशेड़ी पति अपनी पत्नी के ख़ून का प्यासा बन गया है तभी तो लम्बे समय से मारपीट की घटना कों अंजाम देते चले आ रहा विकास अब रेणु कों जान से मारने की दुस्साहस करने लगा है.।
दरअसल नशे की हालत में हैवान बने पति की करतूत से पत्नी आजीज हो गईं है क्योंकि पत्नी की बेहरमी से पिटाई के बाद अब गला दबाकर उसे जान से मारने की भी कोशिश उसका पति करने लगा है। यह आरोप बथवरिया थाना क्षेत्र के चंद्रहा रुपवलिया नवलपुर गाँव निवासी विकास की पत्नी रेणु नें लगाये हैं।
बताया जा रहा है की बुधवार की देर रात हुईं घटना के बाद जख़्मी हालत में पीड़िता कों अनुमंडल अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया जहाँ खतरे से बाहर आने पर रेणु देवी नें अपने कलयुगी पति विकास कुमार द्वारा प्रताड़ना की कहानी औऱ आप बीती सुनाई है। रेणु के मुताबिक करीबन दस वर्ष पूर्व उसकी शादी विकास के साथ हुईं इस दौरान उसको एक बच्चा भी हुआ औऱ परिवार में पति पत्नी व बच्चे के अलावा घर के सदस्य रहते हैं लेकिन विकास नियमित उसे प्रताड़ित कर उसके साथ गाली गलौच औऱ मारपीट करते चला आ रहा है अब नौबत उसको जान से मारने तक आ गईं है लिहाजा रेणु पुलिस प्रशासन व समाज से इंसाफ़ की गुहार लगा रही है। इस मामले में रेणु अब कोर्ट कचहरी से पुलिस में लिखित शिकायत में जुटी है।
बता दें की घरेलू हिंसा की शिकार रेणु अब विकास के दुर्व्यवहार औऱ प्रताड़ना से तंग आकर उसके साथ नहीं रहने की ठान ली है यहीं वज़ह है की विकास पर क़ानूनी कार्रवाई की मांग कर रही है।
घटना की पुष्टि बगहा अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी तारिक नदीम नें किया है पुलिस कों सूचना दें दी गईं है ।
बाइट - रेणु देवी, पीड़िता
बाइट - डॉक्टर. तारिक नदीम, चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडल अस्पताल बगहा
ब्रेकिंग पटना
रिपोर्ट निषेद
बापू सभागार में मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह में सीएम नीतीश ने अल्पसंख्यक समाज में लोगो की सुनी समस्या , इस दौरान लोगो की काफ़ी भीड़ उमड़ी ।
इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने विरोध जताया और कहा बहुत काम है बचा हुआ उस पर सीएम नीतीश ने ध्यान नहीं दिया है , कब्रिस्तान का घेराबंदी 50 परसेंट किया है बस । मस्जिद के इमाम को आज तक तनख्वाह नहीं दिया गया है , सरकार से मांग करते हुए कहा काफ़ी संख्या में मदरसा को पेमेंट नहीं दिया गया है आज तक वो दिया जाये।
वही इसको लेकर जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कुछ अलग अलग पार्टी के लोग घुस जाते है , हो सकता है दूसरे लोग घुस गए हो ….सीएम नीतीश ने अल्पसंख्यक समाज के लिए काफ़ी काम किया है लोग खुश है ।वही सीएम नीतीश ने कहा की आपकी हर समय ना समाधान किया जाएगा , आपकी जो समस्या है हमको बताइए , हम आपके लिए काम करेंगे ।
बाइट : अल्पसंख्यक समाज के लोग
बाइट : खालिद अनवर , एमएलसी, जेडीयू
बाइट : नीतीश कुमार, सीएम , बिहार
बिहार में महागठबंधन का राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोट अधिकार यात्रा चल रहा है वहीं RjD ने किया नया गाना लांच किया है
डर को डराने वाले है तेजस्वी आने वाले है 20 साल की इस भ्रष्ट सरकार ने बिहार और बिहारियों को सिर्फ "डर" दिया है
डर बेरोजगारी का, डर पलायन का, डर बाढ़ का, डर सपनों के टूटने का, डर बच्चों की पढ़ाई छूटने का, डर इलाज न करा पाने का, डर न्याय न मिलने का, डर घूसखोरों का, डर रिश्वतखोरों का, डर अफसरशाही का, डर भ्रष्टाचार का!
बिहार की 14 करोड़ जनता इस बात की गवाह है। ये जो डर आज हर घर हर जीवन में इस सरकार ने पहुंचाया है, आने वाला चुनाव इस डर को डराने का चुनाव है, बिहार की धरती से इस डर को भगाने का चुनाव है।
बिहार को तेजस्वी जी के 17 महीनों वाल प्रगति और तरक्की वाला खुशहाल शासन चाहिए, हर हाल में चाहिए!
वाराणसी के सारनाथ इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।
* महेंद्र गौतम (54), जो पेशे से कॉलोनाइजर और रिटायर्ड आरटीओ श्यामनाथ के बेटे थे।
* सारनाथ थाना क्षेत्र के अरिहंत नगर कॉलोनी की है घटना।
*सुबह के समय जब महेंद्र गौतम बुद्धा सिटी से अरिहंत नगर जा रहे थे, तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनका पीछा किया। बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी कनपटी पर गोली मार दी।
*कनपटी पर गोली लगने के बाद, जब महेंद्र बाइक से गिर गए, तब बदमाशों ने उन पर दो और राउंड फायरिंग की।
*एक गोली महेंद्र की गर्दन में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
*वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश रिंग रोड की तरफ भाग निकले।
* घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है और पूरे इलाके में घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
*वाराणसी अपडेट*
- प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद वाराणसी पुलिस के द्वारा हमलावरों को पकड़ने के लिए पांच टीम बना दी है
- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
- परिवार के लोगों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है
- परिवार के लोगों ने दो लोगों पर आशंका जताई है, पुलिस जांच कर रही है
बाईट:- प्रमोद कुमार, डीसीपी वरुणा जोन
स्लग- जालौन में चोरी का अजीबोगरीब मामला, रातों-रात इंटरलॉकिंग की ईंटे उखाड़ ले गए, अब मदरसे से बरामद हुईं सड़क से उखाड़ी गईं इंटरलॉकिंग की ईंटें
रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी
प्लेस-जालौन यूपी
डेट-21-08-2025
एंकर
उत्तर प्रदेश के जालौन में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां किसी घर या दुकान में चोरी नहीं की गई बल्कि रातों-रात मोहल्ले में डाली गई इंटरलॉकिंग सड़क की ईंटो को उखाड़ कर चोरी कर लिया गया। लेकिन नगर पालिका अधिकारियों को इसकी कानों का खबर नहीं लगी। वही जब मामला उजागर हुआ तो एसडीएम ज्योति सिंह तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। वही जांच टीम ने एक मदरसे के परिसर से उखाड़ी गई इंटरलॉकिंग की ईंटों को बरामद कर लिया है।
मामला कोंच नगर पालिका क्षेत्र की मोहल्ला आजाद नगर वार्ड नम्बर 20 का है। यहां सड़क से उखाड़ी गईं इंटरलॉकिंग ईंटें बुधवार शाम को एक मदरसे से बरामद की गईं। फिलहाल ईंटों को पालिका परिसर में रखवाया गया है। वही नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह रही हैं, इंटरलॉकिंग ईंटें गायब होने के मामले में एसडीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी।
सन 2021 में साढ़े चार लाख की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण हुआ था। हफ्तेभर पहले सड़क की सारी ईंटें उखाड़कर गायब कर दी गईं थीं। लेकिन नगर पालिका को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामला उजागर होने के बाद एसडीएम ज्योति सिंह ने टीम गठित की। टीम में नायब तहसीलदार सादुल्ला खा, पालिका अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव व कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह शामिल थे। टीम ने बुधवार की शाम चोरी से उखाड़ी गईं ईंटें आजाद नगर वार्ड नंबर-14 में अंजुमन इस्लामिया मदरसा से बरामद की हैं।
वही जांच टीम ने मौके पर पालिका कर्मचारियों को बुलाकर ट्रैक्टर से ईंटें भरवाकर नगर पालिका के गोदाम में रखवा दी है। फिलहाल अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव का कहना है कि सड़क से उखाड़ी गई ईंटें बरामद कर ली गई हैं। ईंटें पालिका परिसर में रखवाई जा रही हैं। जल्द की उच्चाधिकारियों से बात कर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। वही दूसरी तरफ सड़क से चोरी छुपे उखाड़ी गईं इंटरलॉकिंग ईंटों के मदरसे से बरामद होने के बाद कोतवाली पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है। वही मामले में सीओ परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि मामले में ईओ के माध्यम से शिकायती पत्र मिला है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बाइट:- स्थानीय दुकानदार
बातचीत करती कैमरे में कैद अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव
नोट:- प्रॉपर ऑफिशियल बाइट देने से अधिकारियों ने इनकार कर दिया है।