जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के कस्बा सासनी में एक मकान में कार्य करते समय एक राजमिस्त्री छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि राजमिस्त्री छत पर रखे गाटर पत्थर को हटाते वक्त गिर पड़े। उनके साथ काम कर रहे लोगों ने शुक्रवार की शाम को उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही राजमिस्त्री के परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने राजमिस्त्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
हत्या के दो आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को एक-एक लाख रुपए अर्थदंड की दी सजा।
Anchor :- जनपद आज़मगढ़ में हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने दो आरोपियों को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को एक-एक लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की आधी राशि मृतक के लड़के को दिया जाएगा, यह फैसला जिला एवं सत्र न्यायाधीश जय प्रकाश पांडेय ने आज सुनाया।
V.O. :- अभियोजन के अनुसार जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के खानपुर भगत पट्टी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर 2 अप्रैल 2020 की सुबह लगभग आठ बजे राजीव सिंह तथा सत्यनारायन सिंह वादी मुकदमा विवेक सिंह के चाचा रमाकांत सिंह को मारने लगे। जब वादी मुकदमा के पिता रामानुज सिंह एतराज करते हुए दोनों हमलावरों को डांटने लगे तब सत्यनारायन सिंह के ललकारने पर राजीव सिंह ने वादी मुकदमा के पिता रामानुज सिंह को गोली मार दी। जिससे मौके पर ही रामानुज सिंह की मृत्यु हो गई।पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद 3 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी।एक आरोपी के नाबालिग होने के कारण उसकी पत्रावली किशोर न्याय बोर्ड भेज दी गई। अभियोजन पक्ष की तरफ से जिला शासकीय अधिवक्ता ने कुल 10 गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी राजीव सिंह तथा सत्यनारायण सिंह को आजीवन कारावास तथा एक-एक लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।
Bite :- विवेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़
ANCHOR –यूपी के सीतापुर में ग्रामीणों ने सड़क पर धान की रोपाई कर दी। आपको बता दे की खराब रास्ते को लेकर ग्रामीण काफी नाराज है। जिसके चलते ग्रामीणों ने सांकेतिक रूप से विरोध दर्ज कराते हुए खराब रास्ते पर धान की रोपाई की। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को इस रास्ते को लेकर अवगत कराया है लेकिन बावजूद इसके कोई भी अधिकारी सुन नहीं रहा है। जिसको लेकर हम लोगों ने आज खराब रास्ते पर धान की रोपाई की है। यह पूरा मामला विकासखंड सकरन के महाराज नगर का है। जहां पर काफी समय से खराब रास्ते को लेकर ग्रामीण परेशान है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
बाइट–ग्रामीण
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में कोचिंग जा रही छात्रा की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। लालगंज थाना इलाके के सातनपुर गांव निवासी पायल बाजपेयी साइकिल से को कोचिंग पढ़ने जा रही थी। उसी दौरान लालगंज- उन्नाव नेशनल हाईवे पर रुद्रा रिसार्ट के पास डंफर ने पीछे छात्रा को कुचल दिया। छात्रा को कुचलने के बाद डम्पर भागने के चक्कर में आगे जाकर पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस का कहना है की दुर्घटना करने वाले ट्रक को बरामद कर लिया गया है। ट्रक चालक और क्लीनर की तलाश की जा रही है।
बाइट.. संदीप सैनी.. प्रत्यक्षदर्शी
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@sadulpurJsunil
बारिश के कारण तहसीलदार ऑफिस की छत का गिरा प्लास्टर,
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने भवन को किया डिमेज घोषित
अधिवक्ताओं ने जताया आक्रोश बोले शिकायतों के बावजूद नहीं हो रही है कार्रवाई
सादुलपुर पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार सुबह मिनी सचिवालय स्थित तहसीलदार कार्यालय की छत का अचानक एक जगह से अचानक प्लास्टर गिर गया। राहत की बात यह रही कि घटना के समय कार्यालय में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से भवन को डिमेज घोषित करने के बावजूद कार्यालय अस्थाई भवन में स्थानांतरित नहीं हो रहा है। मामले में जिला कलेक्टर ने भी मिनी सचिवालय का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की है। सुबह औफिस खुलने से पहले तहसीलदार के चैंबर की छत का बड़ा हिस्सा प्लास्टर नीचे गिर चुका था।
इसके अलावा मिनी सचिवालय के पीछे स्थित गेट का छज्जा भी टूटकर नीचे गिर गया। हाल यह है प्लास्टर गिरने से छत में लगे लोहे के सरिया भी स्पष्ट दिखाई देने लगे हैं। मुख्य द्वारा का छजा गिरा है वहां से आम नागरिकों के प्रवेश और निकास के लिए मुख्य रूप से प्रयोग में लिया जाता है।एडवोकेट प्रीतम शर्मा,तथा बार संघ के अध्यक्ष विक्रमपाल जागिड़ ने बताय की भवन को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की भी चर्चा है तथा भवन पूरी तरह से जर्जर और क्षतिग्रस्त है। वही लोगों का कहना है कि यह सरकारी भवन वर्षों पुराना है और समय-समय पर इसकी मरम्मत की ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया।इस अवसर पर एडवोकेट सुरेश पूनिया ने कहा कि मिनी सचिवालय भवन की बिल्डिंग हादसों का इंतजार कर रही है एसडीएम कार्यालय तहसील कार्यालय और उपकोष कार्यालय तीनों की छत क्षतिग्रस्त हो चुकी है कभी भी कोई बड़ा हादसा और जन हानि हो सकती है।एडवोकेट अजय कुमार सहारण ने बताया कि मिनी सचिवालय पूरा जर्जर और क्षतिग्रस्त हो चुका है पांच कमरों की पहले छत गिर चुकी है। तत्कालीन एसडीएम पंकज गढ़वाल ने पूरी बिल्डिंग को डिमेज घोषित कर दिया था। चार-पांच रोज पहले सार्वजिनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भवन को डैमेज घोषित किया है और भवन को खाली करने के आदेश दिया है। एडवोकेट राकेश पूनिया ने कहा कि तहसील कार्यालय की स्थिति वर्षों से जर्जर है सार्वजनिक निर्माण विभाग ने दस वर्ष पूर्व ही डिमेज घोषित कर दिया था। अधिवक्ता बार-बार शिकायत कर चुके हैं यहां के अधिकारियों को उचित कार्रवाई करनी चाहिए जब तक बजट एलॉटमेंट हो तब तक अस्थाई भवन में कार्यालय को संचालित करना जरूरी है।अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है
बाइट : मधु एडवोकेट सादुलपुर
बाइट: राकेश जांगिड़ एडवोकेट सादुलपुर
Breaking news
Name - Suresh Sharma
Mobile No- 98299 48498
District - Bhilwara
Local Location -Gangapur
ढोसर गांव में दिनदहाड़े वृद्ध महिला के साथ हुई लूट की वारदात, पुलिस का अपराधियों में अब डर नही
वृद्ध महिला डाली देवी सालवी अपने खेत से घर लौट रही थी,चाकू दिखाने से महिला हुई बेसुध
मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने
महिला को रास्ते में रोका, मोबाईल के बारे में पूछा चाकू दिखाया और सोने की रामनवमी लूट कर ले गए।
अपराधी निकटवर्ती गांव कालाढूढां में अपनी मोटरसाइकिल छोड़ भागे
कल्याण मल मीणा हुए रिटायर्ड
रिटायर्मेंट के बाद के सफर के लिए सभी ने दी बधाई
भारतीय पुलिस सेवा में दी सेवाएं
भारतीय पुलिस सेवा एक प्रशासनिक एवं गौरवांवित सर्विस- कल्याण मीणा
नेहा जोशी
Slug-- JPR_IPS_R
कृपया दोनों बाइट लगाएं
जयपुर
एंकर--
भारतीय पुलिस सेवा के उप महानिरीक्षक पद से कल्याण मल मीणा का आज रिटायरमेंट हो गया
रिटायरमेंट के दिन कल्याण मल मीना ने अपने पुराने दिनों को याद किया और बचपन से लेकर सर्विस के अच्छे बुरे अनुभव के साथ कहा की मेरी सर्विस बहुत बेहतरीन रही कभी उतार- चढ़ाव भी आए लेकिन संयम और धैर्य के साथ मैंने उनका सामना किया...
भारतीय पुलिस सेवा एक अच्छी प्रशासनिक नौकरी है मेरा बचपन से सपना था और आज रिटायरमेंट का दिन है ..
बाइट-- ( कल्याण मल मीणा)
बाइट--प्रकाश जैन
निवाई/टोंक
विश्व प्रसिद्ध देवधाम जोधपुरिया का कटा सम्पर्क
जिला व उपखंड मुख्यालय से श्रीदेवनारायण धाम जोधपुरिया का कटा सम्पर्क, देवधाम जोधपुरिया जाने वाला रास्ता बहा पानी में, तीव्र गति से आ रहे पानी के बहाव में बह गई डामर की सड़क, सूचना पर SDM रामकरण सिंह सहित प्रशासनिक जाब्ता पहुंचा मौके पर, सड़क बह जाने से 15 से 20 गांव का जिले व उपखंड मुख्यालय से कटा सम्पर्क, स्थानीय प्रशासन द्वारा जोधपुरिया रोड को बैरिकेड लगाकर किया गया बंद, हरिपुरा तालाब के टूटने से प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें, वनस्थली गांव में भी भरा तालाब का पानी, स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल
निवाई,टोंक
पिछले 48 घंटे में क्षेत्र में बारिश ने मचाया कोहराम
हरिपुरा व बिडोली तालाब के रिसाव प्रसिद्ध देव धाम जोधपुरिया स्थल का टूटा संपर्क, टोंक कलेक्टर कल्पना अग्रवाल स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में, सूचना पर स्थानीय प्रशासन उपखंड अधिकारी रामकरण सिंह पहुंचे मौके पर, 15 से 20 गांव का सीधा टूटा उपखंड क्षेत्र से संपर्क, विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी पहुंचे मौके पर, तेज गति के पानी के बहाव से लगातार कटता जा रहा रोड, सड़क पर अंधेरा अधिक होने पर प्रशासन की बड़ी मुश्किलें, फिलहाल प्रशासन रास्ते को बंद करने के लिए कर रहा कोशिश, देवधाम जोधपुरिया जाने वाले रास्ते की सड़क पर शहर व सदर थाने का पुलिस जाप्ता मौजूद
\\B
\\B
\\BTAKEN APPROVAL FROM DAVE SIR\\B
जोधपुर---वेस्ट मैटेरियल (अपशिष्ट सामग्री) से उपयोगी वस्तुएं बनाकर और पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन का मिशन बनाते हुए अब तक हजारों की संख्या में पेड़-पौधे लगाने वाले पर्यावरणविद संजय भंडारी ने एक और उपलब्धि की ओर कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने अपने अनूठे कार्यों के आधार पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन किया है। जोधपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट और पर्यावरण संरक्षक संजय भण्डारी ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक अनूठा और प्रेरणादायक कार्य कर हॉर्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड (लंदन) में अपना नाम दर्ज कराया था। उन्होंने कबाड़ (वेस्ट मटेरियल) से 400 से अधिक कलात्मक वस्तुएं बनाकर एक सुंदर और प्रेरक ग्रीन गैलरी गार्डन का निर्माण किया है। अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में संजय भंडारी ने अपना नाम दर्ज कराने के लिए अप्लाई किया है भंडारी ने वर्षो से कचरे को रीसायकल कर उपयोगी वस्तुएं बनाने की मुहिम चलाई है। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, स्कूलों और आम नागरिकों को साथ जोड़ते हुए रिकॉर्ड संख्या में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया है। पर्यावरण जागरूकता फैलाने और जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशीलता लाने के उनके प्रयासों को विभिन्न मंचों पर सराहा गया है। उनके प्रयासों से ही पुलिस लाइन के बाहर एक वेस्ट मटेरियल से ग्रीन गैलेरी बनाई गई है जहा प्रतिदिन सैकडों लोग अपने बच्चों के साथ आते है लोगो को वहा जो आनन्द मिलता है उसको लेकर बयान नही किया जा सकता है।
वॉक थ्रू राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर- क्लास में सोते हुए शिक्षक का वीडियो वायरल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित,
अरविंद सिंह प्राथमिक शिक्षक कांटी का क्लास में बच्चों के वस्ते पर सिर रखकर सोते हुए वीडियो हुआ था वायरल,
स्कूल के बच्चे बोले अक्सर सर जी क्लास में सोते रहते हैं,
वायरल वीडियो होते ही जिला शिक्षा अधिकारी आरपी प्रजापति ने तीन सदस्यीय टीम का किया था गठन,
जांच रिपोर्ट आते ही शिक्षक पर हुई कार्यवाही।
बेमेतरा ब्रेकिंग :-
जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद ,स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक की हत्या , अज्ञात हमलावरों ने स्कूटी रोककर धारदार हथियार से हमला कर दिया घटना को अंजाम , बीच सड़क पर खुली खेल से क्षेत्र में फैली सनसनी , मृतक शिक्षक सतीश रॉय शासकीय प्राथमिक शाला हेमाबन्द में था पदस्थ , थाना बेमेतरा के खण्डसरा चौकी क्षेत्र के ग्राम करचुवा गांव के पास की घटना ।
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर में आर्थिक तंगी से परेशान एक व्यक्ति ने बरवाल गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह घटना गुरुवार शाम की है।सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की ।
कोतवाली थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मुकेश नाथ के रूप में हुई है। वह शंकर नाथ के पुत्र थे और दर्शन नवीन नगर, महाकाली मंदिर के पास रहते थे। ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति का शव दो हिस्सों में बंट गया।
मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होना बताया है।सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि उसके परिवार को पुलिस परेशान न करे और परिवार का अधिक से अधिक सहयोग करे। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया
मोबाइल 9214650451
कीटनाशक के दुष्प्रभाव से हुई युवक की मौत
सांडवा थाना क्षेत्र के गांव उडवाला की है घटना
सुजानगढ़। क्षेत्र के गांव उडवाला में खेत में फसल पर कीटनाशक का छिडक़ाव करने के दौरान कीटनाशक के दुष्प्रभाव से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विकास पुत्र जगदीश जाट उम्र 23 वर्ष निवासी उडवाला खेत में कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहा था। इसी दौरान कीटनाशक के प्रभाव से उसकी हालत गंभीर हो गई। जिस पर परिजन उसे लेकर सुजानगढ़ के राजकीय बगडिय़ा उप जिला अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार एवं अन्य की सहायता से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर सांडवा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सांडवा थाने के हैड कांस्टेबल कुंभाराम ने अस्पताल पंहूच कर घटना की जानकारी ली तथा परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हे सौंप दिया गया।
एटा ब्रेकिंग...
एटा की थाना पिलुआ पुलिस व स्वाट और इंटेलिजेंस टीम को मिली बड़ी सफलता,पुलिस ने 48 घंटे में महिला से लूट की घटना का किया खुलासा
तीन बाइक सवार आरोपियों ने ओवरब्रिज पर महिला से की थी लूट,
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,
पिलुआ पुलिस,स्वाट और इंटेलिजेंस टीम ने 15 फोन, 4200 नगद कैश,2 जोड़ी पायल,और अपाचे बाइक की बरामद,
थाना पिलुआ क्षेत्र के बड़ा गांव हाईवे पर हुई थी लूट की घटना।
बाइट - राजकुमार सिंह (ASP एटा)
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
आगरा ब्रेकिंग
स्मार्ट सिटी की शर्मसार करती तस्वीरें
हाल में स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम को मिले प्रदेश में दूसरे स्थान और देश में 10वे स्थान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब उड़ाया इन तस्वीरों का मजाक
जगह जगह बन गए तालाब तो कही अंडर पास में फंसी गाड़ी
आगरा के बीआईपी रोड कहे जाने वाले खेरिया मोड पर बाल योगी ने नाव चलाकर नगर निगम के दावों का दिखाई सच
पोश कॉलोनी में शुमार साकेत कॉलोनी में कई फुट भरा पानी
स्थानीय महिला डॉक्टर ने जलभराव पर किया कटाक्ष
जलभराव में हिचकोले खाती दिखी गाड़ियां
व्यवस्थाएं दुरुस्त होने और जलभराव न होने देने के दावे की खुली पोल
ए सी कमरों में बैठकर रणनीति बनाने वाले बजाते रहे आल इज वेल की डुगडुगी
प्री मानसून से लेकर मानसून तक नहीं बदले हालात,बस होती रही कागजी कार्यवाही
कपिल अग्रवाल
आगरा
एटा ब्रेकिंग....
एटा में घर पर सो रही बच्ची को सांप ने काटा,
सांप के काटने से बच्ची की हुई मौत,
परिजनों ने आनन फानन में एटा मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,
वहीं डॉक्टरों बच्ची को किया मृत घोषित,
परिजनों में मौत की सूचना मिलते मचा कोहराम,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बड़हरा गांव का मामला
बाइट - भीषमपाल (परिजन)
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।