Back
तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा: क्या बिहार में बदलाव आएगा?
RKRohit Kumar
Aug 21, 2025 08:04:24
Sheikhpura, Bihar
शेखपुरा से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुआई में भव्य वोटर अधिकार यात्रा शेखपुरा के तीन मुहानी मोड से शुरू हुआ।जो कचहरी रोड चांदनी चौक,पटेल चौक, इंदाय, गिरिहिंडा,कॉलेज मोड होते हुए चेवाड़ा के रास्ते जमुई के सिकंदरा होते हुए लखीसराय जिले पहुंचेगी।वोटर अधिकार यात्रा को लेकर इंडिया गठबंधन के कई शीर्ष नेता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार,भाकपा माले दीपांकर भट्टाचार्य,वीआईपी पार्टी से मुकेश साहनी सहित अन्य लोग शामिल हुए।यात्रा को लेकर महागठबंधन के राजद विधायक विजय सम्राट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य गठबंधन के स्थानीय नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए ।वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किया गया। सुबह से ही कार्यकर्ता का हुजूम सड़क उतर गया।जिससे शहर में यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गया।इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर एक बार फिर वोट चोरी का आरोप लगाया है।जबकि लोकसभा के नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी के शेखपुरा नहीं आने पर उन्होंने राहुल गांधी के संदेश को कार्यकर्ताओं को दिया।तेजस्वी यादव ने इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बिहार में बनाने की बात कही साथ ही युवा सरकार बनाए जाने की कही हैं।इस मौके पर भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य ने सरकार को घेरा और चुनाव आयोग को केंद्र सरकार के मेल में आकर काम करने की बात कही।जबकि उन्होंने 65 लाख लोगों के नाम काटने का आरोप लगाया है।जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने यात्रा को ऐतिहासिक बताया ।जबकि मुकेश साहनी ने कहा कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के मेल में आकर बिहार के मतदाताओं के नाम को काटने की साजिश कर रही है जिसके खिलाफ इंडिया गठबंधन का साथ आम लोग मजबूती से देने की बात कही है
वाईट - तेजस्वी यादव - नेता प्रतिपक्ष बिहार
वाईट - दीपंकर भट्टाचार्य - राष्ट्रीय महासचिव भाकपा माले
वाईट - राजेश कुमार - प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
वाईट - मुकेश साहनी - वीआईपी
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 21, 2025 09:16:04Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम में नगर निगम का अमला अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटा है। जानकारी के अनुसार शहर के सिविक सेंटर क्षेत्र में लंबे समय से कच्चे मकानों का अतिक्रमण फैलता जा रहा था। गुरुवार सुबह निगम दल मौके पर पहुँचा और कार्रवाई शुरू की, लेकिन यहां रह रहे लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया। महिलाओं और पुरुषों ने सड़क पर उतर गए निगम के खिलाफ, कार्रवाई रोकने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस बल भी मौके पर बुलाना पड़ा। निगम अधिकारियों का कहना है कि सिविक सेंटर क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए कच्चे मकान हटाना ज़रूरी था ताकि यातायात और विकास कार्य प्रभावित न हों। वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उन्हें बेघर किया जा रहा है। तनावपूर्ण माहौल के बीच निगम की कार्रवाई जारी है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
0
Report
MJManoj Jain
FollowAug 21, 2025 09:15:28Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर कृषि उपज मंडी में गुरुवार को अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों ने हंगामा करते हुए शहरी हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। किसान मंडी के सामने आधे घंटे से ज्यादा समय तक चक्काजाम करते हुए धरने पर बैठे रहे। किसानों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बारिश के कारण मंडी में आने वाली प्याज खराब हो रही है, व्यापारी इस प्याज को नीलामी में कम भाव पर खरीद रहे हैं। किसानों का आरोप है बड़ी मात्रा में प्याज किसान बेचने के लिए ला रहे हैं। मंडी में जगह की कमी होने से प्याज बारिश में गीला हो रहा है। व्यापारी गिला बताकर कम भाव पर खरीद रहे हैं। किसानों के चक्काजाम की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी, तहसीलदार, कोतवाली थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक और पुलिस विभाग का अमला पहुंचा। किसानों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। मंडी में फिर से नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई और किसानों की उपज का तौल कांटा होने लगा।
प्रशासनिक अधिकारियों को न पहुंचने पर हुए नाराज किसान
मंडी में प्रतिदिन बड़ी मात्रा में आलू-प्याज की आवक हो रही है। किसानों को मंडी के बाहर ही उपज लेकर आएं वाहनों के साथ खड़ा कर दिया जाता। बारिश से किसानों की फसल का नुकसान हो रहा,आज सुबह से ही हल्की बारिश हो रही थी और प्याज पर पानी लग रहा था, किसानों ने अधिकारियों को फोन लगाएं लेकिन समस्या सुलझाने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया। मंडी में प्रतिदिन 15 से 20 हजार क्विंटल प्याज की आवक हो रही है। मंडी प्रशासन समय पर नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं करा पा रहा, जिसके चलते किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ता है।
बाईट-01 नायब तहसीलदार नाहिदा अंजुम
बाईट-02 मंडी सचिव भगवान सिंह परिहार
बाईट-03 किसान बृजेश पाटीदार
0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowAug 21, 2025 09:15:14Bilaspur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग न्यूज़ अप्रोवड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर स्थित बिलासपुर जिला के गरामोडा टोल प्लाजा के समीप हुए एक दर्दनाक सड़क हादसा में दो लोगों की हुई मौत, गरामोड़ा के समीप टैंकर और स्कूटी के बीच टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो मामले की जांच में जुटी पुलिस.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर स्थित गरामोडा टोल प्लाजा के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. जी हां हिमाचल-पंजाब सीमा पर स्थित बिलासपुर जिला के गरामोड़ा के समीप टैंकर और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर में स्कूटी पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि स्कूटी भी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. वहीं इस सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम स्वारघाट धर्मपाल और जिला परिषद बिलासपुर उपाध्यक्ष मान सिंह धीमान पहुंचे और हालात का जायजा लिया. वहीं इस सड़क हादसे में दुर्घटना स्कूटी पर सवार लोगों की पहचान सुनील कुमार निवासी हमीरपुर और रबीब अहमद निवासी जगातखाना के रूप में हुई है. वहीं घटना की जानकारी देते हुए एसडीएम स्वारघाट धर्मपाल ने कहा कि वह टोल प्लाजा से गुजर रहे थे कि उन्हें एक सड़क हादसे की जानकारी मिली जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं स्वारघाट पुलिस टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर आगामी कार्यवाही में जुट गई है.
बाइट- धर्मपाल, एसडीएम स्वारघाट, जिला बिलासपुर.
मान सिंह धीमान, उपाध्यक्ष, जिला परिषद बिलासपुर.
भूपेंद्र सिंह, स्थानीय निवासी.
0
Report
Jamalpur Rampur, Uttar Pradesh:
बुखार का प्रकोप कम नही हो रहा है बृहस्पतिवार को भी 300 रोगियो ने पंजीकरण कराया जिसमे 30 फीसदी मंगलवार वा डायरिया के रोगी थे पर्चा काउटर से लेकर ओ पीडी दवा काउटर और पैथालाजी मे रोगियो की कतार लगी रही सबसे ज्यादा समस्या बच्चे बड़े बुजुर्ग रोगियो को झेलनी पडी उन्हे उपचार के लिये डेढ से दो घंटे इंतजार करना पड़ा सामुदायिक स्वास्थ केद फुरसतगंज मे रोगियो की भीड लगातार बढ़ती जा रही है वायरल फीवर के रोगी सबसे ज्यादा आ रहे है सोमवार को लगभग 250 रोगी बुखार के आए 70 वृदजन ने पंजीकृत कराया जिसमे से 50 फीसदी डायरिया और बुखार से पीड़ित थे इमरजेंसी मे भी रोगियो का ताता लगा रहा सुबह आठ बजे
0
Report
Patran, Punjab:
आज़ादी की लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में पातड़ां तहसील परिसर में गुरुवार को एक भव्य शहीद स्मारक का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एसडीएम पातड़ां अशोक कुमार ने स्मारक का अनावरण कर शहीदों को नमन किया। यह कार्यक्रम फ्रीडम फाइटर उत्तराधिकारी संस्था, पातड़ां (रजि.196) की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, सामाजिक संस्थाएं और शहरवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों का ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकता।
0
Report
Jamalpur Rampur, Uttar Pradesh:
फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट और रायबरेली काव्य रस साहित्य मंच द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता, मुंबई से पधारे, राम जी लाल वर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन कविराज डॉक्टर शिव कुमार सिंह "शिव" द्वारा किया गया।
अपनी प्रस्तुति में उन्होंने कहा:
"ऐसा हो जाये यदि पत्थर भी तरल हो जाये।
धातुएं तैरें पानी में अमृत भी गरल हो जाये।।
ज़िन्दगी ये ख़त्म हो जाये वक्त के थपेड़ो से।
मगर मुश्किल है कि आदमी सरल हो जाये।"
कार्यक्रम में आसपास के संस्थानों के , प्रधानाचार्य, अध्यापक, गणमान्य व्यक्तियों ए
0
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिला न्यायालय में आज विवादित जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में सुनवाई के लिए पहुंचे हिंदू पक्ष के प्रमुख वादी और कैला देवी मंदिर के महंत महाराज ऋषिराज गिरी ने विवादित जामा के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर बड़ा बयान दिया है , महंत ऋषिराज गिरी ने विवादित मस्जिद पर दावे को लेकर लगातार बयान बाजी कर रहे सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क पर निशाना साधा है ।
कैला देवी मंदिर के महंत महाराज ऋषिराज गिरी ने कहा है , हिंदू धर्म के 10 से अधिक ग्रंथों में विवादित ढांचे के हरिहर मंदिर के होने के साक्ष्य है ..सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क अगर विवादित ढांचे को मस्जिद मानते हो तो अपने एक भी मजहबी ग्रंथ में विवादित ढांचे के मस्जिद होने के साक्ष्य दिखाए ..
2
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 21, 2025 09:07:27Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग....
शहापुरात खड्ड्यांचा अनोखा निषेध....
युवकाने चक्क खड्ड्यातील घाण पाण्यात धुतले तोंड!..
ॲंकर..
शहापूर शहरातील शहापूर-आसनगाव रस्त्या वरील भांरगी नदीवरील पुलावर पडलेल्या खड्ड्यांमुळे त्रस्त झालेल्या नागरिकांचा संताप आता उफाळून आला असून, निषेधाची एक आगळीवेगळी पद्धत सध्या चर्चेचा विषय ठरली आहे. तर या संदर्भातील व्हिडिओ चांगलाच व्हायरल होत आहे.
प्रशासनाकडे वारंवार तक्रारी करूनही काहीच कारवाई न झाल्याने, एका युवकाने आपला रोष व्यक्त करत थेट खड्ड्यातील साचलेल्या घाण पाण्यात तोंड धुतलं. या घटनेचा व्हिडिओ सध्या सोशल मीडियावर मोठ्या प्रमाणावर व्हायरल होत असून, नागरिकांमध्ये प्रशासना विरोधात संतप्त प्रतिक्रिया उमटत आहेत.
2
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 21, 2025 09:06:06Bihar:
समस्तीपुर में जेल से हाल ही में छूटे युवक की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या ।
एंकर :समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला जहां उजियारपुर थाना अंतर्गत चाँदचौर करिहारा पंचायत के माधोडीह गांव में बाईक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया ।वहीं बाईक सवार बदमाशों की संख्या तीन बतायी जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मृतक का नाम विक्रम गिरी बताया जा रहा है, जो उजियारपुर थाना क्षेत्र के चाँदचौर करिहारा गांव का ही रहने बताया जा रहा है।मृतक अपने घर से सातनपुर किसी काम से जा रहा था कि, इसी दौरान घर से कुछ ही दुरी पर एक मंदिर के पास पुर्व से घात लगाए बदमाशों ने विक्रम गिरी को घेरकर गोलियों से भून दिया।
मिली जानकारी के अनुसार विक्रम गिरी आपराधिक मामलों में पहले जेल जा चुका था और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। घटना के समय वह अपने घर से कहीं जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowAug 21, 2025 09:05:20Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव के शेखपुरा जाने के दौरान विधायक अनिरुद्ध कुमार के साथ सैकड़ों राजद कार्यकर्ता स्वागत में खड़े थे, पर तेजस्वी का काफिला तेजी से निकलता चला गया। तेजस्वी के स्वागत में सैंकड़ो कार्यकर्ता सुबह छः बजे से ही बख्तियारपुर फोरलेन पर मौजूद थे। तीन घंटे बाद करीब नौ बजे तेजस्वी यादव का काफिला बख्तियारपुर पहुंचा। विधायक अनिरुद्ध यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उनके स्वागत के लिए आगे बढ़े। उन्हें देख काफिले में चलती पायलट कार में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने अपनी कार का गेट भी खोला। शायद सुरक्षा गार्ड तेजस्वी की गाड़ी के रुकने के इंतजार में थे। लेकिन जब तेजस्वी यादव की गाड़ी नहीं रुकी, तो काफिले में शामिल सभी गाड़ियां निकलती चली गईं। तेजस्वी की गाड़ी धीमी होकर तेजी से भीड़ के बीच से निकलती चली गई। बाद में तेजस्वी के स्वागत में महिलाओ ने स्वागत गीत भी गाया। राजद विधायक अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि उनके नेता वोट अधिकार यात्रा में निकले हैं। राहुल गांधी के साथ दोनों नेता कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। हम लोग उनका मनोबल बढ़ाने के लिए खड़े हैं, वे पूरी ताकत से काम करें। लेकिन तेजस्वी के नहीं रुकने के बारे में उन्होंने चुप्पी साध ली। चारा घोटाले पर उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कोई घोटाला नहीं किया है। यह सिर्फ विरोधियों की साजिश है। सीएजी रिपोर्ट में 71000 करोड़ का हिसाब नहीं मिल रहा है, जनता देख रही है कि घोटाला कहां हुआ है।
बाइट अनिरुद्ध कुमार, विधायक, बख्तियारपुर
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 21, 2025 09:03:41Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 21/8/2025
संभल । विवादित जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई ।
मस्जिद इंतजामिया कमेटी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के प्रार्थना पत्र के साथ S C का आदेश कोर्ट में किया पेश ।
विवादित जामा मस्जिद के वकील ने कोर्ट में तर्क पेश करते हुए कहा ,
सिविल जज सीनियर डिविजन कोर्ट को मामले की सुनवाई का अधिकार नहीं है ..
मस्जिद कमेटी के बकील ने सिविल जज सीनियर डिविजन कोर्ट में सुनवाई पर रोक की मांग की ।
मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 28 अगस्त को तारीख दी ।
जिला न्यायालय ( चंदौसी) का मामला
बाइट। श्री गोपाल , वकील , हिंदू पक्ष
बाइट .. कासिम जमाल ,बकील विवादित जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 21, 2025 09:03:32Dausa, Rajasthan:
सिकराय, दौसा
दौसा के सिकराय से रणथंभौर गणेशजी की सवाईमाधोपुर के लिए 29 वीं पैदल यात्रा रवाना हुई। यात्रा को पंच पटेलों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यात्रियों ने बाबा के जयकारों के साथ गणेश यात्रा शुरू की यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 21, 2025 09:03:23Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं
झुंझुनूं के निकटवर्ती चतरपुरा गांव में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने 25 वर्षीय युवक की जिंदगी छीन ली। यह हादसा नेशनल हाईवे-11 पर दुराना पुलिया के पास हुआ, जानकारी के अनुसार, चतरपुरा निवासी पुलकित पुत्र सुरेंद्र सिंह सुबह करीब सात बजे जिम जाने के लिए निकला था। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई और पुलकित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और पुलिस को हालात संभालने में मशक्कत करनी पड़ी। हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पुलिस ने शव को बीडीके अस्पताल पहुंचाकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। वहीं, पिकअप को जब्त कर चालक को हिरासत में ले कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइट 1 स्थानीय निवासी
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 21, 2025 09:03:15Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर के वरुण सागर रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में स्कूटी सवार युवती संध्या गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार संध्या अपने पिता के साथ स्कूटी पर सवार होकर गंज इलाके जा रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे पंजाब नंबर के ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के पिछले पहियों के नीचे आकर युवती के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से संध्या को जेएलएन अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची और ट्रक को जब्त कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुँचे, जहाँ रो-रोकर उनका बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वरुण सागर रोड पर बड़े वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन हादसों का कारण बन रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण और सख्त निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
बाइट - घायल युवती के पिता
बाइट - एम्बुलेंस चालक
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowAug 21, 2025 09:03:06Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर से बड़ी खबर…
न्यायालय के आदेश की अवहेलना बाड़मेर के CMHO को भारी पड़ गई है। अदालत ने उनका सरकारी वाहन कुर्क कर लिया है।
दरअसल, मामला वर्ष 2008 का है। नसबंदी ऑपरेशन फेल होने के बाद पीड़िता पप्पू देवी ने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया था। कई सालों की सुनवाई के बाद 2016 में अदालत ने आदेश दिया कि पीड़िता को दो लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाए।
लेकिन… न्यायालय के आदेश के बावजूद यह राशि नहीं दी गई। लगातार आदेश टालने की वजह से अदालत ने अब कड़ा रुख अपनाया और बाड़मेर CMHO की सरकारी गाड़ी को कुर्क करने का आदेश दिया।
इस कार्रवाई ने पूरे शहर में चर्चा का माहौल बना दिया है। लोग कह रहे हैं कि यह सिर्फ़ एक वाहन की कुर्की नहीं, बल्कि सरकारी सिस्टम को एक सख़्त संदेश है। संदेश साफ़ है— न्यायालय के आदेश सर्वोपरि हैं और उनकी अनदेखी करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
बाड़मेर से कोर्ट की इस सख़्ती ने दिखा दिया है कि कानून के सामने हर कोई बराबर है।
बाइट : मुस्कान सर्राफ , अधिवक्ता
बाइट : अमृत लाल जैन , अधिवक्ता
0
Report