Back
बिहार में तेजस्वी यादव का नया गाना: डर को डराने की तैयारी!
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 21, 2025 08:03:26
Patna, Bihar
बिहार में महागठबंधन का राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोट अधिकार यात्रा चल रहा है वहीं RjD ने किया नया गाना लांच किया है
डर को डराने वाले है तेजस्वी आने वाले है 20 साल की इस भ्रष्ट सरकार ने बिहार और बिहारियों को सिर्फ "डर" दिया है
डर बेरोजगारी का, डर पलायन का, डर बाढ़ का, डर सपनों के टूटने का, डर बच्चों की पढ़ाई छूटने का, डर इलाज न करा पाने का, डर न्याय न मिलने का, डर घूसखोरों का, डर रिश्वतखोरों का, डर अफसरशाही का, डर भ्रष्टाचार का!
बिहार की 14 करोड़ जनता इस बात की गवाह है। ये जो डर आज हर घर हर जीवन में इस सरकार ने पहुंचाया है, आने वाला चुनाव इस डर को डराने का चुनाव है, बिहार की धरती से इस डर को भगाने का चुनाव है।
बिहार को तेजस्वी जी के 17 महीनों वाल प्रगति और तरक्की वाला खुशहाल शासन चाहिए, हर हाल में चाहिए!
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Patran, Punjab:
आज़ादी की लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में पातड़ां तहसील परिसर में गुरुवार को एक भव्य शहीद स्मारक का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एसडीएम पातड़ां अशोक कुमार ने स्मारक का अनावरण कर शहीदों को नमन किया। यह कार्यक्रम फ्रीडम फाइटर उत्तराधिकारी संस्था, पातड़ां (रजि.196) की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, सामाजिक संस्थाएं और शहरवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों का ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकता।
0
Report
Jamalpur Rampur, Uttar Pradesh:
फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट और रायबरेली काव्य रस साहित्य मंच द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता, मुंबई से पधारे, राम जी लाल वर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन कविराज डॉक्टर शिव कुमार सिंह "शिव" द्वारा किया गया।
अपनी प्रस्तुति में उन्होंने कहा:
"ऐसा हो जाये यदि पत्थर भी तरल हो जाये।
धातुएं तैरें पानी में अमृत भी गरल हो जाये।।
ज़िन्दगी ये ख़त्म हो जाये वक्त के थपेड़ो से।
मगर मुश्किल है कि आदमी सरल हो जाये।"
कार्यक्रम में आसपास के संस्थानों के , प्रधानाचार्य, अध्यापक, गणमान्य व्यक्तियों ए
0
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिला न्यायालय में आज विवादित जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में सुनवाई के लिए पहुंचे हिंदू पक्ष के प्रमुख वादी और कैला देवी मंदिर के महंत महाराज ऋषिराज गिरी ने विवादित जामा के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर बड़ा बयान दिया है , महंत ऋषिराज गिरी ने विवादित मस्जिद पर दावे को लेकर लगातार बयान बाजी कर रहे सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क पर निशाना साधा है ।
कैला देवी मंदिर के महंत महाराज ऋषिराज गिरी ने कहा है , हिंदू धर्म के 10 से अधिक ग्रंथों में विवादित ढांचे के हरिहर मंदिर के होने के साक्ष्य है ..सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क अगर विवादित ढांचे को मस्जिद मानते हो तो अपने एक भी मजहबी ग्रंथ में विवादित ढांचे के मस्जिद होने के साक्ष्य दिखाए ..
2
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 21, 2025 09:07:27Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग....
शहापुरात खड्ड्यांचा अनोखा निषेध....
युवकाने चक्क खड्ड्यातील घाण पाण्यात धुतले तोंड!..
ॲंकर..
शहापूर शहरातील शहापूर-आसनगाव रस्त्या वरील भांरगी नदीवरील पुलावर पडलेल्या खड्ड्यांमुळे त्रस्त झालेल्या नागरिकांचा संताप आता उफाळून आला असून, निषेधाची एक आगळीवेगळी पद्धत सध्या चर्चेचा विषय ठरली आहे. तर या संदर्भातील व्हिडिओ चांगलाच व्हायरल होत आहे.
प्रशासनाकडे वारंवार तक्रारी करूनही काहीच कारवाई न झाल्याने, एका युवकाने आपला रोष व्यक्त करत थेट खड्ड्यातील साचलेल्या घाण पाण्यात तोंड धुतलं. या घटनेचा व्हिडिओ सध्या सोशल मीडियावर मोठ्या प्रमाणावर व्हायरल होत असून, नागरिकांमध्ये प्रशासना विरोधात संतप्त प्रतिक्रिया उमटत आहेत.
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 21, 2025 09:06:06Bihar:
समस्तीपुर में जेल से हाल ही में छूटे युवक की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या ।
एंकर :समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला जहां उजियारपुर थाना अंतर्गत चाँदचौर करिहारा पंचायत के माधोडीह गांव में बाईक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया ।वहीं बाईक सवार बदमाशों की संख्या तीन बतायी जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मृतक का नाम विक्रम गिरी बताया जा रहा है, जो उजियारपुर थाना क्षेत्र के चाँदचौर करिहारा गांव का ही रहने बताया जा रहा है।मृतक अपने घर से सातनपुर किसी काम से जा रहा था कि, इसी दौरान घर से कुछ ही दुरी पर एक मंदिर के पास पुर्व से घात लगाए बदमाशों ने विक्रम गिरी को घेरकर गोलियों से भून दिया।
मिली जानकारी के अनुसार विक्रम गिरी आपराधिक मामलों में पहले जेल जा चुका था और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। घटना के समय वह अपने घर से कहीं जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowAug 21, 2025 09:05:20Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव के शेखपुरा जाने के दौरान विधायक अनिरुद्ध कुमार के साथ सैकड़ों राजद कार्यकर्ता स्वागत में खड़े थे, पर तेजस्वी का काफिला तेजी से निकलता चला गया। तेजस्वी के स्वागत में सैंकड़ो कार्यकर्ता सुबह छः बजे से ही बख्तियारपुर फोरलेन पर मौजूद थे। तीन घंटे बाद करीब नौ बजे तेजस्वी यादव का काफिला बख्तियारपुर पहुंचा। विधायक अनिरुद्ध यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उनके स्वागत के लिए आगे बढ़े। उन्हें देख काफिले में चलती पायलट कार में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने अपनी कार का गेट भी खोला। शायद सुरक्षा गार्ड तेजस्वी की गाड़ी के रुकने के इंतजार में थे। लेकिन जब तेजस्वी यादव की गाड़ी नहीं रुकी, तो काफिले में शामिल सभी गाड़ियां निकलती चली गईं। तेजस्वी की गाड़ी धीमी होकर तेजी से भीड़ के बीच से निकलती चली गई। बाद में तेजस्वी के स्वागत में महिलाओ ने स्वागत गीत भी गाया। राजद विधायक अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि उनके नेता वोट अधिकार यात्रा में निकले हैं। राहुल गांधी के साथ दोनों नेता कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। हम लोग उनका मनोबल बढ़ाने के लिए खड़े हैं, वे पूरी ताकत से काम करें। लेकिन तेजस्वी के नहीं रुकने के बारे में उन्होंने चुप्पी साध ली। चारा घोटाले पर उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कोई घोटाला नहीं किया है। यह सिर्फ विरोधियों की साजिश है। सीएजी रिपोर्ट में 71000 करोड़ का हिसाब नहीं मिल रहा है, जनता देख रही है कि घोटाला कहां हुआ है।
बाइट अनिरुद्ध कुमार, विधायक, बख्तियारपुर
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 21, 2025 09:03:41Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 21/8/2025
संभल । विवादित जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई ।
मस्जिद इंतजामिया कमेटी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के प्रार्थना पत्र के साथ S C का आदेश कोर्ट में किया पेश ।
विवादित जामा मस्जिद के वकील ने कोर्ट में तर्क पेश करते हुए कहा ,
सिविल जज सीनियर डिविजन कोर्ट को मामले की सुनवाई का अधिकार नहीं है ..
मस्जिद कमेटी के बकील ने सिविल जज सीनियर डिविजन कोर्ट में सुनवाई पर रोक की मांग की ।
मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 28 अगस्त को तारीख दी ।
जिला न्यायालय ( चंदौसी) का मामला
बाइट। श्री गोपाल , वकील , हिंदू पक्ष
बाइट .. कासिम जमाल ,बकील विवादित जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 21, 2025 09:03:32Dausa, Rajasthan:
सिकराय, दौसा
दौसा के सिकराय से रणथंभौर गणेशजी की सवाईमाधोपुर के लिए 29 वीं पैदल यात्रा रवाना हुई। यात्रा को पंच पटेलों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यात्रियों ने बाबा के जयकारों के साथ गणेश यात्रा शुरू की यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 21, 2025 09:03:23Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं
झुंझुनूं के निकटवर्ती चतरपुरा गांव में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने 25 वर्षीय युवक की जिंदगी छीन ली। यह हादसा नेशनल हाईवे-11 पर दुराना पुलिया के पास हुआ, जानकारी के अनुसार, चतरपुरा निवासी पुलकित पुत्र सुरेंद्र सिंह सुबह करीब सात बजे जिम जाने के लिए निकला था। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई और पुलकित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और पुलिस को हालात संभालने में मशक्कत करनी पड़ी। हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पुलिस ने शव को बीडीके अस्पताल पहुंचाकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। वहीं, पिकअप को जब्त कर चालक को हिरासत में ले कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइट 1 स्थानीय निवासी
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 21, 2025 09:03:15Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर के वरुण सागर रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में स्कूटी सवार युवती संध्या गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार संध्या अपने पिता के साथ स्कूटी पर सवार होकर गंज इलाके जा रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे पंजाब नंबर के ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के पिछले पहियों के नीचे आकर युवती के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से संध्या को जेएलएन अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची और ट्रक को जब्त कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुँचे, जहाँ रो-रोकर उनका बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वरुण सागर रोड पर बड़े वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन हादसों का कारण बन रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण और सख्त निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
बाइट - घायल युवती के पिता
बाइट - एम्बुलेंस चालक
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowAug 21, 2025 09:03:06Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर से बड़ी खबर…
न्यायालय के आदेश की अवहेलना बाड़मेर के CMHO को भारी पड़ गई है। अदालत ने उनका सरकारी वाहन कुर्क कर लिया है।
दरअसल, मामला वर्ष 2008 का है। नसबंदी ऑपरेशन फेल होने के बाद पीड़िता पप्पू देवी ने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया था। कई सालों की सुनवाई के बाद 2016 में अदालत ने आदेश दिया कि पीड़िता को दो लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाए।
लेकिन… न्यायालय के आदेश के बावजूद यह राशि नहीं दी गई। लगातार आदेश टालने की वजह से अदालत ने अब कड़ा रुख अपनाया और बाड़मेर CMHO की सरकारी गाड़ी को कुर्क करने का आदेश दिया।
इस कार्रवाई ने पूरे शहर में चर्चा का माहौल बना दिया है। लोग कह रहे हैं कि यह सिर्फ़ एक वाहन की कुर्की नहीं, बल्कि सरकारी सिस्टम को एक सख़्त संदेश है। संदेश साफ़ है— न्यायालय के आदेश सर्वोपरि हैं और उनकी अनदेखी करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
बाड़मेर से कोर्ट की इस सख़्ती ने दिखा दिया है कि कानून के सामने हर कोई बराबर है।
बाइट : मुस्कान सर्राफ , अधिवक्ता
बाइट : अमृत लाल जैन , अधिवक्ता
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 21, 2025 09:03:01Jalore, Rajasthan:
सायला जालौर
सायला उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्रभर में सवेरे से बारिश का दौर हुआ शुरू, जिसमें 2 घंटे तक रुक रुक कर बूंदाबांदी तो कभी तेज बारिश देखने को मिली वही बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिले नजर आए, ग्रामीणों का कहना है बारिश बाजरे व अरंडी की फसल के लिए जीवनदायिनी साबित हो ,पिछले दिनों से गर्मी व उमस से परेशान ग्रामीणों को मिली राहत,लेकिन बारिश से सड़को पर पानी बहने लगा जिससे स्कूली विद्यार्थियों को खासी परेशानी हुई
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 21, 2025 09:02:55Ujjain, Madhya Pradesh:
मुख्यमंत्री पर हुए हमले के आरोपी से हुई पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी राजेश ने बताया कि वह शिव मंदिर बना कर पूजा करता है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसे शिवलिंग में भगवान शिव के भैरव स्वरूप के दर्शन हुए।
भैरव स्वरूप में आए कुत्ते ने उसे दिल्ली जाकर अपनी बात रखने के लिए कहा।
इसके बाद राजेश सोमवार को अपने घर से उज्जैन पहुंचा, पुलिस सूत्रों के मुताबिक वहां से भी उसे दिल्ली जाने का आदेश भैरव स्वरूप में आए कुत्ते ने दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिना टिकट के राजेश खिमजी ट्रेन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा।
नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने पर राजेश खिमजी ने किसी शख्स से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर का पता पूछा।
wt
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 21, 2025 09:02:45Pali, Rajasthan:
देसूरी-(पाली)
इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी
9950454565
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़
9509822229
@ Palisandeep_
@ DildarKhan80672
सादड़ी में मूसलाधार बारिश,
देसूरी (पाली) उपखण्ड क्षेत्र में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सादड़ी के मुख्य बाजार में पानी का तेज बहाव होने से एक बाइक बह गई। इसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत कर बाइक को सुरक्षित बाहर निकाला।
भारी बारिश से कस्बे की कई कॉलोनियों व घरों में पानी घुस गया है। सड़कों पर भी जलभराव होने से आवागमन बाधित हो गया। हालांकि लगातार हो रही बारिश से पिछले दस दिनों से झेल रही उमस से आमजन को राहत मिली है।
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 21, 2025 09:02:35Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से बड़ी खबर
विकसित बीकानेर की दिशा बड़ी सौगात
बीकानेर–लालगढ़ के बीच रेलवे दोहरीकरण योजना को मिली मंजूरी
278.63 करोड़ रुपये की लागत से होगा प्रोजेक्ट
केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के एक और प्रयास लाए रंग,
पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया गया
रेलवे फाटक की समस्या से मिलेगी निजात
स्थानीय आवागमन होगा और भी सुगम
बीकानेरवासियों के लिए बड़ी राहत व खुशखबरी
मंत्री ने कहा - बीकानेर के विकास के लिए हूँ कटिबद्ध,विकसित बीकानेर की दिशा में एक और ऐतिहासिक सौगात,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार,रेलवे दोहरीकरण के इस प्रोजेक्ट से बीकानेर शहर की बहुप्रतीक्षित रेलवे फाटको की समस्या का भी समाधान होगा व स्थानीय आवागमन में भी सुगमता आएगी
0
Report