हाथरस कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव गौरव गड़ी में आज सुबह लगभग 3:00 बजे तेज आंधी और बारिश आने के कारण एक मकान की दीवार गिर गई, जिससे कन्हैया, मुकेश, जीत सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और चारों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, तेज आंधी के कारण हाई टेंशन लाइनें टूट गई, जिसके फलस्वरूप शहर से लेकर देहात तक बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली की लाइनों में कई स्थानों पर फॉल्ट आ गए। लगभग आधे घंटे तक हुई बारिश से शहर के कई हिस्सों में जल भराव हो गया और सड़कों पर कीचड़ फैल गया। एक दिन पहले यहां भीषण गर्मी थी, लेकिन देर रात अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी तथा बारिश से मौसम सुहाना हो गया।

Hathras- तेज आंधी से गिरी दीवार, चार लोग हुए घायल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मौरावां थाना क्षेत्र के ग्राम मउवा मजरा गुलरिहा में रविवार को 19 वर्षीय केतकी गोस्वामी ने आत्महत्या कर ली। युवती ने घर की छत पर सरिया में गमछे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। प्रेमी से विवाद के बाद मानसिक तनाव में थी युवती, पुलिस जांच में सामने आया है कि केतकी का लालाखेड़ा के एक युवक से प्रेम संबंध था। बीते कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिससे युवती तनावग्रस्त रहने लगी थी। परिजनों ने बताया कि केतकी पिछले कुछ दिनों से चुपचाप और गुमसुम रहती थी। रविवार को वह छत पर गई और काफी देर तक नीचे नहीं लौटी। जब परिजन ऊपर पहुंचे, तो देखा कि वह फंदे से लटक रही थी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की। गौरतलब है कि आज घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके का जन्मदिन है। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा भी उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा माणिक्य स्मारक वाचनालय में लोकमाता देवी अहिल्याबाई बाई की 300वीं जयंती उत्सव आयोजन के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, माता देवी अहिल्या माता के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्याअर्पण किया गया, कार्यक्रम 2 वर्गों में आरंभ किया गया। जिसमे तय नियमानुसार 15 वर्ष से कम आयु में प्रतिभागी एवं 16 वर्ष व उससे अधिक आयु के कुल 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए संस्था के आशीष चटकने ने बताया कि जूनियर वर्ग में सम्रद्धि सांवले प्रथम, नीतिशा केशनिया द्वितीय, दीक्षिता गोयल तृतीय सीनियर वर्ग में सोनाली चौहान प्रथम रहीं।
कलवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रोशनी चौकी में एक महिला के साथ हुए गैंगरेप के बाद उसकी मौत के मामले ने राजनीतिक गरमा गई है. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव ने इस मामले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
नर्मदापुरम शहर के रेवागंज कॉलोनी की महिला मंडल द्वारा आज दिन रविवार को शाम 7:30 बजे धार्मिक भजनों का आयोजन किया, रेवागंज कॉलोनी की महिलाओं द्वारा बताया गया कि हमारे महिला मंडल द्वारा प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से श्री राम जानकी मंदिर जो कि हमारी रेवागंज कॉलोनी में ही स्थित है. धार्मिक भजनों का आयोजन एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है, जिसमें हमारे रेवा गंज कॉलोनी की सैकड़ो महिलाएं उपस्थित होती हैं।
थाना आरसी मिशन पुलिस ने चार वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दनियापुर गांव के रहने वाले नवल किशोर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गढ़ी गाड़ीपुरा मोहल्ले के रहने वाले सोनू, मोनी उर्फ मोनू और अनुज कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी अभियुक्त न्यायालय में चल रहे मामलों में फरार चल रहे थे। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।